ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने के तरीके?
एटीएम कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन दो तरीके हैं जैसे:
- इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
- मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके ऑनलाइन एटीएम कार्ड बना सकते हैं।
मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें?
- मोबाइल से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको अपने बैंक के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा और इंस्टॉल करना होगा।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन/लॉगिन करना होगा।
- लोगिन करने के बाद आपको ‘डेबिट कार्ड’ सेक्शन में जाना होगा वहां पर आपको ‘न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई’ मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने लिए नया एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है।
नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?
अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो नेट बैंकिंग के जरिए अपने बैंक अकाउंट के एटीएम कार्ड को बना सकते हैं, एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे आसान तरीका इंटरनेट बैंकिंग ही है।
इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके एटीएम कार्ड बनाने के लिए हर बैंक के वेबसाइट के स्टेप्स अलग होता है, इसलिए हमने कुछ टॉप बैंकों की वेबसाइट से एटीएम अप्लाई कैसे करें इसकी गाइड नीचे बताइए है।
बैंक ब्रांच जाकर एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरे?
अगर आपका इंटरनेट बैंक एक्टिव नहीं है और आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं, तो आपको बैंक ब्रांच जाना होगा और वहां पर अपने नए एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरके सबमिट करना होगा।
इस फॉर्म में आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर, हस्ताक्षर, जैसी जानकारी भरनी होगी। एटीएम कार्ड अप्लाई करने के फॉर्म को सबमिट करने के बाद एक महीने के अंदर आप के पास नया एटीएम कार्ड आ जाएगा।
ऑनलाइन किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बनाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एक्टिव होना बहुत जरूरी, अगर नहीं है तो आपको बैंक ब्रांच जाकर ही फॉर्म भरके ही एटीएम कार्ड अप्लाई करना होगा। अगर आप बैंक ब्रांच जाकर एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल से एप्लीकेशन कैसे लिखें जानें।
नेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?
अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक में है और आप इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने ऑनलाइन एसबीआई वेबसाइट से एटीएम कार्ड को बना सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जायें उसके बाद ‘इ-सर्विसेज’ के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 2: अब ‘एटीएम कार्ड सर्विसेज’ (ATM Card Services) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा वहां पर आपको ‘रिक्वेस्ट एटीएम/डेबिट कार्ड’ (Request ATM/Debit Card) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: नए एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए अब आपके पास दो ऑप्शन होंगे ‘ओटीपी’ के इंटर करके या ‘प्रोफाइल पासवर्ड’, अपने हिसाब से कोई भी एक चीज़ की जानकारी डालकर आगे बढ़े।
स्टेप 5: अगर आपको प्रोफाइल पासवर्ड याद नहीं है तो ओटीपी के साथ जाएं, अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आप जिस अकाउंट का एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते हैं उस अकाउंट को सेलेक्ट करें।
स्टेप 7: अब पूछी जाने वाली सारी जानकारी डालें जैसे नाम जो आपके कार्ड पर प्रिंट होगा, कार्ड टाइप, टर्म्स ऑफ़ कंडीशंस को एक्सेप्ट करें।
स्टेप 8: जानकारी को दोबारा देखें और सबमिट पर क्लिक करें, एटीएम कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आपको मैसेज आएगा।
एटीएम कार्ड कब तक आयेगा ये मेसेज में बताया जायेगा और ट्रैकिंग आईडी एसएम्एस द्वारा भेजी जाती है, आप अपने एटीएम कार्ड को इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर ट्रैक भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको मैसेज के द्वारा बैंक की तरफ से ट्रैकिंग आईडी भी दी जाती है, इस तरह से आप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं, एटीएम कार्ड मिलने के बाद आपको उसका एटीएम पिन बनाना होगा और एक्टिवेट करना होगा।
नेट बैंकिंग से पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड को इंटरनेट बैंकिंग द्वारा अप्लाई करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।
स्टेप 2: लोगिन करने के बाद ‘इ-सर्विसेज’ के ऑप्शन में जाए और वहां पर ‘एटीएम कार्ड सर्विसेज’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे उन मेसे ‘रिक्वेस्ट एटीएम/डेबिट कार्ड’ के आप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आपको ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेशन करना है।
स्टेप 5: ओटीपी सबमिट करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक भेजी जा चुकी है।
इस तरह से आप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं, इस तरह से आप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं, एटीएम कार्ड मिलने के बाद इस्तेमाल करने के लिए एटीएम कार्ड एक्टिवेट करना होगा।
नेट बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें?
एचडीएफसी नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करके एटीएम कार्ड बनाने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की इस वेबसाइट पर जाकर ‘कस्टमर आईडी’ और ‘पासवर्ड’ डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 2: लोगिन करने के बाद कार्ड के सेक्शन में जाए और डेबिट कार्ड पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको अपने लिए बेस्ट डेबिट कार्ड सेलेक्ट करना है, हर डेबिट कार्ड के अलग-अलग फीचर्स होते हैं कैशबैक, ट्रैवल, लाइफ़स्टाइल, शॉपिंग, इंश्योरेंस से जुड़े।
स्टेप 4: आपके लिए जो बेस्ट है उस डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करें, सारी जानकारी इंटर करने के बाद दोबारा चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद दो से तीन हफ्ते में आपका नया एटीएम कार्ड आपको मिल जाएगा (एटीएम कार्ड हमेशा सही समय पर नहीं आता, कुछ समय पर जल्दी या देर से भी पहुंचता है)
स्टेप 6: अब आप अपने एचडीएफसी एटीएम कार्ड को ट्रैक कर सकते है और मिलने के बाद एक्टिवेट कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग से बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें?
बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए नेट बैंकिंग से इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: बैंक ऑफ़ बड़ोदा इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करें।
स्टेप 2: डेबिट कार्ड के सेक्शन में जाए और वहां पर ‘डेबिट कार्ड अप्लाई’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको डेबिट कार्ड की विशेषताएं और फायदों को देखते हुए अलग-अलग डेबिट कार्ड केटेगरी से एक डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करना है और अप्लाई के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपको मांगी गई जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करना है।
स्टेप 5: बैंक ऑफ़ बड़ौदा डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद 2 से 3 दिन में बैंक आपके डेबिट कार्ड को इशू कर देता है उसके बाद आपके एड्रेस पर डेबिट कार्ड पहुंचता है।
नेट बैंकिंग से एक्सिस बैंक एटीएम कैसे बनाएं?
इंटरनेट बैंकिंग से एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं लॉगिन करें।
स्टेप 2: अब आपको ‘डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करना है अपने पसंद से डेबिट कार्ड के फायदे और विशेषताएं को ध्यान में रखकर एक डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करें।
स्टेप 3: आपको जो जानकारी मांगी गई है उसे एंटर करें और जरूरी डॉक्यूमेंट को भी सबमिट करें।
स्टेप 4: बैंक के द्वारा आपका डेबिट कार्ड दो से तीन दिन में इशू कर दिया जाता है उसके बाद आपके एड्रेस पर इंडिया पोस्ट के द्वारा पहुंचा दिया जाता है।
स्टेप 5: डेबिट कार्ड मिलने के बाद आप इसे एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह आप एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग से आइसीआइसीआइ बैंक डेबिट कार्ड कैसे बनाएं?
आइसीआइसीआइ बैंक के डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए नजदीकी बैंक ब्रांच जा सकते हैं लेकिन अगर आपके पास मोबाइल बैंकिंग एक्टिव है तो अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के जरिए डेबिट कार्ड घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं:
स्टेप 1: आइसीआइसीआइ बैंक डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आइसीआइसीआइ बैंक के ऑफिशियल मोबाइल ऐप को इनस्टॉल करें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: आइसीआइसीआइ बैंक मोबाइल ऐप में लोगिन करने के बाद ‘सर्विसेज’ के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद ‘कार्ड सर्विसेज’ पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे उनमें से आपको ‘री-इशू डेबिट कार्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: यहां पर आपको कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपका अकाउंट नंबर, आपका नाम, आपका एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। यह सारी जानकारी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
इस तरह आप आइसीआइसीआइ बैंक मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपना नया एटीएम कार्ड इशू करवा सकते हैं।
एटीएम कार्ड के फायदे?
एटीएम/डेबिट कार्ड के बहुत सारे फायदे होते हैं:
1. डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको ज्यादा फिजिकल कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ती।
2. डेबिट कार्ड की मदद से हम किसी भी एटीएम मशीन से पैसे विथ्द्र्वल और डिपाजिट कर सकते हैं।
3. एटीएम डेबिट कार्ड से ‘कॉन्टैक्टलेस’ पेमेंट कर सकते हैं, स्वाइप करके पेमेंट कर सकते हैं।
4. डेबिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन घर बैठे पेमेंट कर सकते हैं।
5. डेबिट कार्ड पर वह सारे फायदे मिलते हैं जो एक क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं लेकिन बिना किसी कर्ज के, क्योंकि डेबिट कार्ड से जो भी पैसे कटते हैं वह आपके बैंक अकाउंट से डेबिट होते हैं ना कि बैंक से धार लेने होते है।
6. डेबिट कार्ड पर आपको सेफ्टी भी मिलती है जैसे मैग्नेटिक बार और डिजिटल चिप जैसे फीचर्स होते हैं, डेबिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से सीधा कनेक्ट होता हैं और आप जब भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको सिक्योरिटी पिन/ओटीपी इंटर करना होता है।
7. डेबिट कार्ड को पूरे देश में कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ डेबिट कार्ड को आप इंटरनेशनलली भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एटीएम कार्ड लेने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए?
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, ये गाइड लाइन हर बैंकों में अलग-अलग हो सकती।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एटीएम कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
आपके बैंक को 1 से 2 हफ्ते लग सकते हैं कार्ड को इशू करने के लिए, उसके बाद वह कार्ड पोस्ट ऑफिस के जरिए आपके एड्रेस तक पहुंचता है, कुल एक महिने का समय लग सकता है और एक हफ्ते का समय भी लग सकता है, बैंक के द्वारा आपको मैसेज किया जाता है, ट्रैकिंग आईडी दी जाती है, एटीएम कार्ड पहुचने तक उसे ट्रैक करते रहना चाहिए।
नया एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?
एटीएम कार्ड बनाने के लिए मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें या बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भरे।
एटीएम कार्ड बनाने के लिए क्या क्या लगता है?
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए अगर आप ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव होना चाहिए, अगर आप बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भरते हैं तो उसके लिए आपके पास पासबुक की कॉपी होनी चाहिए और एटीएम कार्ड अप्लाई करने का फॉर्म होना चाहिए।
एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड में फर्क?
एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड में कोई फर्क नहीं है, कुछ साल पहले सिर्फ एटीएम कार्ड शब्द ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आज के समय में डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड दोनों शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं एक ही कार्ड के लिए।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।