पीएनबी में स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक,
(शाखा का नाम)

विषय: पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट हेतु आवेदन

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम), आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या (खाता नंबर) है।

मुझे (दिनांक 01/10/2024 से 31/03/2025 तक) के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है। यदि इसके लिए कोई शुल्क निर्धारित है, तो कृपया मेरे खाते से काट लें।

मैंने इस आवेदन के साथ अपनी पासबुक और आधार कार्ड की कॉपी संलग्न की है।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आवश्यक कार्यवाही कर मुझे बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

भवदीय,
(आपका नाम)
(पता)
(मोबाइल नंबर)
(हस्ताक्षर)

पीएनबी एप्लीकेशन पीडीएफ डाउनलोड करें।

Application for PNB Bank Statement in English

1 साल के पीएनबी स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक,
(शाखा का नाम), (शहर/राज्य)

विषय: बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने हेतु आवेदन

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम), आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या (खाता नंबर) है, और यह खाता कई वर्षों से आपकी बैंक में सक्रिय है।

मुझे आवश्यक कार्य हेतु पिछले 1 वर्ष (दिनांक 01/04/2024 से 31/03/2025 तक) का बैंक स्टेटमेंट चाहिए। कृपया मेरी इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।

मैंने इस आवेदन पत्र के साथ अपनी पासबुक और आधार कार्ड की कॉपी संलग्न की है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आवश्यक कार्यवाही कर मेरी सहायता करें।

धन्यवाद।

भवदीय,
(आपका नाम)
(पता)
(मोबाइल नंबर)
(हस्ताक्षर)
(दिनांक)

Application for PNB Bank Statement

  • आवेदन पत्र में अपनी वास्तविक जानकारी (नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर, बैंक शाखा आदि) भरें।
  • आवेदन के साथ पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति भी संलग्न करें।
  • यदि बैंक स्टेटमेंट के लिए कोई शुल्क निर्धारित है, तो शाखा में इसकी जानकारी प्राप्त करें।

क्या आवेदन पत्र देकर पीएनबी से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं?

जी हाँ, आप नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) शाखा जाकर स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र (Application Letter) हिंदी या अंग्रेज़ी में लिखकर जमा कर सकते हैं।

बैंक में आवेदन जमा करने के बाद आपकी पहचान (Identity) सत्यापित की जाएगी और आपको बैंक से स्टेटमेंट की प्रिंटेड प्रति (फिजिकल कॉपी) प्राप्त होगी।

पीएनबी स्टेटमेंट आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज़

  • पासबुक की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकालने के अन्य तरीके

  1. इंटरनेट बैंकिंग
  2. मोबाइल बैंकिंग
  3. एसएमएस बैंकिंग 
  4. व्हाट्सएप बैंकिंग 
  5. मिस्ड कॉल सेवा

हर महीने पीएनबी बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

यदि आप हर महीने बैंक स्टेटमेंट ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर होनी चाहिए।

ईमेल आईडी को पीएनबी बैंक में रजिस्टर करने के तरीके:

  1. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से
  2. बैंक शाखा जाकर
  3. एसएमएस बैंकिंग द्वारा
  4. कस्टमर केयर से संपर्क करके

एक बार ईमेल आईडी रजिस्टर हो जाने के बाद, आपको हर महीने स्वचालित रूप से ईमेल पर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त होगा।

जरूरी सवाल

Q1. स्टेटमेंट लिखकर कितने समय का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?

एप्लीकेशन लिखकर आप जितने का चाहे उतने समय का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

Q2. पीएनबी स्टेटमेंट एप्लीकेशन किस भाषा में लिखें?

Q3. क्या स्टेटमेंट एप्लीकेशन के साथ पैन कार्ड जरूरी है?

Q4. क्या एप्लीकेशन से पीएनबी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए कोई चार्ज लगता है?

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment