इंडियन बैंक स्टेटमेंट चेक करने के 7 आसान तरीके!

मिस्ड कॉल सेवा

मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए नंबर: 96776 33000, 8108781085 या 180042500000 पर मिस्ड कॉल करें।
● पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करने के बाद स्वतः डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
● आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें पिछले 3-5 लेन-देन दिखाई देंगे।

एसएमएस बैंकिंग 

● मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए।
मिनी स्टेटमेंट के लिए नंबर 9444394443 पर ‘LTRAN’ मैसेज भेजें।
बैलेंस चेक करने के लिए ‘BALAVL’ मैसेज भेजें।
● यदि मैसेज न आए, तो पहले कॉन्फ़र्म करें कि मैसेज सफलतापूर्वक भेजा गया है।

एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?

मिस्ड कॉल या एसएमएस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। बस मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए।

इंटरनेट बैंकिंग

● बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
● नए उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन करें।
● ‘Quick Transaction View’, ‘Account Statement’ या ‘Statement of Accounts’ चुनें।
● अकाउंट नंबर, तिथि सीमा और PDF फॉर्मेट चुनकर तुरंत डाउनलोड करें।

इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

  1. वेबसाइट पर ‘नया उपयोगकर्ता’ चुनें और CIF नंबर/अकाउंट नंबर दर्ज करें।
  2. पंजीकृत मोबाइल पर OTP प्राप्त करें।
  3. ‘View & Transaction Facility’ चुनें और लॉगिन पासवर्ड सेट करें।
  4. सुरक्षा प्रश्नों के उत्तर दर्ज करें।
  5. ‘एक्टिवेट थ्रू एटीएम कार्ड’ चुनकर कार्ड विवरण भरें।
  6. ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करें (लॉगिन पासवर्ड से अलग)।

मोबाइल ऐप (IndSMART IndianBank)

● ऐप डाउनलोड कर फिंगरप्रिंट/MPIN से लॉगिन करें।
● ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ पर क्लिक कर तिथि सीमा चुनें (30/60/90 दिन या कस्टम)।
● PDF डाउनलोड करें। यदि पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो, तो अकाउंट नंबर दर्ज करें।

मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

  1. ऐप में ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें और शर्तें स्वीकार करें।
  2. CIF/मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  3. OTP/डेबिट कार्ड/MPIN से सत्यापन करें।
  4. 6-अंकीय MPIN और ट्रांजैक्शन पिन सेट करें।

डिजिलॉकर (Digilocker)

● डिजिलॉकर अकाउंट और इंडियन बैंक खाता आवश्यक।
● ‘Banking, Financial Services’ में ‘ई-पासबुक’ चुनें।
● अकाउंट नंबर डालकर स्टेटमेंट प्राप्त करें।

नोट: नाम और जन्मतिथि बैंक व आधार से मेल खाना चाहिए। 

ईमेल पर ई-स्टेटमेंट प्राप्त करें

बैंक में ईमेल पता पंजीकृत करवाएँ। मासिक स्टेटमेंट PDF पासवर्ड के लिए अकाउंट नंबर उपयोग करें।

डेबिट कार्ड से स्टेटमेंट

 ● एटीएम में कार्ड डालें, पिन दर्ज कर ‘मिनी स्टेटमेंट’ चुनें। प्रिंटआउट प्राप्त करें।

टैक्स रिटर्न हेतु स्टेटमेंट

शाखा से प्रमाणित स्टेटमेंट प्राप्त करें।

व्हाट्सएप बैंकिंग

ऑनलाइन व्हाट्सएप (WhatsApp) बैंकिंग से इंडियन बैंक स्टेटमेंट चेक करें

● नंबर 8754424242 पर ‘Hi’ भेजें और ‘मिनी स्टेटमेंट’ चुनें।

बिना इंटरनेट/मोबाइल

पासबुक अपडेट करवाने के लिए शाखा जाएँ।

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment