बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखें? आसान तरीका

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,

लखनऊ शाखा

विषय:- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।

महोदय, 

मैं गौस शाह आपके बैंक का एक खाताधारी हूं। श्रीमान मेरा खाता संख्या 9876 543 2100 है। मुझे सैलरी प्रूफ के लिए 6 महीने की स्टेटमेंट चाहिए। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरे इस आवेदन को स्वीकार करें। 

धन्यवाद                                   आपका विश्वासी

(हस्ताक्षर करें)                            गौस शाह 

तारीख: 12/09/2025                   खाता नंबर: 1101***********                                               

                                              फोन नंबर: 12345688**

  • इसमे आपको बैंक का नाम, आपका नाम, ब्रांच नेम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, खुद का लिखना होगा। 

डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

यूको बैंक,

इंदौरी शाखा 

विषय: एटीएम कार्ड बनाने हेतु 

महोदय,

           सविनय निवेदन है कि मैं गौस (आपका नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूं, मेरा खाता संख्या: 765427890000 है। महोदय मेरे पास एटीएम कार्ड नहीं होने के कारण पैसे के लेनदेन में काफी परेशानी हो रही है, इसलिए मैं अपने खाते का एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहता हूं। 

                      इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते का डेबिट कार्ड प्रदान करने की कृपया करें। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

नाम: गौस शाह

दिनाक: 09/08/2025

मोबाइल नंबर: 9912345678

एटीएम कार्ड बंद करने के लिए लैटर

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

बैंक ऑफ़ इंडिया,

शाखा भोपाल 

विषय:- डेबिट कार्ड खो जाने हेतु आवेदन पत्र।

                      मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है और मैं आपके बैंक का खाताधारी हूं। मेरा अकाउंट नंबर है (अपना अकाउंट नंबर लिखें) मेरा एटीएम कार्ड खो गया है, जिसका नंबर (कार्ड नंबर लिखें) है।

                अतः कृपया मेरा खोया हुआ एटीएम कार्ड ब्लॉक कर नया एटीएम कार्ड जारी करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद 

आपका विश्वासी

नाम: गौस शाह

पता: ****

अकाउंट नंबर: 12345678909998

मोबाइल नंबर: 9987654327

हस्ताक्षर:

फोन नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए

सेवा में,

ढोलकपुर शाखा,

प्रबंधक महोदय,

पंजाब नेशनल बैंक  

विषय:-  मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने हेतु आवेदन पत्र।

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके बैंक का एक खाता धारी हूं, मेरा खाता नंबर (अपना अकाउंट नंबर लिखें) है। मैं अपने बचत खाते का फोन नंबर और ईमेल आईडी  बदलना चाहता हूं।

                     अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते का फोन नंबर (अपना पुराना नंबर लिखें) से बदलकर (अपना नया नंबर लिखें) ये रजिस्टर करें, इस सेवा के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद                                       आपका विश्वासी

दिनांक: 23?07/2026                     नाम: गौस शाह

सिग्नेचर करें:                                 खाता नंबर: 123456789996382

                                                  पुराना मोबाइल नंबर: 9987654321

                                                  नया मोबाइल नंबर: 8898765432

एड्रेस बदलने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

आईसीआईसीआई,

पटना आईपीएस गली ब्रांच 

विषय:- अकाउंट में एड्रेस बदलने हेतु आवेदन पत्र।

महाशय,

           सविनय निवेदन यह है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का एक खाताधारक हूं । मेरा अकाउंट नंबर है (अपना अकाउंट नंबर लिखें) आपके शाखा मे (शाखा नाम लिखें)। 

मैं हाल ही में अब पुराना पता जो इस अकाउंट में रजिस्टर है उससे नए पते में स्थानांतरित हो गया हूं। मेरा नया पता है (नया पता लिखें)। नये पते को अपने अकाउंट के साथ रजिस्टर करवाना चाहता हूं।

                  अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते में पुराना पता हटाकर नया पता अपडेट करने की कृपया करें। इसके लिए में आपका आभारी  रहूंगा। 

                                               आपका विश्वासी      

                                              हस्ताक्षर: 

                                               नाम: गौस शाह

                                              मोबाइल नंबर: 9876543262

                                               अकाउंट नंबर: 11987654321234

जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए लैटर

सेवा में,

ब्रांच मैनेजर,

इंडियन बैंक,

न्यू देल्ही,

तारीख: 08/25/2026

विषय:- जॉइंट अकाउंट से सिंगल अकाउंट में बदलने हेतु आवेदन पत्र।

सर/मैडम,

           मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। आपके ब्रांच में मेरा सेविंग अकाउंट है मेरा और मेरे बच्चे का जॉइंट अकाउंट है। अभी मेरा बच्चा बड़ा हो चुका है और वह सिंगल अकाउंट चला सकता है, इसलिए आपसे निवेदन है कि इस ज्वाइंट अकाउंट को मेरे बेटे के नाम पर सिंगल अकाउंट मे बदले।

 मेरे बेटा/बेटी की डिटेल्स है:

  • नाम: गौस शाह
  • उम्र: 28

                       अतः मेरे जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी 

नाम: गौस शाह

अकाउंट नंबर: 1234567898765

मोबाइल नंबर: 9987654321

सिग्नेचर:

गलत बैंक अकाउंट में पैसे जमा होने पर पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया,

जीरोमाइल शाखा, मुजफ्फरपुर

विषय:- दूसरे के खाते में पैसे चले जाने पर आवेदन पत्र।

महोदय, 

           निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखिए) आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मैं गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसे भेज दिया हूं, जिसका खाता नंबर है (अकाउंट नंबर लिखें)।

मुझे उसके खाते से पैसे वापस लेने हैं ताकि मैं पैसों को सही जगह पर भेज सकूं।

                        अतः आपसे निवेदन है कि मेरे पैसों को वापस लाने में मेरी मदद करें। इस कृपया के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी 

नाम: गौस शाह

अकाउंट नंबर: 2229876543211

मोबाइल नंबर: 9987654322

दिनांक: 09/06/2026

अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

पंजाब नेशनल बैंक,

पुणे

विषय:-  खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन।

 महोदय,

           निवेदन है कि मेरा नाम गौस शाह है, मैं आपके बैंक का खाताधारी हूं, मेरा खाता नंबर (अपना खाता नंबर लिखें) है। मेरी नौकरी के ट्रांसफर होने के कारण मैं खाते को पुराणी शाखा से नई शाखा (नयी शाखा का नाम और पता लिखें), आईएफएससी कोड (आईएफएससी कोड लिखें) है इसमें ट्रांसफर करना चाहता हूं।

                         अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा खाता दूसरे शाखा (शाखा नाम) मे ट्रांसफर करने की कृपया करें।  

आपका विश्वासी                                            दिनांक: 12/06/2024

नाम: गौस शाह

खाता नंबर: 52186349404222

मोबाइल नंबर: 9987654433

 हस्ताक्षर:

ट्रांजैक्शन फेल होने पर

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

इंडियन ओवरसीज बैंक,

देहरादून

विषय:- खाते से पैसे कट जाने और नहीं पहुंचने के संबंध में पत्र।

महाशय, 

           विनम्र निवेदन है कि मैं गौस शाह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं, मैं दो दिन पूर्व (डेट लिखें) को अपने खाते से ₹15,000 इस खाते (खाता संख्या लिखें) मे भेजा था । लेकिन वह पैसे अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंचे हैं और मेरे खाते से पैसे काटे जा चुके हैं।

                      अतः आपसे विनम्र निवेदन है की कृप्या कारण का पता लगाए और उन तक पैसे जल्द से जल्द पहुंचाएं, यह राशि उन तक पहुंचना अत्यंत आवश्यक है, इस हेतु मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वास 

गौस शाह

खाता नंबर: 333987654432

मोबाइल नंबर: 9987654321

अपना सिग्नेचर करें:

अकाउंट बंद करने के लिए

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

बैंक ऑफ़ बरोदा,

लुधियाना ब्रांच 

विषय:- बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।

महाशय,

           सविनय निवेदन है कि मेरा नाम गौस शाह है। मेरा खाता नंबर (अकाउंट नंबर लिखें) है तथा एटीएम नंबर (एटीएम नंबर लिखें) है, जिसे मैं किसी कारण वर्ष चलाने में असमर्थ हूं।

                            अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा खाता बंद करवायें तथा शेष राशि मुझे प्रदान करने की कृपया करें।

आपका विश्वासी 

गौस शाह 

खाता नंबर: 98272547493374

एटीएम कार्ड नंबर: 8872 6672 7533 6384

फोन नंबर: 9987654323

हस्ताक्षर:

आवेदन पत्र लिखने के लिए जरूरी बातें

● आवेदन पत्र को सफेद पेपर में लिखना चाहिए, जो A4 साइज का होता है।

लिखते वक्त गलती होने पर उसे काटे नहीं, दूसरा एप्लीकेशन लिखे।

● आप क्यों लिख रहे हैं इसके बारे में आपको एप्लीकेशन में लिखना जरूरी है।

● अपना यूजरनेम, पासवर्ड, पेटीएम पिन, सीवीवी, यूपीआई पिन जैसी जानकारी नहीं लिखनी है।

● अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी लिख सकते हैं।

● जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करके पत्र सबमिट करें।

● सबमिट करने वाली डेट लिखें और आखिर में अपनी सिग्नेचर जरूर करें।

● हिंदी या इंग्लिश में लिखें।

बैंक में एप्लीकेशन क्यू लिखा जाता है? 

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

जब आप अपने बैंक ब्रांच जाते हैं तो अलग-अलग कामों के लिए बैंक ब्रांच से आप फॉर्म लेकर भरने के बाद सबमिट कर सकते हैं। लेकिन कुछ कामों के लिए बैंक में फॉर्म नहीं होते हैं तो आप उन कामों को बैंक में सबमिट करने के लिए ब्रांच मैनेजर को लैटर लिख सकते हैं।

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment