मिस्ड कॉल से
➩ मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर है 8468001122.
➩ मिस्ड कॉल करके आप दिन में तीन बार मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
➩ मिस्ड कॉल देने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।
यह सर्विस पंजीकृत करने के लिए इन नंबर ‘9176612303 या 5616150’ पर यह मैसेज करें: REG <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
एसएमएस बैंकिंग से
◉ आपका मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए।
◉ मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➩ एसएमएस बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इस नंबर ‘8422009988’ पर यह मैसेज करें: MINI <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
अगर आपका अकाउंट नंबर है: 9087654324321
उदाहरण: MINI 4321
➩ जैसे ही आप मैसेज भेजते हैं, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें ताजा 5 ट्रांजैक्शंस मिलेंगे।
➩ एसएमएस बैंकिंग सर्विस को दी-रजिस्टर (DeRegister) करने के लिए यह मैसेज करें: DEACT <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
➩ बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर ‘8422009988’ पर यह मैसेज करें: BAL <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
➩ बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने के लिए यह मैसेज करें: UID <12 डिजिट आधार नंबर> <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
Source: Bank of Baroda
नेट बैंकिंग से
◉ नेट बैंकिंग एक्टिवेट होनी चाहिए।
➩ बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और लॉगिन करें।
➩ ‘रिटेल लॉगिन’ (Retail Login) में यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।
➩ ‘अकाउंट’ (Accounts) सेक्शन मे ‘अकाउंट सम्मरी’ (Account Summary) पर क्लिक करें।
➩ अगले पेज में आपको अकाउंट डिटेल दिखेंगे जैसे अकाउंट नंबर, शाखा नाम, बैंक बैलेंस।
➩ यहीं पर ‘तीन डॉट’ (⁝) पर क्लिक करें फिर ‘जनरेट अकाउंट स्टेटमेंट’ (Generate Account Statement) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➩ ‘चूज़ स्टेटमेंट’ (Choose Statement) मे आप लास्ट 15 ट्रांजैक्शन, लास्ट 7 डेज, लास्ट 14 डेज और लास्ट 30 डेज सिलेक्ट कर सकते हैं।
➩ अगर आप 1 साल के ट्रांजैक्शन देखना चाहते हैं तो आपको ‘सर्च ट्रांजैक्शंस’ (Search Transactions) ऑप्शन पर क्लिक करके डेट चयन करना होगा।
आप 2 डेट डालकर दोनों डेट के बीच के स्टेटमेंट देख सकते हैं।
➩ सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपका स्टेटमेंट दिखेगा।
➩ डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के आगे लाल कलर का ‘पीडीएफ’ फाइल आइकॉन होगा उस पर क्लिक करें।
➩ पीडीएफ ओपन करने के लिए पासवर्ड माँगा जाये तो आप अपना मोबाइल नंबर या कस्टमर आईडी पासवर्ड के तौर पर दर्ज करें।
ऑनलाइन मोबाइल ऐप से
➩ प्ले स्टोर से ‘बॉब वर्ल्ड’ (BOB World) मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें और पंजीकृत करें।
➩ अब आपको अकाउंट स्टेटमेंट ऑप्शन को चयन करना है, सर्च आईकॉन पर क्लिक करके सर्च करें।
➩ अकाउंट नंबर चयन करें, अब फ्रॉम (From) और टू (To) दोनों मे डेट डालें, आप किस तारीख से लेकर किस तारीख तक के बीच के स्टेटमेंट देखना चाहते हैं वो डेट दर्ज करें।
➩ ‘ईमेल स्टेटमेंट’ बटन पर क्लिक करें, ट्रांजैक्शन पिन दर्ज करें, अब आपकी ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल आएगी।
➩ ईमेल खोलकर पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और ‘कोई भी पीडीएफ व्यूअर ऐप’ (PDF Viewer) ऐप में खोलें। इस पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा।
बैंक के द्वारा सिक्योरिटी रीजन की वजह से पासवर्ड फॉर्मेट में बदलाव होते रहते हैं। आपका स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या होगा ईमेल में इसकी जानकारी दी जाती है।
1. अपने नाम के पहले 4 अंक और डेट ऑफ बर्थ के पहले 4 अंक दर्ज करना है जैसे अगर आपका नाम Gouse है आपका डेट ऑफ बर्थ 16/09/1990 है तो आपका पासवर्ड है: gous1609
2. आपका 9 डिजिट कस्टमर आईडी भी आपका पासवर्ड हो सकता है।
3. आपको अपना पूरा मोबाइल नंबर भी पासवर्ड के तौर पर दर्ज करना होता है।
व्हाट्सएप बैंकिंग
◉ व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग करने के लिए इंटरनेट चाहिए।
➩ बैंक ऑफ बड़ौदा के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘918433888777’ को सेव करें।
➩ बैंक ऑफ बड़ौदा की व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू करने के लिए, सेव किए गए नंबर ‘918433888777’ पर ‘Hi’ भेजें।
➩ व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा को सक्रिय करने के लिए ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे व्हाट्सएप में दर्ज करें।
➩ उसके बाद मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को चयन करें।
➩ इसी व्हाट्सएप पर आप अपने मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
व्हाट्सएप बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट, बैंक बैलेंस, डेबिट कार्ड ब्लॉक, चेकबुक रिक्वेस्ट, चेक स्टेटस एंक्वायरी, अकाउंट स्टेटमेंट, आदि जैसे सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं।
ब्रांच विजिट करके बैंक स्टेटमेंट लें
अगर आप ऑनलाइन किसी भी मेथड से बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको बैंक शाखा जाकर स्टाफ से बात करनी होगी। तभी आपको फिजिकल या डिजिटल कॉपी मिलेगी अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की।
ईमेल से बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
आज के समय में आप अपनी ईमेल आईडी पर ई-स्टेटमेंट को डायरेक्टली रिसीव कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा जाकर अपनी ईमेल आईडी को स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद हर महीने आपको ई-स्टेटमेंट ईमेल पर पीडीएफ फॉर्म में भेजी जाएगी, यहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं।
एटीएम से मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
◉ एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।
➩ किसी भी नजदीकी एटीएम पर जाएं और अपना बॉब एक्टिव डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।
➩ अपनी भाषा चुने और एटीएम पिन दर्ज करें।
➩ अब आपको मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन चयन करना है और सेविंग अकाउंट चयन करें।
➩ एटीएम से एक रिसीप्ट निकलेगी।
बिना इंटरनेट और मोबाइल के बैंक स्टेटमेंट कैसे देखें?
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए पासबुक का उपयोग करें।
अपनी पासबुक को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जाकर अपडेट करें उसके बाद अपने सारे ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण प्रश्न
Q1. कितने समय का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकता हूं?
इंटरनेट बैंकिंग से किसी भी समय का अकाउंट स्टेटमेंट जान सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग से भी आप किसी भी समय का अकाउंट स्टेटमेंट जान सकते हैं लेकिन डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी 3 महीने ही चयन करने होंगे।
Q2. क्या स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क है?
स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है।
Q3. मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर क्या है?
बैंक ऑफ बड़ौदा का टोल फ्री मिनी स्टेटमेंट नंबर यह है 8468001122.
Q4. बैंक के पिछले 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
पिछले 5 ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग उपयोग करें, उसके अलावा व्हाट्सएप बैंकिंग भी उपयोग कर सकते हैं।
Q5. मिनी स्टेटमेंट चेक करने का सबसे तेज़ (fast) तारीका कौन सा है?
सबसे फास्ट तरीका है मिस्ड कॉल बैंकिंग और ऑनलाइन फ़ास्ट तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग।
Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com