डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा फॉर्म को बैंक ब्रांच में जाकर प्राप्त करें या ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट निकालें।
➞ फॉर्म को किसी एक भाषा में लिखें अंग्रेज़ी या हिंदी।
➞ सबसे पहले आपको अपना ब्रांच नेम लिखना है।
➞ जॉइंट अकाउंट है तो ‘आवर’ (Our) लिखे और सिंगल अकाउंट है तो ‘माय’ (My) लिखें।
➞ अकाउंट नंबर लिखने के लिए बॉक्स दिए जाते हैं, उनमें पूरा अकाउंट नंबर लिखें।
➞ अब आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी:
- सरनेम
- फर्स्ट नेम
- मिडिल नेम
- डेट ऑफ बर्थ
- जेंडर
- डेबिट कार्ड पर आपका नाम क्या होना चाहिए दर्ज करें।
➞ अब आप किस प्रकार का बॉब एटीएम कार्ड चाहते हैं, उस पर निशान लगाएं, जैसे VISA Classic, RuPay Classic, VISA Signature Male, RuPay Platinum, MasterCard Platinum, VISA Signature Female, BOB World Dronacharya, VISA Vyapaar आदि।
➞ अब आपको अपना रेजिडेंशियल ऐड्रेस लिखना होगा, एड्रेस में शहर या गाँव का नाम, एरिया का नाम लैंडमार्क और पिन कोड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखें। (उसी जगह का एड्रेस लिखें जहां पर आप डेबिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं)
➞ आखिर में अकाउंट होल्डर को सिग्नेचर करना होगा और ब्रांच कोड लिखें।

फॉर्म भरने के बाद नजदीकी शाखा में सबमिट करें, इस फार्म के साथ आधार कार्ड कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पासबुक की फोटोकॉपी आवश्यक होती है। बिना पैन कार्ड के फॉर्म सबमिट कर सकते हैं लेकिन अगर है तो उस की कॉपी भी सबमिट करें।
बैंक शाखा में फॉर्म सबमिट करने के कुछ समय बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ‘कार्ड डिस्पैच’ (Debit Card Dispatched) का मैसेज आएगा, मैसेज में आये ट्रैकिंग नंबर से आप अपने डेबिट कार्ड स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
बॉब एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए दस्तावेज़
- एटीएम फॉर्म
- आधार कार्ड
- पासबुक कॉपी
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
एटीएम कार्ड क्यूँ ज़रूरी है?
ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कार्ड का उपयोग होता है।
कभी भी कैश की जरूरत पड़ने पर आप किसी भी एटीएम से कार्ड का उपयोग करके कैश विड्रॉ (Withdraw) कर सकते हैं।
अधिकतम बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए डेबिट कार्ड का होना आवश्यक है।
एटीएम फॉर्म भरते समय ज़रूरी बातें?
एटीएम कार्ड अप्लाई फॉर्म को किसी एक भाषा में भरें और ब्लैक या ब्लू पेन का ही उपयोग करें।
आधार कार्ड में जो जानकारी है, वही देखकर फॉर्म भरे। सही एड्रेस और मोबाइल नंबर भरे, ताकि पोस्ट ऑफिस से डेबिट कार्ड को आपके घर तक पहुंचने में कोई दिक्कत न आये।
बैंक शाखा में जाकर आपको फार्म प्राप्त करना होगा, जिसका बैंक अकाउंट है वही फॉर्म सबमिट करेगा।
एटीएम कार्ड अप्लाई करने का फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?
बॉब एटीएम कार्ड आवेदन पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करें:
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लैटर
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा
वाराणसी ब्रांच, उत्तर प्रदेश (अपनी शाखा का नाम लिखें)
विषय: नया डेबिट कार्ड अप्लाई करने हेतु पत्र।
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राकेश (अपना नाम लिखें) है, मैं आपके बैंक में एक बचत खाता धारी हूं, मेरा पुराना डेबिट कार्ड एक्सपायर हो चुका है, मुझे नया डेबिट कार्ड चाहिए। आपसे निवेदन है कि मुझे नया डेबिट कार्ड प्रदान करें। अगर डेबिट कार्ड जारी करने का कोई शुल्क है, तो उसे मेरे खाते से काट लें।
कृपया मेरा नया डेबिट कार्ड निम्नलिखित पते पर भेजें: (अपना सही पता दर्ज करें)। इस पत्र के साथ आधार कार्ड और पासबुक कॉपी संलग्न की गयी हैं।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
राकेश
अकाउंट नंबर: (अपना खाता संख्या लिखें)
मोबाइल नंबर: (अकाउंट मे जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसे दर्ज करें)
हस्ताक्षर: (खाताधारक कि हस्ताक्षर होनी चाहिए)
बॉब एटीएम कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

ऑनलाइन या ब्रांच जाकर डेबिट कार्ड अप्लाई करने के कुछ दिन में बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एटीएम कार्ड डिस्पैच का मैसेज आएगा, जिसमें एटीएम कार्ड ट्रैकिंग नंबर भी होता हैं।
➞ इंडिया पोस्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं कंसाइनमेंट के ऑप्शन में ट्रैकिंग नंबर दर्ज करें और ‘Track Now’ बटन पर क्लिक करें, आपका डेबिट कार्ड कहां पर है, कब तक आ सकता है इसकी जानकारी मिलेगी।
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के दूसरे तरीके?
1. अगर आपकी इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेटेड है तो आप आसानी लॉगिन करके डेबिट कार्ड ऑप्शन में जाकर नया डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
2. अगर बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल बैंकिंग ऐप एक्टीवेटेड है तो उसमें भी लॉगिन करके आप आसानी से डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते है?
बैंक ऑफ बड़ोदा एटीएम से एक दिन में ₹50,000 कैश निकाल सकते हैं, एक बार में ₹15000 निकाल सकते हैं, दूसरे बैंक के एटीएम से ₹10000 का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और 1 दिन में 50 ट्रांजैक्शंस करने की लिमिट है।
अलग-अलग डेबिट कार्ड के लिए यह सीमा अलग-अलग होती है, यह डेबिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है।
डेबिट कार्ड अप्लाई करने के 15 दिन बाद भी डेबिट कार्ड नहीं आया, तो क्या करें?
डेबिट कार्ड अप्लाई करने के 10 से 15 दिनों बाद भी डेबिट कार्ड आपके घर पर नहीं पहुंचता है तो आप अपनी पोस्ट ऑफिस से कांटेक्ट करना होगा।
इसलिए आपको हमेशा डेबिट कार्ड अप्लाई करने के बाद डेबिट कार्ड को ट्रैक करते रहना चाहिए डेबिट कार्ड आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर पहुंचने पर वहां जाकर भी डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
ज़रूरी सवाल
1. क्या ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है?
बिना बैंक शाखा जाए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके घर बैठे डेबिट कार्ड मंगा सकते हैं।
2. क्या मोबाइल से एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है?
ऑनलाइन मोबाइल से बॉब वर्ल्ड ऐप को डाउनलोड करके और एक्टिवेट करके एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
3. एटीएम कार्ड अप्लाई करने के कितने दिन बाद मिलेगा?
डेबिट कार्ड अप्लाई करने के 10 से 15 दिनों के भीतर यह पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके घर तक पहुँचता है।
4. एटीएम कार्ड अप्लाई करने में कितने पैसे लगते है?
एटीएम कार्ड अप्लाई करने पर आपके बैंक खाते से कार्ड जारी करने का शुल्क काटा जाता है। यह चार्ज कितना होगा यह डेबिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है, कुछ डेबिट कार्ड के लिए ₹300 + जीएसटी है और कुछ के लिए ₹750 + जीएसटी चार्ज है।
5. क्या बिना बैंक शाखा जाए एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं?
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग नहीं है तो आपको बैंक शाखा जाकर ही डेबिट कार्ड अप्लाई करना होगा।
6. बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?
बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन भरके डाउनलोड या प्रिंट निकाल सकते है, लेकिन बैंक शाखा में सबमिट करना होगा।
7. बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉइंट अकाउंट के लिए एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें?
यदि आपके पास जॉइंट अकाउंट है, तो दोनों अकाउंट होल्डर्स को एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु बैंक शाखा जाना होगा। इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम (मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग) से भी जॉइंट अकाउंट के लिए एटीएम कार्ड का आवेदन किया जा सकता है।
8. बैंक ऑफ बड़ौदा में फॉर्म भरने के बाद डेबिट कार्ड कहां से मिलेगा?
फॉर्म भरने के बाद डेबिट कार्ड डाक विभाग (पोस्ट ऑफिस) के द्वारा घर पहुंचता है।
9. अगर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड फॉर्म रिजेक्ट हो जाए तो क्या करें?
अगर फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है तो आपको फॉर्म क्यों रिजेक्ट हुआ है इसका पता लगाना चाहिए, उसके बाद उस समस्या को दूर करके, दोबारा एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म जमा करें।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com