किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालें

किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करें?

आप एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं लेकिन एटीएम कार्ड एक्टिवेट नहीं है तो उसे पहले एक्टिवेट करें। किसी भी एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के तीन तरीके हैं जैसे:

  1. मोबाइल बैंकिंग
  2. इंटरनेट बैंकिंग
  3. एटीएम मशीन

हम आपको एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड कैसे एक्टिवेट करते हैं यह बताएंगे:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने नए एटीएम कार्ड के साथ अपने बैंक के एटीएम मशीन पर पहुंचे।

(कुछ बैंकों के एटीएम कार्ड दूसरे बैंक के एटीएम मशीन से एक्टिवेट नहीं होते इसलिए अपने बैंक के एटीएम मशीन पर ही जाए)

स्टेप 2: एटीएम कार्ड इंसर्ट करें और अपनी भाषा सेलेक्ट करें।

एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में इस तरह इंसर्ट करें के जो एटीएम कार्ड पर चिप होती है वह ऊपर की तरफ होनी चाहिए और इंसर्ट करने पर चिप अंदर जानी चाहिए एटीएम मशीन के तभी मशीन आपके कार्ड को रीड कर पायेगी।

स्टेप 3: भाषा सिलेक्ट करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे स्क्रीन पर जैसे बैंकिंग, पिन जेनरेशन, फास्ट कैश, विड्रोल, क्विक कैश, आदि।

हमें एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना है इसलिए हम ‘पिन जेनरेशन’ (PIN GENERATION) के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 4: उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर अपने पासबुक में देखकर इंटर करना है सही से और ‘प्रेस इफ करेक्ट’ पर क्लिक करें। 

स्टेप 5: अकाउंट नंबर एंटर करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को इंटर करना है और ‘प्रेस इफ करेक्ट’ पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन कंप्लीट का मैसेज दिखाई देगा स्क्रीन पर। अपना कार्ड निकाललें।

स्टेप 6: इतना करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर नया पिन भेज दिया जाएगा, आपको उस मैसेज को ध्यान से पढ़ना है वहां पर अल्फाबेट में पिन दिया होता है।

मोबाइल नंबर पर भेजा गया एटीएम पिन यह टेम्पररी होता है आपको अपना एटीएम पिन 24 घंटे के अंदर बनाना होगा

स्टेप 7: आपको अपना एटीएम कार्ड दोबारा मशीन में इंसर्ट करना होगा और भाषा सेलेक्ट करना होगा। 

स्टेप 8: अब आपको बहुत सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे उनमें से आपको बैंकिंग (BANKING) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेप 9: बैंकिंग पर क्लिक करने के बाद पिन चेंज (PIN CHANGE) आप्शन पर क्लिक करें। 

स्टेप 10: अब आपके स्क्रीन पर 10 से 99 के बीच में कोई भी नंबर एंटर करने के लिए पूछा जाएगा, कोई भी नंबर इंटर करके ‘एस’ पर क्लिक करें।

स्टेप 11: अब आपको अपना करंट एटीएम पिन इंटर करना है जो आपके मोबाइल नंबर पर आया था, उसके बाद अब अपने पसंद के चार डिजिट नंबर एंटर करें नया पिन बनाने के लिए, नया पिन दो बार इंटर करें, येही आपका एटीएम पिन रहेगा। 

इस तरह आप अपने नए एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन से एक्टिवेट कर सकते है और अपना नया पिन बना सकते है। 

बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालें?

बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकालें 

हमारे स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, सारे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने का तरीका एक जैसा ही होता है सिर्फ कुछ चीजें अलग होती है, लेकिन प्रक्रिया नीचे बताया गये स्टेप्स जैसी ही होती है।

स्टेप 1: सबसे पहले नजदीकी एटीएम मशीन पर जाए और कार्ड इंसर्ट करें।

स्टेप 2: अगर आपका नया एटीएम कार्ड है तो आपको पहले एक्टिवेट करना होगा उसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर।

स्टेप 3:अगर आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो चुका है तो एटीएम मशीन पर एटीएम कार्ड इंसर्ट करें। इंसर्ट करने के बाद कुछ सेकंड इंतजार करें स्क्रीन पर भाषा सिलेक्ट करने का आप्शन आने तक। 

स्टेप 4: स्क्रीन पर क्लिक करके इंग्लिश या हिंदी अपनी भाषा सेलेक्ट करें।

स्टेप 5: अब आपका चार नंबर एटीएम पिन मांगेगा उसे इंटर करें, इंटर करने के लिए नीचे नंबर बटंस होते हैं उन पर क्लिक करके एटीएम पिन इंटर करें।

स्टेप 6: पिन इंटर करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे स्क्रीन पर जैसे मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन, पिन चेंज, फास्ट कैश, विड्रोल, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, आदि। इनमें से आपको विड्रोल (WITHDRAWAL) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अगर आप एटीएम से पैसे निकालना चाहते है तो।

स्टेप 7: विड्रोल पर क्लिक करने के बाद अकाउंट टाइप कौन सा है उसे सेलेक्ट करने के लिए स्क्रीन पर आप्शन आयेगा जैसे क्रेडिट, करंट और सेविंग्स। ज्यादातर लोगों का सेविंग अकाउंट ही होता है आपका सेविंग्स अकाउंट है तो सेविंग्स (SAVINGS) पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अब आपको अमाउंट इंटर करने के लिए कहा जाएगा, यानी आप अपने बैंक अकाउंट से कितना पैसा निकालना चाहते हैं उस अमाउंट को इंटर करें और एस (YES) पर क्लिक करें।

स्टेप 9: कितने पैसों की नॉट अवेलेबल है यह स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, यानी अगर 500 की नोट अवेलेबल होगी तो आपको 500 के मल्टीपल के हिसाब से ही पैसे विड्रोल करने पड़ेंगे, यानी ₹500 ₹1000, ₹5000, ₹10,000, आदि इस तरह पैसे निकाल सकते है।

स्टेप 10: अमाउंट इंटर करने के बाद कुछ ही सेकंड में आपको एटीएम से आवाज सुनाई देगी और आपके पैसे नीचे स्लॉट में दिखाई देंगे आपको वहां से पैसे ले लेना है औ पैसे लेने के बाद अपने एटीएम कार्ड को भी जरूर निकाल्ले।

पैसे निकालने के बाद स्क्रीन पर आपको बैंक बैलेंस देखने के लिए ऑप्शन आयेगा अगर आप देखना चाहते हैं तो यस (YES) पर क्लिक करें अगर नहीं तो नो (NO) पर क्लिक करें। लगभग इसी तरह का हर एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का प्रोसेस होता। एसबीआई एटीएम मशीन से पैसे निकाल ने का प्रोसेस बिल्कुल इसी तरह है।

बिना कार्ड के एसबीआई एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें?

बिना कार्ड के एसबीआई एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालें

बिना कार्ड के एसबीआई एटीएम से पैसे निकाले के लिए इन स्टेप्स को जानें:

स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई ‘योनो एप’ (YONO App) में यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

स्टेप 2:  अब होम पेज पर ‘योनो एप’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘योनो कैश’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब आपको ‘न्यू रिक्वेस्ट’ (New Request) के आप्शन में जाकर ‘एटीएम’ पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: अब आप जितना पैसा विद्रोह करना चाहते है ‘अमाउंट’ को इंटर करें।

स्टेप 5: अब अपना ‘योनो काश पिन’ बनाएं और ‘टर्म्स कंडीशन‘ को एक्सेप्ट करें।

स्टेप 6: अब ‘कन्फर्म’ (Confirm) पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ट्रांजैक्शन रिफरेन्स नंबर आएगा। 

स्टेप 7: आप अपने नजदीकी ‘योनो कैश इनेबल्ड’ (YONO Cash Enabled) एसबीआई एटीएम पहुचे। 

स्टेप 8: ‘YONO CASH’ पर क्लिक करें और अमाउंट इंटर करने।

स्टेप 9: अब ‘योनो काश पिन’ इंटर करें, अब एटीएम आपके ट्रांजैक्शन को वेरीफाई करेगा और आपको काश देगा।  

इसतरह से आप एसबीआई एटीएम से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते है।

एटीएम में पैसे कैसे डिपॉजिट करें?

किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

एटीएम से अपने बैंक अकाउंट में पैसे डालने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें: 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको नजदीकी एटीएम मशीन को ढूंढना होगा जिसमे आप पैसे डिपोजिट कर सकते है। 

स्टेप 2: अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करें और भाषा चुने।

स्टेप 3: आपको ‘एटीएम पिन’ पूछा जाएगा जो 4 डिजिट का होता है उसे इंटर करें।

स्टेप 4: पिन इंटर करने के बाद आपको ‘डिपॉजिट’ ऑप्शन ढूंढना है उसे सेलेक्ट करना है।

स्टेप 5: आपको जो इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं उन्हें फॉलो करें, जैसे आपको सेविंग अकाउंट सेलेक्ट करना होता है।

स्टेप 6: अब आपको अपने पैसे एटीएम में डिपॉजिट करने होते हैं, ध्यान से पैसे गिनने के बाद एटीएम स्लॉट में अपने पैसे रखे। 

स्टेप 7: पैसों को डिपोजिट करने के बाद, आपने कितने पैसे डिपोजिट किए हैं ये एटीएम दिखाएगा, सारी चीजों को कंफर्म करने के बाद ट्रांजैक्शन को कंप्लीट करें। 

इन स्टेप्स के जरिए आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन में पैसे डिपोजिट कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड से जुडी सावधनियां?

एटीएम से पैसे डालने और निकालने के लिए इन कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है: 

● एटीएम से पैसे निकालने और डालने के लिए आपको अपने बैंक के लिमिटेशन की जानकारी होनी चाहिए, यानि आप एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते है और डिपाजिट कर सकते है जानें।

● एटीएम पिन आपका सबसे अलग होना चाहिए, पिन बनाने के लिए मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर या डेट ऑफ़ बिर्थ का इस्तेमाल ना करें, एटीएम पिन को हमेशा बदलते रहे।

● कभी भी भीड़-भाड़ वाली जगह के एटीएम पर ही जायें और सावधानी से एटीएम का इस्तेमाल करें।

● अपनी एटीएम पिन को सुरक्षित रखे, अपनी पिन के बारेमे किसी को न बताएं और एटीएम में पिन इंटर करते वक़्त छुपाकर करें।

● एटीएम मशीन में कार्ड इन्सर्ट करने के बाद उसे याद से निकालना चाहिए वरना प्रॉब्लम हो सकती है।

● अगर आप पहली बार एटीएम का इस्तेमाल करते वक़्त ,पिन बनाने के लिए किसी की मदद लेते है, तो आपको बाद में पिन बदलना चाहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

  1. Q. एटीएम एटीएम मशीन से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

    एटीएम मशीन में कार्ड से आप कितना पैसा ‘डिपॉजिट’ या विथ्द्रव कर सकते है ये आपके बैंक और कार्ड टाइप पर डिपेंड होता है।

  2. Q. क्या किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है?

    बिलकुल आप किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते है लेकिन अपने बैंक के अलावा दुसरे बैंक एटीएम का इस्तेमाल करने पर चार्जेज हो सकते है ये आप अपने बैंक से पता करलें।

  3. Q. एटीएम मशीन में कार्ड कैसे इन्सर्ट करें?

    आपका जो एटीएम कार्ड होगा उसपर आपका नाम, नंबर और सिम होता है जिसे फ्रंट साइड कहते है और अगले साइड में ‘ब्लक्क स्ट्राइप’ और सीविवि नंबर (CVV) होता है। एटीएम इन्सर्ट करने के बाद जो इलेक्ट्रॉनिक सिम होता है वो ऊपर की तरफ और मशीन में अन्दर की तरफ होना चाहिए, इस तरह आप एटीएम मशीन में कार्ड इन्सर्ट कर सकते है।

  4. Q. एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन में क्या फर्क है?

    एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन में बहुत फर्क है, एटीएम नंबर यानी आपके एटीएम कार्ड पर जो नंबर होता है, जो 12 या 16 डिजिट नंबर होता है, इसीको एटीएम नंबर कहते है, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए होता है। एटीएम पिन यानी जो सिर्फ 4 डिजिट नंबर होता है जिसका इस्तेमाल एटीएम मशीन को इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है।

  5. Q. एटीएम कार्ड खोजाने पर या चोरी होने पर क्या करें?

    एटीएम कार्ड ख़जाने पर या चोरी होने पर सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करें, एटीएम कार्ड को आप एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग या बैंक ब्रांच जाकर आसानी से कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top