खाता नंबर (Account Number) से बैलेंस चेक करें?
ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिसमें सिर्फ खाता नंबर का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक किया जा सके।
सिक्योरिटी रीजन की वजह से सिर्फ बैंक अकाउंट नंबर का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस नहीं चेक कर सकते, वरना हर कोई आपके अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक करेगा।
हर बैंक चाहता है कि जो भी बैंक बैलेंस चेक कर रहा है वह अकाउंट होल्डर ही हो, इसलिए दूसरी चीजों से वेरिफिकेशन कि जाती हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए की अकाउंट होल्डर ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर रहा है।
अगर आप अपने बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो किसी भी बैंक से बैंक बैलेंस चेक करने के सारे सही तरीकों के बारे में हमने डिटेल में नीचे बताया है।
इनमें से आप किसी न किसी तरीके का इस्तेमाल करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।
रियल बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके जानें
इन्टरनेट बैंकिंग (Net Banking) से बैलेंस चेक करें
हर बैंक अपने कस्टमर को इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी देता है, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक करना एक सबसे सुरक्षित तरीका है।
किसी भी बैंक का इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना चाहिए या फिर आप बैंक ब्रांच जाकर डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं या सीधा इंटरनेट बैंकिंग के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं, वहां पर रजिस्ट्रेशन करें और डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करके वेरिफिकेशन पूरा करें।
इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होने के बाद इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें, उसके बाद होम पेज पर आप अपने बैंक बैलेंस को आसानी से देख पाएंगे।
इंटरनेट बैंकिंग के अलावा आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
टॉप इंडियन बैंक के इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट है:
- एसबीआई
- एचडीएफसी
- आईसीआईसीआई
- पीएनबी
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- एक्सिस बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
- इंडियन बैंक
- कोटक महिंद्रा
- इंडियन ओवरसीज बैंक।
यह सारी वेबसाइट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट है, आपको इन पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा, तब आप इंटरनेट बैंकिंग पेज पर पहुंचेंगे।
किसी भी बैंक के मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए उसका डेबिट कार्ड होना चाहिए या फिर अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग क्रैडेंशियल्स (यूजरनेम और पासवर्ड) है तो आप उनका इस्तेमाल करके मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं।
अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे बेस्ट ऑनलाइन तरीका मोबाइल बैंकिंग है। हर बैंक अपने कस्टमर के लिए मोबाइल ऐप सर्विस देता है, आप अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करने के बाद डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके या इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड इस्तेमाल करके एक्टीवेट और लॉगिन करें।
लोगिन करने के बाद होम पेज पर आप अपने बैंक अकाउंट की जानकारी और बैंक बैलेंस देख सकते हैं।
भारत के टॉप बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप है:
⁍ एसबीआई: YONO SBI, YONO LiteSBI.
⁍ एचडीएफसी: HDFC Bank MobileBanking App
⁍ आईसीआईसीआई: iMobile App
⁍ एक्सिस बैंक: Axis Mobile
⁍ इंडियन बैंक: IndOASIS Indian MobileApp
⁍ यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया: Vyom- Union Bank of India
⁍ बैंक ऑफ़ बड़ोदा: BoB World
⁍ पीएनबी: PNB ONE
⁍ कोटक महिंद्रा बैंक: Kotak Mobile Banking App
⁍ इंडियन ओवरसीज बैंक: IOB Mobile.
क्या आपको पता है कि बिना इंटरनेट के आप मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल (Missed Call) नंबर से बैलेंस चेक करें
इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग नहीं है तो मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके बैंक बैलेंस चेक करें:
- मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
- मिस कॉल करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
आज के समय में हर बैंक मिस्ड कॉल सर्विस फैसिलिटी देता है, आपको अपने बैंक के मिस कॉल नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना होता है।
उसके बाद कुछ देर बाद कॉल खुदही डिस्कनेक्ट हो जाएगा और आपको मैसेज के द्वारा अपना बैंक बैलेंस मिलेगा।
बिना इंटरनेट के बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है मिस्ड कॉल करना।
भारत के टॉप बैंक के बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है:
○ एसबीआई बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है: 199223766666.
○ एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है: 18002703333.
○ आईसीआईसीआई बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है: 9594612612.
○ एक्सिस बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है: 1800-419-5959.
○ पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है: 1800 180 2223 (टोल फ्री) / 0120-2303090.
○ बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है: 8468001111
○ यूनियन बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है: 09223008586.
○ इंडियन बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है: 96776 33000 / 8108781085.
○ कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है: 1800 274 0110.
○ इंडियन ओवरसीज बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है: 9210622122 / 9289222029.
एसएमएस बैंकिंग (SMS Banking) नंबर से बैलेंस चेक करें
बहुत सारे बैंक मिस्ड कॉल फैसिलिटी के अलावा एसएमएस बैंकिंग सर्विस भी देते है, एसएमएस बैंकिंग में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक के एसएमएस नंबर पर मैसेज भेजना होता है।
एसएमएस भेजने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक बैलेंस एसएमएस के द्वारा आता है। कुछ बैंकों मे एसएमएस बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर करना होता है।
भारत के टॉप बैंकों के एसएमएस बैंकिंग नंबर है
○ एसबीआई एसएमएस बैंकिंग नंबर 199223766666 पर ये मैसेज करें: BAL.
○ एचडीएफसी एसएमएस बैंकिंग नंबर 7308080808 पर ये मैसेज करें: Balance Enquiry.
○ आईसीआईसीआई एसएमएस बैंकिंग नंबर 9215676766 पर ये मैसेज करें: IBAL <लास्ट 6 डिजिट अकाउंट नंबर>.
○ बैंक ऑफ़ बड़ोदा एसएमएस बैंकिंग नंबर 8422009988 पर ये मैसेज करें: BAL <4 डिजिट अकाउंट नंबर>.
○ पंजाब नेशनल बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर 5607040 पर ये मैसेज करें: BAL <अकाउंट नंबर>.
○ यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एसएमएस बैंकिंग नंबर 09223008586 पर ये मैसेज करें: UBAL < अकाउंट नंबर>
○ कोटक महिंद्रा एसएमएस बैंकिंग नंबर 9971056767 या 5676788 पर ये मैसेज करें: BAL.
○ इंडियन ओवरसीज बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर 8424022122 पर ये मैसेज करें: BAL < क्लास 4 डिजिटल अकाउंट नंबर>.
○ एक्सिस बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर 56161600 or 9951860002 पर ये मैसेज करें: BAL.
○ इंडियन बैंक सएमएस बैंकिंग नंबर 94443 94443 पर ये मैसेज करें: BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN>’.
टॉप बैंक की एसएमएस बैंकिंग इस्तेमाल कैसे करें डिटेल मे जानें।
यूपीआई ऐप (UPI App) से बैलेंस चेक करें
आज के समय में यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है, अगर आप यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यूपीआई ऐप के ज़रिये आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
चाहे आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो आप अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई ऐप मे लिंक करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले किसी भी यूपीआई ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।
- मोबाइल नंबर इंटर करके ओटीपी इंटर करें।
- आप अपना बैंक अकाउंट यूपीआई ऐप से लिंक करें।
- बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बनाना होगा।
- अब आप यूपीआई ऐप में ‘चेक बैलेंस’ के ऑप्शन पर जाकर यूपीआई पिन इंटर करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
भारत के टॉप यूपीआई ऐप है:
- फोनपे
- गूगल पे
- पेटीएम
अगर आप यूपीआई एप में अपना बैंक अकाउंट लिंक नहीं कर पा रहे हैं तो बैंक बैलेंस के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।
व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) से बैंक बैलेंस चेक करें
अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल नंबर है और इंटरनेट है तो आप सबसे आसान तरीका व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आज के समय में हर बैंक अपने कस्टमर के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर देता है। आप अपने बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को अपने स्मार्टफोन में सेव करके व्हाट्सएप पर ‘Hi’ भेज कर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- नीचे दिए गए नंबर्स मेसे अपने बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को अपने फोन में सेव करें।
- उसके बाद व्हाट्सएप पर जाकर ‘Hi’ सेंड करें।
- अब इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए ‘बैलेंस इंक्वारी’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। आप अपना बैंक बैलेंस मिल जाएगा।
- कुछ बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर भी करना पड़ता है।
टॉप बैंक्स के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है:
⁍ एसबीआई व्हाट्सएप नंबर 9022690226.
⁍ एचडीएफसी व्हाट्सएप नंबर 70700 22222.
⁍ आईसीआईसीआई व्हाट्सएप नंबर 86400 86400.
⁍ एक्सिस बैंक व्हाट्सएप नंबर 7036165000.
⁍ इंडियन बैंक व्हाट्सएप नंबर 875 442 42 42.
⁍ यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया व्हाट्सएप नंबर 9666606060.
⁍ बैंक ऑफ़ बड़ोदा व्हाट्सएप नंबर 8433 888 777.
⁍ पीएनबी व्हाट्सएप नंबर 9264092640.
⁍ कोटक महिंद्रा बैंक व्हाट्सएप नंबर 022 66006022.
⁍ इंडियन ओवरसीज बैंक व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध नहीं है।
एटीएम (ATM) से बैंक बैलेंस चेक करें
एटीएम से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए डेबिट कार्ड होना जरूरी है। नजदीकी एटीएम पर जाए और इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: एटीएम में अपना डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।
स्टेप 2: अपनी भाषा सिलेक्ट करने के बाद एटीएम पिन एंटर करें।
स्टेप 3: अब आप ‘बैलेंस इंक्वारी’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। एटीएम स्क्रीन पर आपका बैंक बैलेंस दिख जाएगा।
क्या आपको पता है कि बिना इंटरनेट के और बिना मोबाइल नंबर के भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते।
पासबुक (Passbook) से बैंक बैलेंस चेक करें
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको उस बैंक अकाउंट की पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।
बैंक अकाउंट खोलने पर हर बैंक पासबुक देता है, आप अपने घर पर रखी हुई पासबुक को अपडेट करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
पासबुक अपडेट करने के लिए नजदीकी बैंक ब्रांच जाएं और पासबुक प्रिंटिंग मशीन से पासबुक अपडेट करें।
पासबुक अपडेट होने के बाद आप बैंक बैलेंस के अलावा अपने सारे ट्रांजैक्शंस को भी देख सकते हैं।
क्या आपको पता है के आप अपना आधार कार्ड इस्तेमाल करके भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
आधार कार्ड (Aadhar Card) नंबर से बैलेंस चेक करें
आधार कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
आधार कार्ड से आप उसी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं जो बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक है।
अगर आपके पास 2 बैंक अकाउंट है तो उनमें से सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक होगा। दोनों में से कौन सा बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक है ये जानने के लिए आधार वेबसाइट पर जाकर ‘आधार बैंक सीडिंग’ सर्विस से जाने।
जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं अगर वो आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको पहले लिंक करना होगा।
आधार से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें:
- ‘आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम’ (AEPS) का इस्तेमाल करके आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक और पेमेंट की जाती है।
- आपको नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा जहां आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम सर्विस उपलब्ध है।
- जिसका आधार कार्ड है उसी को जाना होगा क्योंकि वहां पर आपको अंगूठा लगाना होता है।
- सीएससी सेंटर वाले को आधार से पैसे चेक करना है कहें और अपना आधार कार्ड नंबर दें।
- फिर आपका अंगूठा लगाने के बाद आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं और पैसे निकाल भी सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
सिर्फ अकाउंट नंबर का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस नहीं चेक कर सकते, ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर होना चाहिए।
सिर्फ मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
सिर्फ मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए व्हाट्सएप बैंकिं, मिस्ड कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिना मोबाइल नंबर के बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
बिना मोबाइल नंबर के बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको पासबुक का इस्तेमाल करना होगा।
ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे बेस्ट तरीका कौन सा है?
ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे बेस्ट तरीका है मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई ऐप।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।