आधार कार्ड से पैसे निकालने की पूरी जानकारी

● सबसे पहले आपको ऐसे दुकान या सीएससी (Common Service Centre) पर जाना है जहां से आप AEPS सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं।

(डॉक्यूमेंट बनाने वाले किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

● कॉमन सर्विस सेंटर जाने के बाद उन्हें अपना आधार कार्ड देकर पैसे निकालना है यह कहें।

● उसके बाद दुकानदार आपका आधार नंबर अपने डिवाइस में डालेगा, उसके बाद आपको अंगूठा लगाने को कहेगा, आप अपने फिंगरप्रिंट डिवाइस पर रखकर वेरीफाई करें।

● फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सफलतापूर्वक होने के बाद आपको कितने पैसे निकालना है यह आप सीएससी सेंटर वालों को बता सकते हैं। सीएससी सेंटर वाले पैसे निकालने के लिए चार्ज करते हैं, यह आपको पहले ही पूछना होगा।

● यहीं पर आप आधार कार्ड से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं, बैंक अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं यह जांच सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं।

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS)

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

यह एक ट्रांजैक्शन मेथड है, जिसकी मदद से हम आधार नंबर और बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए पैसे निकाल सकते हैं और जमा कर सकते हैं।

बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए एइपीएस (AEPS) सिस्टम का उपयोग आप दिन में कभी भी और भारत में कहीं से भी कर सकते हैं।

एइपीएस सिस्टम को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है। जिसने यूपीआई को भी बनाया था। एइपीएस (AEPS) सिस्टम के जरिए कोई भी इंसान ‘माइक्रो एटीएम’ में अपना आधार नंबर और बायोमेट्रिक जानकारी डालकर ट्रांजैक्शन कर सकता है।

AEPS के मुख्य फीचर्स: सुरक्षित और सुविधाजनक बैंकिंग

आधार से जुड़े ट्रांजैक्शंस: एइपीएस सिस्टम की मदद से आधार से लिंक बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जैसे डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन होता है।

बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन: ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए आधार नंबर और बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट स्कैन, साथ ही माइक्रो एटीएम की भी जरूरत पड़ती है आधार ऑथेंटिकेशन के लिए।

बैंक अकाउंट की प्राइवेसी: एइपीएस की मदद से ट्रांजैक्शन करने के लिए यूजर्स को अपने बैंक की जानकारी देने की जरूरत नहीं है, आपका बैंक अकाउंट बिल्कुल सुरक्षित रहता है।

पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं: एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए सबसे आसान तरीका एइपीएस सिस्टम का उपयोग करना है।

यह सिस्टम खास उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पुराने बैंकिंग सिस्टम का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर या प्राप्त नहीं करते हैं।

एइपीएस (AEPS) कैसे काम करता है?

इस सिस्टम का उपयोग करने के लिए आपका 12-अंकीय आधार नंबर और बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी है।

AEPS सिस्टम से ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए आपके फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की जाती है, यूआइडीएआइ (UIDAI) द्वारा आपका फिंगरप्रिंट सत्यापित करने के बाद ही बैंक आपके ट्रांजैक्शन को पूरा करता है। इस तरह से एइपीएस सिस्टम काम करता है।

पैसे निकाल सकते हैं: इस सिस्टम की मदद से माइक्रो एटीएम पर जाकर आप अपने आधार नंबर और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं।

केश जमा कर सकते हैं: आप किसी भी माइक्रो एटीएम पर जाकर आसानी से अपने आधार से लिंक बैंक अकाउंट में पैसे जमा भी कर सकते हैं।

बैलेंस चेक कर सकते हैं: एइपीएस (AEPS) सिस्टम की मदद से आधार नंबर और बायोमेट्रिक का उपयोग करके अपने बैंक बैलेंस को आसानी से देख सकते हैं।

मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं: इसी सिस्टम का उपयोग करके आप अपने पुराने ट्रांजैक्शंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यानी मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

एक आधार से दूसरे आधार को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं: अपने आधार कार्ड से भारत के किसी भी दूसरे आधार से लिंक बैंक अकाउंट में पैसे भेज कर सकते हैं।

भीम आधार पे: भीम आधार पे के जरिए आप किसी भी दुकान या स्टोर पर अपने आधार नंबर से ‘कैशलेस पेमेंट’ कर सकते हैं। यह सारी सेवाएं AEPS सिस्टम देता है।

AEPS के लिए जरूरी दस्तावेज और शर्तें

  1. आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। (यूआइडीएआइ (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आप यह जांच सकते हैं)
  2. सीएससी सेंटर जाने के बाद आपको आधार नंबर देना होता है।
  3. आधार कार्ड धारक का फिंगरप्रिंट।
  4. माइक्रो एटीएम

माइक्रो एटीएम क्या है और यह कैसे काम करता है?

माइक्रो एटीएम भी बड़े एटीएम मशीन की तरह ही काम करता है लेकिन यह आकार में बहुत छोटा होता है, जिस तरह से स्वाइप मशीन होती है उसी तरह से यह भी काम करता है, इसी मशीन से यूजर की फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की जाती है। एइपीएस सिस्टम का उपयोग करने के लिए माइक्रो एटीएम होना बहुत जरूरी है।

आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदे

आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदें

  • आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
  • बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की वजह से फ्रॉड होने के चांस बहुत कम हो जाते हैं।
  • एक अनपढ़ व्यक्ति भी इसे आसानी से उपयोग कर सकता है।
  • बैंक की जानकारी बिना दिए ट्रांजैक्शन होते हैं।
  • आसान और सुरक्षित तरीके से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है और पैसे निकाल सकते हैं।
  • बिना बैंक जाए बैंक की जरूरी सुविधा का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम एक सुरक्षित और सिक्योर भुगतान प्रणाली है क्योंकि इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बनाया है, इसी कॉर्पोरेशन ने यूपीआई को भी बनाया था।

इसमें यूजर को बस अपना आधार कार्ड नंबर डालना होता है, उसके बाद अपना बायोमैट्रिक डाटा ऑथेंटिकेशन करना होता है, तभी ट्रांजैक्शन होता है। इसलिए यह सबसे ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद भुगतान प्रणाली है। आपके बिना आपके कोई भी पैसे नहीं निकाल सकता।

AEPS और UPI में क्या अंतर है?

नहीं, दोनों बहुत अलग सिस्टम हैं। एइपीएस का मतलब है बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम और UPI का मतलब है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस।

दोनों बहुत ही जरूरी डिजिटल पेमेंट सेवाएं बन चुके हैं, इन दोनों को एनपीसीआई ‘नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया’ ने बनाया है, ताकि हर कोई कैशलेस पेमेंट आसानी से कर सके।

AEPS की लिमिट और चार्जेज

NPCI के द्वारा AEPS केश विथ्द्र्वल पर ₹10,000 की लिमिट लगाई है। एक दिन में ₹50,000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन नहीं होगा यह लिमिट बैंकों ने लगाई है। यानी अगर आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर आधार कार्ड से पैसा निकालना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा ₹10,000 रुपए ही निकाल सकते हैं।

अगर आप किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो पूरे दिन में ₹50,000 से ज्यादा पैसे नहीं भेज सकते हैं यह लिमिट कुछ बैंकों के द्वारा लगाई गई है।

एइपीएस चार्जेज

एइपीएस (AePS) चार्जेज हर बैंक के लिए अलग-अलग हैं, हर बैंक अपने यूजर पर अलग-अलग लिमिट्स और चार्जेज लगाते हैं, यह आपको ऑनलाइन अपने बैंक की वेबसाइट से पता करना होगा।

AEPS का उपयोग करते समय याद रखने वाली जरूरी बातें

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए ज़रूरी बातें याद रखें

● आधार से पैसे निकालने के लिए किसी भी तरह का ओटीपी या पिन की जरूरत नहीं पड़ती, अपना डेबिट कार्ड पिन, ओटीपी वगैरह न दें।

● अगर आपके पास बहुत सारे बैंक अकाउंट हैं तो जो मुख्य (main) बैंक अकाउंट है उसे आधार से लिंक करें।

● जो बैंक अकाउंट्स आधार कार्ड से लिंक नहीं होते उनसे बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम के जरिए ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता है।

FAQs

Q1. आधार कार्ड से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है?

Q2. आधार कार्ड से एक महीने में कितने पैसे निकाल सकते है?

Q3. आधार कार्ड से पैसे कैसे चेक करें?

Q4. क्या आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी है?

जी बिल्कुल, आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए तभी आप एइपीएस फैसिलिटी का उपयोग करके आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं।

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment