आधार कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए ‘आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम’ का इस्तेमाल किया जाता है, इस आर्टिकल में हम आपको आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम से पैसे कैसे निकालते हैं, पैसे कैसे डिपॉजिट करते हैं, बैंक बैलेंस कैसे देखते है और ये कैसे काम करता है ये बताएँगे.
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) क्या है?
आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम एक ट्रांजैक्शन मेथड है, जिसकी मदद से हम आधार नंबर और बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए पैसे विड्रोल और डिपाजिट कर सकते हैं,
बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं. आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए AEPS सिस्टम का इस्तेमाल आप दिन में कभी भी और भारत में कहीं से भी कर सकते हैं.
AePS सिस्टम को नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने बनाया है जिसने यूपीआई को भी बनाया था. AePS सिस्टम के जरिए कोई भी इंसान ‘माइक्रो एटीएम’ में अपना आधार नंबर और बायोमेट्रिक जानकारी डाल के ट्रांजैक्शन कर सकता है.
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के फीचर है:
आधार से जुड़े ट्रांजैक्शंस: AePS सिस्टम की मदद से आधार से लिंक बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जैसे डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शंस होता है.
बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन: ट्रांजैक्शंस को कंप्लीट करने के लिए आधार नंबर और बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट स्कैन, साथ मे माइक्रो एटीएम की भी जरूरत पड़ती है आधार ऑथेंटिकेशन के लिए.
बैंक अकाउंट की प्राइवेसी: AePS की मदद से ट्रांजैक्शन करने के लिए यूजर्स को अपने बैंक की जानकारी देने की जरूरत नहीं है, आपका बैंक अकाउंट बिलकुल सुरक्षित रहता है.
पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं: एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए सबसे आसान तरीका AePS सिस्टम का इस्तेमाल करना है,
यह सिस्टम खास उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पुराने बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर या रिसीव नहीं करते है.
AEPS कैसे काम करता है?
इस सिस्टम से फाइनेंशियल सर्विसेज को पाने के लिए आपको अपने 12 डिजिट आधार नंबर की जरूरत है, आपका आधार बैंक से लिंक होना चाहिए.
आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम से ट्रांजैक्शन कंप्लीट करने के लिए आपके फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेट की जाती है, यूआइडीएआइ (UIDAI) के द्वारा आपका फिंगरप्रिंट वेरीफाई करने के बाद ही बैंक आपके ट्रांजैक्शन को कंप्लीट करता है. इस तरह से AEPS सिस्टम काम करता है.
AEPS की सर्विसेज?
AEPS आपको कौन-कौन सी सर्विसेज देता है जानें:
पैसे निकाल सकते हैं: इस सिस्टम की मदद से माइक्रो एटीएम पर जाकर आप अपने आधार नंबर और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन करके अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं.
केश डिपॉजिट कर सकते हैं: आप किसी भी माइक्रो एटीएम पर जाकर आसानी से अपने आधार से लिंक बैंक अकाउंट में पैसे डिपाजिट भी कर सकते हैं.
बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं: AEPS सिस्टम की मदद से आधार नंबर और बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करके अपने बैंक बैलेंस को आसानी से देख सकते है.
बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं: इसी सिस्टम का इस्तेमाल करके आप अपने पुराने ट्रांजैक्शंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं यानी मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं.
एक आधार से दूसरे आधार को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं: अपने आधार कार्ड से भारत के किसी भी दूसरे आधार से लिंक बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
भीम आधार पे: भीम आधार पर पे के जरिए आप किसी भी दुकान या स्टोर पर अपने आधार नंबर से ‘कैशलेस पेमेंट’ कर सकते हैं. यह सारी सर्विसेज आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम देता है.
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?
अगर आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
● सबसे पहले आपको ऐसे दूकान या सीएससी (Common Service Centre) पर जाना है जहां से आप आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
(डॉक्यूमेंट बनाने वाले किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।
● कॉमन सर्विस सेंटर जाने के बाद उन्हें अपना आधार कार्ड देकर पैसे निकालना है ये कहें.
● उसके बाद दुकानदार आपका आधार नंबर अपने डिवाइस में इंटर करेगा उसके बाद आपको अंगूठा लगाने को कहेग, आप अपने फिंगरप्रिंट डिवाइस पर रखकर वेरीफाई करें.
● फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सफलतापूर्वक होने के बाद आपको कितने पैसे निकालना है यह आप सीएससी सेंटर वालों को बोल सकते हैं.
सीएससी सेंटर वाले पैसे निकालने के लिए चार्ज करते हैं, यह आपको पहले ही पूछना होगा।
● यहीं पर आप आधार कार्ड से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं, बैंक अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं यह चेक कर सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं.
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?
आधार कार्ड से AePS फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए इन चीजों की जरूरत है:
- आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, ये सबसे जरूरी है. (यूआइडीएआइ (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं के आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं)
- सीएससी सेंटर पर आधार कार्ड जरूरी नहीं है लेकिन आधार नंबर आपके पास होना चाहिए.
- आधार कार्ड होल्डर का फिंगरप्रिंट.
- माइक्रो एटीएम
- इसके अलावा किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है.
माइक्रो एटीएम क्या होता है?
माइक्रो एटीएम भी बड़े एटीएम मशीन की तरह ही काम करता है लेकिन ये अकार में बहुत छोटा होता है, जिस तरह से स्वाइप मशीन होती है उसी तरीके से ये भी काम करता है, इसी मशीन से यूजर की फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेट की जाती है. AePS सिस्टम का इस्तेमाल करने के लिए माइक्रो एटीएम होना बहुत ज़रूरी है.
आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदें?
आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले AePS सिस्टम के फायदें:
- आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
- बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की वजह से फ्रॉड होने के चांसेस बहुत कम हो जाते है.
- एक बिना पढ़ा लिखा इंसान भी इसे समाज कर इस्तेमाल कररह है.
- बैंक की जानकारी बिना दिए ट्रांजैक्शंस होते है.
- आसान और सुरक्षित तरीके से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है और पैसे निकाल सकते है.
- बिना बैंक जाए बैंक की ज़रूरी सुविधा का आनंद प्राप्त कर सकते है.
क्या आधार कार्ड से पैसे निकालना शुरक्षित है?
आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम एक सैफ और सिक्योर पेमेंट मेथड है क्योंकि इसी नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने बनाया है, इसी कॉरपोरेशन ने यूपीआई को भी बनाया था.
इसमें यूजर को बस अपना आधार कार्ड नंबर डालना होता है उसके बाद अपना बायोमैट्रिक डाटा ऑथेंटिकेट करना होता है तभी ट्रांजैक्शन होता है इसलिए ये सबसे ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद पेमेंट मेथड है. आपके बिना आपके आधार कार्ड से कोई भी पैसे नहीं निकाल सकता.
क्या AePS और UPI एक है?
नहीं, दोनों बहुत अलग सिस्टम है. AEPS का मतलब है आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम और UPI का मतलब है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस।
दोनों बहुत ही जरूरी डिजिटल पेमेंट सर्विसेज बन चुके हैं, इन दोनों को एनपीसीआई ‘नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया’ ने बनाया है, ताकि हर कोई कैशलेस पेमेंट आसानी से कर सके.
AEPS लिमिट क्या है?
NPCI के द्वारा AEPS केश विथ्द्र्वल पर ₹10,000 की लिमिट लगायी है. एक दिन में ₹50,000 से जियादा का ट्रांजैक्शन नहीं होगा ये लिमिट बैंकों ने लगायी है. यानि अगर आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर आधार कार्ड से पैसा निकालना चाहते है तो जियादा से जियादा ₹10,000 रुपे ही निकाल सकते है.
और अगर आप किसी को पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो पुरे दिन में ₹50,000 से जियादा पैसे नहीं भेज सकते है ये लिमिट कुछ बैंकों के द्वारा लगाई गई है.
AEPS चार्जेज
AePS चार्जेज हर बैंक के लिए अलग अलग है, हर बैंक अपने यूजर पर अलग अलग लिमिट्स और चार्जेज लगाते है, ये आपको ऑनलाइन अपने बैंक की वेबसाइट से पता करना होगा.
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए ज़रूरी बातें याद रखें?
AEPS सिस्टम का इस्तेमाल करके आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:
● आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए किसी भी तरफ का ओटीपी या पिन की ज़रूरत नहीं पढ़ती, अपना डेबिट कार्ड पिन, ओटीपी वगेरा नादें.
● अगर आप आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए अगर आपके पास बहुत सारे बैंक अकाउंट है तो जो मैंन बैंक अकाउंट होगा उसका इस्तेमाल किया जाएगा.
● जो बैंक अकाउंट्स आधार कार्ड से लिंक नहीं होते उनसे आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम के जरिए ट्रांजैक्शंस नहीं किया जा सकता है, इन बैंक अकाउंट से ना पैसे भेज सकते हैं और नाहि प्राप्त कर सकते.
FAQ
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?
1. आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले अपनी नजदीकी बैंकिंग कोर्रेस्पोंडेंट (Banking Correspondent) या सीएससी सेंटर जाएगा.
2. पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) मशीन के अन्दर अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करें.
3. अब ट्रांजैक्शन टाइप सेलेक्ट करे और अपना बैंक सेलेक्ट करें.
4. अब आपको ट्रांजैक्शन अमाउंट इंटर करना है.
5. फिंगरप्रिंट सेंसर पर अपना अंगूठा या कोई भी ऊँगली रखें, आपकी फिंगरप्रिंट वेरीफाई होने के बाद ही ट्रांजैक्शन पूरा होगा.
6. ये सारा प्रोसेस बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट भी करता है बस आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा और फिंगरप्रिंट लगाना होगा.आधार कार्ड से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है?
आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम से आप एक दिन में ₹10,000 निकाल सकते हैं. AePS ट्रांजैक्शन के लिए कोई भी लिमिट नहीं लगायी है लेकिन बहुत सारे अलग-अलग बैंकों ने दिन की ट्रांजैक्शन लिमिट ₹50,000 रखी है
आधार कार्ड से एक महीने में कितने पैसे निकाल सकते है?
NPCI के मुताबिक एक महीने में 50,000 रुपे से जियादा ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते है.
आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें?
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर या बैंक कॉरस्पॉडेंट के पास जाना होगा वहां आधार कार्ड नंबर देना होगा और बायोमैट्रिक वेरीफाई करन होगा तब वह आपको बैंक बैलेंस बताएंगे.
क्या आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी है?
जी बिल्कुल, आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए तभी आप AePS फैसिलिटी का इस्तेमाल करने अदार कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं.
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।