ऐक्सिस बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें और डाउनलोड करें

एक्सिस बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड करें?

क्या आपका बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक में है और आप अपने मिनी स्टेटमेंट को देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप एक्सिस बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को कौन से तरीके से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। हमने नीचे सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन पुराने, नए तरीके बताये है।

मिस्ड कॉल नंबर से एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

⦿ मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

➛ एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट चेक मिस्ड कॉल नंबर है 1800 419 6969.

➛ हिंदी में एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का मिस कॉल नंबर है 1800 419 6868.

➛ एक्सिस बैंक का बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर है 1800 419 6969.

➛ हिंदी में एक्सिस बैंक बैलेंस निकालने का मिस कॉल नंबर यह है 1800 419 5858.

➛ मिस कॉल करने के तुरंत बाद मैसेज आएगा जिसमें आप अपने मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

➛ इस तरह बिना इंटरनेट के एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट सिर्फ मिस कॉल करके देख सकते हैं।

एसएमएस बैंकिंग नंबर से एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

⦿ मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

➛ एक्सिस बैंक एसएमएस बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए यह नंबर 919951860002 और 56161600 है।

➛ ऊपर दिए गए नंबर में से किसी एक नंबर पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से यह मैसेज करें: ESTMT <अकाउंट नंबर के लास्ट 5 डिजिट> <इस डेट से उस डेट तक>

डेट इस फॉर्मेट में होने चाहिए: MM-DD-YYYY

उदहारण: ESTMT 54321 09-08-2024 01-02-2025

➛ मैसेज भेजने के बाद अगर आपकी ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर है तो आपको एक्सिस बैंक की स्टेटमेंट पीडीएफ के फॉर्म में ईमेल पर मिलेगी।

➛ एक्सिस बैंक एसएमएस बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज करें: BAL

इस तरह बिना इंटरनेट के एक्सिस बैंक मिस्ड कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट निकाल और डाउनलोड कर सकते हैं।

इन्टरनेट बैंकिंग से एक्सिस बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें

➛ एक्सिस बैंक ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।

➛ लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘एकाउंट्स’ (Accounts) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

➛ अब आप अपने बैलेंस के अलावा लास्ट 10 ट्रांजैक्शन यानी मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

➛ ज्यादा समय के ट्रांजैक्शन देखने के लिए ‘स्टेटमेंट’ (Statements) ऑप्शन पर क्लिक करें।

➛ कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं सेलेक्ट करने के बाद ‘डाउनलोड अस’ (Download as) में पीडीएफ पर क्लिक करके डाउनलोड करें।

इस तरफ ऑनलाइन एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग से ई-स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट कैसे करें?

⦿ ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर होना चाहिए या एक्टिव डेबिट कार्ड। 

1. एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग वेबसाइट पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।

➞ एक्सिस बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं ‘पर्सनल’ (Personal) इंटरनेट बैंकिंग के आगे ‘रजिस्टर’ (Register) बटन पर क्लिक करें।

2. अपनी कस्टमर आईडी इंटर करें।

➞ अब आपको अपनी कस्टमर आईडी इंटर करना है।

➞ आपको अपनी कस्टमर आईडी, ईमेल आईडी पर या फिर चेक बुक पर मिल जाएगी।

➞ अगर आपको अपनी कस्टमर आईडी नहीं पता है तो ‘फॉरगेट कस्टमर आईडी’ पर जाकर अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड इंटर करें, फिर ओटीपी इंटर करें आपको अपनी कस्टमर आईडी स्क्रीन पर मिल जाएगी।

3. ऑथेंटिकेशन करने के दो ऑप्शन मिलेंगे।

  1. मोबाइल + ईमेल ओटीपी (मोबाइल और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगी उन्हें इंटर करना होगा)
  2. डेबिट कार्ड (एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए)

➞ दोनों में से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करें, मैं पहले वाला ऑप्शन सेलेक्ट करता हूं।

➞ 1. डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड नंबर एंटर करें। टर्म्स एंड कंडीशंस के बॉक्स को टिक (✓) करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दो अलग-अलग ओटीपी आएंगे उन दोनों ओटीपी को इंटर करना होगा।

➞ 2. डेबिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन इंटर करना होगा।

4. नया पासवर्ड बनाकर एंटर करें।

➞ अब आपको नया पासवर्ड बनाकर दो बार इंटर करना है, उसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें। बैंक के पॉलिसी के मुताबिक स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं।

5. सिक्योरिटी सवालों को सेलेक्ट करें उनका जवाब लिखें।

➞ अब आपको सिक्योरिटी सवाल सेलेक्ट करना है उनके जवाब इंटर करके कंफर्म पर क्लिक करें। 

➞ भविष्य में अगर आप अपने पासवर्ड को भूलते हैं, तो इन सवालों को पूछा जाता है सही जवाब देने पर आप अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं।

6. नेट बैंकिंग में लोगिन करने के लिए लॉगिन आईडी बनाएं।

➞ अब आपको यूनिक लॉगिन आईडी बनाना होगा उसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें। 

➞ अब आपका लॉगिन आईटी और इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड भी बन चुका है।

7. जानकारी इंटर करके लॉगिन करें।

➞ आपने जो लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाया था उनका इस्तेमाल करके लॉगिन करें।

➞ अब आपसे एक सिक्योरिटी सवाल पूछा जाएगा वेरिफिकेशन के लिए उसका जवाब इंटर करें और कन्फर्म पर क्लिक करें।

इस तरह ऑनलाइन एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से एक्सिस बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें

⦿ मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए 

➛ अपने स्मार्टफोन में एक्सिस बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘एक्सिस मोबाइल’ को डाउनलोड करें।

➛ एक्सिस मोबाइल बैंकिंग ऐप में आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करने के लिए एमपिन इंटर करें और लॉगिन करें।

➛ लॉगिन होने के बाद होम पेज पर नीचे ‘एकाउंट्स’ के सेक्शन में जाएं अब आपको मिनी स्टेटमेंट दिखाई देगा यानी कुछ ट्रांजैक्शन दिखाई देंगे, नीचे ‘स्टेटमेंट’ बटन पर क्लिक करें।

➛ अगले पेज में आप कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, जैसे लास्ट मंथ, लास्ट 180 डेज या फिर आप कस्टम डेट भी इंटर कर सकते हैं। 

➛ समय सेलेक्ट करने के बाद नीचे आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे ‘व्यू स्टेटमेंट’, ‘ईमेल स्टेटमेंट’ और ‘डाउनलोड स्टेटमेंट’। 

➛ स्टेटमेंट को सिर्फ देखने के लिए ‘व्यू स्टेटमेंट’ बटन पर क्लिक करें, ईमेल पर स्टेटमेंट भेजने के लिए ‘ईमेल स्टेटमेंट’ बटन पर क्लिक करें और डायरेक्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड स्टेटमेंट’ बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आप ऑनलाइन एक्सिस मोबाइल बैंकिंग ऐप से स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग से एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

⦿ मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

➛ एक्सिस बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘7036165000’ को अपने स्मार्टफोन में सेव करें।

➛ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस व्हाट्सएप नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें। 

➛ उसके बाद ‘मैन मेनू’ (Main Menu) से ‘अकाउंट सर्विसेज’ (Account Services) पर क्लिक करें।

➛ अकाउंट सर्विसेज में आपको मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके सेंड करें। 

➛ इसके बाद व्हाट्सएप पर आप अपने एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

इस तरह ऑनलाइन आसानी से एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

डेबिट कार्ड से एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

⦿ एक्सिस बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

➛ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाएं और डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें।

➛ अपनी भाषा चुने और एटीएम पिन इंटर करें।

➛ अब आपको मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

➛ उसके बाद एटीएम से रिसीप्ट निकलेगी जिसमें आप अपने एक्सिस मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

बिना इंटरनेट के मोबाइल नंबर से एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

अगर आपके पास एक्सिस बैंक की पासबुक है तो आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपनी पासबुक को अपडेट करें, फिर अपने सारे ट्रांजैक्शन बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के जान सकते हैं।

बिना नेट बैंकिंग के ऑनलाइन एक्सिस बैंक स्टेटमेंट निकाले

⦿ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

➛ सबसे पहले बैंक की इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए। 

➛ अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें और कैप्चा इंटर करके ‘इंटर डिटेल’ बटन पर क्लिक करें।

➛ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके वेरीफाई करें।

➛ अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करें।

➛ अब आप 2 डेट इंटर करें जिनके बीच के स्टेटमेंट आप देखना चाहते हैं। अधिकतर आप 3 साल के स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। 

➛ डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपका स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा, बिना पासवर्ड एंटर करें आप अपने एक्सिस बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ को देख सकते हैं।

एक्सिस बैंक पीडीएफ स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या है?

जब आप मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से एक्सिस बैंक पीडीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करते हैं तो आपको पासवर्ड एंटर करना होगा तभी पीडीएफ ओपन होगा।

एक्सिस बैंक पीडीएफ स्टेटमेंट ओपन करने के लिए पासवर्ड है आपके नाम के फर्स्ट 4 लेटर्स और डेट ऑफ बर्थ के फर्स्ट 4 नंबर्स।

उदाहरण के लिए अगर आपका नाम Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 07/08/2020 है, तो आपका एक्सिस बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड होगा Gous0708.

आपके बैंक अकाउंट में जो नाम और डेट ऑफ बर्थ है उसी का कॉन्बिनेशन आपका पासवर्ड होगा।

अगर आपका नाम 4 लेटर से कम है तो सरनेम का शब्द मिलाकर 4 नंबर इंटर करना होगा।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकाले

➛ एक्सिस बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करें।

➛ लोगिन करने के बाद क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर जाएं और ‘व्यू स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

➛ आप कितने समय का क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट देखना चाहते हैं सेलेक्ट करें।

➛ अपडेट स्टेटमेंट बटन पर क्लिक करें उसके बाद क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड होगी।

इसी तरीके से आप मोबाइल बैंकिंग ऐप कब इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट जान सकते हैं और ऑनलाइन डिजिलॉकर ऐप का इस्तेमाल करके भी आप नए तरीके से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. एक्सिस बैंक ई-स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर कैसे करें?

    एक्सिस बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें या फिर आप बैंक के द्वारा विशेष वेबसाइट, जो स्टेटमेंट निकालने के लिए काम आती है उसका इस्तेमाल करें।

  2. क्या मैं अपने एक्सिस बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड को बदल सकता हूं?

    नहीं, आप अपने एक्सिस बैंक पीडीएफ स्टेटमेंट पासवर्ड को बदल नहीं सकते, स्टेटमेंट पीडीएफ को सुरक्षित रखने के लिए बैंक के द्वारा ऑटोमेटेकली पासवर्ड रखा जाता है, आप पासवर्ड को बदल नहीं सकते।

  3. एक्सिस बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड काम नहीं करने पर क्या करें?

    ➞ पीडीएफ स्टेटमेंट में पासवर्ड फॉर्मेट का इस्तेमाल करके पासवर्ड एंटर किया है या नहीं दोबारा चेक करें।
    ➞ सही जानकारी और सही फॉर्मेट में इंटर करने के बाद भी पीडीएफ नहीं खुल रहा है तो आपको एक्सिस बैंक कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना चाहिए।

  4. एक्सिस बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

    एक्सिस बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  5. एक्सिस बैंक लास्ट 5 ट्रांजैक्शन कैसे निकाल?

    एक्सिस बैंक लास्ट 5 ट्रांजैक्शन निकालने के लिए एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  6. बिना इंटरनेट के एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    बिना इंटरनेट के एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए इस नंबर 1800-419-6969 पर मिस कॉल करें।

  7. सबसे जल्दी एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते हैं?

    एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का सबसे तेज तरीका है मिस्ड कॉल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग।

  8. एक्सिस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर क्या है?

    अकाउंट बैलेंस एंड मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए एक्सिस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर यह है 7036165000.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top