1. खाता नंबर और जन्म साल
इसमें आपके खाता संख्या के पहले 4 अंकों और जन्म वर्ष के अंतिम 2 अंकों को मिलाकर पासवर्ड बनाया जाता है।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका खाता संख्या 98765432 है और आपका बर्थ ईयर 2002 है, तो आपका पासवर्ड है: 987602.
2. कस्टमर आईडी
बहुत सारी बैंक अपने अकाउंट पीडीएफ का पासवर्ड, कस्टमर आईडी को ही रखते हैं। खाताधारक अपनी कस्टमर आईडी दर्ज कर सकते हैं।
खाताधारक अपनी यूनिक कस्टमर आईडी को अपने वेलकम किट या पासबुक से जान सकता है।
3. खाता नंबर के लास्ट 4 डिजिट
अक्सर कुछ बैंक्स खाता संख्या के लास्ट 4 अंक, पासवर्ड के तौर पर रखते हैं।
4. खाता संख्या के लास्ट 4 डिजिट और जन्म तिथि
अधिकतर बैंकों में यह पासवर्ड फॉर्मेट होता है, जिसमे आपके खाता संख्या के लास्ट 4 डिजिट और आपका पूरा जन्म तिथि दर्ज करना होगा।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका खाता नंबर 5637819644 है और आपका पूरा डेट ऑफ बर्थ 06/07/1990 है, तो आपका पासवर्ड है: 964406071990.
5. पैन कार्ड नंबर और जन्म तिथि
बहुत सारे बैंक पैन (PAN) कार्ड नंबर और जन्म तिथि के कांबिनेशन को पासवर्ड के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसमें आपको अपना पैन कार्ड का पूरा नंबर और जन्म तिथि की जानकारी दर्ज करनी होती है।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका पैन कार्ड नंबर यह है PRTCN4321G और आपका जन्म तिथि यह है 01/06/1999, तो आपका पासवर्ड है: PRTCN4321G010699.
6. जन्म तिथि एक विशेष फॉर्मेट में
कुछ बैंकों में आप सिर्फ जन्म तिथि को विशेष फॉर्मेट में दर्ज करके स्टेटमेंट देख सकते हैं, इसका फॉर्मेट इस तरह होगा ‘DDMMYYYY’.
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका जन्म तारीख 12 मार्च 1989 है, तो आपका पासवर्ड यह होगा 12031989.
7. रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट 5 डिजिट और जन्म तिथि
कुछ बैंकों में जैसे एसबीआई बैंक में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट 5 डिजिट और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके पासवर्ड बनाया जाता है।
➞ अगर आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर यह है 9987654327 और आपका जन्म तिथि यह है 06/02/2001 तो आपका कोड यह होगा: 54327060201.
8. खाताधारक का नाम के पहले 4 अक्षर और जन्म तिथि
कुछ बैंकों में, खाताधारक के फर्स्ट 4 लेटर नेम और जन्म तिथि को मिलाकर पासवर्ड बनाया जाता है।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका नाम Gouse Shah है और आपका जन्म तिथि यह है 12/07/2026 तो आपका कोड यह होगा: gous12072026.
आमतौर पर बैंक्स इस तरह के पासवर्ड फॉर्मेट का इस्तेमाल करते हैं, हो सकता है आपका बैंक किसी और मेथड का इस्तेमाल कर रहा हूं।
हमने आगे कुछ प्रमुख बैंकों के स्टेटमेंट पासवर्ड फॉरमेट की जानकारी दी है।
स्टेटमेंट को पासवर्ड से सुरक्षित क्यों रखा जाता है?
बैंक स्टेटमेंट को पासवर्ड से सुरक्षा प्रदान की जाती है ताकि केवल खाताधारक ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी देख सकें। इसमें खाताधारक के वित्तीय लेन-देन, पैसे की प्राप्ति और खर्च का विवरण होता है, जिसे किसी अनधिकृत व्यक्ति से सुरक्षित रखना आवश्यक है।
पासवर्ड लगाने से केवल आप ही इस पीडीएफ को खोल सकते हैं, जिससे आपकी बैंकिंग जानकारी सुरक्षित रहती है।
बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड क्या होता है?
ज्यादातर बैंक अपने पीडीएफ पर एक सरल पासवर्ड रखते हैं, जिसे खाताधारक दर्ज करके अपने स्टेटमेंट जान सकता है। खाताधारक की व्यक्तिगत जानकारी को मिलाकर कोड बनाया जाता है, जैसे आपकी जन्म तिथि, खाता संख्या, कस्टमर आईडी, मोबाइल नंबर, आदि।
एसबीआई
● बैंक द्वारा पहले बैंक स्टेटमेंट को खाताधारक के एड्रेस पर पोस्टल सर्विस के जरिए भेजा जाता था, आज के समय में ईमेल के जरिए पीडीएफ फाइल में आता हैं, जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होते हैं।
● एसबीआई में इंटरनेट बैंकिंग और ईमेल से प्राप्त होने वाले बैंक स्टेटमेंट के पासवर्ड अलग-अलग हो सकते हैं।
● इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग से स्टेटमेंट डाउनलोड करने पर आपका कोड यह होगा: खाता संख्या जो 11 डिजिट का होता है।
● अगर आपने ईमेल के जरिए स्टेटमेंट डाउनलोड किया है तो, रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट 5 डिजिट और डेट ऑफ बर्थ इस ‘DDMMYY’ फॉर्मेट में।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर यह 9987654327 है और आपका डेट ऑफ बर्थ यह 12/09/1997 है, तो कोड है: 54327120997.
सेंट्रल बैंक
● पासवर्ड फॉर्मेट कुछ इस तरह है ‘कस्टमर आईडी@डेट ऑफ बर्थ’।
● आपको अपनी कस्टमर आईडी और डेट ऑफ बर्थ को इस फॉर्मेट में दर्ज करना होगा।
● आप अपनी कस्टमर आईडी पासबुक, चेकबुक या बैंक की ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जन्मतिथि वही होनी चाहिए जो बैंक के रिकॉर्ड में दर्ज है।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपकी कस्टमर आईडी यह 8080904321 है और आपका डेट ऑफ बर्थ यह 4th सितम्बर 1979, तो आपका स्टेटमेंट पासवर्ड है: 8080904321@04091979.
कोटक महिंद्रा
● स्टेटमेंट के लिए इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग एप ‘कोटक 811’ का इस्तेमाल करें।
● फिलहाल कोटक महिंद्रा बैंक का पासवर्ड है: कस्टमर रिलेशनशिप नंबर ‘सीअरएन’ (CRN).
● अगर आपको अपने कोटक बैंक का ‘कस्टमर रिलेशनशिप नंबर’ नहीं पता है तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन नंबर ‘9971056767’ या ‘5676788’ नंबर पर ‘CRN’ मैसेज करें।
एचडीएफसी
● इसका पासवर्ड है कस्टमर आईडी।
● वही कस्टमर आईडी जो आप इंटरनेट बैंकिंग में यूजर आईडी के तौर पर इस्तेमाल करते है।
● एचडीएफसी कस्टमर आईडी को आप अपने पासबुक, वेलकम लेटर और इंटरनेट से जान सकते है।
आईसीआईसीआई
● बैंक खाताधारक का नेम के फर्स्ट 4 लेटर और डेट ऑफ बर्थ इस फॉर्मेट में ‘DDMM’.
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका नाम Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 5th अक्टूबर 2014 है, तो पासवर्ड है: gous0510.
● इसमें अपने नाम के पहले 4 अक्षर को (छोटे शब्द) दर्ज करेंगे और जन्म दिन और जन्म महीना दर्ज करेंगे।
येस बैंक
● कस्टमर आईडी और आपका डेट ऑफ बर्थ सही फॉर्मेट में। आपका डेट ऑफ बर्थ वही होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट में है।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका यस बैंक कस्टमर आईडी 7654321 है और आपका डेट ऑफ बर्थ 1st जून 1980 है तो पासवर्ड यह होगा: 765432101061980.
केनरा बैंक
● आपकी कस्टमर आईडी आपका पासवर्ड है।
● केनरा बैंक की कस्टमर आईडी आप अपने पासबुक से जान सकते हैं इसके अलावा आप कस्टमर केयर से कांटेक्ट करके भी अपनी कस्टमर आईडी जान सकते हैं।
एक्सिस बैंक
● खाताधारक के नाम के पहले 4 अक्षर, साथ में कस्टमर आईडी।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका नाम एक्सिस बैंक में Gouse है और आपका कस्टमर आईडी 987654321 है तो आपका पासवर्ड यह होगा: GOUS987654321.
बैंक ऑफ बड़ौदा
● खाताधारक के नेम के पहले 4 अक्षर और आपकी जन्म तिथि इस फॉर्मेट में DDMM.
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका नाम बैंक ऑफ बड़ौदा में Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 10/01/2022 है तो आपका कोड होगा: gous1001.
● आपकी कस्टमर आईडी। अगर आप ऊपर वाले पासवर्ड को दर्ज नहीं करना चाहते तो अपनी 9 डिजिट कस्टमर आईडी दर्ज करें।
बैंक ऑफ इंडिया
● आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के फर्स्ट 4 डिजिट और आखिरी के 4 अंक।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका मोबाइल नंबर 9987236546 है तो आपका पासवर्ड यह होगा 99876546.
● अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के फर्स्ट 4 डिजिट दर्ज करें और बीच के 2 डिजिट छोड़े और आखिरी के 4 डिजिट दर्ज करें।
● आपका खाता संख्या।
पंजाब नेशनल बैंक
● इस की जगह पर आपको अपना खाता संख्या दर्ज करना होगा, अपने पीएनबी खाता संख्या को आप पासबुक, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से जान सकते हैं।
● खाता संख्या के अलावा आप ‘कस्टमर आईडी’ को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन दोनों का इस्तेमाल करके पीडीएफ को खोल नहीं पा रहे हैं तो ईमेल में निर्देशों को चेक करें या आपको पीएनबी कस्टमर केयर से बात करनी चाहिए।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिय
● खाताधारक के नाम के पहले 4 अक्षर और जन्म तिथि इस फॉर्मेट में ‘DDMM’.
➞ उदाहरण के लिए अगर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आपका नाम Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 6th फरवरी 2014 है तो आपका कोड है GOUS0602.
इंडियन बैंक
इस बैंक की स्टेटमेंट पीडीएफ को खोलने के लिए खाता नंबर दर्ज करें।
क्या मुझे बैंक स्टेटमेंट से पासवर्ड निकालना चाहिए?
किसी भी बैंक पीडीएफ से पासवर्ड निकालने को सिफारिश (recommend) नहीं किया जाता है, क्योंकि जब आप पासवर्ड निकालते हैं तो उसकी प्रोटेक्शन लेयर खत्म हो जाती है।
इसमें कस्टमर की बहुत सारी बैंकिंग जानकारी और व्यक्तिगत जानकारी होती है, इस जानकारी को गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर कस्टमर का नुकसान हो सकता है।
हालाँकि, यदि आपको इसे किसी विश्वसनीय व्यक्ति जैसे फाइनेंशियल एडवाइजर या अकाउंटेंट के साथ साझा करना हो, तो पासवर्ड हटाने पर सावधानी बरतें।
बार-बार पासवर्ड दर्ज करने की असुविधा से बचने के लिए आप बैंक स्टेटमेंट से पासवर्ड हटा सकते हैं।
FAQs
Q1. स्टेटमेंट से पासवर्ड हटाते के बाद, इसे सुरक्षित कैसे रखें?
अगर आप पासवर्ड को हटाते हैं तो अपने बैंक स्टेटमेंट को सेफ और सही जगह पर स्टोर करके रखना होगा।
Q2. क्या बिना पासवर्ड के स्टेटमेंट चेक कर सकते है?
नहीं, बैंक स्टेटमेंट को पासवर्ड के बिना नहीं देखा जा सकता, क्योंकि यह सुरक्षा कारणों से पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होता है।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com