बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट कैसे निकाले

बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट चेक करने के तरीकें

  • इन्टरनेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग
  • मिस्ड कॉल बैंकिंग
  • एसएमएस बैंकिंग
  • एटीएम कार्ड 
  • पासबुक 

ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें

★ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर होना चाहिए।

★ बैंक ऑफ इंडिया और नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन किया हुआ  होना चाहिए।

🟢 इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप आसानी से बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं और पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

🟢 सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन पर क्लिक करें।

🟢 अगर आपका बैंक आफ इंडिया नेट बैंकिंग एक्टिवेट नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर ले।

🟢 यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।

🟢 लॉगिन होने के बाद ‘एकाउंट्स’ के सेक्शन में जाएं, एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो जिस बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं उस अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करें।

🟢 अकाउंट नंबर के आगे मिनी स्टेटमेंट होगा उस पर क्लिक करें, अब कई सारे ऑप्शंस आएंगे उनमें से अकाउंट स्टेटमेंट को सेलेक्ट करें और गो (GO) पर क्लिक करें।

🟢 अब आप जितने भी समय के स्टेटमेंट देखना चाहते हैं डेट को सेलेक्ट करें और स्टेटमेंट पर क्लिक करें।

🟢 अगले पेज में आप अपने बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट को देख सकते हैं। 

🟢 अगर आप इस स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे ‘सेव अस पीडीएफ’ (Save as PDF) पर क्लिक करें उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें।

🟢 बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट पीडीएफ खोलने पर अगर आपसे पासवर्ड मांगा जाता है तो आपको अपना अकाउंट नंबर इंटर करना होगा।

इस तरफ इंटरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

★ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर होना चाहिए।

★ बैंक ऑफ इंडिया का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

★ इंटरनेट की जरूरत है।

➞ बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं, पर्सनल लॉगिन पर क्लिक करें।

➞ अगले पेज में आपको ‘न्यू यूजर’ (New User) पर क्लिक करना है।

➞ आपको जानकारी इंटर करनी है, पहले ‘सिलेक्ट फैसिलिटी’ (Select Facility) में ‘व्यू एंड ट्रांजैक्शन’ (View & Transactions) को सेलेक्ट करें।

➞ अब आपको अकाउंट नंबर इंटर करना है और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर भी एंटर करें। रजिस्टर मोबाइल नंबर के आगे 91 इंटर ज़रूर करें। फिर कैप्चा इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

➞ अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें। 

➞ अगले पेज में आपको अपने एक्टिव डेबिट / एटीएम कार्ड की जानकारी इंटर करनी है जैसे एटीएम कार्ड के फर्स्ट 4 डिजिट, एटीएम कार्ड के लास्ट 4 डिजिट, डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन। 

यह सारी जानकारी सही से इंटर करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।

➞ अगले पेज में सारे टर्म्स और कंडीशंस आएंगे ‘आई एग्री’ लाइन पर टिक करके ‘आई एग्री’ (I Agree) बटन पर क्लिक करें।

➞ अब आपको ‘लॉगिन पासवर्ड’ (login password) बनाकर दो बार इंटर करना होगा, फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

लॉगिन पासवर्ड उदाहरण: Gouse@143

➞ अगले पेज में आप इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी की जानकारी देख सकते हैं, यहीं पर आप अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, और लॉगिन यूजर आईडी जान सकते हैं, इसे सेव करके रखें।

अब आपको बैंक ऑफ इंडिया यूजर आईडी और पासवर्ड मिल गया है।

➞ पहली बार लोगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।

➞ ‘एग्री- सेट ट्रांजैक्शन पासवर्ड’ (Agree – Set Transaction Password) पर क्लिक करें। 

➞ ओटीपी आएगा इंटर करें और ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाये। (इंटरनेट बैंकिंग से ट्रांजैक्शन करने के लिए ट्रांजैक्शन पासवर्ड की जरूरत होती है)

इसके बाद आप बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे।

ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें

★ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर होना चाहिए।

★ बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल बैंकिंग एप एक्टिवेट होना चाहिए।

★ मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत है।

🟢 सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल बैंकिंग ऐप (BOI Mobile) को डाउनलोड करें।

🟢 मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के लिए एमपिन या फेस आईडी का इस्तेमाल करें।

🟢 लोगिन करने के बाद होम पेज पर लेटेस्ट ट्रांजैक्शंस की जानकारी दिखाई जाती है, वहीं पर ‘एम पासबुक’ (M Passbook) का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।

🟢 अगले पेज में ‘अकाउंट टाइप’ में ‘सेविंग्स’ को सेलेक्ट करें, अगर आपके पास बैंक अकाउंट एक से ज्यादा है तो जिस बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

🟢 ‘सिलेक्ट स्टेटमेंट पीरियड’ (Select Statement Period) में आपको समय तय करना है, जिस समय के आप स्टेटमेंट देखना चाहते हैं। जैसे आप लास्ट 30 डेज, इसी साल, पिछले साल, पिछले 3 महीने, पिछले 6 महीने, इनमें से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। 

🟢 इसके अलावा आप विशेष दो तारीख इंटर करके उन दोनों डेट (date) के बीच के अकाउंट स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।  

🟢 ‘कंफर्म’ पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में तय किए गए समय के मुताबिक अकाउंट स्टेटमेंट को देख सकते हैं। 

🟢 अब आप बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड वाले आइकन (Icon) पीडीएफ पर क्लिक करें। 

🟢 अगर आप अपने ईमेल पर अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ भेजना चाहते हैं तो ईमेल आइकॉन पर क्लिक करें।

🟢 पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद इस अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ को ओपन करने के लिए आपको पहले पासवर्ड एंटर करना होगा, आपका अकाउंट नंबर ही आपका स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है।

🟢 अकाउंट नंबर एंटर करने पर बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ खुल जाएगा।

इस तरह आप बैंक आफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग एप से अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं और डाउनलोड करके पासवर्ड एंटर करके चेक कर सकते है।

बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

★ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर होना चाहिए 

★ सिम वेरिफिकेशन के लिए मैसेज भेजा जाएगा, इसलिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।

★ बैंक बैलेंस और स्टेटमेंट देखने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है लेकिन ‘फुल ट्रांजैक्शन राइट्स’ एक्टिवटे करने के लिए एक्टिव डेबिट कार्ड की जरूरत है।

➞ बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘बोई मोबाइल’ (BOI Mobile) को डाउनलोड करें।

➞ जो परमिशन मांगी जा रही है उन्हें अल्लो (allow) करें और अपनी लैंग्वेज चुनें।

➞ टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक करें और ‘एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू’ (Accept & Continue) पर क्लिक करें।

➞ अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर वेरिफिकेशन करने के लिए परमिशन मांगी जाएगी एक्सेप्ट पर क्लिक करें। 

अगर आपके पास एक से ज्यादा सिम है तो रजिस्टर मोबाइल नंबर वाला सिम सिलेक्ट करें। ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और ‘वेरीफाई ओटीपी’ पर क्लिक करें।

➞ अब ऑथेंटिकेशन के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना चाहिए। अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप ‘आई वांट व्यू ओनली राइट’ (I want view only right) ऑप्शन पर टिक करें।

➞ लेकिन अगर आप मोबाइल बैंकिंग एप से ट्रांजैक्शंस भी करना चाहते हैं तो आपको एक्टिव डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी, नीचे ‘डेबिट कार्ड’ का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।

➞ अब आपने एटीएम कार्ड की जानकारी इंटर करें जैसे डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन। फिर ‘वेरीफाई कार्ड डिटेल्स’ बटन पर क्लिक करें।

➞ अगले पेज में आपको सेट एमपिन (MPIN) पर क्लिक करना है, आपको 4 डिजिट एमपिन इंटर करना होगा उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें। (बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल बैंकिंग में लोगिन करने के लिए एमपिन की जरूरत होती है)

➞ दो बार 4 डिजिट एमपिन इंटर करके एमपिन सेट करें। 

➞ अब आपका बैंक आफ इंडिया मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।

➞ लोगिन करने के लिए अपना एमपिन इंटर करें।

बैंक ऑफ इंडिया बैंक बैलेंस चेक करने और स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप में इस तरह रजिस्ट्रेशन किया जाता है।

मिस्ड कॉल नंबर से बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट चेक करें

★ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर होना जरूरी है।

🟢 मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर से बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक के इन नंबर्स ‘09015135135 या 09266135135’ पर मिस कॉल करें।

🟢 बैंक के मिस्ड कॉल मिनी स्टेटमेंट नंबर पर कॉल करने के बाद, कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा और कुछ सेकेंड के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आप अपने स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

🟢 मिनी स्टेटमेंट यानी आपके बैंक अकाउंट के लेटेस्ट 3 या 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी।

🟢 बिना इंटरनेट के बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

एसएमएस बैंकिंग नंबर से बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट चेक करें

★ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर होना चाहिए।

★ मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

★ मोबाइल नंबर को मोबाइल बैंकिंग/एसएमएस अलर्ट के लिए रजिस्टर करना होगा।

🟢 बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट एसएमएस के जरिए जानने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक आफ इंडिया के इस एसएमएस बैंकिंग नंबर ‘+919810558585’ पर यह मैसेज करें: ‘TRANS 4 डिजिटल एसएमएस पासवर्ड’ 

🟢 जब आप मोबाइल नंबर को मोबाइल बैंकिंग मैं रजिस्टर करते हैं तो आपको 4 डिजिट एसएमएस पासवर्ड मिलता है, इसी पासवर्ड को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से सही फॉर्मेट में सेंड करें।

🟢 मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए एसएमएस करने के तुरंत बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस की जानकारी आएगी।

एटीएम कार्ड से बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें

★ बैंक ऑफ इंडिया का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

🟢 अपने डेबिट कार्ड को लेकर नजदीकी एटीएम पर जाएं और अपना कार्ड इन्सर्ट करें।

🟢 भाषा चुनें और एटीएम पिन इंटर करें।

🟢 अब अकाउंट स्टेटमेंट या मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद एटीएम से आप रिसिप्ट (receipt) निकाल सकते हैं जिसमें पिछले 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी।

इस तरह एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

ऑफलाइन पासबुक से बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें

★ बैंक ऑफ इंडिया की अपडेटेड पासबुक होनी चाहिए।

🟢 अगर आप ऑनलाइन किसी भी मेथड का इस्तेमाल करके अकाउंट स्टेटमेंट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आपको पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।

🟢 बैंक ऑफ इंडिया के हर अकाउंट होल्डर के पास पासबुक होती है, आप नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर पासबुक को अपडेट करके अपने सारे ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं। 

ऑनलाइन मेथड का इस्तेमाल करके मैं कितना पुराना अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकता हूं?

ऑनलाइन मेथड जैसे मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जितने समय का चाहिए उतने समय का निकाल सकते हैं, चाहे आपको 6 महीने, 1 साल, 2 साल या 3 साल जितना पुराना अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए आप निकाल सकते है इंटरनेट बैंकिंग से।

ईमेल से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें?

🟢 अक्सर बहुत सारे बैंक अपने कस्टमर को हर महीने ईमेल के जरिए बैंक स्टेटमेंट भेजते हैं,

🟢 अगर आपकी ईमेल आईडी बैंक अकाउंट में लिंक है तो आपको हर महीने पिछले महीने के अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल के जरिए प्राप्त होंगे।

🟢 अगर आपकी ईमेल आईडी बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं है तो अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच पर जाए और अपनी ईमेल आईडी को अपडेट करें, अगर इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट है तो ईमेल आईडी अपडेट करने का ऑप्शन है या नहीं देखें।

बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या है?

अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने ईमेल पर बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट सेंड करते है।

तो अपने ईमेल पर जाकर अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद स्टेटमेंट पीडीएफ ओपन करने के लिए आपको पहले पासवर्ड एंटर करना होगा।

बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है:

  1. आपका अकाउंट नंबर।
  2. रजिस्टर मोबाइल नंबर के फर्स्ट 4 डिजिट और लास्ट 4 डिजिट। उदहारण: 9987654321 = 99874321.

पीडीएफ फाइल ओपन करने के लिए इन दोनों में से किसी भी पासवर्ड को एंटर करें आपकी अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ खुल जाएगी। किसी भी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड इस आर्टिकल से जानें।

बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट का इस्तेमाल

➞ आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा कब आया है, कब गया है और कहां से आया है, कहां गया है इसकी जानकारि अकाउंट स्टेटमेंट से जान सकते हैं।

➞ स्टेटमेंट मे बैंक अकाउंट से जुडे किसी भी ट्रांजैक्शन जैसे ऑनलाइन पेमेंट, चार्जेज, इंटरेस्ट, डिपॉजिट, क्रेडिट, विड्रोल की जानकारी होती है।

➞ अगर आप फाइनेंशियल लोन लेते हैं तो अकाउंट स्टेटमेंट काम आता है।

➞ स्कॉलरशिप अप्लाई करने के लिए, बैंक में पैसे प्राप्त करने के लिए अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत पड़ सकती है।

➞ अगर बैंक अकाउंट में कोई भी गलती होती है, फ्रॉड होता है तो अकाउंट स्टेटमेंट से पता लगाया जा सकता है।

➞ अकाउंट होल्डर अपने स्टेटमेंट को देखकर अपने डेबिट और क्रेडिट की जानकारी प्राप्त करके उसके मुताबिक खर्च कर सकता है।

बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट और अकाउंट स्टेटमेंट में अंतर?

मिनी स्टेटमेंट यानी आपके बैंक अकाउंट के पिछले 3 से 5 ट्रांजैक्शंस, इसलिए से मिनी स्टेटमेंट कहा जाता है।

मिनी स्टेटमेंट के लिए अकाउंट होल्डर मिस्ड कॉल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें। 

अकाउंट स्टेटमेंट यानी आपके बैंक अकाउंट की ट्रांजैक्शन लिस्ट जो विशेष समय की होती हैं, जो की 1 महीने, 6 महीने या 1 साल की हो सकते हैं।

बैंक स्टेटमेंट के लिए कस्टमर मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

    ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

  2. बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट को एटीएम से कैसे प्राप्त करें?

    आपके पास एक्टिव बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड होना चाहिए तभी आप मिनी स्टेटमेंट को एटीएम से प्राप्त कर सकते हैं। 
    नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाकर अपने कार्ड को इंसर्ट करके, एटीएम पिन इंटर करके, मिनी स्टेटमेंट या अकाउंट स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

  3. मोबाइल से बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

    मोबाइल से बैंक आफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है मिस कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग। इसके अलावा आप ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी मोबाइल से मिनी स्टेटमेंट और अकाउंट स्टेटमेंट जान सकते हैं।

  4. पिछले 10 बैंक ऑफ इंडिया ट्रांजैक्शन कैसे देखें?

    पिछले 10बैंक ऑफ इंडिया ट्रांजैक्शन देखने के लिए मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें, इसके अलावा अगर आपके पास एक्टिव बैंक ऑफ़ इंडिया डेबिट कार्ड है तो नजदीकी एटीएम पर जाकर भी पिछले 10 अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं।

  5. क्या बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए कोई फीस लगती है?

    बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस देने की जरूरत नहीं है।

  6. बैंक ऑफ इंडिया के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन कैसे देखें?

    बैंक ऑफ इंडिया के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन देखने का सबसे आसान तरीका है एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग।

  7. क्या बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल ऐप से अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं?

    बिल्कुल, आप बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग एप से अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

  8. बैंक ऑफ इंडिया पिछले 6 महीने के स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

    इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके पिछले 6 महीने के स्टेटमेंट देख सकते हैं।

  9. बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट पीडीएफ कैसे खोलें?

    बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट पीडीएफ इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से डाउनलोड करने के बाद ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा, बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है आपका अकाउंट नंबर।

  10. अपने बैंक अकाउंट के पिछले 1 साल के अकाउंट स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

    अपने बैंक अकाउंट के पिछले 1 साल के अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा, हमने इस आर्टिकल में अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के सारे तरीकों को डिटेल में बताया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top