बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

स्टेप 1: वेबसाइट ओपन करें और ‘रिटेल यूजर’ या ‘कॉरपोरेट यूजर’ पर क्लिक करें।

स्टेप 2: ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यूजिंग डेबिट कार्ड’ (Online Registration using Debit Card) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब आपको अपने कार्ड की जानकारी (कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, एटीएम पिन) दर्ज करनी होगी और ‘वैलिडेट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आपको अपनी यूजर आईडी बनानी होगी उसके बाद पासवर्ड एंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: दोबारा लॉगिन पेज को ओपन करें उसमें ‘यूजर आईडी’ और ‘पासवर्ड’ एंटर करके ‘कैप्चर कोड’ इंटर करके लॉगिन करें।

स्टेप 7: अब आपकी स्क्रीन पर ‘वेलकम मैसेज’ आएगा, उस मैसेज में ‘Enroll Now’ के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप: 9: ‘सुरक्षा प्रश्न’ चुनें और उसका उत्तर दें, पासवर्ड सेट करें और सक्रिय करने के लिए ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें।

बिना डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

स्टेप 1: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट ओपन करने के बाद नीचे स्क्रॉल करें ‘डाउनलोड फॉर्म्स’ के आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, जहां से आप विभिन्न फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए ‘नेट बैंकिंग फॉर्म फॉर रिटेल यूजर्स’ (Net Banking form for Retail users) के डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद, पीडीऍफ़ पेज खुलेगा उसे डाउनलोड करें, हिंदी और इंग्लिश दोनों के लिए फॉर्म होगा, आप इन दोनों में से किसी भी लैंग्वेज में इस फॉर्म को फिल करके बैंक ब्रांच में सबमिट कर सकते हैं।

स्टेप 5: इस पीडीएफ फॉर्म का प्रिंटआउट निकलना होगा, फिर इसे फिल करके नजदीकी ब्रांच में सबमिट करना होगा।

स्टेप 6: बैंक के कर्मचारी को फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपके रजिस्टर मेल एड्रेस पर बैंक के द्वारा यूजर आईडी भेजी जाती है।

बैंक द्वारा यूजर आईडी भेजे जाने के बाद, आप नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग की प्रमुख सुविधाएं

खाता धारक अपने खाते की जानकारी को नेट बैंकिंग से कभी भी देख सकते हैं।

● ग्राहक अपने लेन-देन इतिहास को देख सकते हैं और खाता विवरण डाउनलोड भी कर सकते हैं।

● आप अपने बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आईएमपीएस, आरटीजीएस या एनईएफटी जैसे भुगतान तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

● इंटरनेट बैंकिंग से म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं और बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं।

● ऑनलाइन बिल जैसे बिजली, टेलीफोन, रिचार्ज आदि का भुगतान कर सकते हैं।

● घर बैठे एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसे प्रबंधित कर सकते हैं।

● डेबिट कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर इसे ब्लॉक कर सकते हैं।

● चेकबुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

● यदि आपके पास एक से अधिक खाते हैं, तो उन सभी के लिए एक ही इंटरनेट बैंकिंग खाता पर्याप्त है।

● फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट खाता खोल सकते हैं।

नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आवश्यकताएं

जैसे कि आपको पता ही होगा कि नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।

  • रजिस्टर मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए)
  • पैन कार्ड
  • सीआईएफ नंबर, ब्रांच नाम, ब्रांच कोड
  • एटीएम कार्ड की जानकारी। (कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट)
  • ईमेल आईडी।

यूजर आईडी से नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें?

बैंक के द्वारा आपको यूजर आईडी मिलने के बाद नेट बैंकिंग सर्विस एक्टीवेट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप 1: यूजर आईडी मिलने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट पर जाएं। रिजल्ट यूजर लॉग इन आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: यूजर आईडी इंटर करके लॉग इन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अगली स्क्रीन में आपको ‘सेट पासवर्ड/फॉरगॉट पासवर्ड’ (Set Password/Forgot Password) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: ईमेल और ओटीपी का उपयोग करके पासवर्ड पुनः जनरेट करें’ (Regenerate password using email and mobile OTP) विकल्प चुनें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब अपनी यूजर आईडी और मोबाइल नंबर इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 7: मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा उन्हें इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अब ये (Reset Sign-on & Transaction Password) ऑप्शन सेलेक्ट करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अपने मुताबिक पासवर्ड बनाए, इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 10: अब दोबारा ‘लॉगिन पेज’ पर जाए यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।

स्टेप 11: लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर वेलकम मैसेज आएगा। उस मेसेज में ‘इनरोल नो’ (Enroll Now) ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 12: सिक्योरिटी सवाल सेलेक्ट करें, इसका जवाब दें, पासवर्ड दोबारा एंटर करें और ‘रजिस्टर’ के बटन पर क्लिक करें।

नेट बैंकिंग में लॉगिन करने का तरीका

  • इंटरनेट बैंकिंग लोगिन पेज ओपन करें।
  • आपको दो ऑप्शंस देखेंगे ‘रिटेल यूजर लॉगिन’ और ‘कॉरपोरेट यूजर लोगिन’ इन दोनों मेसे एक सेलेक्ट करें।
  • अपनी ‘यूजर आईडी’ डालें और ‘लॉग इन’ करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।
  • मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
  • ‘पासवर्ड’ एंटर करें, ‘कैप्चा कोड’ इंटर करके ‘लोगिन’ पर क्लिक करें।

नेट बैंकिंग लेन-देन की सीमा और शुल्क

1. थर्ड-पार्टी ट्रांजैक्शन:

  • प्रति लेन-देन सीमा: ₹7 लाख
  • प्रति दिन सीमा: ₹10 लाख
  • साप्ताहिक सीमा: ₹12 लाख

2. NEFT और RTGS फंड ट्रांसफर:

  • प्रति लेनदेन लिमिट: ₹10 लाख
  • प्रति दिन लिमिट: ₹15 लाख
  • साप्ताहिक लिमिट: ₹30 लाख

3. गवर्नमेंट अकाउंट और सेल्फ-लिंक्ड अकाउंट:

  • प्रति लेनदेन लिमिट: कोई लिमिट नहीं है।
  • प्रति दिन लिमिट: कोई लिमिट नहीं है।
  • साप्ताहिक लिमिट: कोई लिमिट नहीं है।

नेट बैंकिंग से किए गए ट्रांजैक्शंस पर शुल्क

1. IMPS:

  • ₹1000 तक: ₹2.50 (जीएसटी सहित)
  • ₹1001 – ₹25000: ₹5
  • ₹25001 – ₹1,00,000: ₹7.50
  • ₹1,00,001 – ₹2,00,000: ₹15
  • ₹2,00,001 – ₹5,00,000: ₹20

2. NEFT:

  • तक ₹10,000: ₹2.25
  • ₹10,001 – ₹1,00,000: ₹4.75
  • ₹1,00,001 – ₹2,00,000: ₹14.75
  • ₹2,00,000 से अधिक: ₹24.75

3. RTGS:

  • ₹2 लाख – ₹5 लाख: ₹24.50 + GST
  •  ₹5 लाख से ऊपर: ₹49.50 + GST.

नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदलें?

स्टेप 1: बैंक ऑफ बड़ौदा की इंटरनेट बैंकिंग पेज पर यूजर आईडी दर्ज करें और आगे बढ़ें।

स्टेप 2: अब आपको पासवर्ड एंटर नहीं करना है बल्कि ‘फॉरगेट पासवर्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: अब आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां पर आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और कस्टमर आईडी इंटर करके ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें।

स्टेप 5: अब आप नए पेज पर अपना नया पासवर्ड बनाकर, पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस कैसे देखें?

स्टेप 1: बैंक बैलेंस जांचने के लिए बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें।

स्टेप 2: अब ‘अकाउंट्स’ ऑप्शन पर जाकर ‘ऑपरेटिव अकाउंट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: जिस अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं उसके राइट साइड पर 3 डॉट मिलेंगे उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब व्यू अकाउंट स्टेटमेंट (View Account Statement) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

नेट बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?

ग्राहक अपने बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेफ्ट (NEFT), आइएमपीएस (IMPS), या आरटीजीएस (RTGS) सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।

लोगिन करने के बाद फंड ट्रांसफर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब ‘ट्रांसफर टू अदर बैंक’ (Transfer to other bank) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें जैसे आईएमपीएस/नेफ्ट/आरटीजीएस।

अब जिसको पैसे भेजना चाहते हैं उसका अकाउंट सेलेक्ट करें यानी ‘बेनिफिशियरी अकाउंट’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।

अगर आपने पहले किसी भी बेनिफिशियरी को ऐड नहीं किया है तो ‘एड बेनिफिशियरी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करके बेनेफिशरी की जानकारी ऐड कर सकते है, जैसे बेनिफिशियरी नाम, बेनिफिशियरी अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड।

आप जितनी राशि भेजना चाहते हैं, वह अमाउंट दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से बेनिफिशियरी के बैंक अकाउंट में पैसे सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जाएंगे, आपको इसका मैसेज भी आएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

जरूरी चीजें:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड का रजिस्टर मोबाइल नंबर।
  • मोबाइल नंबर्स में कम से कम मैसेज रिसीव करने का रिचार्ज होना चाहिए।
  • ईमेल आईडी।
  • इंटरनेट, मोबाइल कैमरा और मोबाइल माइक्रोफोन।

 स्टेप 1: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद ‘बड़ौदा सेविंग अकाउंट’ या ‘बड़ौदा करंट अकाउंट’ आपको जो बैंक अकाउंट खोलना है,उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: बड़ौदा सेविंग अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, विभिन्न प्रकार के ‘सेविंग अकाउंट्स’ दिखाई देंगे। आपको इनमें से एक चुनना है और फिर ‘ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें।

(हर तरह के सेविंग अकाउंट की जानकारी के लिए, अकाउंट टाइप नाम कॉपी करके ऑनलाइन सर्च करके जानकारी हासिल कर सकते हैं)

स्टेप 4: अब आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और ईमेल आईडी इंटर करना होगा, उसके बाद ओटीपी इंटर करना होगा।

स्टेप 5: इसी पेज में नीचे सारे ‘टर्म और कंडीशंस’ को पढ़कर सबपर ‘टिक’ करना होगा।

स्टेप 6: आप अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर इंटर करें।

स्टेप 7: अब आपको अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट करना होगा, एड्रेस इंटर करना होगा, उसके बाद नॉमिनी की डिटेल्स एंटर करें।

स्टेप 8: ‘एडिशनल सर्विसेज’ में अपने पसंद के सर्विसेज को सेलेक्ट करके ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अब अपना वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए ‘वीडियो केवाईसी’ पर क्लिक करें।

स्टेप 10. अपनी वीडियो-केवाईसी में आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की ओरिजिनल कॉपी की जरूरत पड़ सकती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर: 1800 5700।

महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

क्या बिना खाते के नेट बैंकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं?

नहीं कर सकते, बिना बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट के इंटरनेट बैंकिंग के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।

क्या रविवार को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

बॉब नेट बैंकिंग के लिए कौन अप्लाई नहीं कर सकते हैं?

अगर आप नेट बैंकिंग पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें?

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment