SBI अकाउंट ट्रांसफर करने का आसान तरीका

नौकरी बदलने पर अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन (सैंपल)

42, गौस, 4थ रोड

चंदनगुडी, बैंगलोर – 560906

29 दिसंबर 2024

शाखा प्रबंधक,

एसबीआई बैंक,

जीता रोड, बसवेंगा कॉम्प्लेक्स,

चंदनगुडी, बैंगलोर – 560906

विषय: मेरे बैंक खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने का अनुरोध

आदरणीय महोदय/महोदया,

मैं गौस शाह हूँ, आपकी शाखा में खाता धारक(बैंक खाता संख्या का उल्लेख करें) एक नियमित बचत खाता रखता हूँ। मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैंने अपनी नौकरी बदल ली है, इसलिए, मैं चंदनगुडी से राजेशनगर, बैंगलोर में ट्रांसफर ले रहा हूँ। इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे बचत खाते को चंदनगुडी से राजेशनगर शाखा, बैंगलोर में ट्रांसफर करें।

मैं इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न कर रहा हूँ। कृपया मेरे अनुरोध को स्वीकार करें और बैंक अकाउंट ट्रांसफर आवेदन को स्वीकृत करें।

धन्यवाद,

सादर,

(हस्ताक्षर)

गौस शाह

संपर्क नंबर – XXXXXXXXXX

अटैचमेंट:

बैंक पासबुक

आधार कार्ड

पैन कार्ड

पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ

नया घर शिफ्ट करने पर एप्लीकेशन (सैंपल)

153, अपार्टमेंट,

ईस्ट कोटा, दिल्ली – 700643

28 नवंबर 2024

शाखा प्रबंधक,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक,

तीसरी मंजिल, पुरानी खंजरी रोड,

ईस्ट कोटा, दिल्ली – 700643

विषय: मेरे SBI बैंक खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने का अनुरोध

आदरणीय महोदय/महोदया,

मैं गौस शाह हूँ, आपके शाखा में एक खाता धारक, खाता संख्या (खाता संख्या का उल्लेख करें) के साथ एक वेतन खाता रखता हूँ। मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं अगले महीने तक अपने गृहनगर, मुंबई में ट्रांसफर हो जाऊँगा। इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे वेतन खाते को ईस्ट कोटा दिल्ली शाखा से SBI बांद्रा शाखा में ट्रांसफर करें।

मैं आपके संदर्भ के लिए इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज़ अटैच कर रहा हूँ। कृपया मेरे SBI खाते को ट्रांसफर करने में मेरी मदद करें।

आपकी मदद के लिए धन्यवाद।

 सादर,

(हस्ताक्षर)

गौस शाह

संपर्क नंबर – XXXXXXXXXX

अटैचमेंट:

बैंक पासबुक

आधार कार्ड

पैन कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

(सैंपल एप्लीकेशन में जानकारी काल्पनिक है, आपको अपना बैंक ब्रांच एड्रेस, आपका एड्रेस, तारीख और आपका बैंक अकाउंट नंबर, जैसी जानकारी अपनी डालनी होगी।)

बैंक ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

फॉर्मल एप्लीकेशन लिखने से शुरुआत करें।

इसे अपने बैंक ब्रांच मैनेजर को एड्रेस करते हुए लिखें।

अपनी पर्सनल बैंक अकाउंट की जानकारी डालें।

आपको इस इसमें आपका नाम, ब्रांच नेम, अकाउंट प्रकार, अकाउंट नंबर, प्रेजेंट ब्रांच एड्रेस और जहां ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका ब्रांच ऐड्रेस, ब्रांच कोड, कांटेक्ट नंबर, आदि की जानकारी डालना जरूरी है।

आप क्यों बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका कारण बताएं और जानकारी डालें।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर आप कहां और क्यों करना चाहते हैं, इसे डिटेल में बताना होगा। ब्रांच का नाम, एड्रेस, ट्रांसफर डेट और ब्रांच कोड की जानकारी देनी होगी।  

बैंक खाता स्थानांतरण से जुड़ी किसी भी शुल्क की जानकारी के लिए, बैंक से रिक्वेस्ट करके पूछ सकते।

इसके अलावा बैंक ट्रांसफर करने में कितना समय लगेगा यह भी पूछे।

आखिर में बैंक मैनेजर को धन्यवाद करते हुए अपना नाम और सिग्नेचर के साथ एप्लीकेशन खत्म करें।

एसबीआई होम ब्रांच ट्रांसफर करने का तरीका

एसबीआई खाता धारक के पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस नहीं है तो पहले इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करें।

जिस एसबीआई अकाउंट में केवाईसी पूरी तरह से वेरीफाई नहीं हुई है, उन्हें बैंक ट्रांसफर ऑप्शन नहीं दिया जाता है।

निष्क्रिय एसबीआई बैंक खातों में यह विकल्प उपलब्ध नहीं होता।

सीएजी, एमजी और सीपीसी जैसे स्पेशलाइज्ड ब्रांचेस से ट्रांसफर नहीं कर सकते।

आप जिस बैंक ब्रांच में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका ब्रांच कोड पता होना चाहिए।

आपका मोबाइल नंबर एसबीआई अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखना होगा, अगर बैंक द्वारा कोई निर्धारित फॉर्म नहीं दिया जाता है, तो आपको आवेदन लिखना होगा। (फॉर्म कैसे लिखते हैं हमने ऊपर बताया है)

स्टेप 2: अपने होम ब्रांच में इस फार्म के साथ पासबुक और चेक बुक को भी सबमिट करना होगा।

स्टेप 3: इसके अलावा जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरूरत पड़ सकती है।

स्टेप 4: ब्रांच में आवेदन जमा करने के बाद, आपका खाता पुरानी शाखा से स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

नए ब्रांच में आपका अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा, और आपको नया अकाउंट नंबर मिलेगा। पुराने वाले बैंक अकाउंट से बैंक बैलेंस नए अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

स्टेप 5: नए ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर होने के बाद आपको नये अकाउंट नंबर के साथ पासबुक मिलेगी। यह सारा प्रोसेस कंप्लीट होने में 8 से 10 दिन लग सकते हैं।

नेट बैंकिंग से अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें?

स्टेप 1: एसबीआई की आधिकारिक नेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें।

स्टेप 2: लोगिन करने के बाद आपको ई-सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: ई-सर्विसेज के अंदर आपको ‘ट्रांसफर ऑफ़ अकाउंट’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: आगे आपको स्क्रीन पर अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है, उसके बाद जिस ब्रांच में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका ब्रांच कोड दर्ज करना होगा।

स्टेप 5: ‘टर्म्स एंड कंडीशन’ को एक्सेप्ट करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: ब्रांच कोड दर्ज करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करने के बाद ब्रांच की जानकारी दिखाई जाएगी जैसे ब्रांच नेम और ब्रांच कोड, अगर जानकारी सही है तो ‘कंफर्म’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें। इसतरह बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएगी।

आपकी पसंद के ब्रांच में बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं।

स्टेप 1: इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें।

स्टेप 2: ई-सर्विसेज के अंदर ‘ट्रांसफर ऑफ अकाउंट’ पर क्लिक करें वहां पर आपको ‘ट्रांसफर ऑफ़ होम सीआईएफ ब्रांच’ ऑप्शन भी मिलेगा, उसपर क्लिक करना है।

स्टेप 3: जिस ब्रांच में आपने अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर किया है, उसका ऑप्शन आपको दिखाई देगा, अगर नहीं दिखाई दे रहा है तो अभी आपका अकाउंट उस ब्रांच में ट्रांसफर नहीं हुआ है।

स्टेप 4: 24 से 48 घंटे में एसबीआई अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर हो जाता है, तब आपको उस ब्रांच का ऑप्शन यहां दिखाई देगा उस पर क्लिक करके ‘प्रोसीड’ के बटन पर क्लिक करें और आखिर में ओटीपी एंटर करें।

योनो ऐप से बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने का तरीका

स्टेप 1: योनो एसबीआई ऐप्प डाउनलोड करें इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: योनो ऐप ओपन करने के बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।

स्टेप 3: अब आपको ‘सर्विसेज’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: यहां पर ‘ट्रांसफर आफ सेविंग्स अकाउंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब जिस बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और उस ब्रांच का ब्रांच कोड दर्ज करें जिस ब्रांच में आप अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं।

स्टेप 6: ‘सबमिट’ पर क्लिक करने के बाद दोबारा सारी जानकारी वेरीफाई करके ‘कंफर्म’ के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें। आपको मैसेज आएगा की बैंक को आपके द्वारा बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट मिल गई है।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर के लिए आवश्यक दस्तावेज

पहचान प्रमाण के रूप में इनमें से कोई एक दस्तावेज़ आवश्यक है:

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस।

एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से कोई भी एक जैसे: 

  • आधार कार्ड
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • टेलीफोन बिल।

पासबुक कॉपी, इसके अलावा आप अपने बैंक अकाउंट को जिस ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं उसकी जानकारी होनी चाहिए जैसे ब्रांच नेम या ब्रांच कोड।

सामान्य प्रश्न

Q1. क्या हम ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट को दुसरे ब्रांच मे ट्रांसफर कर सकते है?

हाँ, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करसकते है।

Q2. एक शहर से दूसरे शहर में बैंक खाता कैसे ट्रांसफर करें?

Q3. अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ता है?

Q4. बैंक अकाउंट ट्रांसफर कितने दिन में होता है?

Q5. मैं अपना खाता एक राज्य से दूसरे राज्य में कैसे ट्रांसफर करूं?

Q6. क्या बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए चार्ज लगता है?

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment