जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड करें

जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड करें?

अगर आपका बैंक अकाउंट जम्मू एंड कश्मीर बैंक में है और आप अपने बैंक स्टेटमेंट को निकालना चाहते हैं तो कौन से मेथड इस्तेमाल करके ऑनलाइन और ऑफलाइन जम्मू कश्मीर स्टेट में निकाल सकते हैं जानें।

कस्टमर केयर नंबर से जम्मू एंड कश्मीर बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

⭐ मोबाइल नंबर जम्मू एंड कश्मीर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

➡️ मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए जम्मू एंड कश्मीर बैंक के इन कस्टमर केयर नंबर्स को डायल करें: 180018001234 और 01942481999.

➡️ इन नंबर्स पर कॉल करने के बाद आपको ऑटोमेटेड वॉइस रिस्पांस (IVR) के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए ‘अकाउंट रिलेटेड इनफार्मेशन’ को सेलेक्ट करना होगा।

➡️ अपनी आइडेंटिटी ऑथेंटिकेट करने के लिए आपको डेबिट कार्ड या फिर टीपिन (T-PIN) का इस्तेमाल करना होगा।

➡️ ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद अकाउंट रिलेटेड इनफार्मेशन में ‘मिनी स्टेटमेंट’ या ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ को सेलेक्ट करें।

➡️ मिनी स्टेटमेंट सेलेक्ट करने पर आप अपने लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस को देख पाएंगे। अकाउंट स्टेटमेंट सेलेक्ट करके पिछले 3 महीने, पिछले 6 महीने और पिछले 1 साल का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

इस तरह बिना इंटरनेट के जम्मू एंड कश्मीर मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

नेट बैंकिंग से जम्मू एंड कश्मीर स्टेटमेंट डाउनलोड करें

*️⃣  जम्मू एंड कश्मीर बैंक की नेट बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।

➤ जम्मू और कश्मीर बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।

➤ अगर हाल ही में रजिस्ट्रेशन किया है तो नेट बैंकिंग एक्टीवेट होने में 1-2 दिन लग सकते हैं

➤ जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग में अकाउंट के सेक्शन में ‘डीटेल्ड स्टेटमेंट’ (Detailed Statement) ऑप्शन पर क्लिक करना है।

➤ अब आपको ‘व्यू फुल स्टेटमेंट’ (View Full Statement) ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं डेट इंटर करें और सर्च पर क्लिक करें।

➤ अब आपको स्टेटमेंट मिलेगा, स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड डिटेल्स में पीडीएफ को सेलेक्ट करें।

इतना करने के बाद आपके फोन में जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

जम्मू एंड कश्मीर इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें

⭐ जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए डेबिट कार्ड होना जरूरी है।

1. जम्मू कश्मीर बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और रिटेल लॉगिन पर क्लिक करें।

⍟ अब आपको यूजर आईडी इंटर करने का ऑप्शन आएगा, इसके नीचे ‘नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं है तो यहां पर क्लिक करें’ लिखा होगा उस पर क्लिक करें।

2. अपना अकाउंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें।

⍟ अगले पेज में 16 डिजिट अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ या फिर पैन कार्ड नंबर इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।

⍟ मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

3. अपने डेबिट कार्ड की जानकारी एंटर करें।

⍟ जम्मू एंड कश्मीर बैंक का डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट (MMYY) और एटीएम पिन इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

4. इंटरनेट लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाएं।

⍟ अगले पेज में आपको दो अलग-अलग पासवर्ड बनाने होंगे।

⍟ इंटरनेट लॉगिन पासवर्ड से जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।

⍟ ट्रांजैक्शन पासवर्ड से जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग में ट्रांजैक्शन करने के लिए इस्तेमाल होता है।

⍟ इंटरनेट लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड को दो-दो बार इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

⍟ नीचे पासवर्ड बनाने के नियम होंगे उसके मुताबिक ही पासवर्ड बनाएं।

5. दोनों पासवर्ड बनाने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है आपको अगले पेज पर यूजर आईडी मिलेगी। 

⍟ अपनी यूजर आईडी को सेव करके रखें। 

⍟ लॉगिन पेज पर जाए और यूजर आईडी के सेक्शन में यूजर आईडी इंटर करके लॉगिन पर क्लिक करें।

⍟ जो इंटरनेट लॉगिन पासवर्ड बनाया था उसे इंटर करें फिर लॉगिन पर क्लिक करें।

⍟ सारे टर्म्स एंड कंडीशंस को बताया जाएगा पढ़ने के बाद एक्सेप्ट पर क्लिक करें।

⍟ फर्स्ट टाइम लोगिन करने के बाद आपको इमेजेज दिखाएं जाएंगे उनमें से एक सेलेक्ट करके नाम इंटर करना होता है।

⍟ सिक्योरिटी सवाल सेलेक्ट करके जवाब इंटर करें। 

6. अगर दोबारा से पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन आये तो आपको नेट बैंकिंग पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड बदलना होगा।

⍟ दोनों पासवर्ड बदलने के लिए पहले आपको पुराना पासवर्ड एक बार इंटर करना होगा और नया पासवर्ड दो बार इंटर करना होगा। इसी तरह से नेट बैंकिंग पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड बदलें।

⍟ इतना प्रोसेस करने के बाद आप लॉगिन हो जाएंगे, लोगिन करने के लिए कस्टमर केयर पर कॉल करके एक्टिवेट करने को कहा जाए तो इस नंबर 1800-1800-1234 और 0194-2481999 पर कॉल करके एक्टिवेट कर सकते हैं।

⍟ जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग को एक्टिवेट होने में एक-दो दिन लग सकते हैं तो आप प्रक्रिया कंप्लीट करके वेट करें।

जम्मू एंड कश्मीर मोबाइल बैंकिंग एप से अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें

 ⭐ अकाउंट स्टेटमेंट देखने के लिए जम्मू एंड कश्मीर मोबाइल बैंकिंग एप एक्टीवेटेड होना चाहिए।

➡️ प्ले स्टोर से जम्मू कश्मीर बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप ‘जे एंड के एमपे डिलाइट +’ को डाउनलोड करें।

➡️ पहली बार इंस्टॉल करने पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं हम नीचे बताया है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद एमपिन (MPIN) इंटर करके लॉगिन करें।

➡️ लॉगिन होने के बाद बैंकिंग के सेक्शन में आप ट्रांजैक्शंस पर क्लिक करके अपने ट्रांजेक्शन देख सकते हैं,

इसके अलावा पुरे स्टेटमेंट को देखने के लिए ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ में जाकर आप जितने समय का अकाउंट स्टेटमेंट देखना चाहते हैं पीरियड सेलेक्ट करके देख सकते हैं।

➡️ स्टेटमेंट पीरियड सेलेक्ट करने के बाद ‘ईमेल स्टेटमेंट’ या ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करके ई-स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

जम्मू एंड कश्मीर मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें

⭐ जम्मू एंड कश्मीर मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए आपके पास एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए या ब्रांच पिन होना चाहिए।

1. प्ले स्टोर से जम्मू कश्मीर बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप ‘जे एंड के एमपे डिलाइट +’ को डाउनलोड करें।

⍟ जम्मू एंड कश्मीर मोबाइल बैंकिंग ऐप को इंस्टॉल करने के बाद, कुछ परमीशंस मांगी जाएगी उन सबको अलाव करें।

2. ‘सेंड एसएमएस’ बटन पर क्लिक करें।

⍟ आपके मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर वेरिफिकेशन करने के लिए परमिशन मांगा जाएगा ‘सेंड एसएमएस’ बटन पर क्लिक करें।

⍟ जो बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें, आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

⍟ सिम को सेलेक्ट करने के बाद मैसेज ऐप ओपन होगा आप मैसेज को सेंड करें और वापस जम्मू एंड कश्मीर मोबाइल बैंकिंग ऐप पर आए।

3. मोबाइल नंबर एंटर करें और टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।

⍟ मैसेज वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद मोबाइल नंबर इंटर करके, टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

4. डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें।

⍟ डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, एटीएम पिन एंटर करें फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

⍟ ओटीपी को इंटर करके सबमिट करें।

5. एमपिन और टिपिन बनाना होगा।

⍟ नया 6 डिजिट एमपिन दो बार इंटर करें। मोबाइल बैंकिंग में लोगिन करने के लिए एमपिन इस्तेमाल किया जाता है।

⍟ नया 6 डिजिट टिपीन दो बार इंटर करें। मोबाइल बैंकिंग में ट्रांजैक्शन करने के लिए टीपिन इस्तेमाल किया जाता है।

⍟ अब आपका जे एंड के बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है, एमपिन इंटर करके लॉगिन करें।

क्या व्हाट्सएप बैंकिंग से जम्मू एंड कश्मीर बैंक से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?

जम्मू एंड कश्मीर बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है  9906663937. फिलहाल जम्मू एंड कश्मीर व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप बैंक बैलेंस से मिनी स्टेटमेंट नहीं निकाल सकते। अभी यह सर्विसेज बैंक के द्वारा उपलब्ध नहीं की गई है।

क्या पासबुक से जम्मू एंड कश्मीर अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?

पासबुक का इस्तेमाल करके बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के अपने सारे ट्रांसलेशन देख सकते हैं। नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपने जम्मू कश्मीर पासबुक को अपडेट करें।

अपडेट करने के बाद आप अपने सारे ट्रांजैक्शंस/ स्टेटमेंट को जान सकते हैं।

एटीएम कार्ड से जम्मू एंड कश्मीर स्टेटमेंट निकाले

⭐ जम्मू एंड कश्मीर बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

➡️ नजदीकी जम्मू एंड कश्मीर एटीएम पर जाएं और अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करें।

➡️ एटीएम में लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद एटीएम पिन एंटर करें।

➡️ आपके सामने बहुत सारे ऑप्शंस आएंगे उनमें से ‘इशू स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

➡️ अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें जैसे सेविंग अकाउंट।

➡️ अब आपको ‘प्रिंटेड रिसीप्ट’ चाहिए या नहीं ऑप्शन आएगा यस (YES) पर क्लिक करें। एटीएम से निकली रिसीप्ट में आप अपने जम्मू एंड कश्मीर बैंक के 1 महीने के ट्रांजैक्शंस को देख पाएंगे।

क्या यूपीआई एप से जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?

किसी भी यूपीआई एप का इस्तेमाल करके आप जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट को नहीं निकाल सकते, यूपीआई एप्स के द्वारा जो ट्रांजैक्शंस की जाती है उनकी जानकारी आप उन ऐप्स में देख सकते हैं।

ऑनलाइन डिजिलॉकर (Digilocker) से जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें

⭐ आपके बैंक में और आधार कार्ड में जानकारी सेम होनी चाहिए जैसे आपका नाम और डेट ऑफ बर्थ।

➡️ डिजिलॉकर ऐप को इंस्टॉल करें और आधार नंबर और ओटीपी का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करें।

➡️ डिजिलॉकर ऐप में लॉगिन होने के बाद नीचे सर्च (Search) के बटन क्लिक करें।

➡️ अब अपने बैंक का नाम सर्च करें ‘जम्मू एंड कश्मीर बैंक’, अब ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें 

➡️ अपना अकाउंट नंबर एंटर करें और कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं डेट इंटर करें। दोनों डेट के बीच का फासला 3 महीने से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

➡️ अकाउंट नंबर और डेट इंटर करने के बाद ‘गेट डॉक्यूमेंट’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने स्टेटमेंट को पीडीएफ में देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

हर महीने ईमेल पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

हर महीने ईमेल पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपकी ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर होनी चाहिए, ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर है तो आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग से ईमेल ई-स्टेटमेंट को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके अलावा आप कस्टमर केयर पर अपनी कॉल ऑथेंटिकेट करके ईमेल पर स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

जम्मू एंड कश्मीर ई-स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या है?

जम्मू एंड कश्मीर बैंक का स्टेटमेंट पासवर्ड क्या होगा इसकी जानकारी आपके ईमेल आईडी पर मिलेगी, आपने जिस ईमेल आईडी से स्टेटमेंट को डाउनलोड किया है उसी ईमेल पर आप अपने स्टेटमेंट पासवर्ड जान सकते हैं।

अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप अपना पूरा रजिस्टर मोबाइल नंबर या अपने नाम के फर्स्ट 4 लेटर्स और जन्म साल को एंटर करें। 

इन पासवर्ड को इंटर करने के बाद भी आप अपने स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड को पता नहीं कर पा रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें।

जरूरी सवाल

  1. बिना इंटरनेट के अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    बिना इंटरनेट के जम्मू एंड कश्मीर स्टेटमेंट निकालने के लिए कस्टमर केयर नंबर 1800 890 2122 का इस्तेमाल करें या पासबुक का इस्तेमाल करें।

  2. बिना मोबाइल नंबर के जम्मू कश्मीर अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    बिना मोबाइल नंबर के जम्मू एंड कश्मीर अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए सिर्फ पासबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  3. जम्मू एंड कश्मीर अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए मोबाइल ऐप कौन सा है?

    जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस और अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें ‘जे एंड के एमपे डिलाइट +’.

  4. क्या एटीएम से जम्मू कश्मीर मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?

    बिल्कुल, एटीएम पर जाकर अपने कार्ड को इंसर्ट करके एटीएम पिन एंटर करें और ‘इशू स्टेटमेंट’ या ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन से मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते।

  5. जम्मू एंड कश्मीर अकाउंट स्टेटमेंट निकालने का नंबर क्या है?

    जम्मू एंड कश्मीर कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी कॉल को ऑथेंटिकेट करके अकाउंट स्टेटमेंट निकालने का नंबर यह है 1800 1800 1234 और 01942481999.

  6. जम्मू और एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए कोई चार्ज लगता है?

    जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन पता करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता।

  7. जम्मू कश्मीर बैंक स्टेटमेंट कितनी बार निकाल सकते हैं?

    ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप जितना चाहे उतनी बार बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

  8. जम्मू एंड कश्मीर बैंक मे पिछले 3 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    पिछले 3 महीने का जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  9. ऑनलाइन डिजिलॉकर एप से कितने महीने का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं?

    ऑनलाइन डिजिलॉकर एप से आप 3 महीने का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top