अगर आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में है और आप जानना चाहते हैं कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट किन तरीकों से चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट चेक करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन सारे तरीके कौन से है।
मिस्ड कॉल नंबर से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट निकाले
⍟ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में रजिस्टर होना चाहिए।
➡ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है 98333 35555.
➡ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट चेक मिस्ड कॉल नंबर यह है 72878 88886.
➡ मिस कॉल करने के बाद मैसेज के जरिए आपको लास्ट 5 ट्रांजैक्शन मिल जायेंगे।
➡ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ई-स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।
एसएमएस बैंकिंग नंबर से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट चेक करें
⍟ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में रजिस्टर होना चाहिए।
➡ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इस नंबर ‘9223181818’ पर यह मैसेज करें: LATRAN.
➡ मैसेज भेजने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर लास्ट 3 ट्रांजैक्शंस आएंगे।
इस तरह बिना इंटरनेट के एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करके मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन नेट बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट डाउनलोड करें
⍟ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में रजिस्टर होना चाहिए।
⍟ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।
➡ बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए।
➡ रिटेल इंटरनेट बैंकिंग पेज पर जाकर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करें। फिर कैप्चा इंटर करके लॉगिन पर क्लिक करें।
➡ ओटीपी आएगा उसे सबमिट करें।
➡ लोगिन करने के बाद ‘एकाउंट्स मेनू’ में ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ (Account Statement) ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡ यहां से पीरियड सेलेक्ट करके आप अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्टेटमेंट को देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
⍟ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर चाहिए।
1. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की ऑफिशियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और रिटेल इंटरनेट बैंकिंग पेज ओपन करें।
➞ अगर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अकाउंट हाल ही में ओपन किया है तो आपको ‘फॉरगेट पासवर्ड’ (Forget Password) के ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्योंकि इस समय इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट करके यूजर आईडी ईमेल आईडी के द्वारा बैंक भेज देती है।
➞ अगर आप बैंक के पुराने कस्टमर है आपके पास यूज़र आईडी और पासवर्ड दोनों नहीं है तो ‘न्यू यूजर’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➞ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में आपका सीआईएफ नंबर और यूजर आईडी एक ही होता है। यूजर आईडी ऑप्शन में सीआईएफ नंबर इंटर करना होगा।
2. ‘न्यू यूजर’ पर क्लिक करने के बाद अपनी जानकारी इंटर करें।
➞ न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नया पेज ओपन करना होगा यहां पर आपको अपनी जानकारी इंटर करनी होगी।
➞ अपना सीआईएफ नंबर या अकाउंट नंबर दोनों में से कोई एक इंटर करें।
➞ अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें कंट्री कोड के साथ इस तरह 919987654321.
➞ कैप्चा इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
3. ओटीपी इंटर करें आपको यूजर आईडी मिल जाएगी।
➞ ओटीपी इंटर करने के बाद आपको यूजर आईडी मिल जाएगी।
अगर आपकी यूजर आईडी पहले से बनी हुई है तो आपको एक एरर (Error) आएगा जिसके साथ आपकी यूजर आईडी भी दिखाई जाएगी।
4. यूजर आईडी मिलने के बाद वापस लॉगिन पेज पर जाए और ‘फॉरगेट पासवर्ड’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➞ लॉगिन पेज पर ‘फॉरगेट पासवर्ड’ (Forget Password) ऑप्शन पर क्लिक करें। अपनी यूजर आईडी यानी सीआईएफ नंबर इंटर करें।
➞ अपना मोबाइल नंबर कंट्री कोड 91 के साथ इंटर करें।
➞ ‘मोड ऑफ़ डिलीवरी’ में ईमेल सेलेक्ट करें, कैप्चा इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
➞ अब आपके ईमेल पर पीडीएफ आएगा जिसमें आपका इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड होगा।
इस पीडीएफ को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा और यह पासवर्ड/ओटीपी आपको एसएमएस के द्वारा आएगा।
➞ एसएमएस से ओटीपी कॉपी करके पीडीएफ पासवर्ड में एंटर करें, अब पीडीएफ ओपन हो जाएगा।
5. पीडीएफ में जो यूजर आईडी और पासवर्ड मिला है उसे लॉगिन पेज में एंटर करें।
➞ लॉगिन पेज पर पीडीएफ में जो यूजर आईडी और पासवर्ड मिला था उसे इंटर करें, कैप्चा इंटर करके लॉगिन पर क्लिक करें।
6. अपना करंट पासवर्ड एंटर करके नया लॉगिन पासवर्ड बनाना होगा।
➞ लोगिन करने के बाद अगले पेज में आपको अपना करंट पासवर्ड इंटर करना होगा जो पीडीएफ के द्वारा मिला था और नया पासवर्ड दो बार इंटर करके ‘चेंज पासवर्ड’ बटन पर क्लिक करें।
➞ दोबारा लॉगिन पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन पर क्लिक करें। एक ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
7. आखिर में आपको ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करना है।
➞ रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप लॉगिन हो जाएंगे वहां पर आपको ‘प्रोफाइल’ के सेक्शन में ‘सेट/रिसेट ट्रांजैक्शन पासवर्ड’ (Set/Reset Transaction Password) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➞ अब आपकी यूजर आईडी, आपका नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देख पाएंगे, ‘जेनरेट ओटीपी’ बटन पर क्लिक करें।
ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
➞ अब नया ‘ट्रांजैक्शन पासवर्ड’ (Transaction Password) बनाकर दो बार इंटर करें और ‘चेंज पासवर्ड’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के लिए ट्रांजैक्शन पासवर्ड का इस्तेमाल होता है।
इस तरह बिना डेबिट कार्ड के आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट डाउनलोड करें
⍟ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
➡ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का ‘महामोबाइल प्लस’ (Mahamobile Plus) मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें।
➡ 4 डिजिट एमपिन इंटर करके लॉगिन करें।
➡ अकाउंट डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें, अब मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए ‘लास्ट 5 ट्रांजैक्शन’ (Last 5 Txns) ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡ ज्यादा समय का स्टेटमेंट देखने और डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘डिटेल स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡ आपको कितने समय का स्टेटमेंट चाहिए सिलेक्ट करें, जैसे लास्ट मंथ, लास्ट 3 मंथ, लास्ट 6 मंथ्स, पिछला एक साल या कस्टम डेट भी इंटर कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग में अकाउंट स्टेटमेंट आप सिर्फ 3 महीने का देख सकते हैं, इससे ज्यादा समय का स्टेटमेंट देखने के लिए आपको डाउनलोड करके देखना होगा।
➡ ‘गेट स्टेटमेंट’ बटन पर क्लिक करने के बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे ‘सेंड ओवर ईमेल’ (Send Over Email) और ‘डाउनलोड पीडीएफ’ (Download Password).
आप ईमेल पर ई-स्टेटमेंट सेंड कर सकते है और सीधे पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते है।
इस तरफ ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है और ई-स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
⍟ मोबाइल नंबर से मैसेज भेज कर वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।
1. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें।
➞ ‘महामोबाइल प्लस’ (Mahamobile Plus) मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें।
2. रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
➞ ‘एक्जिस्टिंग बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र कस्टमर?’ (Existing Bank of Maharashtra Customer?) के नीचे ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।
➞ अब सारी परमीशंस को अल्लोव करें।
3. अकाउंट नंबर या कस्टमर आईडी एंटर करें।
➞ अकाउंट नंबर या कस्टमर आईडी में से कोई भी एक इंटर करें।
➞ ‘सेंड एसएमएस’ (Send SMS) बटन पर क्लिक करें।
➞ टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें।
4. बैंक को मैसेज भेज कर मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएग।
➞ अब आपके मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेजकर वेरीफाई करने के लिए परमिशन मांगेगा ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
5. अब आपकी इनफॉरमेशन इंटर करें।
➞ मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद अगले पेज पर आपको अपना फर्स्ट नेम, लास्ट नेम और ईमेल आईडी इंटर करना है।
➞ टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक (✓) करके प्रोसीड पर क्लिक करें।
6. मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए 4 ऑप्शन दिए जाएंगे।
- ब्रांच (ब्रांच जाना पड़ेगा)
- इंटरनेट बैंकिंग (नेट बैंकिंग लॉगिन इनफॉरमेशन इंटर करना होगा)
- एटीएम कार्ड (एटीएम कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी)
- आधार ऑथेंटिकेशन (आधार कार्ड नंबर और ओटीपी इंटर करना होगा)
➞ इन चारों में से आपके पास जो जानकारी है उसे सेलेक्ट करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
➞ जानकारी इंटर करें जैसे एटीएम कार्ड सेलेक्ट करने पर एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन एंटर करना होगा और प्रोसीड पर क्लिक करें।
7. 4 डिजिट एमपिन (MPIN) सेट करें।
➞ आपको 4 डिजिट एमपिन इंटर करना होगा दो बार, मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के लिए एमपिन इस्तेमाल होता है।
8. 4 डिजिट टीपिन (TPIN) सेट करें।
➞ आपको 4 डिजिट टीपिन इंटर करना होगा दो बार, मोबाइल बैंकिंग एप से पैसे ट्रांसफर करने के लिए टिपिन का इस्तेमाल किया होता है।
➞ पिन इंटर करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।
➞ अब आपका महा मोबाइल प्लस एप में रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।
व्हाट्सएप बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
⍟ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में रजिस्टर होना चाहिए।
➡ अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर यह है 70660 36640.
➡ अपने फोन में इस व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को सेफ करें।
➡ व्हाट्सएप नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें, फिर ‘मेनू’ में ‘बैंक अकाउंट’ को सेलेक्ट करें।
➡ उसके बाद आपको ‘गेट मिनी स्टेटमेंट’ (Get Mini Statement) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके अलावा आप ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके बाद आपको मिनी स्टेटमेंट मिल जाएगा।
इस तरह आप ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
फोनपे (Phonepe) ऐप से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट कैसे निकाले
⍟ फोनपे ऐप में आपका अकाउंट होना चाहिए।
➡ फोनपे ऐप नहीं है तो डाउनलोड करके अपना मोबाइल नंबर इंटर करके अकाउंट बनाएं। फोनपे ऐप लेटेस्ट वर्शन से अपडेटेड होना चाहिए।
➡ अपनी ‘प्रोफाइल पिक्चर’ पर क्लिक करें, थोड़ा नीचे आने पर ‘फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर’ (Phonepe Account Aggregator) ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡ अब अपना मोबाइल नंबर इंटर करें जो बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में रजिस्टर है।
➡ प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद ‘ओटीपी’ आएगा उसे इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
➡ अब ‘माय अकाउंट’ के सेक्शन में ‘बैंक अकाउंट्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡ ‘ऐड बैंक अकाउंट’ बटन पर क्लिक करें।
➡ अब आपको अपना बैंक नेम सर्च करना है ‘बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र’, फिर बैंक नाम पर क्लिक करें।
इस फैसिलिटी में अभी बहुत सारे बैंक आने बाकी है।
➡ अब आपका बैंक अकाउंट का लास्ट 4 डिजिट नंबर दिखाई देगा, नीचे ‘सिलेक्ट एंड लिंक’ (Select and Link) बटन पर क्लिक करें।
➡ ओटीपी आएगा, इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें, अब आपका बैंक अकाउंट लिंक हो चुका है।
➡ अब आप पीछे जाकर ‘व्यू स्टेटमेंट’ (View Statements) ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने बैंक अकाउंट नेम पर क्लिक करें।
➡ उसके बाद ‘अप्रूव कंसेंट’ (Approve Consent) पर क्लिक करें।
➡ इतना करने के बाद आपको कुछ देर इंतजार करना होगा कुछ ही समय में आप अपने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
इस तरह आप आसानी से फोनपे यूपीआई ऐप से अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
एटीएम से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट चेक करें
⍟ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
➡ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाएं और अपना बैंक ऑफ महाराष्ट्र डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।
➡ भाषा चुने, एटीएम पिन इंटर करें और उसके बाद ‘मिनी स्टेटमेंट’ सेलेक्ट करें।
➡ इसके बाद एटीएम से आपको लास्ट 10 ट्रांजैक्शन की रिसीप्ट मिलेगी।
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट कैसे निकाले?
बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।
नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपनी पासबुक को अपडेट करें उसके बाद अपने पासबुक से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सारे ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ब्रांच जाकर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करें
आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक ब्रांच जाकर भी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
बैंक कर्मचारी से अकाउंट स्टेटमेंट देखने की रिक्वेस्ट करें, उसके बाद अपना अकाउंट डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स देने के बाद बैंक कर्मचारी आपको मिनी स्टेटमेंट या रीसेंट ट्रांजैक्शन फिजिकल फॉर्म में दे सकता है।
इस तरह आप कभी भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र ब्रांच जाकर अपना स्टेटमेन्ट निकाल सकते हैं
कस्टमर केयर से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट निकाले
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र कस्टमर केयर से स्टेटमेंट चेक करने के लिए इन नंबर को डायल करें 1800 233 4526 / 1800 102 2636.
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ई-स्टेटमेंट के लिए सब्सक्राइब कैसे करें?
अगर आपकी ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर है तो आपको महा ई-स्टेटमेंट (MAHA-e-Statement) हर महीने भेजा जाता है।
अगर आपकी ईमेल आईडी रजिस्टर नहीं है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
➡ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की इस वेबसाइट पर जाएं।
➡ वेबसाइट पर आपको अपनी कुछ जानकारी इंटर करनी होंगी।
➡ अकाउंट नंबर और आपका नाम इंटर करें।
➡ आपका डेट ऑफ बर्थ और आपका एड्रेस इंटर करें।
➡ आपका आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करें।
➡ आपके अकाउंट में नॉमिनी का नाम जो है वह इंटर करें और उसका डेट ऑफ बर्थ इंटर करें। आपका नॉमिनी के साथ क्या रिश्ता है उसे भी सेलेक्ट करें।
➡ अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो गार्जियन (Guardian) ऑप्शन में अपने माता या पिता का नाम लिखें।
➡ अब आपको ईमेल आईडी इंटर करनी होगी, बैंक में अगर ईमेल आईडी रजिस्टर है तो वही ईमेल आईडी एंटर करें अगर नहीं है तो आप कोई भी ईमेल आईडी इंटर कर सकते हैं।
यहां पर जो ईमेल आईडी इंटर की जाएगी इस ईमेल आईडी पर हर महीने बैंक आफ महाराष्ट्र के द्वारा ई-स्टेटमेंट भेजा जाएगा।
➡ कैप्चा इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
बैंक अकाउंट खोलते समय या अपडेट करने पर जो जानकारी आपके द्वारा दी गई थी वही जानकारी यहां पर इंटर करनी है। तभी जानकारी वेरीफाई होगी।
इस तरह बिना नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के ऑनलाइन हर महीने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ई-स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर यह मेथड काम ना करे तो आपको दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या यूपीआई एप से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?
फोनपे यूपीआई ऐप में ‘फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर’ का इस्तेमाल करके आप बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
क्या ऑनलाइन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं?
हां, ऑनलाइन आप मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के लास्ट 10 ट्रांजैक्शन कैसे देखूं?
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के लास्ट 10 ट्रांजैक्शन देखने के लिए एटीएम पर अपना डेबिट कार्ड इस्तेमाल करें।
क्या बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए कोई चार्ज लगते हैं?
नहीं, बैंक ऑफ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट सर्विस के लिए कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है।
पिछले 3 महीने के बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
पहले 3 महीने के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
बिना इंटरनेट के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
बिना इंटरनेट के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्टेटमेंट चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग या मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल करें।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्टेटमेंट चेक करने का व्हाट्सएप नंबर क्या है?
बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र व्हाट्सएप नंबर यह है 7066036640.
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।