एक्सिस बैंक भारत के लीडिंग बैंक में से एक है, भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। एक्सिस बैंक अपने कस्टमर को बहुत सारे फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विसेज देता है, जिसका हेड ऑफिस महाराष्ट्र, मुंबई में है।
आज के समय में एक्सिस बैंक के 5,100 से ज्यादा ब्रांचेस और 15,000 से ज्यादा एटीएम देश मे मौजूद है।
अगर आपका बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक में है तो आप किन तरीकों का इस्तेमाल करके एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं आज हम जानेंगे।
मिस कॉल (Missed Call) नंबर से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करें
✪ मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✪ मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करने और एसएमएस रिसीव करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
✪ एक्सिस बैंक मिस्ड कॉल सर्विस के लिए बैंक कुछ भी चार्ज नहीं करता।
⚫ इंग्लिश में एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 1800 419 5959 पर मिस्ड कॉल करें।
⚫ इंग्लिश में एक्सिस बैंक अकाउंट से मिनी-स्टेटमेंट जानने के लिए इस नंबर 1800 419 6969 पर मिस कॉल करें।
⚫ हिंदी में एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर को डायल करें 1800 419 5858.
⚫ हिंदी में एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट को जानने के लिए इस नंबर पर डायल करें 1800 419 6868.
⚫ अगर आप एक्सिस बैंक के इंटरनल DNC (Do Not Call) सर्विस से दी-रजिस्टर करना चाहते हैं तो इस नंबर को डायल करें 9073919191.
ऊपर दिए गए नंबर्स पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना होगा, मिस कॉल करने के कुछ सेकंड में एसएमएस आएगा जिसमें आप अपने एक्सिस बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
चाहे आपका करंट अकाउंट हो या सेविंग अकाउंट, आप इन नंबर से अपना एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक का टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर है 08049336262.
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल सर्विस रजिस्टर कैसे करें?
क्सिस बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल सर्विस को अलग से रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है आपका मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए इतना काफ़ी है।
एसएमएस बैंकिंग (SMS Banking) नंबर से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करें
एसएमएस बैंकिंग और मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल करके आप बिना इंटरनेट के एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
✪ मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✪ मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और मैसेज प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
⚫ एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस 56161600 नंबर या इस 99518 60002 नंबर पर ‘BAL <अकाउंट नंबर>’ मैसेज करें।
मैसेज भेजने के बाद एक्सिस बैंक बैलेंस मैसेज के द्वारा आता है।
अकाउंट नंबर ऑप्शनल (OptionaOptionalर आप इसे नहीं टाइप करते हैं और सिर्फ ‘BAL’ सेंड करते है तो प्रायमरी अकाउंट का बैलेंस आएगा।
अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो आपको अकाउंट नंबर टाइप करके सेंड करना चाहिए, उसी बैंक अकाउंट का बैलेंस आएगा।
आप पूरा अकाउंट नंबर 15 डिजिट का टाइप कर सकते हैं या फिर आखरी 3 डिजिट भी टाइप करके सेंड कर सकते हैं।
⚫ एक्सिस बैंक के एनआरआई कस्टमर इस नंबर पर मैसेज भेजें: 9951860002.
⚫ एक्सिस बैंक कस्टमर आईडी जानने के लिए यह ‘CustID’ कीवर्ड सेंड करें।
⚫ एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए यह मैसेज सेंड करें: MINI.
⚫ एक्सिस बैंक की चेक बुक रिक्वेस्ट करने के लिए यह मैसेज सेंड करें: CHQBK <लास्ट 6 डिजिट अकाउंट नंबर>
⚫ एक्सिस बैंक अकाउंट में पेन (PAN) नंबर अपडेट करने के लिए यह मैसेज करें: PAN <पेन नंबर> <कस्टमर आईडी>
⚫ एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए मैसेज करें: FTGBAL <व्हीकल नंबर>
एक्सिस बैंक के इन सारे मैसेज कीवर्ड को आप इस 56161600 या इस 99518 60002 नंबर पर सेंड करें।
Source: Axis Bank
नेट बैंकिंग (Net Banking) से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करें
✪ मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए एक्सिस बैंक अकाउंट में।
✪ एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट होनी चाहिए।
✪ नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट चाहिए।
⚫ एक्सिस बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करें।
⚫ पहली बार आने पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
⚫ लोगिन करने के बाद आप होम पेज पर अपने एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस को देख सकते हैं।
⚫ एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग में लोगिन करने के बाद आप बैंक बैलेंस के अलावा अपने सारे स्टेटमेंट को देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
➞ सबसे पहले एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पेज पर जाए और अपने लॉगिन आईडी इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें। www.axisbank.com
लॉगिन आईडी यानी आपकी कस्टमर आईडी आप अपनी कस्टमर आईडी को चेक बुक में देख सकते हैं।
➞ अब आपको अपनी जानकारी इंटर करनी है उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।
➞ अब नया पासवर्ड बनाना होगा इंटर करें और कन्फर्म करें।
➞ अब आपको 4 डिजिट पिन बनाना है उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें। इसके बाद आपका एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।
एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने का दूसरा तरीका है एसएमएस बैंकिंग। आप इस 5676782 नंबर पर अपना कस्टमर आईडी भेज कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करें
✪ मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✪ मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट होनी चाहिए।
✪ मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए वाई-फाई से रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
⚫ एक्सिस बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें।
⚫ एमपिन (mPIN) इंटर करके एक्सिस मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करें।
एक्सिस मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
⚫ एक्सिस बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें।
⚫ ‘लॉगिन टू योर एक्सिस अकाउंट’ (Login to Your Axis Account) बटन पर क्लिक करें।
⚫ अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास तीन तरीके होंगे:
- ओटीपी
- इंटरनेट बैंकिंग
- डेबिट कार्ड
⚫ इन तीनों में सबसे आसान तरीका है ओटीपी का इस्तेमाल करना। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग क्रैडेंशियल्स (Credentials) है तो उसका इस्तेमाल करें, डेबिट कार्ड है तो उसकी जानकारी इंटर करके रजिस्ट्रेशन करें।
⚫ हमने ‘ओटीपी’ ऑप्शन सिलेक्ट किया है, अब आपको अपनी जानकारी इंटर करनी है जैसे कस्टमर आईडी, डेट ऑफ़ बर्थ और पैन कार्ड नंबर।
⚫ जानकारी इंटर करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिखाइए देगी ‘गेट ओटीपी’ (Get OTP) पर क्लिक करें।
⚫ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा उन दोनों ओटीपी को इंटर करके कंफर्म पर क्लिक करें।
⚫ अब आपको निकनेम इंटर करना है, उसके बाद ‘टर्म्स एंड कंडीशंस’ के दो बॉक्स को टिक (✔︎) करें और कन्फर्म पर क्लिक करें।
⚫ अब आपको 6 डिजिट एमपिन (mPIN) इंटर करना होगा। दो बार एमपिन इंटर करके कंफर्म पर क्लिक करें।
अगली बार एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के लिए एमपिन की जरूरत पड़ती है।
इस तरह आप एक्सिस बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें?
ऑनलाइन एक्सिस बैंक कस्टमर आईडी पता करने के लिए आपको गूगल पर जाकर एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा।
‘फॉरगेट कस्टमर आईडी’ पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करें। रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें। इसके बाद आपको अपनी कस्टमर आईडी दिख जाएगी।
ऑफलाइन एक्सिस बैंक कस्टमर आईडी पता करने के लिए आप चेक बुक का इस्तेमाल करें।
व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करें
✪ मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✪ व्हाट्सएप बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट चाहिए।
⚫ सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में एक्सिस बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘7036165000’ को सेव करें।
⚫ व्हाट्सएप पर जाकर इस नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।
⚫ अब आपको व्हाट्सएप पर रिप्लाई मे इंस्ट्रक्शंस आएंगे उन्हें फॉलो करें।
⚫ इंस्ट्रक्शंस फॉलो करते हुए आखिर मे ‘बैलेंस इंक्वायरी’ (Balance Enquiry) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
उसके बाद व्हाट्सएप पर रिप्लाई में एक्सिस बैंक बैलेंस आएगा।
⚫ मिनी स्टेटमेंट या अकाउंट स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को भी देख सकते हैं।
यूपीआई ऐप (UPI App) से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करें
✪ मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✪ यूपीआई ऐप में बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
✪ यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट चाहिए।
⚫ सबसे पहले किसी भी यूपीआई ऐप को डाउनलोड करें जैसे फोन पे, गूगल पे या पेटीएम।
⚫ अब मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके रजिस्टर करें।
⚫ अब आपको अपने एक्सिस बैंक को यूपीआई एप में ऐड करना होगा। बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद यूपीआई आईडी बन जाती है।
⚫ अब अपनी यूपीआई पिन बनाएं।
⚫ चेक बैलेंस (Check Balance) ऑप्शन पर क्लिक करके यूपीआई पिन इंटर करके आप अपना एक्सिस बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इस तरह किसी भी यूपीआई ऐप से ऑनलाइन एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
एटीएम (ATM) से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करें
✪ एक्सिस बैंक का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।
⚫ नजदीकी किसी भी बैंक एटीएम पर जाए और अपना एक्सिस एटीएम कार्ड इंसर्ट करें।
⚫ अब अपनी भाषा सेलेक्ट करें और उसके बाद 4 डिजिट एटीएम पिन एंटर करें।
⚫ बैलेंस इंक्वायरी (Balance Enquiry) ऑप्शन पर क्लिक करें।
⚫ अब एटीएम स्क्रीन पर आप अपनी एक्सिस बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
क्या आपको पता है कि आप बिना मोबाइल नंबर के एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं? बिना मोबाइल नंबर के एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।
पासबुक (Passbook) से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करें
✪ एक्सिस बैंक की अपडेटेड पासबुक होनी चाहिए।
अगर ऑनलाइन किसी भी तरीके से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं तो इस मेथड का इस्तेमाल करें।
पासबुक से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नजदीकी एक्सिस बैंक ब्रांच पर जाएं और अपनी पासबुक को मशीन से अपडेट करले।
पासबुक अपडेट होने के बाद आप अपने एक्सिस बैंक बैलेंस के अलावा अपने सारे ट्रांजैक्शंस को भी देख सकते हैं।
बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के एक्सिस बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
ऑनलाइन बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के बैलेंस चेक नहीं कर सकते। ऑफलाइन आप पासबुक का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो बैंक ब्रांच, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से मोबाइल नंबर अपडेट करें।
एक्सिस बैंक बैलेंस गलत दिखा रहा है तो क्या करें?
एक्सिस बैंक बैलेंस गलत दिखा रहा है तो अपने जो जानकारी इंटर की है उसे वेरीफाई करें, अक्सर हर बैंक का बैंक बैलेंस हमेशा सही दिखाता है। अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने की कोशिश करें, फिरभी आपको लगता है कि एक्सिस बैंक बैलेंस गलत दिखा रहा है तो एक्सिस बैंक कस्टमर केयर से कांटेक्ट करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट ऑनलाइन मेथड कौन सा है?
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट ऑनलाइन मेथड है व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करना और मोबाइल बैंकिंग एप का इस्तेमाल करना।
ऑफलाइन एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?
ऑफलाइन एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के बेस्ट मेथड है एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल सर्विस।
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?
मोबाइल नंबर से कॉल करके एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर है 1800 419 5959 और हिंदी के लिए 1800 419 5858.
बिना इंटरनेट के एक्सिस बैंक बैलेंस को कैसे चेक कर सकते हैं?
बिना इंटरनेट के एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग या मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का एसएमएस नंबर क्या है?
एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के दो एसएमएस नंबर है, 56161600 और 99518 60002.
क्या एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ब्रांच जाना जरूरी है?
नहीं, एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक एसएमएस बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर कैसे करें?
एक्सिस बैंक एसएमएस बैंकिंग सर्विस रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है बस आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
क्या मैं किसी भी मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं?
आप किसी भी मोबाइल में बैंक से जुड़ा रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते।
एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज लगता है क्या?
एक्सिस बैंक एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल सर्विस के लिए कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है, आपके मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजने और मिस कॉल करने के लिए सिर्फ रिचार्ज होना चाहिए।
मिस्ड कॉल करने के बाद अगर एसएमएस नहीं आया तो क्या करें?
मिस्ड कॉल करने के कुछ ही सेकंड में मैसेज आता है। मिस्ड कॉल अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से किया है या नहीं चेक करें, यह भी सुनिश्चित करें कि आपके एरिया में नेटवर्क कनेक्शन सही है, अगर फिर भी बैंक बैलेंस नहीं आए तो एक्सिस बैंक कस्टमर केयर से बात करें।
मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर है या नहीं कैसे पता करें?
मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक में रजिस्टर है या नहीं पता करने के लिए आपको इस नंबर 99518 60002 पर ‘BAL’ मैसेज करना होगा, मैसेज करने के बाद अगर आपका बैंक बैलेंस मैसेज के द्वारा आता है तो आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है, अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होगा तो बैंक बैलेंस नहीं आएगा, मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है यह मैसेज आएगा।
ये भी पढ़ें:
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।