बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरे

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरे?

बैंक ऑफ़ इंडिया का केवाईसी फॉर्म क्या होता है?

कस्टमर के बैंक अकाउंट को बैंक से सही जानकारी के साथ लिंक करने को केवाईसी (Know Your Customer) कहते हैं, हर बैंक में ऑफलाइन  केवाईसी करने के लिए बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भरना होता है। बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में भी केवाईसी के लिए ‘केवाईसी फॉर्म’ भरना होता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया का केवाईसी (KYC) फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट

आईडेंटिटी प्रूफ के लिए इनमें से कोई भी एक:

  • वोटर आईडी 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड

एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से कोई भी एक:

  • पासपोर्ट 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • गैस बिल 
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 
  • टेलिफोन बिल  वॉटर बिल 
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल  

आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के अलावा बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और 1-2 पासपोर्ट साइज फोटोस भी लगते हैं।

● अगर आप बैंक ब्रांच जाने के बजाये ऑनलाइन बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी करते हैं तो आपको इन डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई फोटो को अपलोड करना होता है।

● अगर आपके पास कोई जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप बैंक से संपर्क करके विकल्प जान सकते हैं।

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी कब जरूरी होता है?

बैंक अकाउंट को केवाईसी की कब जरूरत पड़ती है जाने: 

✔ अगर किसी का बैंक अकाउंट लंबे समय के लिए इंएक्टिव (Inactive) रहता है, जिसमें बहुत समय से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है तो केवाईसी जरूरी है।

✔ बैंक अकाउंट खोलकर बहुत ज्यादा समय हो गया है तो बैंक केवाईसी के लिए बोल सकता है ताकि आपके अलावा कोई गलत इंसान आपका बैंक अकाउंट इस्तेमाल ना करें। 

✔ हर किसी के डॉक्यूमेंट समय-समय पर अपडेट होते रहते है, इसलिए बैंक अपने कस्टमर के अपडेटेड जानकारी के लिए केवाईसी करने कहता है।

✔ अगर आपने अपना कोई नया डॉक्यूमेंट बनाया है और उस बैंक अकाउंट से लिंक करना है जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड तो केवाईसी करना होता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरें गाइडलाइन जाने

➞ हमेशा किसी भी बैंक के फॉर्म को ब्लू या ब्लैक पेन से भरना चाहिए।

➞ हर फार्म मे ऊपर की तरफ कुछ इंस्ट्रक्शंस होते हैं पहले उन्हें पढ़ना चाहिए।

➞ किसी भी बैंक के फॉर्म को हमेशा कैपिटल लेटर्स में ही भरे।

➞ फार्म में लिखने के बाद काट-कूट ना करें वरना रिजेक्ट हो सकता है।

➞ अपने डॉक्यूमेंट में जो जानकारी है उसी को सहीं से फॉर्म में भरे।

➞ केवाईसी फॉर्म में फोटो जो चिपका रहे हैं वह लेटेस्ट होनी चाहिए, चेहरे में और फोटो में ज्यादा फर्क नहीं दिखना चाहिए।

➞ जिन डॉक्यूमेंट की जानकारी आपने फार्म में भारी है उसकी कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करके सबमिट करें।

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरें

सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया का केवाईसी फॉर्म बैंक ब्रांच जाकर हासिल करें या फिर आप सहीं फॉर्म डाउनलोड करके उस का प्रिंट निकाल कर भी ले जा सकते हैं। 

① कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर लिखें।

फॉर्म में सबसे पहले कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर लिखे इन दोनों को आप अपने पासबुक में देख सकते हैं।

② ब्रांच नाम (Branch Name) और अकाउंट टाइप (Account Type) लिखें।

अगर ब्रांच नाम नहीं लिखा हुआ है सिर्फ ब्रांच (Branch) लिखा हुआ है तो आपको अपना ब्रांच नेम लिखना होगा। (Ex: Bhiwandi Branch)

‘टाइटल ऑफ़ अकाउंट’ (Title of Account) में आपको अपना अकाउंट टाइप लिखना है जैसे ‘सेविंग अकाउंट’ (Savings Account) और ‘करंट अकाउंट’।

③ आइडेंटी डिटेल (Identity Details) सेक्शन भरे।

आईडेंटिट डिटेल सेक्शन में आपको ‘फर्स्ट नाम’, पति या पिता का नाम और ‘सरनेम’ लिखना है।

  • फर्स्ट नेम (First Name) में आपको अपने नाम का पहला भाग लिखना है, जैसे: Gouse.
  • हसबैंड/ फादर नेम (Father’s/Husband Name), अगर आपके पति है तो उनका नाम लिखें अगर नहीं है तो पिता का नाम लिखें।
  • सरनेम (Surname) में अपने नाम के आखिरी भाग को लिखें जैसे: Shah.

अब आपको अपना डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), पैन कार्ड नंबर (Pan Card No) लिखना है।

नेशनलिटी (Nationality) मे ‘इंडियन’ (Indian) पर टिक (✓) करें और स्टेटस (Status) मे ‘रेजिडेंशियल इंडिविजुअल’ (Residential Individual) पर टिक (✓) करें।

नोट: यह सारी जानकारी फर्स्ट अकाउंट होल्डर (1st Account Holder) के सेक्शन में लिखें। अगर आपका जॉइंट अकाउंट है तो सेकंड अकाउंट होल्डर के सेक्शन में उनकी जानकारी लिखें।

④ फिर से पैन नंबर (Pan No) और आधार नंबर (Adhaar No) लिखें।

दोबारा पैन कार्ड नंबर (PAN NO) लिखें और आधार कार्ड नंबर (ADHAAR CARD NO) भी लिखें। 

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको फॉर्म 60/61 (Form 60/61) भरना होगा और इस केवाईसी फॉर्म के साथ सबमिट करना होगा।

⑤ प्रूफ का आइडेंटी (Proof of Identity) डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करें।

अब आपको आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्युमेंट सबमिट करने के लिए डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है।

प्रूफ ऑफ़ आइडेंटी सेक्शन मे अलग-अलग डॉक्यूमेंट के नाम होते हैं, जो आपके पास डॉक्यूमेंट है उस पर टिक (✓) करें। 

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म के इस आईडेंटिटी प्रूफ सेक्शन मे पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो क्रेडिट कार्ड, आदि ऑप्शंस मिलते हैं। 

जिस भी डॉक्यूमेंट पर टिक किया है उसकी जेरोक्स कॉपी इस फार्म के साथ सबमिट करना होता है।

⑥ एड्रेस ऑफ़ कॉरेस्पोंडेंस (Address of Correspondence).

एड्रेस ऑफ़ कॉरेस्पोंडेंस मे आपको, फिलहाल आप कहां रहते हैं वहां का एड्रेस लिखें। अपना एड्रेस लिखने के बाद स्टेट, कंट्री और पिन कोड जरूर लिखें।

कांटेक्ट डिटेल्स (Contact Details) सेक्शन में आपका ‘मोबाइल नंबर’ जरूर से लिखना है और ईमेल आईडी है तो वह भी लिखें।

⑦ प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (Proof of Address) डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करें।

इस सेक्शन में आपको अलग-अलग डॉक्यूमेंट के नाम मिलेंगे जिन का उपयोग एड्रेस प्रूफ के तौर पर किया जाता है।

जैसे, टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस कनेक्शन रिसीप्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आधार कार्ड। 

इस सेक्शन में आधार कार्ड पर टिक (✓) करें और आधार कार्ड की फोटोकॉपी अटैच करें।

परमानेंट एड्रेस (Permanent Address) भरे।

अब आपको अपना परमानेंट एड्रेस लिखना है, ये आप आधार कार्ड पर देख कर लिख सकते हैं। 

⑧ अदर डिटेल्स (Other Details) सेक्शन भरे।

‘ग्रॉस एनुअल इनकम’ (Gross Annual Income) ऑप्शन मे आपको अपनी सैलरी साल की कितनी है, उस पर टिक करना है। 

जैसे 1 लाख, 1 लाख से 5 लाख या 5 लाख से 10.

‘ऑक्यूपेशन डीटेल्स’ (Occupation Details) मे आप कहां काम करते हैं उस पर टिक करें जैसे प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर, गवर्नमेंट सर्विस, बिजनेस, प्रोफेशनल, एग्रीकल्चरल, रिटायर्ड, हाउसवाइफ, स्टूडेंट, आदि।

इसके बाद के ऑप्शन में आप एमएलए, ब्यूरोकेट, या सिविल सर्वेंट है पूछा जाता है, ये ऑप्शनल (Optional) है आप इसे छोड़ सकते हैं।

⑨ डिक्लेरेशन (Declaration)

आखिर मे आपको ‘डिक्लेरेशन’ सेक्शन में अपनी ‘पासपोर्ट साइज फोटो’ चिपकानी है। अगर जॉइंट अकाउंट है तो दूसरे अकाउंट होल्डर की फोटोस चिपकाने का बॉक्स होगा वहां लगाए।

प्लेस (Place) के ऑप्शन में आप कहां रहते हैं वहां का नाम लिखना होगा।

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म सबमिट करने की डेट लिखें और थंब/सिग्नेचर करें। अगर जॉइंट अकाउंट है तो दूसरे अकाउंट होल्डर की सिग्नेचर भी लगेगी।

इस तरह आपका बैंक आफ इंडिया केवाईसी फॉर्म भर चुका है।

अब आपको इस केवाईसी फॉर्म के साथ पैन कार्ड का जेरोक्स और आधार कार्ड का जेरोक्स और पासबुक के जेरोक्स के साथ अटैच करके सबमिट करना है।

फॉर्म सबमिट करने के तुरंत बाद या एक-दो दिन में आपका केवाईसी अपडेट हो चुका होगा।

बैंक ऑफ़ इंडिया के अलग-अलग ब्रांच में केवाईसी फॉर्म अलग-अलग स्ट्रक्चर का होता है, लेकिन हमने ऊपर जो जानकारी बताई है वही जानकारी हर केवाईसी फॉर्म में पूछी जाती है, नाम वही होंगे आपको जवाब अपने हिसाब से लिखने होंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  1. बैंक ऑफ़ इंडिया केवेसी फॉर्म कैसे भरे?

    बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म भरने के लिए हमने डिटेल में स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताया है।

  2. बैंक खाते में केवाईसी नहीं करने पर क्या होता है?

    अगर आपके बैंक अकाउंट को केवाईसी की जरूरत है और अपने केवाईसी नहीं की है, तो आपके बैंक अकाउंट में ट्रांजैक्शंस करना मुश्किल हो जाता है। बैंक अकाउंट से जुड़ी ऑनलाइन किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। बैंक अकाउंट में डिपॉजिट और विड्रोल नहीं कर सकते। आदि जैसे समस्या होती है।

  3. क्या हम बैंक में केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं?

    अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग है, तब भी आप ऑनलाइन बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी नहीं कर सकते। केवाईसी करने के लिए बैंक ब्रांच जाना होगा।

  4. बैंक में केवाईसी के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

    बैंक केवाईसी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक।

  5. बैंक ऑफ़ इंडिया KYC फॉर्म जमा करने के बाद क्या होता है?

    केवाईसी फॉर्म भर के बैंक में जमा करने के बाद एक या दो दिन में आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।

बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top