कैश विदड्रॉल स्लिप कैसे भरें? बैंक से पैसे निकालें

● पूरा अकाउंट नंबर लिखें और डेट लिखें।

● अपना पूरा नाम लिखें।

● अपने बैंक ब्रांच की जानकारी लिखें जैसे ब्रांच नेम, ब्रांच कोड।

● बैंक से जितना पैसा निकालना चाहते हैं अमाउंट इंटर करें राशि (Amount) को अंकों (20,000) और शब्दों (बीस हजार) दोनों में लिखें।

● अपनी सिग्नेचर करें, फॉर्म भरकर सबमिट करने के बाद बैंक कर्मचारी आपको पैसे देगा एक रिसीप्ट के साथ।

विड्रॉल स्लिप क्या है?

किसी भी बैंक से पैसे निकालने के लिए एक छोटा सा फॉर्म भरकर सबमिट किया जाता है इसी को विड्रॉल स्लिप (Withdrawal Slip) कहते हैं।

ऑनलाइन कई तरीकों से पैसे निकाले जा सकते हैं, लेकिन बैंक ब्रांच से नकद निकालने के लिए स्लिप भरनी होती है।

स्लिप में आपको अमाउंट लिखना होता है जितना पैसा निकालना चाहते हैं साथ में तारीख और अकाउंट नंबर भी लिखना होता है। आखिर में खाताधारक को हस्ताक्षर करके सबमिट करना होता है।

बैंक से नकद निकालने के लिए आपको एक विशेष फॉर्म भरना होता है, जिसे विदड्रॉल स्लिप कहते हैं। इसे जमा करने के बाद बैंक आपको पैसे प्रदान करेगा।

एसबीआई कैश विदड्रॉल स्लिप

● अपने एसबीआई ब्रांच जाकर पैसे निकालने के फॉर्म को प्राप्त करें।

● पूरा फॉर्म आपको किसी एक लैंग्वेज में लिखना है या तो हिंदी या इंग्लिश।

● सबसे पहले डेट लिखें और शाखा ऑप्शन में अपने ब्रांच का नाम लिखें। (ब्रांच का नाम पासबुक में होता है।)

● अब अकाउंट होल्डर का पूरा नाम लिखें।

● अकाउंट नंबर बॉक्स में अपना पूरा अकाउंट नंबर सही से लिखना है।

● रुपीस (Rupees) की जगह पर आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं अमाउंट इंटर करें। अमाउंट को शब्दों में भी लिखें और नंबर्स में भी लिखें।

● अपना मोबाइल नंबर लिखें। 50,000 से ज्यादा पैसे विड्रॉल करना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड नंबर लिखना होगा।

● आखिर में सिग्नेचर करें और फॉर्म के पीछे भी सिग्नेचर करके इस एसबीआई फॉर्म को सबमिट करें। 

● इसे सबमिट करते समय पासबुक कॉपी को भी सबमिट करें।

डाउनलोड एसबीआई विड्रॉल स्लिप

पंजाब नेशनल बैंक

● पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच जाकर पैसे निकालने वाला फॉर्म हासिल करें।

● इस फॉर्म में सबसे पहले आपको डेट लिखना है।

● फॉर्म को केवल एक भाषा में भरें – हिंदी या अंग्रेज़ी।

● कितने पैसे निकालना चाहते हैं अमाउंट इंटर करें, अमाउंट को नंबर्स में लिखें और शब्दों में भी लिखें।

● सही बॉक्स में अपना पूरा अकाउंट नंबर लिखें और अकाउंट होल्डर की जगह पर अपना पूरा नाम भी लिखें।

● आखिर में आप अपना सिग्नेचर करें, फॉर्म के पीछे भी आपको सिग्नेचर करना होगा।

● फॉर ऑफिस यूज़ (For Office Use) के सेक्शन में आपको कुछ भी नहीं लिखना है।

यूनियन बैंक

● यूनियन बैंक से पैसे निकालने के लिए कैश स्लिप को हासिल करें और पूरा डेट इंटर करें, जिसमें दिन महीना और साल होगा।

● अपने अकाउंट से जितना पैसा निकालना चाहते हैं अमाउंट इंटर करें, नंबर्स 20,000 में और शब्दों में। (बीस हज़ार रुपए मात्र) 

● अपना ब्रांच नाम लिखिए और 16 डिजिट का अकाउंट नंबर लिखें।

● अकाउंट होल्डर का नाम लिखें और सिग्नेचर करें या अंगूठा लगाए।

● जो जानकारी जहां पर फॉर्म में पूछी जा रही है वहीं पर उसे लिखें।

‘● फॉर ऑफिस यूज़’ सेक्शन में कुछ भी न लिखें।

केनरा बैंक

● पूरे फॉर्म को या तो इंग्लिश या हिंदी में लिखें।

● शाखा (Branch) का नाम लिखें और तारीख लिखें।

● अब अमाउंट लिखें, शब्दों में लिखें और नंबर्स में लिखें।

● सेविंग अकाउंट का पूरा अकाउंट नंबर लिखें। 

● अकाउंट होल्डर का नाम लिखें और अकाउंट होल्डर को सिग्नेचर करना होगा।

● जो सिग्नेचर आपके बैंक में है वही सिग्नेचर यहां पर करें दोनों मैच होने चाहिए।

● हर जानकारी के लिए जगह दी जाती है उसी जगह में आपको सही जानकारी लिखना होता है।

● नीचे फॉर ऑफिस यूज़ सेक्शन को बैंक कर्मचारियों के लिए बनाया गया है, हमारे लिए नहीं।

● स्लिप के पीछे भी आपको ब्रांच नेम लिखना होगा और सिग्नेचर करना होगा।

● फॉर्म भरने के बाद अकाउंट होल्डर इस फॉर्म को सबमिट करें।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

● सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच से पैसे निकालने का फॉर्म मांगे।

● फॉर्म को भरने के लिए अपनी मात्र भाषा या फिर इंग्लिश का इस्तेमाल करें।

● फॉर्म में सबसे पहले डेट लिखें और ब्रांच का नाम लिखें।

● अपना अकाउंट नंबर बॉक्स में लिखें, अकाउंट नंबर लिखने के लिए कई सारे बॉक्स होते हैं, उन पूरे बॉक्स को अकाउंट नंबर से भरे। 

● अकाउंट होल्डर का पूरा नाम लिखें।

● अपने सेविंग अकाउंट से जितना पैसा निकालना चाहते हैं अमाउंट को लिखें। अमाउंट को डिजिट में लिखे और शब्दों में भी लिखें।

● आखिर में सिग्नेचर करके फॉर्म को पासबुक के साथ सबमिट करें।

इंडियन बैंक

● फॉर्म को प्राप्त करें और ब्लू पैन से फॉर्म भरना शुरू करें।

● सबसे पहले तारीख लिखें। फॉर्म को इंग्लिश या हिंदी किसी एक भाषा में लिखें।

● जितना अमाउंट विड्रॉल करना चाहते हैं उसे डिजिट्स में और शब्दों में लिखें।

● बैंक अकाउंट नंबर पूरा लिखें और अकाउंट होल्डर का नाम लिखें।

● फिर अकाउंट होल्डर को सिग्नेचर करना होगा। 

● अब इस इंडियन बैंक के कैश स्लिप के साथ पासबुक कॉपी को भी सबमिट।

बैंक विड्रॉल स्लिप को कैसे प्राप्त करें?

आपको बैंक ब्रांच जाना होगा, ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए अपने बैंक का नाम और साथ में ‘विड्रॉल स्लिप पीडीएफ’ यह कीवर्ड गूगल में सर्च करें। फिर आपको पीडीएफ लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

विड्रॉल और डिपाजिट स्लिप में क्या अंतर है?

पैसे निकालने के लिए कैश स्लिप हैं और जमा करने के लिए डिपॉजिट स्लिप हैं। विड्रॉल और डिपाजिट स्लिप को आप अपने बैंक ब्रांच जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के तरीके।

● बैंक ब्रांच जाकर विड्रॉल स्लिप भरकर नकद निकाला जा सकता है।

एटीएम से डेबिट कार्ड और बिना कार्ड के पैसे निकाले जा सकते हैं।

आधार कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

FAQs

1. मैं विथड्रावल फॉर्म से कितना पैसा निकाल सकता हूँ?

हर बैंक का नियम अलग-अलग है, लेकिन बैंक के विड्रॉल फॉर्म से आप ₹50,000 आराम से निकाल सकते।

2. क्या बिना डेबिट कार्ड के बैंक से पैसे निकाल सकते हैं?

बिल्कुल, बिना डेबिट कार्ड के बैंक ब्रांच जाकर, पैसे निकालने के लिए आपको कैशस्लिप भरना होगा।

3. जॉइंट अकाउंट से पैसे निकालने के लिए सिग्नेचर कौन करेगा?

अगर आपका जॉइंट अकाउंट है और आप पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको दोनों की सिग्नेचर की जरूरत पड़ेगी।

4. क्या बिना अकाउंट होल्डर के बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म जमा कर सकते है?

कुछ मामलों में, पावर ऑफ अटॉर्नी (PoA) हो तो निकाला जा सकता है।

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment