बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग विशेषताएं

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग के जरिए कस्टमर इन सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं:

● बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट की जानकारी को नेट बैंकिंग से कभी भी देख सकते हैं।

● बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर अपने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को देख सकते हैं और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

● बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट के पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं, पैसे भेजने के लिए आईएमपीएस, आरटीजीएस या एनईएफटी जैसे पेमेंट मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

● बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग से म्युचुअल फंड्स मैं इनवेस्ट कर सकते हैं और इंश्योरेंस पॉलिसीज खरीद सकते हैं।

● ऑनलाइन छोटी-छोटी पेमेंट कर सकते हैं, इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल, रिचार्ज की पेमेंट कर सकते हैं।

● बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग से घर बैठे एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं और एटीएम कार्ड को मैनेज कर सकते हैं।

● डेबिट कार्ड खो जाने पर या चोरी हो जाने पर, इंटरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।

● बॉब इंटरनेट बैंकिंग से चेकबुक अप्लाई कर सकते हैं।

● अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट है तो उन सबके लिए सिर्फ एक इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट काफी है।

● इंटरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा फिक्स्ड डिपॉजिट और रिपेयरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

जैसे कि आपको पता ही होगा कि बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंगर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट होना जरूरी है। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन चीजों का होना भी जरूरी है:

  • रजिस्टर मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए)
  • पानकार्ड
  • सीआईएफ नंबर, ब्रांच नाम, ब्रांच कोड।
  • एटीएम कार्ड की जानकारी। (कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट)
  • ईमेल आईडी।

ऑनलाइन डेबिट कार्ड से बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

अगर आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड है, तो स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट ओपन करें और ‘रिटेल यूजर’ या ‘कॉरपोरेट यूजर’ पर क्लिक करें।

स्टेप 2: ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यूजिंग डेबिट कार्ड’ (Online Registration using Debit Card) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब आपको अपने कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, एटीएम पिन और ‘वैलिडेट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आपको अपनी यूजर आईडी बनानी होगी उसके बाद पासवर्ड एंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: दोबारा लॉगिन पेज को ओपन करें उसमें ‘यूजर आईडी’ और ‘पासवर्ड’ एंटर करके ‘कैप्चर कोड’ इंटर करके लॉगिन करें।

स्टेप 7: अब आपके स्क्रीन पर ‘वेलकम मैसेज’ आएगा उस मैसेज में ‘इनरोल नौ’ के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप: 9: ‘सिक्योरिटी सवाल’ सेलेक्ट करें और उसका जवाब भी लिखें, पासवर्ड सेट करें और इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें।

इस तरह आप बिना बैंक ब्रांच जाए बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके एक्टिवेट कर सकते हैं।

बिना डेबिट कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा।

स्टेप 2: वेबसाइट ओपन करने के बाद नीचे स्क्रॉल करें ‘डाउनलोड फॉर्म्स’ के आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा यहां से आप बहुत सारे फॉर्म्स डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए ‘नेट बैंकिंग फॉर्म फॉर रिटेल यूजर्स’(Net Banking form for Retail users) के डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद, पीडीऍफ़ पेज खुलेगा उसे डाउनलोड करें, हिंदी और इंग्लिश दोनों के लिए फॉर्म होगा, आप इनदोनो मेसे किसी भी लैंग्वेज में इस फॉर्म को फिल करके बैंक ब्रांच में सबमिट कर सकते हैं।

स्टेप 5: इस पीडीएफ फॉर्म का प्रिंटआउट निकलना होगा, फिर इसे फिल करके नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में सबमिट करना होगा।

स्टेप 6: बैंक के कर्मचारी को फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपके रजिस्टर मेल एड्रेस पर बैंक के द्वारा यूजर आईडी भेजी जाती है।

बैंक के द्वारा यूजर आईडी भेजे जाने के बाद, आप बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं।

बिना डेबिट कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग एक्टिवेट करें

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा आपको यूजर आईडी मिलने के बाद नेट बैंकिंग सर्विस एक्टीवेट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप 1: यूजर आईडी मिलने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा वर्ल्ड इंटरनेट पेज पर जाएं और रिजल्ट यूजर लॉग इन आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: यूजर आईडी इंटर करके लॉग इन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अगली स्क्रीन में आपको ‘सेट पासवर्ड/फॉरगॉट पासवर्ड’ (Set Password/Forgot Password) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: ‘रीजेनरेट पासवर्ड यूजिंग ईमेल और ओटीपी’(Regenerate password using email and mobile OTP) ऑप्शन को सेल्क्ट करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब अपनी यूजर आईडी और मोबाइल नंबर इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 7: मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा उन्हें इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अब ये (Reset Signon & Transaction Password) ऑप्शन सेलेक्ट करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अपने मुताबिक पासवर्ड बनाए, इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 10: अब दोबारा ‘लॉगिन पेज’ पर जाए यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।

स्टेप 11: लोगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर वेलकम मैसेज आएगा और उस मेसेज में ‘इनरोल नो’ (Enroll Now) ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 12: सिक्योरिटी सवाल सेलेक्ट करें, इसका जवाब दें, पासवर्ड दोबारा एंटर करें और ‘रजिस्टर’ के बटन पर क्लिक करें। इस तरह अपनी यूजर आईडी से बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट कर सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग लॉग इन

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन कैसे करें जानें:

  • बैंक ऑफ बड़ौदा वर्ल्ड इंटरनेट लोगिन पेज ओपन करें।
  • आपको दो ऑप्शंस देखेंगे ‘रिकल यूजर लॉगिन’ और ‘कॉरपोरेट यूजर लोगिन’ इन दोनों मेसे एक सेलेक्ट करें।
  • अपनी ‘यूजर आईडी’ डालें और ‘लॉग इन’ करें।
  • अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
  • मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
  • इंटरनेट बैंकिंग ‘पासवर्ड’ एंटर करें, ‘कैप्चा कोड’ इंटर करके ‘लोगिन’ पर क्लिक करें।

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग लिमिट और चार्जेज

बैंक ऑफ बड़ौदा के अलग-अलग ट्रांजैक्शंस के लिए अलग-अलग लिमिट्स है, रिटेल बैंकिंग यूजर और कॉरपोरेट बैंकिंग यूजर के लिए: 

BOB रिटेल बैंकिंग यूजर के लिए:

1. थर्ड-पार्टी भुगतान:

  • प्रति लेनदेन लिमिट: ₹7 लाख
  • प्रति दिन लिमिट: ₹10 लाख
  • साप्ताहिक लिमिट (Weekly): ₹12 लाख

2. NEFT और RTGS फंड ट्रांसफर:

  • प्रति लेनदेन लिमिट: ₹10 लाख
  • प्रति दिन लिमिट: ₹15 लाख
  • साप्ताहिक लिमिट: ₹30 लाख

3. गवर्नमेंट अकाउंट और सेल्फ-लिंक्ड अकाउंट:

  • प्रति लेनदेन लिमिट: कोई लिमिट नहीं है।
  • प्रति दिन लिमिट: कोई लिमिट नहीं है।
  • साप्ताहिक मिलित: कोई लिमिट नहीं है।

BOB कॉर्पोरेट बैंकिंग यूजर के लिए:

1. थर्ड-पार्टी ट्रांजैक्शन:

  • प्रति लेनदेन लिमिट : ₹10 लाख
  • प्रति दिन लिमिट : ₹25 लाख
  • साप्ताहिक लिमिट : ₹45 लाख

2. NEFT और RTGS फंड ट्रांसफर:

  • प्रति लेनदेन लिमिट : ₹20 लाख
  • प्रति दिन लिमिट : ₹75 लाख
  • साप्ताहिक लिमिट : ₹2 करोड़

3. सरकारी खाते और स्व-लिंक्ड खाते:

  • प्रति लेनदेन लिमिट: कोई लिमिट नहीं है।
  • प्रति दिन लिमिट: कोई लिमिट नहीं है।
  • साप्ताहिक लिमिट: कोई लिमिट नहीं है।

बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग चार्जेज

1. IMPS:

  • ₹1000 तक: ₹2.50
  • ₹1001 – ₹25000: ₹5
  • ₹25001 – ₹1,00,000: ₹7.50
  • ₹1,00,001 – ₹2,00,000: ₹15
  • ₹2,00,001 – ₹5,00,000: ₹20

2. NEFT:

  • तक ₹10,000: ₹2.25
  • ₹10,001 – ₹1,00,000: ₹4.75
  • ₹1,00,001 – ₹2,00,000: ₹14.75
  • ₹2,00,000 से ऊपर: ₹24.75

3. RTGS:

  • ₹2 लाख – ₹5 लाख: ₹24.50 + GST
  •  ₹5 लाख से ऊपर: ₹49.50 + GST.

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट

बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड दो कारण से बदल जाते है:

  1. जब आप बॉब नेट बैंकिंग पासवर्ड भूल जाते हैं।
  2. सिक्योरिटी रीजन की वजह से पासवर्ड बदलना पड़ता है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड को रिसेट कैसे करें, इन स्टेप से जानें:

स्टेप 1: आपको बॉब इन्टरनेट बैंकिंग पेज में यूजर आईडी इंटर करके आगे बढ़ना होगा।

स्टेप 2: अब आपको पासवर्ड एंटर नहीं करना है बल्कि ‘फॉरगेट पासवर्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां पर आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और कस्टमर आईडी इंटर करके ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें।

स्टेप 5: अब आप नए पेज पर अपना नया पासवर्ड बनाकर, पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

अब यह नया पासवर्ड आप बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग में लोगिन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करें

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में बैंक बैलेंस इंटरनेट बैंकिंग से चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप 1: बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।

स्टेप 2: अब ‘अकाउंट्स’ ऑप्शन पर जाकर ‘ऑपरेटिव अकाउंट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: जिस अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं उसके राइट साइड पर 3 डॉट मिलेंगे उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब व्यू अकाउंट स्टेटमेंट (View Account Statement) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

स्टेप 5: इसके बाद आपको स्क्रीन पर ऑटोमेटेकली करंट बैंक अकाउंट बैलेंस दिख जाए।

बैंक ऑफ बड़ौदा इन्टरनेट बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर करें

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर अपने बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेफ्ट (NEFT), आइएमपीएस (IMPS) या आरटीजीएस (RTGS) फैसिलिटी का इस्तेमाल करते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं जानें: 

सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।

लोगिन करने के बाद फंड ट्रांसफर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब ‘ट्रांसफर टू अदर बैंक’ (Transfer to other bank) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें जैसे आईएमपीएस/नेफ्ट/आरटीजीएस।

अब जिसको पैसे भेजना चाहते हैं उसका अकाउंट सेलेक्ट करें यानी ‘बेनिफिशियरी अकाउंट’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।

अगर आपने पहले किसी भी बेनिफिशियरी को ऐड नहीं किया है तो ‘एड बेनिफिशियरी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करके बेनेफिशरी की जानकारी ऐड कर सकते है, जैसे बेनिफिशियरी नाम, बेनिफिशियरी अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड।

आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं अमाउंट इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से बेनिफिशियरी के बैंक अकाउंट में पैसे सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जाएंगे, आपको इसका मैसेज भी आएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग ऐप

बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग के अलावा मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी बहुत सारी सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, यूटिलिटी बिल, रिचार्ज पे कर सकते हैं, कार्ड मैनेज कर सकते हैं, आदि।

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग ऐप रजिस्टर और एक्टिवेट करे

1. बैंक ऑफ बड़ौदा वर्ल्ड ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।

2. मांगी गई जरूरी परमिशन जैसे लोकेशन, फोन, और एसएमएस के लिए अल्लो करें। 

3. आपको सिम सेट करना होगा, जो बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा का है उसका रजिस्टर मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें, एसएमएस आएगा ओटीपी इंटर करें और वेरीफाई करें।

4. 6 डिजिट ओटीपी इंटर करने के बाद ‘टर्म्स और कंडीशन’ एक्सेप्ट करें।

5. आप अपना 14 डिजिट अकाउंट नंबर एंटर करें, डेबिट कार्ड के आखिर के 6 डिजिट इंटर करें और एक्सपायरी डेट भी इंटर करे।

6. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 4 डिजिट एक्टिवेशन नंबर/कीय आएगी उसे एप्लीकेशन में इंटर करें।

7. अब आपको अपना खुद का ‘ट्रांजैक्शन पिन’ और ‘लॉगिन पिन’ बनाना होगा और इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।

8. बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल ऐप में लोगिन करने के लिए लोगिन पिन का इस्तेमाल होता है और ट्रांजैक्शन करने के लिए ट्रांजैक्शन पिन का इस्तेमाल किया जाता है।

9. दोनों पिन बहुत जरूरी होते हैं, आप इन दोनों को कहीं सेफ जगह पर नोट करके रख सकते हैं।

10. इस तरह से आप अपने मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल करके बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और लोगिन कर सकते हैं।

ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट कैसे खोलें?

बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट खोलने के लिए ज़रूरी चीजें:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड का रजिस्टर मोबाइल नंबर।
  • मोबाइल नंबर्स में कम से कम मैसेज रिसीव करने का रिचार्ज होना चाहिए।
  • ईमेल आईडी।
  • इंटरनेट, मोबाइल कैमरा और मोबाइल माइक्रोफोन।

 स्टेप 1: सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद ‘बड़ौदा सेविंग अकाउंट’ या ‘बड़ौदा करंट अकाउंट’ आपको जो बैंक अकाउंट खोलना है,उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: बड़ौदा सेविंग अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, बहुत तरह के ‘सेविंग अकाउंट्स’ मिलेंगे आपको इनमें से कोई एक तय करना है, फिर ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।

(हर तरह के बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट की जानकारी के लिए, अकाउंट टाइप नाम कॉपी करके ऑनलाइन सर्च करके जानकारी हासिल कर सकते हैं)

स्टेप 4: अब आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और ईमेल आईडी इंटर करना होगा, उसके बाद ओटीपी इंटर करना होगा।

स्टेप 5: इसी पेज में नीचे सारे ‘टर्म और कंडीशंस’ को पढ़कर सबपर ‘टिक’ करना होगा।

स्टेप 6: आप अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर इंटर करें।

स्टेप 7: अब आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच को सेलेक्ट करना होगा, एड्रेस इंटर करना होगा, उसके बाद नॉमिनी की डिटेल्स एंटर करें।

स्टेप 8: ‘एडिशनल सर्विसेज’ में अपने पसंद के सर्विसेज को सेलेक्ट करके ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अब अपना वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए ‘वीडियो केवाईसी’ पर क्लिक करें।

स्टेप 10. अपनी वीडियो केवाईसी में आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की ओरिजिनल कॉपी की जरूरत पड़ सकती है। इस तरह ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। 

बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग कस्टमर केयर

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर है 1800 5700।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. बिना बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट के नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते है?

    नहीं कर सकते, बिना बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट के इंटरनेट बैंकिंग के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।

  2. क्या बैंक ऑफ बड़ौदा से वीकेंड पर पैसे ट्रान्सफर कर सकते है?

    हाँ, बैंक ऑफ बड़ौदा से आप हफ्ते के सातवें दिन और 24 घंटे में कभी भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

  3. बॉब नेट बैंकिंग के लिए कौन अप्लाई नहीं कर सकत है?

    जो लोग माइनर है वह बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।

  4. बॉब नेट बैंकिंग पासवर्ड भूलने पर क्या करें?

    अगर बैंक ऑफ बड़ौदा पासवर्ड भूल जाते है, तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर ‘फॉरगेट पासवर्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं।

  5. मुझे क्या करना चाहिए जब ‘एरर ड्यू टू टेक्निकल रीजन’ (Error due to technical reason) का मैसेज आता है, जब मैं इन्टरनेट बैंकिंग एक्टीवेट करता हूँ?

    टेक्निकल रीज़न की वजह से नेट बैंकिंग एक्टीवेट नहीं कर पा रहे हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा होम ब्रांच के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top