बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एक लीडिंग पब्लिक सेक्टर बैंक है, अगर आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में है तो आप कई सारे तरीकों का इस्तेमाल करके ऑफलाइन और ऑनलाइन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिस कॉल (Miss Call) नंबर से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैलेंस चेक करें
✔︎ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में रजिस्टर होना चाहिए।
✔︎ मिस्ड कॉल करने और एसएमएस रिसीव करने रिचार्ज होना चाहिए।
➜ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के इस 98333 35555 या इस 9222281818 नंबर पर कॉल करें।
➜ कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा जिसमें आप अपने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
➜ मिस्ड कॉल बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए इस ‘72878 88886’ नंबर पर मिस्ड कॉल करें।
➜ चाहे आपका सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट हो आप इन नंबर्स का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस और लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस जान सकते हैं।
➜ अगर आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिस कॉल नंबर पर कॉल करके अपने रजिस्टर ईमेल आईडी पर इ-स्टेटमेंट मंगवाना चाहते हैं तो आपको इस ‘72878 88887’ नंबर पर कॉल करना चाहिए।
मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का हर वो कस्टमर कर सकता है जिसका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है।
एसएमएस बैंकिंग (SMS Banking) नंबर से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करें
✔︎ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✔︎ मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
✔︎ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एसएमएस बैंकिंग को पहले एक्टिवेट करना होगा।
➜ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एसएमएस बैंकिंग नंबर ‘9223181818’ पर यह मैसेज करें: BALAVL<अकाउंट नंबर><MPIN>
➜ मैसेज में आपको कीवर्ड के अलावा अकाउंट नंबर और एमपिन भी टाइप करके भेजना होती है।
एसएमएस बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट चेक करें?
➜ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एसएमएस बैंकिंग नंबर से मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इस ‘9223181818’ नंबर पर यह मैसेज करें: LATRAN <अकाउंट नंबर> <एमपिन>।
➜ मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर तुरंत ही लास्ट 3-5 ट्रांजैक्शंस आएंगे।
एसएमएस बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एमपिन कैसे बदले?
➜ एसएमएस बैंकिंग नंबर से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एमपिन बदलने के लिए इस नंबर ‘9223181818’ पर यह मैसेज करें: CHGPIN <नया एमपिन> <पुराना एमपिन>
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर आपको एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करना होगा।
एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर और अकाउंट डिटेल्स की जानकारी लिखनी होगी।
एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपके एड्रेस पर एमपिन भेजी जाती है।
एमपिन मिलने के बाद आपको बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इस एमपिन को एक्टिवेट करना होगा।
इसके बाद आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एसएमएस बैंकिंग को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।
इंटरनेट बैंकिंग (Net Banking) से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करें
✔︎ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में रजिस्टर होना चाहिए।
✔︎ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट होना चाहिए।
✔︎ नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।
➜ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए।
➜ यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।
➜ लोगिन करने के बाद ‘व्यू अकाउंट डिटेल्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➜ ‘चेक अकाउंट बैलेंस’ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस दिख जायेगा।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
✦ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होगा वहां पर फॉर्म फिल करके सबमिट करना होगा।
✦ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन ऑनलाइन डाउनलोड करके ले जा सकते हैं या फिर बैंक ब्रांच में आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा।
✦ फॉर्म को सही से फूल करने के बाद ब्रांच में सबमिट करें।
✦ आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद, आपकी यूजर आईडी, लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड आपको मिल जाएगी।
✦ जानकारी मिलने के बाद आप इनकी मदद से बैंक आफ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग में लॉगिन कैसे करें?
✦ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की ऑफिसियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए।
✦ अब आपको रिटेल और कॉर्पोरेट में से कोई एक पर क्लिक करना है।
✦ रिटेल पर क्लिक करके आगे बढ़े, अब आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करना है और लॉगिन पर क्लिक करें।
✦ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके, इस तरह आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करें
✔︎ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✔︎ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के मोबाइल बैंकिंग ऐप एक्टिवेट होना चाहिए।
✔︎ मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए।
➜ सबसे पहले बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘महा मोबाइल प्लस’ (Mahamobile Plus) को डाउनलोड करें।
➜ रजिस्टर मोबाइल नंबर या एमपिन के ज़रिये लॉगिन करें।
➜ लॉगिन करने के बाद होम पेज पर आप अपने बैंक आफ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस को देख पाएंगे।
इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैलेंस चेक कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग ऐप एक्टिवटे कैसे करें?
✦ मोबाइल बैंकिंग एप ‘महा मोबाइल प्लस’ (Mahamobile Plus) को डाउनलोड करें।
✦ फिर आपको भाषा सिलेक्ट करना है हिंदी या इंग्लिश।
✦ आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के पुराने कस्टमर है? (Existing Bank of Maharashtra Customer?) ऑप्शन में आपको ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें।
✦ ओके (OK) पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको अपना अकाउंट नंबर या कस्टमर आईडी इंटर करना होगा। दोनों में से एक इंटर करें, टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक (✔︎) करें और ‘सेंड एसएमएस’ पर क्लिक करें।
✦ ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें, अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाता है।
✦ एसएमएस वेरिफिकेशन होने के बाद आपको यूजर इनफॉरमेशन इंटर करनी होगी जैसे फर्स्ट नेम, लास्ट नेम और ईमेल आईडी। फिर टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक करके ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
✦ अब रजिस्टर करने के लिए आपके पास 4 ऑप्शंस आएंगे।
- ब्रांच (मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए ब्रांच जाना होगा)
- इंटरनेट बैंकिंग क्रैडेंशियल्स (इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट होनी चाहिए उसकी यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत है)
- एटीएम कार्ड (एटीएम कार्ड की जानकारी होनी चाहिए जैसे एटीएम कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट)
- आधार ऑथेंटिकेशन (आधार से लिंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करना होता है)
✦ इनमें से आपके पास जो जानकारी है उस पर टिक करें और आगे बड़े।
✦ आपने जो ऑप्शन सेलेक्ट किया था उसके मुताबिक जानकारी इंटर करनी होगी, जानकारी इंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
✦ अगले पेज पर आपको 4 डिजिट एमपिन सेट करना होगा। मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के लिए एमपिन इंटर करना होता है,
✦ दो बार एमपिन इंटर करने के बाद आपका बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मोबाइल बैंकिंग एप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इस तरह बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
एटीएम (Debit Card) से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैलेंस चेक करें
✔︎ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।
✔︎ एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के लिए एटीएम पिन की जरूरत है।
➜ सबसे पहले नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाएं और अपना बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एटीएम कार्ड इंसर्ट करें।
➜ डेबिट कार्ड इंसर्ट करने के बाद लैंग्वेज चुने और एटीएम पिन एंटर करें।
➜ अब आपको बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
➜ इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर आप अपने बैंक आफ महाराष्ट्र के बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
इस तरह बिना मोबाइल नंबर के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर्स है
- 18002334526
- 18001022636
यूपीआई ऐप (UPI App) से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैलेंस चेक करें
✔︎ मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट मे रजिस्टर होना चाहिए।
✔︎ यूपीआई एप में बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
✔︎ यूपीआई पिन और इंटरनेट की जरूरत है।
➜ सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में किसी भी यूपीआई ऐप को डाउनलोड करें।
➜ अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करें।
➜ अब आपको अपना बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक अकाउंट लिंक करना होगा।
➜ बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद यूपीआई आईडी बन जाएगी, यूपीआई पिन जरूर बनाले।
➜ अब चेक बैलेंस के ऑप्शन पर जाकर अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते है।
व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) नंबर से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करें
✔︎ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में रजिस्टर होना चाहिए।
✔︎ व्हाट्सएप बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट चाहिए।
➜ सबसे पहले अपने मोबाइल पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के इस 7066036640 व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को सेव करें।
➜ व्हाट्सएप पर जाकर ‘Hi’ सेंड करें।
➜ अब इंस्ट्रक्शंस आएंगे उन्हें फॉलो करते हुए ‘बैलेंस इंक्वायरी’ (Balance Enquiry) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
➜ इसके बाद व्हाट्सएप में मैसेज आएगा जिसमें अपने बैंक बैलेंस को देख सकते है।
व्हाट्सएप बैंकिंग में आप अपने बैलेंस को देखने के अलावा कस्टमर आईडी जान सकते हैं, चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
बिना मोबाइल नंबर के पासबुक (Passbook) से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करें
क्या आपको पता है कि आप बिना मोबाइल नंबर के भी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का बैंक बैलेंस देख कर सकते है।
✔︎ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की अपडेटेड पासबुक होनी चाहिए।
अगर आपके पास बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की पासबुक है तो बिना मोबाइल नंबर के बैंक बैलेंस देखने के लिए अपने पासबुक को नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपडेट करें। बैंक बैलेंस के अलावा अपने सारे ट्रांजैक्शंस को भी बैंक पासबुक से देख सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बिना मोबाइल बैंकिंग के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में बैलेंस कैसे चेक करें?
अगर आपके पास मोबाइल बैंकिंग ऐप रजिस्ट्रेशन और इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के एसएमएस बैंकिंग या मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में आखिरी 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के कस्टमर लास्ट 5 ट्रांजैक्शन देखने के लिए इन नंबर पर मिस कॉल करें 18001022636 or 18002334526. इस ‘9223181818’ नंबर पर मैसेज भेजें।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
मिस्ड कॉल बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
मिस्ड कॉल बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस ‘9222281818’ नंबर पर मिस कॉल करें।
ऑनलाइन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
ऑनलाइन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
क्या व्हाट्सएप से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के इस ‘7066036640’ व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होगा एप्लीकेशन फिल करके सबमिट करना होगा।
ऑनलाइन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट तरीका कौन सा है?
ऑनलाइन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करना।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट ऑफलाइन मेथड कौन सा है?
ऑफलाइन बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड है एसएमएस बैंकिंग और मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल करना।
क्या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कर सकता हूं?
हाँ, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एटीएम कार्ड का इस्तेमाल आप बैलेंस चेक करने के लिए कर सकते है।
क्या अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए सिर्फ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एटीएम पर जाना होगा?
नहीं, आप अपने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एटीएम से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किसी भी दूसरे बैंक के एटीएम पर भी जा सकते हैं।
ये भी पढ़े:
- एसबीआई बैंक बैलेंस चेक
- यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर
- यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर
- पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक
- बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।