बैंक स्टेटमेंट को पासवर्ड से सुरक्षित क्यों रखा जाता है?
ताकि बैंक स्टेटमेंट जिनके हैं उनके अलावा कोई और ना देख सकते। बैंक स्टेटमेंट में बैंक अकाउंट होल्डर की पर्सनल जानकारी होती है, खाताधारक को पैसे कहां से आ रहे हैं और वह पैसे कहां खर्च कर रहा है, यह सारी जानकारी गलत इंसान को ना पता चले इसलिए बैंक के द्वारा पासवर्ड रखा जाता है।
स्टेटमेंट पर पासवर्ड लगाने से सिर्फ आप ही इस स्टेटमेंट पीडीएफ को खोल सकते हैं। बैंक आपकी जानकारी को बचाने के लिए पॉसवर्ड रखते हैं।
बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या होता है
ज्यादातर बैंक अपने स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पर एक सिंपल पासवर्ड रखते हैं जिसे खाताधारक इंटर करके अपने स्टेटमेंट जान सकता है। खाताधारक की पर्सनल डिटेल्स को मिलाकर पासवर्ड बनाया जाता है, जैसे आपका डेट ऑफ़ बर्थ, अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, मोबाइल नंबर, आदि को मिला करके पासवर्ड बन सकता है।
हर एक बैंक अपने स्टेटमेंट पासवर्ड्स के अलग-अलग फॉर्मेट का इस्तेमाल करता है। आप विशेष अपने बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड को जानने के लिए बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर जिस ईमेल में आपको स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल मिली है उस ईमेल में इंस्ट्रक्शंस होते हैं पासवर्ड बनाने के लिए।
⭐ अकाउंट नंबर और जन्म साल
कुछ बैंक इस मेथड को इस्तेमाल करते हैं जिसमें आपके अकाउंट नंबर के फर्स्ट 4 डिजिट और बर्थ ईयर (Birth Year) के लास्ट 2 डिजिट को मिलाकर पासवर्ड बनाया जाता है।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका अकाउंट नंबर 98765432 है और आपका बर्थ ईयर 2002 है, तो आपका पासवर्ड होगा: 987602.
⭐ कस्टमर आईडी
बहुत सारे बैंक अपने अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल का पासवर्ड, कस्टमर आईडी को ही रखते हैं। अकाउंट होल्डर अपने कस्टमर आईडी को इंटर करके स्टेटमेंट पीडीएफ फ़ाइल को ओपन कर सकते है।
अकाउंट होल्डर अपनी यूनिक कस्टमर आईडी को अपने वेलकम किट या पासबुक से जान सकता है।
⭐ अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट
अक्सर बैंक्स स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल के लिए अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट नंबर पासवर्ड के तौर पर रखते हैं। अपने अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट को इंटर करके अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं।
⭐ अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट और डेट ऑफ बर्थ
बहुत सारे बैंक में यह पासवर्ड फॉरमैट होता है, जिसमे आपके अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट और आपका पूरा डेट ऑफ बर्थ इंटर करना होगा।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका अकाउंट नंबर 5637819644 है और आपका पूरा डेट ऑफ बर्थ 06/07/1990 है, तो आपका पासवर्ड होगा: 964406071990.
⭐ पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ
बहुत सारे बैंक पेन (PAN) कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ के कांबिनेशन को पासवर्ड के लिए इस्तेमाल करते हैं। पासवर्ड मैं आपको अपना पैन कार्ड का पूरा नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी इंटर करनी होती है।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका पैन कार्ड नंबर यह है PRTCN4321G और आपका डेट ऑफ बर्थ यह है 01/06/1999, तो आपका पासवर्ड होगा: PRTCN4321G010699.
⭐ डेट ऑफ़ बर्थ एक विशेष फॉर्मेट में
कुछ बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ में आप सिर्फ डेट ऑफ बर्थ को विशेष फॉर्मेट में इंटर करके, स्टेटमेंट देख सकते हैं, डेट ऑफ बर्थ का फॉर्मेट किस तरह होगा ‘DDMMYYYY’.
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका जन्म तारीख 12 मार्च 1989 है, तो आपका पासवर्ड यह होगा 12031989.
⭐ रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट 5 डिजिट और डेट ऑफ बर्थ
कुछ बैंकों में जैसे एसबीआई बैंक में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट 5 डिजिट और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करके पासवर्ड बनाया जाता है।
➞ अगर आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर यह है 9987654327 और आपका डेट ऑफ बर्थ यह है 06/02/2001 तो आपका पासवर्ड यह होगा: 54327060201.
⭐ अकाउंट होल्डर नेम के फर्स्ट 4 लेटर्स और डेट ऑफ़ बर्थ
कुछ बैंकों का स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल पासवर्ड, अकाउंट होल्डर के फर्स्ट 4 लेटर नेम और डेट ऑफ बर्थ को मिलाकर पासवर्ड बनाया जाता है।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका नाम Gouse Shah है और आपका डेट ऑफ बर्थ यह है 12/07/2026 तो आपका पासवर्ड यह होगा: gous12072026.
आमतौर पर बैंक्स इस तरह के पासवर्ड फॉर्मेट का इस्तेमाल करते हैं, हो सकता है आपका बैंक किसी और मेथड का इस्तेमाल कर रहा हूं।
हमने नीचे भारत के टॉप बैंक्स के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पासवर्ड क्या होते हैं उनकी जानकारी दी है, आप अपने बैंक पासवर्ड की जानकारी यहां से हासिल करें।
एसबीआई (SBI) बैंक स्टेटमेंट का पीडीएफ पासवर्ड जानें
एसबीआई बैंक के द्वारा पहले बैंक स्टेटमेंट को अकाउंट होल्डर के एड्रेस पर पोस्टल सर्विस के जरिए भेजा जाता था, आज के समय में एसबीआई स्टेटमेंट, ईमेल के जरिए पीडीएफ फाइल में आते हैं, जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होते हैं।
अगर आप स्टेटमेंट पीडीएफ को डायरेक्टली डाउनलोड करते हैं तो पासवर्ड अलग होगा और ईमेल के जरिए पीडीएफ फाइल डाउनलोड करते हैं तो उसका पासवर्ड अलग होगा।
#1 एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से पीडीएफ फाइल डायरेक्टली डाउनलोड करने पर आपका एसबीआई स्टेटमेंट पासवर्ड यह होगा: एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर जो 11 डिजिट का होता है।
#2 अगर आपने एसबीआई इ-स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को ईमेल के जरिए डाउनलोड किया है, तो आपका पासवर्ड यह होगा: रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट 5 डिजिट और डेट ऑफ बर्थ इस ‘DDMMYY’ फॉर्मेट में।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका एसबीआई बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर यह 9987654327 है और आपका डेट ऑफ बर्थ यह 12/09/1997 है, तो आपका एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट पासवर्ड है: 54327120997.
स्टेटमेंट पासवर्ड क्या होगा एसबीआई ईमेल में इसकी जानकारी होती है।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank) इ-स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल पासवर्ड जाने
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के इ-स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें, उसके बाद ओपन करने से पहले आपको पासवर्ड एंटर करना होगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल का पासवर्ड फॉर्मेट कुछ इस तरह है ‘कस्टमर आईडी@डेट ऑफ़ बर्थ’।
आपको अपनी कस्टमर आईडी और डेट ऑफ बर्थ को इस फॉर्मेट में इंटर करना होगा।
कस्टमर आईडी को आप अपनी पासबुक, चेक बुक या ऑनलाइन जान सकते हैं। डेट ऑफ बर्थ वही होनी चाहिए जो आपके बैंक में है।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपकी कस्टमर आईडी यह 8080904321 है और आपका डेट ऑफ बर्थ यह 4th सितम्बर 1979, तो आपका सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया इ-स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल पासवर्ड है: 8080904321@04091979.
इस तरह पासवर्ड को बनाकर इंटर करें, आपका सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल ओपन हो जायेगी।
कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) बैंक इ-स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल पासवर्ड जाने
कोटक बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आप कोटक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें या मोबाइल बैंकिंग एप ‘कोटक 811’ का इस्तेमाल करें।
फिलहाल कोटक महिंद्रा बैंक का स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है: कस्टमर रिलेशनशिप नंबर ‘सीअरएन’ (CRN).
अगर आपको अपने कोटक बैंक का ‘कस्टमर रिलेशनशिप नंबर’ नहीं पता है तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन नंबर ‘9971056767’ या ‘5676788’ नंबर पर ‘CRN’ मैसेज करें।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक इ-स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल पासवर्ड जाने
अगर आपका बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है और आप एचडीएफसी स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को ओपन करना चाहते हैं तो उसका पासवर्ड होगा कस्टमर आईडी।
वही कस्टमर आईडी जो आप इंटरनेट बैंकिंग में यूजर आईडी के तौर पर इस्तेमाल करते है।
पासवर्ड के तौर पर एचडीएफसी कस्टमर आईडी को स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल में इंटर करें। एचडीएफसी कस्टमर आईडी को आप अपने पासबुक, वेलकम लेटर और इंटरनेट से जान सकते है।
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक इ-स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड जाने
आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड, बैंक अकाउंट होल्डर नेम का फर्स्ट 4 लेटर और डेट ऑफ़ बर्थ इस फॉर्मेट में ‘DDMM’.
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका नाम Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 5th अक्टूबर 2014 है, तो आपका आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है: gous0510.
इस पासवर्ड में आप अपने नाम के पहले 4 अक्षर को (lowercase) इंटर करेंगे और जन्मदिन और जन्म महीना इंटर करेंगे।
येस (YES) बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड जाने
येस बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है कस्टमर आईडी और आपका डेट ऑफ बर्थ सही फॉर्मेट में। आपका डेट ऑफ बर्थ वही होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट में है।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका यस बैंक कस्टमर आईडी 7654321 है और आपका डेट ऑफ बर्थ 1st जून 1980 है तो येस बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड यह होगा: 765432101061980. इस पासवर्ड को इंटर करने के बाद आपका यस बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ खुल जाएगा।
केनरा (Canara) बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड जाने
केनरा बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है, आपकी कस्टमर आईडी। पीडीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी कस्टमर आईडी इंटर करनी होगी पासवर्ड के तौर पर तभी केनरा बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ खुलेगा।
केनरा बैंक की कस्टमर आईडी आप अपने पासबुक से जान सकते हैं इसके अलावा आप कस्टमर केयर से कांटेक्ट करके भी अपनी कस्टमर आईडी जान सकते हैं।
एक्सिस (Axis) बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड जानें
अगर आप एक्सिस बैंक के पासवर्ड प्रोटेक्टेड स्टेटमेंट पीडीएफ को खोलना चाहते हैं, तो पासवर्ड इंटर करना होगा जो की है अकाउंट होल्डर नेम के फर्स्ट 4 लेटर्स, साथ में कस्टमर आईडी।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका नाम एक्सिस बैंक में Gouse है और आपका कस्टमर आईडी 987654321 है तो आपका एक्सिस बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड यह होगा: GOUS987654321.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड जाने
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में स्टेटमेंट पीडीएफ को खोलने के लिए दो अलग-अलग पासवर्ड होते हैं, इन दोनों में से किसी भी एक पासवर्ड को बनाकर इंटर करना होगा।
#1 अकाउंट होल्डर नेम के फर्स्ट 4 लेटर्स और आपका डेट ऑफ बर्थ इस फॉर्मेट में DDMM.
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका नाम बैंक ऑफ़ बड़ौदा में Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 10/01/2022 है तो आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड यह होगा: gous1001.
#2 बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट पीडीएफ खोलने का दूसरा पासवर्ड है आपकी कस्टमर आईडी। अगर आप ऊपर वाले पासवर्ड को इंटर नहीं करना चाहते तो अपनी 9 डिजिट कस्टमर आईडी एंटर करें।
बैंक ऑफ़ इंडिया (BANK OF INDIA) स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड जानें
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड के दो तरीके है:
#1 बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के फर्स्ट 4 डिजिट और आखिरी के 4 डिजिट नंबर।
➞ उदाहरण के लिए अगर आपका मोबाइल नंबर 9987236546 है तो आपका पासवर्ड यह होगा 99876546.
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के फर्स्ट 4 डिजिट इंटर करें और बीच के 2 डिजिट छोड़े और आखिरी के 4 डिजिट इंटर करें।
#2 बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट पीडीएफ का दूसरा पासवर्ड है आपका अकाउंट नंबर इंटर करना। सिर्फ अपना अकाउंट नंबर पासवर्ड की जगह पर एंटर करें आपका स्टेटमेंट पीडीएफ खुल जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड जानें
पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड से खोलने के दो तरीके हैं:
#1 पासवर्ड की जगह पर आपको अपना अकाउंट नंबर इंटर करना होगा, अपने पीएनबी अकाउंट नंबर को आप पासबुक, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से जान सकते हैं।
#2 अकाउंट नंबर के अलावा आप ‘कस्टमर आईडी’ को भी पासवर्ड के तौर पर स्टेटमेंट पीडीएफ खोलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन दोनों का इस्तेमाल करने के बाद भी अगर आप अपने पीएनबी स्टेटमेंट पीडीएफ को नहीं खोल पा रहे हैं तो ईमेल में इनफेक्शंस को चेक करें या आपको पीएनबी कस्टमर केयर से बात करनी चाहिए।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India) स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड जानें
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है, अकाउंट होल्डर नेम के फर्स्ट 4 लेटर्स और डेट ऑफ बर्थ इस फॉर्मेट में ‘DDMM’.
➞ उदाहरण के लिए अगर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में आपका नाम Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 6th फरवरी 2014 है तो आपका पासवर्ड है GOUS0602.
इंडियन बैंक (Indian Bank) स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड जाने
इंडियन बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ को पासवर्ड के जरिए खोलने के लिए अकाउंट नंबर इंटर करना होगा। पासवर्ड के तौर पर अकाउंट नंबर एंटर करने के बाद आपका इंडियन बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ खुल जाएगा।
क्या मुझे बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल से पासवर्ड निकालना चाहिए?
किसी भी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल से पासवर्ड निकलने को रिकमेंड (recommend) नहीं किया जाता है, क्योंकि जब आप स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल से पासवर्ड निकलते हैं तो उसकी प्रोटेक्शन लेयर खत्म हो जाती है।
स्टेटमेंट में कस्टमर की बहुत सारी बैंकिंग जानकारी और पर्सनल जानकारी होती है, इस जानकारी को गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर कस्टमर का नुकसान हो सकता है।
लेकिन अगर आप स्टेटमेंट को भरोसेमंद इंसान को सेंड करना चाहते हैं जैसे फाइनेंशियल एडवाइजर और अकाउंटेंट तब बैंक स्टेटमेंट से पासवर्ड निकालना जरूरी हो जाता है। इसलिए बैंक स्टेटमेंट से पासवर्ड निकालना है या नहीं ये आपके सिचुएशन पर डिपेंड करता है।
बार-बार पासवर्ड डालकर टाइम वेस्ट करने से छुटकारा पाने के लिए भी आप अपने बैंक स्टेटमेंट से पासवर्ड निकाल सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बैंक स्टेटमेंट से पासवर्ड निकाल ने के बाद मैं इसे सुरक्षित कैसे रखूं?
अगर आप अपने बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड को निकलते हैं तो अपने बैंक स्टेटमेंट को सेफ और सही जगह पर स्टोर करके रखना होगा।
ये भी पढ़ें:
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।