जम्मू एंड कश्मीर बैंक को 1938 में बनाया गया था जिसका हेडक्वार्टर श्रीनगर में था। जम्मू एंड कश्मीर बैंक अपने कस्टमर के लिए बहुत सारे सर्विसेस प्रोवाइड करता है।
अगर आपका बैंक अकाउंट जम्मू एंड कश्मीर बैंक में है और आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तू कौनसे तरीके इस्तेमाल कर सकते है इस आर्टिकल से जानें।
मिस्ड कॉल नंबर से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस निकाले
*️⃣ मोबाइल नंबर जम्मू एंड कश्मीर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➤ इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस से बात करने के लिए नंबर है 18001800234 (टोल फ्री), 18008902122 (टोल फ्री), 0194 2481936.
➤ कॉल करने के बाद ‘इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस’ के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए ‘अकाउंट रिलेटेड इनफार्मेशन’ को सेलेक्ट करना होगा।
➤ अकाउंट रिलेटेड इनफॉरमेशन में आप अपना अकाउंट बैलेंस, लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस और अकाउंट स्टेटमेंट जान सकते हैं।
➤ अकाउंट रिलेटेड इनफॉरमेशन प्राप्त करने के लिए आपको पहले ‘ऑथेंटिकेट कॉलर’ (Authenticate Caller) बनना होगा।
➤ ऑथेंटिकेशन करने के लिए आपको टि-पिन या एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है।
➤ अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो 16 डिजिटल एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन और एक्सपायरी डेट इंटर करके ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं।
➤ अगर आपके पास टि-पिन है तो उसे इंटर कर सकते हैं, अगर नहीं है तो आपको रीजेनरेट ऑप्शन को सेलेक्ट करके, ओटीपी इंटर करके टी-पिन बनाना होगा।
➤ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ‘अकाउंट रिलेटेड इनफार्मेशन’ में जाकर अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें उसके बाद आपका जम्मू एंड कश्मीर बैंक अकाउंट बैलेंस कितना है यह बताया जाएगा।
इस तरह जम्मू एंड कश्मीर मिस्ड कॉल नंबर पर कॉल करके ऑटोमेटेड वॉइस कंस्ट्रक्शन को फॉलो करके अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन नेट बैंकिंग से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करें
*️⃣ जम्मू एंड कश्मीर बैंक की नेट बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।
➤ जम्मू एंड कश्मीर बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।
➤ अगर आपने जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे हमने पुरे स्टेप्स की जानकारी दी है।
➤ लोगिन करने के बाद ‘अकाउंट समरी’ (Account Summary) में आप अपने बैंक बैलेंस को देख पाएंगे।
इस तरफ ऑनलाइन नेट बैंकिंग से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस निकाल सकते हैं।
जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए आप बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके जे एंड के नेट बैंकिंग रजिस्टर कर सकते हैं।
जम्मू एंड कश्मीर बैंक नेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और आपके पास एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
1. सबसे पहले जम्मू एंड कश्मीर बैंक ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और ‘लॉगिन और रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।
➞ अगले पेज में रिटेल लॉगिन पर क्लिक करें।
2. यूजर आईडी इंटर करने को कहा जाएगा नीचे ‘क्लिक हियर टू क्रिएट वन’ पर क्लिक करें।
➞ ‘अगर आपके पास नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं है तो यहां पर क्लिक करें’, इस ऑप्शन मे एक लिंक होगा उस लिंक पर क्लिक करें।
3. अब अपना अकाउंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें।
➞ अकाउंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ या फिर पैन कार्ड नंबर एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
➞ जो आपके बैंक अकाउंट में डेट ऑफ बर्थ है उसी को इंटर करें।
➞ मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
4. डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें।
➞ डेबिट कार्ड की जानकारी जैसे डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
5. अब आपको नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाना है।
➞ सबसे पहले नया इंटरनेट लॉगिन पासवर्ड बनाकर, दो बार इंटर करें, जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग मे लोगिन करने के लिए इस पासवर्ड का इस्तेमाल होगा।
➞ उसके बाद ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाकर दो बार इंटर करें, नेट बैंकिंग से ट्रांजैक्शन को कंप्लीट करने के लिए ट्रांजैक्शन पासवर्ड इस्तेमाल किया जाता है।
➞ दोनों पासवर्ड दो-दो बार इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
6. ई-बैंकिंग यूजर आईडी मिलेगी, लॉगिन पेज पर जाकर लॉगिन करें।
➞ पासवर्ड एंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको स्क्रीन पर आपकी यूजर आईडी दिखेगी, सेव करें।
➞ लोगिन करने के लिए लॉगिन पेज पर जाएं, जो यूजर आईडी मिली थी उसे इंटर करके ‘लॉग इन’ बटन पर क्लिक करें।
➞ जो पासवर्ड बनाया था उसे इंटर करें और दोबारा ‘लॉग इन’ बटन पर क्लिक करें।
➞ फर्स्ट टाइम लोगिन करने के बाद आपको सिक्योरिटी सवाल सेलेक्ट करने होंगे और उनके जवाब इंटर करने होंगे।
भविष्य में अगर आप जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग का पासवर्ड या यूजर आईडी भूल जाते हैं तो इन्हीं सवालों का सही जवाब देकर आप पासवर्ड या यूजर आईडी बना सकते हैं।
➞ सिक्योरिटी सवाल और जवाब इंटर करने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
➞ सारे टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़े और एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करें। फिर आपको कुछ इमेज दिखाएं जाएंगे उनमें से किसी एक को सेलेक्ट करके उसका नाम लिखना होता है।
➞ नेट बैंकिंग पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड बदलने का ऑप्शन आए तो दोबारा पासवर्ड को बदलने के लिए पुराना पासवर्ड एक बार इंटर करें और नया पासवर्ड दो बार एंटर करें।
➞ जे एंड के नेट बैंकिंग एक्टीवेट/लिंक करने के लिए कस्टमर केयर से कांटेक्ट करने को कहा जाए तो इस टोल फ्री नंबर ‘1800 890 2122’ से कांटेक्ट कर सकते हैं।
इसके बाद कुछ ही घंटों में आपका जम्मू एंड कश्मीर नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा और आप लॉगिन कर पाएंगे।
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करें
*️⃣ जम्मू एंड कश्मीर बैंक का मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेटेड होना चाहिए।
➤ जम्मू एंड कश्मीर बैंक का ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘जे एंड के एमपे डिलाइट प्लस’ (J&K mPay डिलाइट +) को डाउनलोड करें।
➤ रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करने के लिए 6 डिजिट एमपिन इंटर करें।
➤ जम्मू और कश्मीर बैंक मोबाइल बैंकिंग में लोगिन करने के बाद आप होम पेज पर अपने बैंक बैलेंस को देख पाएंगे।
इस तरफ ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
जम्मू एंड कश्मीर मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
*️⃣ बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वह आपके स्मार्टफोन में होना चाहिए।
*️⃣ मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए डेबिट कार्ड या फिर ब्रांच पिन होना ज़रूरी है।
1. जम्मू एंड कश्मीर बैंक का ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘जे एंड के एमपे डिलाइट प्लस’ (J&K mPay delight +) को डाउनलोड करें।
➞ इंस्टॉल करने के बाद मांगी गई सारी परमिशन को आलो करें।
2. सेंड एसएमएस बटन पर क्लिक करें।
➞ अब आपके मोबाइल नंबर से जे एंड के बैंक को मैसेज भेज कर मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा। इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➞ सेंड एसएमएस बटन पर क्लिक करने के बाद अगर आपके पास दो सिम है तो जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है उस सिम को सेलेक्ट करें, इसके बाद मैसेज सेंड करें।
➞ टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें सबमिट बटन पर क्लिक करें।
3. डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें।
➞ मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी जैसे 16 डिजिट डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
4. अब आपको एमपिन (MPIN) और टिपिन (TPIN) बनाना होगा।
➞ नया एमपिन बनाकर दो बार इंटर करें, एमपिन का इस्तेमाल जम्मू एंड कश्मीर मोबाइल बैंकिंग में लोगिन करने के लिए किया जाता है।
➞ नया टिपिन बनाकर दो बार इंटर करें, टिपिन का इस्तेमाल जम्मू एंड कश्मीर मोबाइल बैंकिंग से ट्रांजैक्शंस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
➞ एमपिन और टिपिन इंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका जम्मू एंड कश्मीर बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।
5. एमपिन इंटर करके लॉगिन करें।
➞ लोगिन करने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करें 6 डिजिट एमपिन इंटर करें।
व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
जम्मू एंड कश्मीर बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है +91 9906663937.
फिलहाल आप जम्मू एंड कश्मीर बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग से बैंक बैलेंस नहीं चेक कर सकते, लेकिन कुछ समय बाद व्हाट्सएप बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने की सर्विस उपलब्ध हो जाएगी।
डेबिट कार्ड से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करें
*️⃣ जम्मू एंड कश्मीर बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
➤ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाए और अपना जम्मू एंड कश्मीर डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।
➤ अपनी भाषा चुने और एटीएम पिन एंटर करें।
➤ अब आपको बैलेंस इंक्वायरी (Balance Enquiry) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
➤ अपने प्रायमरी अकाउंट सेलेक्ट करें फिर आप एटीएम स्क्रीन पर अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को देख पाएंगे।
यूपीआई ऐप से जम्मू कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करें
*️⃣ यूपीआई एप में बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
➤ किसी भी यूपीआई ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें।
➤ मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करने के बाद जम्मू एंड कश्मीर बैंक नाम सर्च करके बैंक अकाउंट लिंक करें।
➤ बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद 6 डिजिट यूपीआई पिन बना ले।
➤ ‘चेक बैलेंस’ के ऑप्शन पर जाकर यूपीआई पिन इंटर करें।
➤ अगले स्क्रीन में आप अपने जम्मू एंड कश्मीर बैंक अकाउंट बैलेंस को देख पाएंगे।
इस तरह ऑनलाइन किसी भी यूपीआई एप से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस देख पाएंगे।
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करें
बिना मोबाइल नंबर और इंटरनेट के जम्मू कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।
पासबुक को अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपडेट करके आप अपने बैंक बैलेंस को देख पाएंगे।
जम्मू एंड कश्मीर कस्टमर केयर से कांटेक्ट करें
जम्मू एंड कश्मीर बैंक कस्टमर सर्विस ईमेल आईडी है:
जम्मू कश्मीर बैंक कस्टमर केयर नंबर है:
- 18001800234 (टोल फ्री)
- 18008902122 (टोल फ्री)
- 0194 2481936.
जम्मू एंड कश्मीर बैंक में अगर आप कोई कंप्लेंट या फीडबैक देना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल करें।
ज़रूरी सवाल और जवाब
जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करने का मोबाइल नंबर क्या है?
जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 18001800234 पर मिस कॉल करें, ऑटोमेटेड वॉइस के द्वारा बताए गए निदेशकों का पालन करें और अकाउंट बैलेंस जाने।
मोबाइल पर जम्मू कश्मीर बैंक बैलेंस कैसे चेक कैसे करें?
मोबाइल पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, मिस्ड कॉल और यूपीआई ऐप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के लिए जम्मू एंड कश्मीर बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
जम्मू एंड कश्मीर का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर है 1800 890 2122.
ऑनलाइन जम्मू एंड कश्मीर बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
ऑनलाइन जम्मू एंड कश्मीर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करें।
जम्मू कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करने का मोबाइल ऐप कौन सा है?
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए जम्मू एंड कश्मीर मोबाइल बैंकिंग ऐप्प है ‘जे एंड के एमपे डिलाइट प्लस’ (J&K mPay delight +).
मुझे कितनी बार अपनी पासबुक अपडेट करनी चाहिए?
आपको नियमित रूप से अपनी पासबुक को अपडेट करते रहना चाहिए खास करके तब जब आप ज्यादा ट्रांजैक्शंस करते हैं।
क्या बैंक अकाउंट से नेट बैंकिंग लिंक करने के लिए कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना होगा?
जम्मू एंड कश्मीर बैंक नेट बैंकिंग लिंक करने के लिए आपको कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना पड़ सकता है। जम्मू एंड कश्मीर बैंक का कस्टमर केयर नंबर है 1800 890 2122.
क्या जम्मू एंड कश्मीर बैंक नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड सेम होना चाहिए?
नहीं, जम्मू एंड कश्मीर बैंक की नेट बैंकिंग यूजर आईडी और और पासवर्ड दो अलग-अलग चीज़े होती है और इन्हें सेम नहीं बनना चाहिए।
क्या एक्सपायर हुए डेबिट कार्ड से नेट बैंकिंग रजिस्टर कर सकते हैं?
नहीं आप एक्सपायर हुए डेबिट कार्ड से नेट बैंकिंग रजिस्टर नहीं कर सकते, नेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए एक्टिव डेबिट कार्ड चाहिए।
जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कोई चार्ज लगते हैं?
ऑनलाइन किसी भी तरीके से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता।
जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस कितनी बार चेक कर सकते हैं?
ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस आप जितनी बार चाहे उतनी बार चेक कर सकते हैं।
कौन से यूपीआई एप से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
आप किसी भी यूपीआई ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके, जम्मू एंड कश्मीर बैंक अकाउंट लिंक करके, बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
क्या एसएमएस बैंकिंग नंबर से जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
जम्मू एंड कश्मीर बैंक की तरफ से एसएमएस बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं की गई है, जम्मू एंड कश्मीर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग करें।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।