डेबिट कार्ड नंबर क्या है?
डेबिट कार्ड नंबर यानी आपके डेबिट कार्ड पर यूनिक डिजिट होते हैं, जिससे आपके डेबिट कार्ड की पहचान होती है इन्हीं को डेबिट कार्ड नंबर कहते हैं, डेबिट का नंबर बहुत जरूरी होता है क्योंकि डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए इन नंबर्स जरूरत पड़ती है।
जब आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको उसमें डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीपीवी (CVV) इंटर करना होता है, तभी ट्रांजैक्शन कंप्लीट होता है।
एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन में क्या फर्क है?
एटीएम कार्ड नंबर यानी वह नंबर जो एटीएम कार्ड के ऊपर प्रिंटेड होता है, एटीएम कार्ड नंबर अक्सर 12 से 16 डिजिट का हो सकता है, ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इस एटीएम कार्ड नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।
एटीएम पिन एक अलग नंबर है जो एटीएम मशीन में काम आता है, बिना एटीएम पिन के हम एटीएम मशीन से पैसे निकाल नहीं सकते और नाही डाल सकते हैं, अगर आप अपने एटीएम पिन को भूल जाते हैं तो आपको नया एटीएम पिन बनाना होगा.
नया एटीएम पिन बनाने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आप बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर अपना कार्ड इंसर्ट करके, अपने एटीएम पिन को चेंज कर सकते हैं।
एटीएम पिन को चेंज करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करना होगा। अगर आपको एटीएम कार्ड नंबर जो कार्ड पर प्रिंट किया हुआ है उसे जानना है तो आगे पढ़े।
बिना कार्ड के एटीएम कार्ड नंबर पता करने के तरीके?
- नेट बैंकिंग
- बैंक का ऑफिसियल मोबाइल ऐप
- कस्टमर केयर
- बैंक ब्रांच
- एटीएम कार्ड लिफाफे से एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते हैं।
ऑनलाइन अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर कैसे पता करें?
ऑनलाइन बैंक अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: आपका जो बैंक है उसके ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करें।
स्टेप 2: लोगिन करने के बाद आपको ‘इ-सर्विसेज’ (e-Services) के ऑप्शन में जाकर डेबिट कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
डेबिट कार्ड का ऑप्शन अलग-अलग बैंकों की वेबसाइट में अलग-अलग जगह होता है आपको इसे ढूंडना होगा।
स्टेप 3: अब आपको अपना अकाउंट नंबर, सीआईएफ नंबर, मोबाइल नंबर और ओटीपी डालने की जरूरत पड़ सकती है,
उसके बाद आप अपने एटीएम कार्ड नंबर देख सकते है या आखिरी 6 डिजिट नंबर को देख सकते हैं, सिक्योरिटी रीजन की वजह से कुछ बैंक एटीएम कार्ड के सिर्फ आखिर के 6 डिजिट एटीएम नंबर ही दिखाते है।
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे पता करें
मोबाइल नंबर से एटीएम कार्ड नंबर पता नहीं किया जा सकता, आप मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके अपने डेबिट कार्ड नंबर को देख सकते हैं।
लेकिन वहां भी पूरा डेबिट कार्ड नंबर नहीं दिखता बल्कि आखिर के 6 डिजिट या 4 डिजिट नंबर ही दिखाये जाते है।
अगर आपका एटीएम कार्ड गुम गया है तो आपको उसे ब्लॉक (Block) करके नया एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहिए।
नेट बैंकिंग से एटीएम नंबर कैसे पता करें?
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव है तो आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने फिजिकल डेबिट कार्ड नंबर को जान सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले बैंक के ऑफिशियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल के लॉग-इन करें।
स्टेप 2: अब आपको वेबसाइट की होम पेज पर ‘कार्ड मैनेज’ ‘व्यू अकाउंट डिटेल्स’ या ‘कार्ड डिटेल्स’ जैसे ऑप्शन को ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आप अपने डेबिट कार्ड की जानकारी देख सकते हैं जैसे डेबिट कार्ड नाम, कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट।
बहुत सारे बैंक सिक्योरिटी की वजह से इंटरनेट बैंकिंग में भी पूरा डेबिट कार्ड नंबर नहीं दिखाते बलके आखिर के 4 या 6 डिजिट नंबर ही दिखाते हैं।
मोबाइल बैंकिंग से एटीएम कार्ड नंबर जानें?
अगर आपका मोबाइल बैंकिंग ऐप एक्टिवेटिड है तो मोबाइल से भी एटीएम नंबर जान सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले बैंक के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें और उसमें लॉगिन करें।
स्टेप 2: लॉग इन करने के बाद आपको ‘मैनेज कार्ड’, ‘कार्ड इनफार्मेशन’ या ‘कार्ड डिटेल्स’ जैसे ऑप्शन ढूंढना है और उनपर क्लिक करना।
स्टेप 3: यहां पर आपको अपनी डेबिट कार्ड की जानकारी मिलेगी जैसे डेबिट कार्ड नंबर, नाम और एक्सपायरी डेट। ऑनलाइन अपना डेबिट कार्ड नंबर को जानने के लिए मोबाइल बैंकिंग सबसे अच्छा तरीका है।
बैंक ब्रांच से एटीएम नंबर कैसे पता करें?
बैंक ब्रांच जाकर भी आप अपने एटीएम नंबर को पता कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक ब्रांच पर जाना है, अपने पासबुक की कॉपी लेके और ‘आइडेंटि प्रूफ’ की भी ज़रूरत पड़ेगी।
इसके बाद आप बैंक के कर्मचारी को अपनी प्रॉब्लम बता सकते हैं और वह जो प्रोसेस बताते हैं उन्हें फॉलो करें, आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर मिल जायेगा।
कस्टमर केयर द्वारा एटीएम नंबर कैसे पता करे?
आप अपने बैंक के कस्टमर केयर मोबाइल नंबर पर फोन करके बैंक के कर्मचारियों से बात करके अपनी प्रॉब्लम बताएं, आपको उनके सवालों का जवाब देना होगा, अपनी पहचान वेरीफाई करने के लिए जानकरी देनी होगी, उसके बाद वह आपके एटीएम कार्ड नंबर को बता सकते है।
एसबीआई नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड कैसे पता करें?
एसबीआई नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड नंबर जानें:
स्टेप 1: एसबीआई नेट बैंकिंग की ऑफिशल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करें।
स्टेप 2: लोगिन करने के बाद ‘इ-सर्विसेज’ पर जाएं ‘डेबिट कार्ड सर्विसेज’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ (ATM cum Debit Card) के ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘व्यू लिंक्ड एटीएम कार्ड’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: ‘अकाउंट नंबर’ सेलेक्ट करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपको एटीएम कार्ड नंबर और अपना नाम दिखाई देगा, यहां पर सिक्यूरिटी की वजह से पूरा एटीएम कार्ड नंबर नहीं दिखाया जाता, बल्कि फर्स्ट के 4 और आखिर के 4 डिजिट एटीएम नंबर दिखाए जाते हैं।
एटीएम कार्ड के लिफाफे से एटीएम कार्ड नंबर जाने?
जब हमें नया एटीएम कार्ड मिलता है पोस्ट के जरिए तो वह एक लिफाफे में आता है, डेबिट कार्ड के साथ लिफाफे में एक पेपर भी होता है, जिसमें हमारे बैंक अकाउंट नंबर, नाम और कार्ड नंबर की जानकारी होती है.
इस पेपर को सही से देखकर आप अपना एटीएम कार्ड नंबर जान सकते हैं यह सबसे आसान तरीका है एटीएम कार्ड नंबर जानने का।
एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करें?
एटीएम खो जाने पर आपको सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना है, क्योंकि अगर आपका एटीएम कार्ड किसी गलत हाथों में चला जायेगा तो आपका नुकसान हो सकता है।
अगर आपके पास मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव है तो आप इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक (block) करें।
अगर आप ऑनलाइन एटीएम कार्ड ब्लॉक नहीं कर सकते तो अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें, जैसे एसबीआई के इस टोल फ्री नंबर ‘1800-425-3800 या 1800-11-2211’ पर कॉल करके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंक के स्टेटमेंट से कार्ड नंबर कैसे पता करें?
अगर आपने पहले डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके कोई ट्रांजैक्शन किया है तो आप ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट के जरिए डेबिट कार्ड नंबर पता कर सकते हैं, उसके लिए बस आपको अपने मोबाइल ऐप में लॉगिन करना होगा या इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके अपने एकाउंट्स के सेक्शन में जाकर अकाउंट स्टेटमेंट चेक करना होगा।
यहां पर आप डेबिट कार्ड के द्वारा किए गए ट्रांजैक्शंस डिटेल में डेबिट कार्ड नंबर को देख सकते हैं। कुछ बैंकों के स्टेटमेंट में डेबिट कार्ड नंबर दिखाया नहीं जाता है।
चाहे आपका अकाउंट किसी भी बैंक हो, इस पेज पर जाकर अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आसानी से कैसे निकाले जान सकते हैं।
मोबाईल नंबर से एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे?
एटीएम कार्ड नंबर पता करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करके डेबिट कार्ड चेक करना होगा या फिर आप अपने मोबाइल नंबर से इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके डेबिट कार्ड नंबर पता कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके डेबिट कार्ड नंबर कैसे पता करें हमने इसी आर्टिकल में ऊपर डिटेल में बताया है।
अगर आप अपने डेबिट कार्ड को खो चुके हैं और अपने डेबिट कार्ड का नंबर नहीं पता कर पा रहे हैं, तो आपको अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना चाहिए और नया एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q. बिना कार्ड के मैं अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
बिना कार्ड के अपने डेबिट कार्ड नंबर को जानने के लिए इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें यहां पर आप ‘डेबिट कार्ड सर्विसेज’ के सेक्शन में जाकर अपने अकाउंट को सेलेक्ट करके ‘डेबिट कार्ड’ नंबर को देख सकते हैं।
Q. एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे पता करे?
एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट पता करने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा, वहां पर आप कार्ड के सेक्शन में जाकर कार्ड इनफार्मेशन देख सकते हैं वहां पर आपको एटीएम कार्ड लॉस्ट के 4 डिजिट नंबर और एक्सपायरी डेट मिल जाएगी।
Q. डेबिट कार्ड नंबर में कितने डिजिट नंबर होते है?
डेबिट कार्ड में अक्सर 16 डिजिट नंबर होते है और हर डेबिट कार्ड पर यह नंबर यूनिक होता है।
Q. मैं कहां से अपने 16-डिजिट कार्ड नंबर जान सकता हूँ?
डेबिट कार्ड नंबर आपके डेबिट के फ्रंट में प्रिंटेड होता है। इसके अलावा आप अपने डेबिट कार्ड नंबर को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बैंक स्टेटमेंट या बैंक ब्रांच जाकर भी पता कर सकते हैं।
Q. बिना कार्ड के डेबिट कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें?
अगर आपके पास अपना डेबिट कार्ड नहीं है तो आप अपने बैंक ब्रांच को कॉल करके अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करके डेबिट कार्ड नंबर पता कर सकते हैं, आप घर बैठे चेक करना चाहते हैं तो इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑनलाइन डेबिट कार्ड नंबर कैसे पता करें?
ऑनलाइन डेबिट कार्ड नंबर पता करने के लिए मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल।
बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है तो क्या डेबिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं?
नहीं, अगर आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं है तो आप अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि डेबिट कार्ड सीधे आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है, डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपके बैंक अकाउंट से पैसे डेबिट होते हैं।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।
ATM 🏧 number parphat kaise kar
Ashish ji, ATM Number kaise pata kare,hamne Is article me bataya hai, Article pura padhe. Thankyou.
Atm kard ka number kese chal kare
एटीएम कार्ड चेक करने के लिए इस आर्टिकल में बताये सारे तरीकों का उपयोग करें।
Atm card ka number pata karna he
कपिल जी, आर्टिकल पूरा पढ़े।
Ashish sahu /gangaram sahu bharvidih ratanpur bilaspur cg
karmavishva36@gmail.com
My ATM cart number kya hai please bata do
Hi, Vishnu. ATM नंबर पता करने के सारे तरीके इस आर्टिकल में बताएं है, आप सारे तरीकों को एक बार ज़रूर इस्तेमाल करके देखें।
Mera ATM kho gaya hai
हलीम खान जी, पहले अपना कार्ड ब्लॉक करिये और नया कार्ड अप्लाई कीजिये।
ATM card
Thanks
You are welcome.
Pawan Kumar
Pawan Kumar ATM pe ka