बिना बैंक जाए एक्सिस बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?

मिस्ड कॉल बैंकिंग से

➛ हिंदी में बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का मिस कॉल नंबर है: 1800 419 6868.

➛ बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर: 1800 419 6969 है।

➛ हिंदी में बैंक बैलेंस निकालने का मिस कॉल नंबर यह है: 1800 419 5858.

एसएमएस बैंकिंग से

➛ एसएमएस बैंकिंग से खाता विवरण चेक करने के लिए ये नंबर उपलब्ध हैं: 919951860002/56161600।

➛ ऊपर दिए गए नंबर में से किसी एक पर अपने फ़ोन नंबर से यह मैसेज करें: ESTMT <अकाउंट नंबर के लास्ट 5 डिजिट> <इस डेट से उस डेट तक>

तारीख इस प्रारूप में होनी चाहिए: MM-DD-YYYY

उदाहरण: ESTMT 54321 09-08-2024 01-02-2025

➛ मैसेज भेजने के बाद यदि आपकी ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर है तो आपको बैंक की स्टेटमेंट पीडीएफ के फॉर्म में ईमेल पर प्राप्त होगी।

➛ एसएमएस बैंकिंग के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए ‘BAL’ मैसेज करें।

इंटरनेट बैंकिंग से

➛ बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन करें।

➛ लॉगिन करने के बाद होम पेज पर ‘खाते’ (Accounts) के विकल्प पर क्लिक करें।

➛ अब आप अपने बैलेंस के अलावा लास्ट 10 लेन-देन देख सकते हैं।

➛ ज्यादा समय के लेन-देन देखने के लिए ‘स्टेटमेंट’ (Statements) विकल्प पर क्लिक करें।

➛ कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं सेलेक्ट करने के बाद ‘डाउनलोड ऐज़’ (Download as) में पीडीएफ पर क्लिक करके डाउनलोड करें।

मोबाइल बैंकिंग से

➛ अपने स्मार्टफ़ोन में बैंक के आधिकारिक मोबाइल ऐप ‘एक्सिस मोबाइल’ को डाउनलोड करें।

➛ ऐप में आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करने के लिए एमपिन दर्ज करें और लॉगिन करें।

➛ लॉगिन होने के बाद होम पेज पर नीचे ‘अकाउंट्स’ के सेक्शन में जाएं अब आपको कुछ खाता विवरण दिखाई देंगे, नीचे ‘स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें।

➛ अगले पेज में आप कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, जैसे लास्ट मंथ, लास्ट 180 डेज या फिर आप कस्टम डेट भी दर्ज कर सकते हैं। 

➛ समय सेलेक्ट करने के बाद नीचे आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे ‘व्यू स्टेटमेंट’, ‘ईमेल स्टेटमेंट’ और ‘डाउनलोड’। 

➛ यदि आप केवल खाता विवरण देखना चाहते हैं तो ‘व्यू स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें। ईमेल पर स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए ‘ईमेल स्टेटमेंट’ चुनें और पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप बैंकिंग से

➛ बैंक का व्हाट्सएप नंबर ‘7036165000’ को अपने स्मार्टफ़ोन में सेव करें।

➛ अपने फ़ोन नंबर से इस व्हाट्सएप नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें। 

➛ उसके बाद ‘मैन मेनू’ (Main Menu) से ‘अकाउंट सर्विसेज’ पर क्लिक करें।

➛ अकाउंट सर्विसेज में आपको मिनी स्टेटमेंट विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करके सेंड करें। 

डेबिट कार्ड से

➛ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाएं और डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।

➛ अपनी भाषा चुने और एटीएम पिन दर्ज करें।

➛ अब आपको मिनी स्टेटमेंट विकल्प सेलेक्ट करना है।

➛ उसके बाद एटीएम से रिसीप्ट मिलेगी।

बिना इंटरनेट के खाता विवरण निकालें

यदि आपके पास बैंक पासबुक है, तो आप नजदीकी शाखा में जाकर उसे अपडेट करा सकते हैं और बिना इंटरनेट या फोन नंबर के अपने लेन-देन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बिना नेट बैंकिंग के खाता विवरण निकालें

➛ सबसे पहले बैंक की इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। 

➛ अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘इंटर डिटेल’ पर क्लिक करें।

➛ फ़ोन नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके वेरीफाई करें।

➛ अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करें।

➛ अब आप 2 डेट दर्ज करें जिनके बीच के स्टेटमेंट आप देखना चाहते हैं। अधिकतर आप 3 साल के स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। 

एक्सिस बैंक पीडीएफ स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या है?

जब आप मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग से पीडीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करते हैं तो आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा तभी पीडीएफ ओपन होगा।

आपके नाम के फर्स्ट 4 लेटर्स और डेट ऑफ बर्थ के फर्स्ट 4 नंबर्स।

उदाहरण के लिए यदि आपका नाम Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 07/08/2020 है, तो आपका बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड होगा Gous0708.

आपके बैंक अकाउंट में जो नाम और डेट ऑफ बर्थ है उसी को मिलकर कोड बनेगा।

यदि आपका नाम 4 लेटर से कम है तो सरनेम का शब्द मिलाकर 4 नंबर दर्ज करना होगा।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालें

➛ बैंक के आधिकारिक बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करें।

➛ लॉगिन के बाद क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाकर ‘व्यू स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें।

➛ अब समय सेलेक्ट करें।

➛ अपडेट स्टेटमेंट पर क्लिक करें, उसके बाद क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड होगी।

ज़रूरी सवाल

Q1. एक्सिस बैंक ई-स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर कैसे करें?

मोबाइल और नेट बैंकिंग का उपयोग करें या फिर आप बैंक के द्वारा विशेष वेबसाइट, जो स्टेटमेंट निकालने के लिए काम आती है उसका उपयोग करें।

Q2. क्या मैं अपने एक्सिस बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड को बदल सकता हूं?

Q3. यदि एक्सिस बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड काम नहीं कर रहा है तो क्या करें?

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment