एटीएम कार्ड यानी ‘ऑटोमेटेड टेलर मशीन’ कार्ड आज के समय में बहोत जरूर हो चुका है अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो. एटीएम कार्ड की मदद से बिना बैंक को जाए बहुत सारे काम घर बैठ कर सकते हैं.
जब हमारे पास एटीएम कार्ड होता है तो हम घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं, बिना बैंक ब्रांच जाए ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं.
एटीएम कार्ड की मदद से इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट कर सकते, एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं और डाल सकते हैं. चलिए देखते हैं आप बैंक ब्रांच जाकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं.
एटीएम कार्ड एप्लीकेशन लिखने से पहले ज़रूरी बातें जानें?
जब आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो तभी आपको एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है पासबुक के साथ. इसलिए आपको एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की जरूरत नहीं पड़ती
लेकिन अगर आपका बैंक अकाउंट पुराना है आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, तो आपको एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहिए.
बैंक में जाने पर आपको एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म भरना होता है, अगर आपको फॉर्म नहीं मिलता है या बैंक ब्रांच के पास फार्म नहीं होता है तो आप डायरेक्ट एप्लीकेशन/लेटर लिखकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन देने से पहले इन गाइडलाइंस को याद रखें.
- सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट नंबर एप्लीकेशन में लिखें.
- बैंक मैनेजर के लिए एप्लीकेशन लिखे.
- इस एप्लीकेशन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पासबुक, आधार कार्ड अटैच करें.
- अपना कांटेक्ट डिटेल्स डालें जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी.
- आखिर में बैंक मैनेजर का शुक्रिया अदा करें, अपने लेटर को सबमिट करने से पहले दोबारा सारे गलतियों को दूर करें.
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें । ATM Ke Liye Application
आपका एड्रेस
शहर– पिन कोड
डेट : 24/06/24
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम
ब्रांच का नाम
शहर– पिन कोड
विषय:
एप्लीकेशन का बॉडी पार्ट
[ सबसे पहले अपना नाम और अकाउंट नंबर डालें, एप्लीकेशन क्यूँ लिख रहे है इसकी वजह बताएं और ज़रूरी डॉक्यूमेंट आत्ताच करें. ]
धन्यवाद.
आखिर में आपका विश्वासी, विश्वसनीय, आदि
अस्ताक्षर:
आपका नाम
कांटेक्ट नंबर:
डॉक्यूमेंट अटैच करें.
एटीएम कार्ड एप्लीकेशन लैटर सैंपल – 1
78 पंचतंत्र अपार्टमेंट
पंचतंत्र कॉलोनी
जयपुर - 220011
10/10/2024
आदरणीय शाखा प्रबंधक महोदय
आईसीआईसीआई बैंक
पंचतंत्र नगर ब्रांच
जयपुर - 220011
विषय: एटीएम कार्ड आवेदन के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
मेरा नाम राजकुमार राव है. मेरा सेविंग अकाउंट आपके बैंक में 2016 से है. मेरा बैंक अकाउंट नंबर है 09876123456. मेरे पास एटीएम कार्ड नहीं है कियोंकि मैंने आजतक डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है.
इसके अलावा मैं अपने सारे ट्रांजैक्शंस बैंक के दुआरा ही करता हूँ, लेकिन मुझे इसमें बहुत परेशानी होरही है. इसलिए ये मेरा निवेदन है की आप मेरे लिए एक एटीएम कार्ड जारी करें.
मैंने इस पात्र के साथ अपनी पासबुक और आधार कार्ड को भी जमा किया है.
धन्यवाद
आपका विश्वासी
अस्ताक्षर:
राजकुमार राव
कांटेक्ट नंबर: 9922334455
एटीएम कार्ड एप्लीकेशन लैटर सैंपल – 2
5th फ्लोर, जादू की छड़ी अपार्टमेंट
गाँधी नगर – 880085
04/09/2024
आदरणीय शाखा प्रबंधक महोदय
महबूब कॉलोनी ब्रांच
गाँधी नगर – 880045
विषय: नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय,
मेरा नाम गौस शाह है, आपके बैंक का एक प्रीमियम अकाउंट धारक. मेरा आपसे ये निवेदन है की आप मेरे लिए एक नया एटीएम कार्ड इशू करे कियोंकि मेरा एटीएम कार्ड खो गया है. मैं अपने हर ट्रांजैक्शंस के लिए एटीएम कार्ड ही इस्तेमाल करता हूँ इसलिए मुझे इसकी सक्त ज़रूरत है. मैं बहोत आभारी रहूँगा अगर मुझे एक हफ्ते में एटीएम कार्ड मिलेगा.
आपके रिफरेन्स के लिए मैंने अपना बैंक पासबुक और आईडी प्रूफ अटैच किया है.
आपकी मदद के लिए धन्यवाद.
आपका विश्वासी,
अस्ताक्षर:
गौस शाह
कांटेक्ट नंबर: 9876245310
एटीएम कार्ड एप्लीकेशन लैटर सैंपल – 3
गैलेक्सी हाउस, 9th मैंन
सिविल लाइन्स
हैदराबाद – 660017
08/08/2024
आदरणीय शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
तलाब कट्टा ब्रांच
हैदराबाद – 660017
विषय: नए एटीएम के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
मैं शारुक खान हूँ. आपके बैंक में मेरा सेविंग अकाउंट है और मेरा अकाउंट नंबर है 66789543210. मेरा करंट एटीएम कार्ड अगले महीने एक्सपायर होने वाला है यानि सितम्बर 2024 में. इसलिए मै निवेदन करता हूँ की सितम्बर से पहले आप मेरे लिए नया एटीएम कार्ड जारी करें.
मैं डेबिट कार्ड का बहोत इस्तेमाल करता हूँ इसलिए वक़्त से पहले एटीएम कार्ड चाहता हूँ. इसके अलावा मैंने अपनी आधार कॉपी और पासबुक भी इस पत्र से अटैच की है.
आपकी मदद के लिए आभारी हूँ.
धन्यवाद.
आपका विश्वासी
अस्ताक्षर
शारुख खान
कांटेक्ट नंबर: 9911773344.
एटीएम कार्ड खो जाने पर ब्लॉक क्यूँ करना चाहिए?
- एटीएम कार्ड खो जाने पर सबसे बड़ा खतरा होता है अगर आपका एटीएम कार्ड गलत हाथों में लग गया तो आपका नुकसान हो सकता है.
- डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करकेए टीएम पिन के जरिए कोई भी आपके बैंक से पैसे निकाल सकता है.
- इसलिए एटीएम कार्ड खो जाने पर हमें थोड़ा भी रिस्क नहीं लेना चाहिए अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर देना चाहिए
एटीएम कार्ड खराब होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
44 हाशमी अपार्टमेंट
इन्दोरी सीटी
इंदौर - 669934
05/04/2024
आदरणीय शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ बरोडा
इन्दोरी सीटी ब्रांच
इंदौर - 669934
विषय: एटीएम कार्ड खराब होने पर नए एटीएम का निवेदन पत्र
महोदय,
मेरा नाम राजू हेरा फेरी है. मेरा सेविंग अकाउंट आपके बैंक में 2020 से है. मेरा बैंक अकाउंट नंबर है 77845269082. एटीएम कार्ड मुझसे खराब हो गया है अब उसका इस्तेमाल नहीं हो पारहा है. इसलिए मेरा निवेदन है के आप नया एटीएम कार्ड जारी करें.
मैंने इस पत्र के साथ अपनी पासबुक और आधार कार्ड को भी जमा किया है.
धन्यवाद
आपका विश्वासी
अस्ताक्षर:
राजू हेरा फेरी
कांटेक्ट नंबर: 9876567893
एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
53 हिन्दुस्तान अपार्टमेंट
अहमद नगर
सूरत - 345567
07/12/2024
आदरणीय शाखा प्रबंधक महोदय
एसबीआई बैंक
अहमद नगर ब्रांच
सूरत- 345567
विषय: एटीएम कार्ड खराब होने पर नए एटीएम का निवेदन पत्र
महोदय,
मेरा नाम एम.के नरेन्द्र है. आपके बैंक में मेरा सेविंग अकाउंट है पिछले 4 सालों से. मेरा बैंक अकाउंट नंबर है 22356748910. मेरा एटीएम कार्ड खो गया है मुझे नहीं मिल रहा है, इसलिए मैं अपने करंट एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहता हूं और नए एटीएम कार्ड इशू करने का निवेदन करता हूं. मेरे करंट एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक करें और नया एटीएम कार्ड जारी करें. मेरी मदद करने के लिए आभारी रहूँगा.
मैंने इस पत्र के साथ अपनी पासबुक और आधार कार्ड को भी जमा किया है.
धन्यवाद
आपका विश्वासी
अस्ताक्षर:
एम.के नरेन्द्र
कांटेक्ट नंबर: 99812345674
एटीएम कार्ड का समय समाप्त होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
11 मिरांडो अपार्टमेंट
बेंगलोर नगर
बेंगलोर - 880011
01/01/2024
आदरणीय शाखा प्रबंधक महोदय
एक्सिस बैंक
दोदप्पा नगर ब्रांच
बेंगलोर - 880011
विषय: एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट ख़तम होने आई है
महोदय,
मेरा नाम अभिषेक है. आपके बैंक में पिछले काई सालों से मेरा सेविंग अकाउंट है. मेरा बैंक अकाउंट नंबर है 91425803688. अगले कुछ दिनों में मेरा करंट एटीएम कार्ड एक्सपायर होने वाला है. एटीएम कार्ड का समय समाप्त हो उससे पहले में चाहता हूँ की आप नए एटीएम कार्ड को जारी करें. मैं इसके लिए आभारी रहूँगा.
मैंने इस पत्र के साथ अपनी पासबुक और आधार कार्ड को भी जमा किया है.
धन्यवाद
आपका विश्वासी
अस्ताक्षर:
अभिषेक
कांटेक्ट नंबर: 9128346748
एटीएम कार्ड उनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते है, अगर एप्लीकेशन लिखना है तो इस तरह लिखें:
67 अगरवाल अपार्टमेंट
बेंगलोर सिटी
बेंगलोर - 773455
12/23/2024
आदरणीय शाखा प्रबंधक महोदय
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
बेंगलोर सिटी ब्रांच
बेंगलोर - 773455
विषय: ब्लाक एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने हेतु पत्र
महोदय,
मेरा नाम श्रद्धा है. आपके बैंक में पिछले काई सालों से मेरा सेविंग अकाउंट खोला हुआ है. मेरा बैंक अकाउंट नंबर है 11678283045. मेरा करंट एटीएम कार्ड ब्लॉक है जिसकी वजह से, में अपने एटीएम कार्ड को इस्तेमाल नहीं कर पारहीं हूँ, मेरा निवेदन है के आप मेरे एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करे ताके में इसका इस्तेमाल कर सकूँ.
इस पत्र के साथ अपनी पासबुक और आधार कार्ड को भी अटैच किया है.
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
अस्ताक्षर:
श्रद्धा
कांटेक्ट नंबर: 9826241096
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट?
किसी भी बैंक मे एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए बस आपको अपना बैंक अकाउंट, पासबुक कॉपी और आईडेंटिटी प्रूफ देना होता है. आईडेंटिटी प्रूफ में इन डॉक्यूमेंट को दिया जा सकता है जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस.
निष्कर्ष?
चाहे आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हो, या एटीएम कार्ड को बंद करना चाहते हो या फिर ब्लॉक हुए एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करना चाहते हो, आप ये सारे काम ऑनलाइन भी अपने घर बैठे कर सकते हैं मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा.
लेकिन अगर आप पत्र लिखकर बैंक मैनेजर को सबमिट करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए पत्रों का इस्तेमाल करके अपनी जानकारी डाल के एटीएम कार्ड एप्लीकेशन बना सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लैटर कैसे लिखूं?
नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको बैंक मैनेजर को निवेदन पत्र लिखना होता है, जिसमें आपको अपना पूरा नाम, अकाउंट नंबर, एड्रेस, पत्र लिखने की वजह है, बतानी होती है. अगर आप एसबीआई बैंक से एटीएम कार्ड पाना चाहते है तो आपको अपने एसबीआई के ब्रांच मेनेजर को पत्र लिखना होगा.
क्या हम घर बैठे एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है?
आप घर बैठे एटीएम कार्ड तभी अप्लाई कर सकते हैं जब आपके पास अपना पुराना एटीएम कार्ड हो या आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का एक्सेस है तो. आप इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करके कार्ड के सेक्शन में जाकर नया एटीएम कार्ड मंगवा सकते हैं.
घर बैठे एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें?
सबसे पहले अपने बैंक के ऑफिसियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें, लोगिन करने के बाद कार्ड के सेक्शन में जाएँ यहां ‘अप्लाई न्यू कार्ड’ पर क्लिक करकेघर बैठे एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.
क्या घर बैठे एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है?
घर बैठे एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें.
एटीएम कार्ड चोरी होने पर क्या करें?
एटीएम कार्ड चोरी होने पर सबसे पहले एटीएम कार्ड को ब्लॉक करें मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके या मैसेज भेज कर अपने कार्ड को ब्लॉक करें. अगर यह सारी सुविधा नहीं इस्तेमाल कर सकते है तो आप सीधा बैंक ब्रांच जाकर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करें और नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करें.
एटीएम कार्ड पहुचने में कितना समय लगता है?
एटीएम कार्ड पहुंचाने में 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं या 1 महीना भी लग सकता है ये आपके पोस्ट ऑफिस सर्विस के ऊपर डिपेंड करता है.
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Mera ATM card number chahie
Atm