क्या आपका बैंक अकाउंट ‘बैंक ऑफ़ बड़ौदा’ में है और आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट स्टेटमेंट कैसे देखते और डाउनलोड करते हैं जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए है।
बैंक ऑफ़ बरोदा अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के सारे नए और पुराने तरीकों के बारे मे हमने इस आर्टिकल मे बताया है।
मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर से बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट निकाले
⭐ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रजिस्टर होना चाहिए।
⭐ मैसेज प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➩ बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर है 8468001122.
➩ ऊपर दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करके आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट दिन में तीन बार देख सकते हैं।
➩ मिस कॉल देने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा, जिसमें आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
इस तरह बिना इंटरनेट के बैंक ऑफ़ बरोदा मिस कॉल नंबर को डायल करके मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एसएमएस बैंकिंग नंबर ‘9176612303 या 5616150’ पर यह मैसेज करें: REG <अकाउंट नंबर की लास्ट 4 डिजिट>
एसएमएस बैंकिंग नंबर से बैंक ऑफ़ बड़ोदा मिनी स्टेटमेंट निकाले
⭐ मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए बैंक में।
⭐ मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➩ एसएमएस बैंकिंग से बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इस नंबर ‘8422009988’ पर यह मैसेज करें: MINI <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
अगर आपका अकाउंट नंबर है: 9087654324321
उदहारण: MINI 4321
➩ मैसेज करने के तुरंत बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें ताजा 5 ट्रांजैक्शंस मिलेंगे।
➩ बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एसएमएस बैंकिंग सर्विस को दी-रजिस्टर (DeRegister) करने के लिए यह मैसेज करें: DEACT <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
➩ बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर ‘8422009988’ पर यह मैसेज करें: BAL <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
➩ बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने के लिए यह मैसेज करें: UID <12 डिजिट आधार नंबर> <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
इस तरह बिना इंटरनेट के एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते है।
Source: Bank of Baroda
ऑनलाइन नेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट डाउनलोड करें
⭐ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रजिस्टर होना चाहिए।
⭐ बैंक ऑफ़ बड़ोदा नेट बैंकिंग एक्टिवेट होनी चाहिए।
➩ बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशियल नेट वेबसाइट पर जाये और लॉगिन करें।
➩ ‘रिटेल लॉगिन’ (Retail Login) में यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।
➩ लोगिन करने के बाद ‘एकाउंट्स’ (Accounts) सेक्शन मे ‘अकाउंट सम्मरी’ (Account Summary) पर क्लिक करें।
➩ अगले पेज में आपको अकाउंट डिटेल दिखेंगे जैसे अकाउंट नंबर, ब्रांच नेम, बैंक बैलेंस।
➩ यहीं पर ‘तीन डॉट’ (⁝) पर क्लिक करें फिर ‘जनरेट अकाउंट स्टेटमेंट’ (Generate Account Statement) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➩ ‘चूस स्टेटमेंट’ (Choose Statement) मे आप लास्ट 15 ट्रांजैक्शन, लास्ट 7 डेज, लास्ट 14 डेज और लास्ट 30 डेज सिलेक्ट कर सकते हैं।
➩ अगर आप 1 साल का ट्रांजैक्शन / स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो आपको ‘सर्च ट्रांजैक्शंस’ (Search Transactions) ऑप्शन पर क्लिक करके डेट सेलेक्ट करना होगा।
आप 2 डेट डालकर दोनों डेट के बीच के स्टेटमेंट देख सकते हैं।
➩ सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपका स्टेटमेंट दिखेगा, यहां से अपने स्टेटमेंट को चेक कर सकते हैं।
➩ अब स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के आगे लाल कलर का ‘पीडीएफ’ फाइल आइकॉन होगा उस पर क्लिक करें।
➩ स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद अगर पीडीएफ ओपन करने के लिए पासवर्ड मंगा जाये तो आप अपना मोबाइल नंबर या कस्टमर आईडी पासवर्ड के तौर पर इंटर करें।
इस तरह ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बॉब बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
⭐ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रजिस्टर होना चाहिए।
⭐ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ओटीपी की जरूरत होगी या डेबिट कार्ड होना चाहिए।
⭐ नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए इंटरनेट चाहिए।
➩ बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन पेज ओपन करें।
पहले आपको यूजर आईडी बनाना होगा उसके बाद पासवर्ड बनाएंगे।
➩ लॉगिन पेज पर ‘फॉरगेट यूजर आईडी’ (Forget User ID) ऑप्शन पर क्लिक करें।
➩ अगले पेज में आपको अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करना है। मोबाइल नंबर को 91 कंट्री कोड के साथ इंटर करें।
उदहारण: 919912345675
रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
➩ यूजर आईडी आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी। वहां से सेव कर ले।
➩ पासवर्ड बनाने के लिए लॉगिन पेज पर यूजर आईडी इंटर करके लॉगिन पर क्लिक करें, अगले पेज में आपको नीचे ‘सेट पासवर्ड/फॉरगेट पासवर्ड’ (Set Password / Forget Password) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब पासवर्ड बनाने के लिए दो ऑप्शन आएंगे:
- मोबाइल और ईमेल पर ओटीपी के जरिए।
- एक्टिव डेबिट कार्ड की जानकारी के ज़रिये।
दोनों में से आपको जो आसान लगे उसे सेलेक्ट करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
अगर मोबाइल और ईमेल ओटीपी को सेलेक्ट किया है तो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा उन दोनों ओटीपी को इंटर करना होगा।
➩ डेबिट कार्ड सेलेक्ट करने पर डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी जैसे डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन।
➩ अगले पेज में आपको ‘रिसेट साइन ऑन और ट्रांजैक्शन पासवर्ड’ (Reset Signon & Transaction Password) को सेलेक्ट करना है और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करना है।
➩ अब बैंक ऑफ बड़ौदा पासवर्ड पॉलिसी के मुताबिक मजबूत लॉगिन और ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाएं। लॉगिन और ट्रांजैक्शन पासवर्ड 2 बार इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपके दोनों पासवर्ड बन चुके हैं और पहले हमने यूजर आईडी भी बनायीं है।
➩ लोगिन करने के लिए लॉगिन पेज पर जाएं यूजर आईडी इंटर करें, कैप्चा इंटर करके लॉगिन पर क्लिक करें।
पासवर्ड एंटर करके, कैप्चा एंटर करें और लॉगिन पर क्लिक करें। अगले पेज में आपको ‘एनरोल नाउ’ (Enroll Now) ऑप्शन पर क्लिक करना है
➩ कुछ भी ‘पर्सनल मैसेज’ (Personal Message) बनाकर इंटर करें।
आगे आपको कम से कम 5 सिक्योरिटी सवाल सेलेक्ट करके उनके जवाब इंटर करने होंगे।
➩ आगे आपको सेट पासवर्ड सेक्शन में अपना साइन ऑन (Sign on) पासवर्ड दोबारा इंटर करके नया साइन ऑन पासवर्ड बनाना है,
सिक्योरिटी रीजन की वजह से आपको पासवर्ड बदलना होगा, नया ‘साइन ऑन’ पासवर्ड दो बार इंटर करने के बाद पुराना ट्रांजैक्शन पासवर्ड एंटर करें और ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें। यह आपका फाइनल पासवर्ड होगा।
अब बैंक ऑफ़ बड़ोदा इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है, अब आप कभी भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन कर सकते।
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग एप से बैंक ऑफ़ बड़ौदा ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करें
⭐ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रजिस्टर होना चाहिए।
⭐ बैंक ऑफ़ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट होनी चाहिए।
➩ प्ले स्टोर से ‘बॉब वर्ल्ड’ (BOB World) मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें और रजिस्टर करें।
➩ अब आपको अकाउंट स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, सर्च आईकॉन पर क्लिक करके अकाउंट स्टेटमेंट सर्च कर सकते हैं।
➩ उसके बाद अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें, अब फ्रॉम (From) और टू (To) दोनों मे डेट डालें, आप किस तारीख से लेकर किस तारीख तक के बीच के स्टेटमेंट देखना चाहते हैं वो डेट इंटर करें।
➩ डेट इंटर करने के बाद ‘ईमेल स्टेटमेंट’ बटन पर क्लिक करें, ट्रांजैक्शन पिन इंटर करें, इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल आएगी।
➩ ईमेल ओपन करके पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और ‘पीडीएफ व्यूर’ (PDF Viewer) एप में खोलें। इस पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा।
बैंक के द्वारा सिक्योरिटी रीजन की वजह से पासवर्ड फॉर्मेट में बदलाव होते रहते हैं। आपका स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या होगा ईमेल में इसकी जानकारी दी जाती है।
1. अपने नाम के फर्स्ट 4 डिजिट और डेट ऑफ बर्थ के फर्स्ट फॉर नंबर्स इंटर करना है जैसे अगर आपका नाम Gouse है आपका डेट ऑफ बर्थ 16/09/1990 है तो आपका पासवर्ड है: gous1609
2. आपका 9 डिजिट कस्टमर आईडी भी आपका पासवर्ड हो सकता है।
3. आपको अपना पूरा मोबाइल नंबर भी पासवर्ड के तौर पर इंटर करना होता है।
इस तरह आप ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग एप से बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
⭐ बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।
⭐ मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए मैसेज भेजे जाएंगे इसलिए आपके पास रिचार्ज होना चाहिए।
⭐ एक्टिव डेबिट कार्ड की जरूरत है या ‘एक्टिवेशन की’ (Activation Key) होनी चाहिए।
➩ बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग एप ‘बॉब वर्ल्ड’ (BOB World) को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
➩ अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी उन्हें अनुमति दें।
➩ आगे जाने के बाद आपको ‘ऑलरेडी अ कस्टमर’ (Already a Customer) सेक्शन में ‘लॉगिन’ (Login) बटन पर क्लिक करना है।
➩ मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा, सिम सिलेक्ट करें और कन्फर्म पर क्लिक करें।
बैंक में जो रजिस्टर मोबाइल नंबर है उसी सिम को सेलेक्ट करें।
➩ ओटीपी इंटर करके वेरीफाई बटन पर क्लिक करें आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
➩ अब मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए आपके पास बैंक की तरफ से जो ‘एक्टिवेशन की’ (Activation Key) मिलती है उसे इंटर करना होगा।
अगर ‘एक्टिवेशन की’ नहीं है तो बैंक ब्रांच जाकर हासिल करें।
➩ अगर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एक्टिव डेबिट कार्ड है तो ‘डोंट हैव एक्टिवेशन की’ (Don’t have activation key?) ऑप्शन पर क्लिक करके कार्ड की जानकारी इंटर करके भी एक्टिवटे कर सकते है।
‘एक्टिवेशन की’ इंटर करें ‘टर्म्स एंड कंडीशन’ को एक्सेप्ट (Accept) करें, ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आपको डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन इंटर करना होगा।
➩ अब आपको 4 डिजिट ट्रांजेक्शन पिन सेट करना है, दो बार पिन इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
मोबाइल बैंकिंग से ट्रांजैक्शन करने के लिए ट्रांजैक्शन पिन की जरूरत पड़ती है।
➩ अगले पेज में आपको 4 डिजिट लॉगिन पिन इंटर करना है, मोबाइल बैंकिंग में लोगिन करने के लिए लॉगिन पिन को इंटर करना होता है।
दो बार 4 डिजिट लॉगिन पिन इंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
➩ अब फर्स्ट टाइम लोगिन करने के लिए आपको 4 डिजिट लॉगिन पिन इंटर करना है।
इस तरह डेबिट कार्ड और बिना डेबिट कार्ड के बैंक ऑफ़ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकते हैं।
ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट निकाले
⭐ मोबाइल नंबर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रजिस्टर होना चाहिए।
⭐ व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट चाहिए।
➩ बैंक ऑफ़ बड़ोदा के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘918433888777’ को सेव करें।
➩ ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ोदा व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।
➩ व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए ओटीपी आएगा, व्हाट्सएप पर ओटीपी इंटर करें।
➩ उसके बाद मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
➩ इसी व्हाट्सएप अकाउंट पर आप अपने मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट के अलावा बैंक बैलेंस, डेबिट कार्ड ब्लॉक, चेकबुक रिक्वेस्ट, चेक स्टेटस एंक्वायरी, अकाउंट स्टेटमेंट, आदि जैसे सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैंक ब्रांच जाकर बॉब स्टेटमेंट प्राप्त करें
अगर आप ऑनलाइन किसी भी मेथड से बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको बैंक ब्रांच जाकर स्टाफ से बात करनी है होगी, तभी आपको फिजिकल या डिजिटल कॉपी मिलेगी अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की।
ईमेल से बैंक ऑफ बड़ौदा ई-स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें
आज के समय में आप अपनी ईमेल आईडी पर ई-स्टेटमेंट को डायरेक्टली रिसीव कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच जाकर अपनी ईमेल आईडी को स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर करना होगा। स्टेटमेंट रजिस्ट्रेशन होने के बाद हर महीने आपको ई-स्टेटमेंट ईमेल पर पीडीएफ फॉर्म में भेजी जाएगी, यहां से आप डाउनलोड करके अकाउंट ई-स्टेटमेंट देख सकते हैं।
एटीएम से बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट निकाले
⭐ बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।
➩ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाए और अपना बॉब एक्टिव डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।
➩ अपनी भाषा चुने और एटीएम पिन इंटर करें।
➩ अब आपको मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है और सेविंग अकाउंट सेलेक्ट करें।
➩ एटीएम से एक रिसीप्ट निकलेगी, जिसमे लास्ट 10 मिनी स्टेटमेंट होंगी।
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट स्टेटमेंट देखें
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए पासबुक का इस्तेमाल करें।
अपनी पासबुक को बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच जाकर अपडेट करें उसके बाद अपने सारे ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकालें?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्टेटमेंट निकालने के लिए मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग व्हाट्सएप बैंकिंग एसएमएस बैंकिंग मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
मैं बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कितने समय के लिए डाउनलोड कर सकता हूं?
इंटरनेट बैंकिंग से आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी समय का अकाउंट पेमेंट जान सकते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग से भी आप किसी भी समय का अकाउंट स्टेटमेंट जान सकते हैं लेकिन डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी 3 महीने ही सेलेक्ट करने होंगे।
क्या बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क है?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है।
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर क्या है?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का टोल फ्री मिनी स्टेटमेंट नंबर यह है 8468001122.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट चेक करने का बेस्ट मेथड है व्हाट्सएप बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग।
ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?
ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट चेक करने का सबसे बेस्ट मेथड है व्हाट्सएप बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पिछले 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पिछले 5 ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग इस्तेमाल करें, उसके अलावा व्हाट्सएप बैंकिंग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट चेक करने का सबसे तेज़ (fast) तारीख का कौन सा है?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट चेक करने का सबसे फास्ट तरीका है मिस्ड कॉल बैंकिंग और ऑनलाइन फ़ास्ट तरीका है व्हाट्सएप बुकिंग।
बिना इंटरनेट के बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
बिना इंटरनेट के ऑफलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
बिना मोबाइल नंबर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं?
बिना मोबाइल नंबर के ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट स्टेटमेंट चेक नहीं कर सकते, लेकिन आप पासबुक का इस्तेमाल करके बिना मोबाइल नंबर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट जान सकते है।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।