बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

डेबिट कार्ड से बॉब वर्ल्ड ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

नोट: इंटरनेट के लिए केवल मोबाइल नेटवर्क का उपयोग करें; वाई‑फाई पर रजिस्ट्रेशन कार्य नहीं करेगा।

  1. अपने फोन में बॉब वर्ल्ड ऐप डाउनलोड करें, भाषा चुनें और लॉगिन पर क्लिक करें।
  2. मांगे गए अनुमतियाँ (permissions) स्वीकृत करें।
  3. आपके फ़ोन में जितने भी सिम कार्ड हैं, वे सूचीबद्ध होंगे। उस सिम को चुनें जिस पर बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर है, फिर जारी रखें पर क्लिक करें।
  4. अगले पृष्ठ पर मोबाइल नंबर की पुष्टि करें, आपको OTP प्राप्त होगा—उससे पृष्ठ पर दर्ज करें।
  5. नियम और शर्तें स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
  6. अब अपने खाते की और डेबिट कार्ड की जानकारी दर्ज करें:
    • 14 अंकों का खाता नंबर
    • डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक
    • कार्ड की समाप्ति तिथि
  7. जानकारी सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा। आपके मोबाइल पर 4 अंकों की एक्टिवेशन की प्राप्त होगी—उसे दर्ज करें।
  8. दो बार ट्रांजेक्शन पिन दर्ज करें। यह पिन हर लेन-देन से पहले पूछा जाएगा।
  9. इसी प्रकार दो बार लॉगिन पिन दर्ज करें। अब आपका मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। लॉगिन के लिए 4 अंकों का लॉगिन पिन दर्ज करें।

बिना डेबिट कार्ड के बॉब वर्ल्ड ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

डेबिट कार्ड नहीं होने पर आप एक्टिवेशन की (Activation Key) का उपयोग कर सकते हैं।

एक्टिवेशन की प्राप्त करने के तरीके:

इंटरनेट बैंकिंग से:

  1. इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें।
  2. सेवा अनुभाग में “मोबाइल बैंकिंग (BOb World)” विकल्प चुनें।
  3. रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, ग्राहक आईडी चुनें और नाम तथा मोबाइल नंबर की पुष्टि करें।
  4. वह ट्रांजेक्शन पासवर्ड दर्ज करें जो आपने इंटरनेट बैंकिंग के समय बनाया था।
  5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक्टिवेशन की प्राप्त होगी।

एटीएम मशीन से:

  1. नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम पर जाएं और अपना डेबिट कार्ड डालें।
  2. भाषा चुनें व एटीएम पिन दर्ज करें।
  3. “मोबाइल बैंकिंग (BOb World)” विकल्प चुनें और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  4. अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और खाता प्रकार (बचत खाता) दर्ज करें।
  5. मोबाइल पर एक्टिवेशन की प्राप्त होगी।

बैंक शाखा से:

  1. नजदीकी शाखा पर जाएं, पासबुक साथ लेकर जाएं।
  2. बैंक कर्मचारी से मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन की माँगे।
  3. प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपके मोबाइल पर एक्टिवेशन की आएगी।

बॉब वर्ल्ड ऐप (BOb World) से आप क्या कर सकते हैं

● अपने बैंक खाते या दूसरे बैंक खाते में IMPS, NEFT, RTGS या UPI के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं।

● बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, कैश ऑन मोबाइल, टर्म डिपॉजिट, फास्ट्रेक रिचार्ज, कार्ड भुगतान कर सकते हैं।

खाता शेष, स्टेटमेंट, चेक इंक्वायरी, एमपिन बदलना, लेन-देन सीमा निर्धारित करना इत्यादि कर सकते हैं।

● आधार अपडेट, टीडीएस प्रमाणपत्र, डेबिट कार्ड ब्लॉक, नया डेबिट कार्ड आवेदन, डेबिट कार्ड पिन सेट करना, एक शाखा से दूसरी शाखा में खाता ट्रान्सफर करना आदि सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

मोबाइल बैंकिंग सेवा का उपयोग आप कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं।

एक्टिवेशन की (Activation Key) से बॉब वर्ल्ड ऐप एक्टिवेट कैसे करें

  1. बॉब वर्ल्ड ऐप डाउनलोड करें और “अलरेडी कस्टमर” के नीचे लॉगिन पर क्लिक करें।
  2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP से वेरिफिकेशन करें।
  3. एक्टिवेशन की दर्ज करने का विकल्प आएगा; की दर्ज करें और नियम एवं शर्तें स्वीकार करें।
  4. ट्रांजेक्शन पिन बनाएँ। यह पिन हर लेन-देन से पहले पूछा जाएगा।
  5. लॉगिन पिन बनाएँ; यह अलग होना चाहिए।
  6. सबमिट पर क्लिक करें—आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है। अब लॉगिन पिन से लॉगिन कर सकते हैं।

एमपिन (mPIN) कैसे रिसेट करें

  1. बॉब वर्ल्ड ऐप खोलें और लॉगिन पेज पर “फॉरगेट लॉगिन पिन” पर क्लिक करें।
  2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ट्रांजेक्शन पिन दर्ज करें।
  3. नए लॉगिन पिन दो बार दर्ज करके सबमिट करें।

यदि आप ट्रांजेक्शन पिन भूल गये है तो:

  • इंटरनेट बैंकिंग, ATM या शाखा से नई एक्टिवेशन की प्राप्त करें और फिर “फॉरगेट ट्रांजेक्शन पिन” लिंक पर क्लिक करके रिसेट करें।

क्या मैं बॉब वर्ल्ड ऐप एक से ज्यादा डिवाइस पर उपयोग कर सकता हूँ

  • एक समय में केवल एक डिवाइस में लॉगिन कर सकते हैं। उस डिवाइस में पंजीकृत मोबाइल नंबर का सिम होना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान वाई-फाई का उपयोग नहीं होता; केवल मोबाइल नेटवर्क से रजिस्टर करें।

FAQs

Q1. बॉब वर्ल्ड ऐप से कितनी राशि ट्रांसफर कर सकते हैं?

प्रतिदिन अधिकतम ₹1,00,000 तक लेन-देन। एक ट्रांजेक्शन पर अधिकतम ₹50,000।

Q2. क्या बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर ऐप रजिस्टर कर सकता हूँ?

Q3. क्या बिना डेबिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं?

Q4. क्या बैंक कर्मचारी mPIN मांगते हैं?

Q5. क्या SMS या मिस्ड कॉल से रजिस्ट्रेशन होता है?

Q6. रजिस्ट्रेशन के कितनी देर में एक्टिवेट होगा?

Q7. ऐप कैसे डाउनलोड करें?

Q8. सेल्फ रजिस्ट्रेशन डिसेबल हो जाए तो क्या करें?

Q9. एनआरआई ग्राहक रजिस्टर कर सकते हैं?

Q10. जॉइंट अकाउंट होल्डर रजिस्टर कर सकते हैं?

Q11. क्या आधार लिंक कर सकते हैं?

Q12. क्या पैन लिंक कर सकते हैं?

Q13. क्या व्हाट्सएप बैंकिंग से रजिस्टर कर सकते हैं?

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment