मिस्ड कॉल और एसएमएस मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें (All Bank)
इस आर्टिकल से आप अपने किसी भी बैंक के बैंक बैलेंस को मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें जान सकते हैं।
मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए, बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक के मिस्ड कॉल नंबर पर मिस कॉल करना होता है या एसएमएस बैंकिंग नंबर पर मैसेज करना होता है।
इस तरह कई सारे लोग बिना इंटरनेट के सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से अपना बैंक बैलेंस चेक करते हैं।
नीचे हमने हर बैंक के मिस्ड कॉल नंबर और एसएमएस बैंकिंग नंबर दिए हैं और इन नंबर्स को इस्तेमाल करने का सही तरीका भी बताया है।
आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो नीचे आप उस बैंक के नाम पर क्लिक करें और उस बैंक का मिस्ड कॉल नंबर और एसएमएस बैंकिंग नंबर पता करके बैंक बैलेंस चेक करें।
Note: मोबाइल नंबर से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।
एसबीआई (SBI) मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें
अपने मोबाइल से एसबीआई के नंबर पर कॉल करके बैंक बैलेंस चेक करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए इस ‘07208933148’ नंबर पर ‘REG अकाउंट नंबर’ मैसेज सेंड करें।
उदाहरण: REG 09876543200.
एसबीआई मिस्ड कॉल नंबर: 199223766666.
एसबीआई एसएमएस बैंकिंग नंबर: 199223766666.
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर ‘BAL’ मैसेज सेंड करें। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं।
एसबीआई मिस्ड कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग का आसानी से इस्तेमाल करने के लिए क्विक एसबीआई ऐप डाउनलोड करें।
Source: SBI
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?
एचडीएफसी (HDFC) मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें
एचडीएफसी बैंक मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करें।
इस 7308080808 नंबर पर मैसेज सेंड करें: ‘Register < लास्ट 4 डिजिट कस्टमर आईडी> <लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर>’.
उदाहरण: Register 1234 4321.
एचडीएफसी मिस कॉल नंबर: 18002703333.
एचडीएफसी एसएमएस बैंकिंग नंबर: 7308080808.
एचडीएफसी एसएमएस बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ‘Balance Enquiry’ कीवर्ड सेंड करें।
Source: HDFC
आईसीआईसीआई (ICICI) मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें
आइसीआइसीआइ मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक करने के लिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर ‘एसएमएस अलर्ट्स’ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आईसीसी मिस्ड कॉल नंबर: 9594612612.
आईसीआईसीआई एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9215676766.
रजिस्टर मोबाइल नंबर से ये मैसेज सेंड करें: IBAL.
एक से ज्यादा आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट है तो यह मैसेज करें: ‘IBAL <लास्ट 6 डिजिट अकाउंट नंबर>’.
कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है, बस आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए।
कोटक मिस्ड कॉल नंबर: 1800 274 0110.
कोटक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9971056767 या 5676788.
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से दिए गए नंबर पर ये मैसेज करें : BAL.
Source: Kotak Bank
यूनियन (Union Bank) बैंक मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें
मोबाइल फोन से यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पहले मिस कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना होगा।
मिस्ड कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूनियन बैंक के टोल फ्री नंबर्स पर कॉल करें या फिर बैंक ब्रांच जाएं।
Note: कॉल करने पर अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी जा सकती है।
यूनियन बैंक मिस्ड कॉल नंबर: 09223008586.
यूनियन बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 09223008586.
एसएमएस भेजकर यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ये ‘UBAL’ मैसेज इस नंबर पर सेंड करें।
एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो इस तरह मैसेज भेजें ‘UBAL < अकाउंट नंबर>’।
Source: Union Bank
यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda)
बैंक ऑफ़ बरोदा मिस कॉल या एसएमएस करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है, बस आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा, जिसमें आप अपना बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक बैलेंस देख सकते हैं
बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिस कॉल नंबर: 8468001111.
बैंक ऑफ़ बड़ोदा एसएमएस बैंकिंग नंबर: 8422009988.
बैंक ऑफ़ बड़ोदा एसएमएस भेजकर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मैसेज भेजे: ‘BAL <4 डिजिट अकाउंट नंबर>’.
उदाहरण: BAL 7685.
Source: Bank of Baroda
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करें। मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है बस आपका मोबाइल नंबर बैंक मे रजिस्टर होना चाहिए।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिस कॉल नंबर: 98333 35555 / 9222281818 / 1800 102 2636.
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9223181818.
एसएमएस बैंकिंग से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पहले आपको बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म फिल करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एसएमएस बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज भेजें: ‘BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN>’
Source: Bank of Maharashtra
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
मिस कॉल करके मोबाइल से पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सिर्फ आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करने से एसएमएस आएगा, जिसमें पीएनबी बैंक बैलेंस होगा।
पंजाब नेशनल बैंक मिस कॉल नंबर: 1800 180 2223 (टोल फ्री) / 0120-2303090.
पंजाब नेशनल बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 5607040.
एसएमएस भेजकर पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ये मैसेज भेजे: ‘BAL <अकाउंट नंबर>’।
उदाहरण: BAL 1234567890123000.
Source: PNB
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?
केनरा बैंक (Canara Bank)
मिस कॉल करके केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें, आपको मैसेज के द्वारा बैंक बैलेंस मिलेगा।
केनरा बैंक मिस कॉल नंबर: 8886610360 / 9015483483.
केनरा बैंक ने एसएमएस बैंकिंग सर्विस को रोक दिया है।
Source: Canara
इंडियन बैंक (Indian Bank)
मिस कॉल करके इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें, मैसेज के द्वारा आपको बैंक बैलेंस मिलेगा।
इंडियन बैंक मिस्ड कॉल नंबर: 96776 33000 / 8108781085.
इंडियन बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 94443 94443.
एसएमएस भेजकर इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर यह मैसेज भेजें: ‘BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN>’।
इंडियन बैंक एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ सकता है।
Source: Indian Bank
इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?
यूको बैंक (UCO Bank)
यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करें। मिस्ड कॉल सर्विस के लिए रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है।
यूको बैंक मिस कॉल नंबर: 18002740123 (टोल फ्री).
यूको बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 56161.
यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर ये मैसेज भेजे: ‘UCOBAL <MPIN> < अकाउंट नंबर>’.
यूको बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank)
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैंक बैलेंस, मिस्ड कॉल फैसिलिटी से चेक करने के लिए पहले इस 84240 54994 नंबर पर मिस कॉल करके रजिस्टर करें।
रजिस्टर होने के बाद नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मिस कॉल नंबर: 7799022509 / 8424046556.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 7738062873.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर पहले ‘Register’ मैसेज सेंड करें।
एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर करने के बाद बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज भेजे: BAL.
Source: IPPB
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)
अगर आपका मोबाइल नंबर पंजाब एंड सिंध बैंक में रजिस्टर है, तो आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है।
आप नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। मिस कॉल फैसिलिटी के लिए रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है।
पंजाब एंड सिंध बैंक मिस कॉल नंबर: 7039035156.
पंजाब एंड सिंध बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9773056161 / 8082656161.
पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे ‘पीएसजी ऑनलाइन’ भी कहते है।
अगर इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आप एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।
पंजाब एंड सिंध एसएमएस बैंकिंग बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज भेजें ‘PTXN <अकाउंट नंबर> <एसएमएस बैंकिंग पासवर्ड>’.
Source: PSB
पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of India)
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मिस्ड कॉल फैसिलिटी और एसएमएस बैंकिंग इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए नजदीकी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक ब्रांच जाएं और एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए फॉर्म सबमिट करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक की तरफ से आपको 4 डिजिट पिन मिलती है। जिसका इस्तेमाल करके मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग फैसेलिटी इस्तेमाल कर पाएंगे।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मिस कॉल नंबर: 95552 44442.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एसएमएस बैंकिंग नंबर: 99675-33228.
Note: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से एसएमएस बैंक फैसिलिटी टेंपरेरिली रोक दी गई है।
‘BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN>’.
सेंट्रल बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India)
बैंक ऑफ़ इंडिया मिस्ड कॉल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें।
बैंक ऑफ़ इंडिया मिस कॉल नंबर: 9266135135 / 9015-35135.
बैंक ऑफ़ इंडिया एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9810558585.
बैंक ऑफ़ इंडिया के एसएमएस बैंकिंग सर्विस कई बार अवेलेबल नहीं होती है।
बैंक ऑफ़ इंडिया एसएमएस भेजकर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ये मैसेज करें: BAL.
बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे देंगे नंबर पर मिस कॉल करें।
इंडियन ओवरसीज बैंक मिस्ड कॉल नंबर: 9210622122 / 9289222029.
इंडियन ओवरसीज बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 8424022122.
ऊपर दिए गए इंडियन ओवरसीज एसएमएस नंबर पर यह मैसेज भेजे: ‘BAL < क्लास 4 डिजिटल अकाउंट नंबर>’।
उदाहरण: BAL 6543.
Source: Indian Overseas Bank
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
आईडीबीआई बैंक की तरफ से मिस्ड कॉल फैसिलिटी रोक दी गई है।
आईडीबीआई बैंक मिस्ड कॉल नंबर: 18008431133 / 18008431122.
आईडीबीआई बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9820346920 / 9821043718.
एसएमएस भेज कर आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज भेजें: ‘BAL <कस्टमर आईडी> <पिन> <अकाउंट नंबर>’।
अगर एक ही आईडीबीआई बैंक अकाउंट है तो बैलेंस चेक फैसिलिटी रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है।
धनलक्ष्मी बैंक बैंक (Dhanlaxmi Bank)
मिस्ड कॉल करके धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें।
धनलक्ष्मी बैंक मिस्ड कॉल नंबर: 918067747700.
एसएमएस बैंकिंग से धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते।
Source: Dhanlaxmi Bank
एस बैंक (Yes Bank)
मिस कॉल करके है यस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पहले रजिस्टर करना होगा।
रजिस्टर करने के लिए इस ‘9840909000’ नंबर पर यह मैसेज करें: ‘YESREG <कस्टमर आईडी>’।
एस बैंक मिस कॉल नंबर: 09223920000.
एस बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9840909000.
एसएमएस करके येस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर यह मैसेज करें ‘YESBAL <कस्टमर आईडी>’।
Note: एसएमएस अलर्ट के लिए यस बैंक पैसे चार्ज करता है, हर एक एसएमएस के लिए 25 पैसे (Paise) और ज्यादा से ज्यादा ₹15 रूपे प्रति क्वार्टर (quarter).
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
मिस कॉल करके कर्नाटका बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करें। बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
कर्नाटक बैंक मिस्ड कॉल नंबर: 1800 425 1445.
कर्नाटक बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9880654321.
एसएमएस बैंकिंग से कर्नाटक बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाकर रजिस्टर करना होगा।
उसके बाद ऊपर दिए गए नंबर पर यह मैसेज करें: ‘BAL < अकाउंट नंबर/ अकाउंट निकनेम>’
Source: Karnataka Bank
साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)
मिस कॉल करके साउथ इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म सबमिट करना होगा।
साउथ इंडियन बैंक मिस कॉल नंबर: 09223008488.
साउथ इंडियन बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9840777222.
एसएमएस बैंकिंग से साउथ इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज करें: ‘BAL<PIN>’
उदाहरण: BAL1234.
Source: SIB
फ़ेडरल बैंक (Federal Bank)
मिस कॉल करके फेडरल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
फेडरल बैंक मिस्ड कॉल रजिस्टर करने के लिए इस ‘9895088888’ नंबर पर यह मैसेज भेजें ‘ACTBAL < अकाउंट नंबर>’
उदाहरण: ACTBAL 12345678901000.
फ़ेडरल बैंक मिस्ड कॉल नंबर: 8431900900.
फ़ेडरल बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9895088888 / 5676762.
एसएमएस भेजकर फेडरल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज भेजे: BAL myshortno.
Source: Faderal Bank
बंधन बैंक (Bandhan Bank)
बंधन बैंक मिस्ड कॉल नंबर: 9223008666.
बंधन बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9223011000.
बंधन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ये मैसेज भेजे: BAL <अकाउंट नंबर>.
आरबीअल बैंक (RBL Bank)
मिस कॉल करके आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए नंबर पर मिस कॉल करें।
आरबीअल बैंक मिस्ड कॉल नंबर: 1800 419 0610.
आरबीअल बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9223366333.
एसएमएस के जरिए आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज भेजें: BAL <कस्टमर आईडी>।
अगर एक से ज्यादा आरबीएल बैंक अकाउंट है तो यह मैसेज भेजें: BAL <कस्टमर आईडी> <अकाउंट नंबर>।
Source: RBL Bank
करुर वयस्य बैंक (Karur vysya Bank)
करुर वयस्य बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करें।
करुर वयस्य बैंक मिस कॉल नंबर: 09266292666.
करुर वयस्य बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9643739643 / 9643999643 / 56161.
करुर वयस्य बैंक बैलेंस एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए यह मैसेज भेजे: KVBBAL.
Source: Karur Vysya Bank
डीसीबी बैंक (DCB Bank)
डीसीबी बैंक मिस्ट कॉल नंबर: 7506660011.
डीसीबी बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर: 9821878789.
डीसीबी बैंक एसएमएस बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
डीसीबी बैंक एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस ‘9821878789’ मोबाइल नंबर पर ये मैसेज भेजे: REG.
डीसीबी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज भेजें: BAL.
Source: DCB Bank
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें?
खाते में कितने पैसे हैं चेक करने के लिए आप मिस्ड कॉल या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिना मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
बिना मोबाइल नंबर के बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक की अपडेटेड पासबुक को देखना चाहिए।
बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
बैलेंस चेक करने का नंबर हर बैंक के लिए अलग-अलग होता है, इसलिए हमने हर बैंक के बैलेंस चेक नंबर ऊपर बताए हैं।
मोबाइल से अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे, मिस्ड कॉल सर्विस, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग।
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, आधार से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा।
एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नजदीकी एटीएम पर अपना कार्ड इंसर्ट करें और बैलेंस इंक्वारी ऑप्शन पर क्लिक करें।
पासबुक से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
पासबुक से अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर पासबुक प्रिंटिंग फेसबुक अपडेट करें।
यूपीआई ऐप से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किसी भी अप ऐप को डाउनलोड करें, अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके ‘चेक बैलेंस’ के ऑप्शन में जाकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
व्हाट्सएप नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
व्हाट्सएप नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक का व्हाट्सएप नंबर अपने स्मार्टफोन में सेव करें, उसके बाद उस व्हाट्सएप नंबर पर जाकर ‘Hi’ सेंड करें।
बैंक बैलेंस चेक करना है कैसे करें?
बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके से, अगर आपके पास इंटरनेट है तो व्हाट्सएप बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करें। अगर इंटरनेट नहीं है तो मिस्ड कॉल फैसिलिटी और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
खाता चेक करने वाला नंबर क्या है?
खाता चेक करने वाला नंबर हर बैंक के लिए अलग होता है, हम यार बैंक का खाता चेक करने वाला मिस्ड नंबर ऊपर बताया है।
मिस कॉल करके बैंक बैलेंस चेक करने पर कितना चार्ज लगता है?
मिस कॉल करके किसी भी बैंक बैलेंस को चेक करने में कोई भी चार्ज नहीं लगता।
बैंक बैलेंस चेक करने का मिस कॉल नंबर कहां से ढूंढे?
अपने बैंक का मिस कॉल नंबर ढूंढने के लिए उनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं या हमारे इस पेज से जानें।
बिना इंटरनेट के बैंक बैलेंस कैसे चेक करूं?
बिना इंटरनेट के बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस कॉल फैसिलिटी का इस्तेमाल करें या फिर एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
क्या कोई आपका बैंक बैलेंस जान सकता है?
किसी भी बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस, अकाउंट होल्डर ही जान सकता है क्योंकि उसके पास ही रजिस्टर मोबाइल नंबर होता है।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।