आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के सारे तरीके?

आईसीआईसीआई बैंक इंडिया के लार्जेस्ट प्राइवेट सेक्टर बैंक्स में से एक है। इंडिया में यह बैंक बहुत सारे बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस प्रोवाइड करता है। 

भारत में इसके 6,500 से ज़ियादा ब्रांचेस और 17,000 से ज्यादा एटीएम मौजूद है। अगर आपका बैंक अकाउंट इस बैंक में है तो आप अपने बैंक बैलेंस को देखने के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं हम बताएंगे।

ऑनलाइन तरीकों से लेकर ऑफलाइन तरीकों तक और मोबाइल नंबर के साथ और बिना मोबाइल नंबर के आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं जाने इस आर्टिकल मे।

आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

1. आईसीआईसीआई मिस्ड कॉल इंक्वायरी नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें।

2. एसएमएस बैंकिंग नंबर से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें।

3. नेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें।

4. मोबाइल बैंकिंग एप से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें।

5. व्हाट्सएप बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें।

6. एटीएम कार्ड से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें।

7. यूपीआई एप से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें।

8. कस्टमर केयर नंबर से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें।

9. पासबुक से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें।

मिस्ड कॉल नंबर से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें

मिस्ड कॉल नंबर से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें

🟢 मोबाइल नंबर आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

🟢 मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करने और मैसेज रिसीव करने रिचार्ज होना चाहिए। 

➔ सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से आईसीआईसीआई बैंक के मिस्ड कॉल इंक्वारी नंबर ‘9594612612’ को डायल करें।

➔ कॉल करने के बाद कुछ ही देर मे कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा।

➔ कॉल डिस्कनेक्ट होने के कुछ सेकेंड के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आप अपनी आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

➔ मिस्ड कॉल नंबर से आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए इस ‘9594613613’ नंबर पर कॉल करें।

➔ कॉल डिस्कनेक्ट होने के कुछ सेकंड में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर लास्ट 3 ट्रांजैक्शन की जानकारी आएगी। 

इस तरह बिना इंटरनेट, मोबाइल नंबर से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक मिस्ड कॉल सर्विस रजिस्टर कैसे करें?

आईसीआईसीआई बैंक की मिस कॉल सर्विस रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है, मिस्ड कॉल सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक की एसएमएस बैंकिंग को रजिस्टर करना होगा।

आईसीआईसीआई बैंक की एसएमएस बैंकिंग का रजिस्टर करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें, अगर इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आपको नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच जाकर एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर करना होगा।

एसएमएस बैंकिंग नंबर से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें

एसएमएस बैंकिंग नंबर से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें 

🟢 मोबाइल नंबर आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

🟢 मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

➔ आईसीआईसीआई एसएमएस बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस ‘9215 676 766’ नंबर पर यह मैसेज करें: IBAL 

➔ मैसेज भेजने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज जाएगा जिसमें आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस को देख सकते हैं। 

➔ अगर आपके आईसीआईसीआई बैंक में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो आपको इसी नंबर पर इस तरह मैसेज भेजना होगा: IBAL <अकाउंट नंबर के आखिरी 6 डिजिट नंबर>

➔ कीवर्ड के साथ अकाउंट नंबर के आखिरी 6 डिजिट भी इंटर करते हैं तो उसी बैंक अकाउंट का आपको बैलेंस मिलेगा। अगर अकाउंट नंबर ऐड नहीं करते हैं तो आपको प्रायमरी अकाउंट का बैलेंस मिलेगा।

➔ एसएमएस बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए इसी नंबर पर यह मैसेज करें: ITRAN 

आईसीआईसीआई एसएमएस बैंकिंग को रजिस्टर कैसे करें?

आईसीआईसीआई बैंक के एसएमएस बैंकिंग को रजिस्टर करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।

लोगिन करने के बाद ‘एसएमएस बैंकिंग’ के सेक्शन में जाकर ‘रजिस्टर’ ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा, बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा। 

बैंक अकाउंट, एसएमएस बैंकिंग से लिंक होने के बाद आपको मैसेज मिलता है। इस मैसेज में आपको यूनिक एक्टिवेशन कोड भी मिलता है।

जिसके पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग नहीं है, वह अपने बैंक ब्रांच जाकर आईसीआईसीआई बैंक एसएमएस बैंकिंग एक्टीवेट/रजिस्टर करें।

नेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें

🟢 मोबाइल नंबर आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

🟢 आईसीआईसीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट होनी चाहिए।

🟢 नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत है।

➔ जिन लोगों का आईसीआईसीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर नहीं है पहले रजिस्टर करें, फिर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।

➔ आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग में लोगिन करने के बाद डैशबोर्ड में आप ‘शो बैलेंस’ (Show Balance) पर क्लिक करके बैंक बैलेंस देख सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक नेट बैंकिंग मे रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

🟢 मोबाइल नंबर आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

🟢 आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

➞ सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन पर क्लिक करें।

➞ अब आपको यूजर आईडी इंटर करने ऑप्शन दिखाई देगा उसी के नीचे ‘गेट यूजर आईडी’ (Get User ID) पर क्लिक करें।

➞ अब आपका अकाउंट टाइप क्या है उसे सेलेक्ट करें जैसे जॉइंट अकाउंट, लोन अकाउंट, क्रेडिट अकाउंट। अगर नॉरमल अकाउंट है तो ‘बैंक अकाउंट’ को ही सेलेक्ट रहने दे।

➞ अपना अकाउंट नंबर इंटर करें, उसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा उसे इंटर करके ‘गो’ (GO) पर क्लिक करें। 

➞ अगले पेज में आपको अपने डेबिट कार्ड के पीछे छोटे-छोटे बॉक्स होंगे जिन्हें ‘ग्रिड कार्ड’ (Grid Card) कहते हैं, इसमें देखकर पूछी गयी जानकारी को इंटर करें। उसके बाद ‘गो’ क्लिक करें।

➞ इसके बाद आपकी ‘नेट बैंकिंग यूजर आईडी’ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। इसी पेज पर आपको ‘नीड लॉगिन पासवर्ड’ (Need Login Password) के आगे ‘जनरेट नाउ’ (Generate Now) के ऑप्शन पर क्लिक करना है पासवर्ड बनाने के लिए।

➞ अब ‘क्लिक हियर टू प्रोसीड’ (Click Here to Proceed) पर क्लिक करें। 

➞ अगले पेज में आपको यूजर आईडी इंटर करना है जो आपके मोबाइल नंबर पर आई थी। फिर मोबाइल नंबर एंटर करें और ‘गो’ क्लिक करें।

➞ अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करें ‘ऑथेंटिकेट’ बटन पर क्लिक करें। 

➞ अगले पेज में आपको ‘ग्रिड कार्ड ऑथेंटिकेशन’ (Grid Card Authentication) करना है दोबारा। यानी आपके डेबिट कार्ड के पीछे ग्रेड कार्ड के बॉक्स होंगे। पेज में पूछी गई जानकारी के अनुसार कार्ड के पीछे देखकर जानकारी एंटर करें। और सबमिट पर क्लिक करें।

➞ अगले पेज में आपको यूजर आईडी दिखाई देगी और नीचे ‘न्यू पासवर्ड’ और ‘कन्फर्म न्यू पासवर्ड’ दो ऑप्शन मिलेंगे दोनों जगह आपको अपना नया पासवर्ड एंटर करना है।

➞ आप अपने हिसाब से एक अच्छा पासवर्ड बनाकर इंटर करें और अपडेट पर क्लिक करें। अब आपका आईसीआईसीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन यूजर आईडी और पासवर्ड बन चुका है।

➞ अब लॉगिन पेज पर जाके अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन कर सकते है।

मोबाइल बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें

🟢 मोबाइल नंबर आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

🟢 मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट होना चाहिए। 

🟢 मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट चाहिए।

➔ सबसे पहले प्ले स्टोर से आईमोबाइल (iMobile) ऐप को डाउनलोड करें।

➔ अगर मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन किया है तो लॉगिन पिन इंटर करें। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें। 

➔ लॉगिन करने के बाद, अब होम पेज पर आप ‘व्यू बैलेंस’ (View Balance) ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

 इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग एप से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

🟢 मोबाइल नंबर आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

🟢 मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर सिम वेरिफिकेशन के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

🟢 डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग आईडी की जरूरत है।

➞ प्ले स्टोर से ‘आईमोबाइल’ (iMobile) ऐप को डाउनलोड करें।

➞ मोबाइल एप इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ परमिशन मांगे जाएंगे, अल्लोव (allow) करें।

➞ ‘लेट गेट स्टार्टेड’ (Lets Get Started) बटन पर क्लिक करें।

➞ ‘अकाउंट टाइप’ में ‘इंडियन रेजिडेंट अकाउंट’ ऑप्शन को ही सेलेक्ट रहने दे, ‘टर्म्स एंड कंडीशंस’ पर टिक करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

➞ अब आपके मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर वेरिफिकेशन करने के लिए परमिशन मांगी जाती है आपको ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करना है। 

➞ वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद, अब आपको 4 डिजिट लॉगिन पिन सेट करना होगा, 4 डिजिट लॉगिन पिन दो बार एंटर करें।

➞ ऑथेंटिकेशन के लिए दो ऑप्शन आएंगे ‘डेबिट कार्ड’ और ‘नेट बैंकिंग आईडी’, 

अगर आपके पास एक्टिव डेबिट कार्ड है तो उसे सेलेक्ट करें और अगर नेट बैंकिंग एक्टिवेट है ‘नेट बैंकिंग आईडी’ को सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

 डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना होगा उसके बाद ‘ग्रिड नंबर’ (Grid Numbers) को इंटर करना होगा। ग्रिड नंबर आपके डेबिट कार्ड के पीछे मिलेंगे, पूछे गए जानकारी के अनुसार सही जानकारी एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।

➞ अब आप अपनी फिंगरप्रिंट सेंसर की अनुमति दे सकते हैं ऐप खोलने के लिए या फिर इसे स्किप भी कर सकते हैं। अब आपका आईसीआईसीआई बैंक ‘आईमोबाइल’ ऐप रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।

यूपीआई ऐप से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें

🟢 मोबाइल नंबर आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

🟢 यूपीआई एप में आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।

🟢 यूपीआई ऐप का उपयोग करने के लिए इंटरनेट और यूपीआई पिन की जरूरत है।

➔ सबसे पहले किसी भी यूपीआई ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।

➔ अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके वेरीफाई करें।

➔ अब आपको यूपीआई एप में आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा।

➔ बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद यूपीआई पिन बनाले।

➔ ‘चेक बैलेंस’ ऑप्शन पर जाकर यूपीआई पिन इंटर करके आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें।

इस तरह आप ऑनलाइन किसी भी यूपीआई एप में अपना बैंक अकाउंट लिंक करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें

🟢 मोबाइल नंबर आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

🟢 व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत है।

➔ सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के इस +91 86400 व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को सेव करें।

➔ आप व्हाट्सएप ऐप ओपन करें और ‘Hi’ सेंड करें।

➔ इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए ‘बैलेंस इंक्वारी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

➔ उसके बाद आपके व्हाट्सएप पर आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस आएगा।

ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग।

डेबिट कार्ड से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें

🟢 आईसीआईसीआई बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

➔ नजदीकी किसी भी बैंक के एटीएम पर जाएं और अपना आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कार्ड इंसर्ट करें।

➔ अब अपनी भाषा चुने और अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें जैसे सेविंग अकाउंट।

➔ अपना एटीएम पिन एंटर करें और बैलेंस ‘इंक्वायरी ऑप्शन’ को सेलेक्ट करें।

➔  उसके बाद आपके एटीएम स्क्रीन पर आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस दिखेगा।

इस तरह बिना मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पासबुक से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें

क्या आपको पता है कि आप बिना मोबाइल नंबर और बिना इंटरनेट के भी आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं पासबुक से ?

आपको रेगुलर अपनी आईसीआईसीआई पासबुक को अपडेट करते रहना चाहिए, नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच जाकर आप अपने पासबुक अपडेट कर सकते हैं।

अपडेटेड पासबुक की मदद से बिना मोबाइल नंबर और इंटरनेट के अपना बैंक बैलेंस और अपने सारे ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।

कस्टमर केयर से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करें

आईसीआईसीआई बैलेंस इंक्वारी कस्टमर केयर नंबर्स है 1860 120 7777, 1800 1080. 

कस्टमर केयर पर कॉल करने के बाद आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करना है, उसके बाद बैंकिंग ऑप्शंस सिलेक्ट करके अपना 12 डिजिट अकाउंट नंबर इंटर करना होगा 

या फिर 16 डिजिट डेबिट कार्ड नंबर एंटर करें। अब अकाउंट बैलेंस जानने के लिए एटीएम पिन इंटर करें। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?

    ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड है मोबाइल बैंकिंग ऐप और यूपीआई ऐप।

  2. ऑफलाइन आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?

    ऑफलाइन आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड है मिस्ड कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग सर्विस। इन दोनों सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है।

  3. मिस्ड कॉल से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

    मिस्ड कॉल से आईसीआईसीआई बैंक के इस टोल फ्री नंबर 9594612612 को डायल करें, कॉल डिस्कनेक्ट होने के कुछ ही सेकंड बाद मैसेज के द्वारा आपको बैंक बैलेंस मिलेगा।

  4. एसएमएस से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

    एसएमएस से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस 9215676766 नंबर पर यह मैसेज करें: IBAL. मैसेज भेजने के बाद आपके प्रायमरी अकाउंट का बैलेंस मैसेज के द्वारा आएगा।

  5. क्या आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ब्रांच जाना जरूरी है?

    बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन घर बैठे मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करें। ऑफलाइन मिस्ड कॉल सर्विस या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें। 

  6. क्या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं?

    हाँ, आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  7. क्या बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सिर्फ आईसीआईसीआई एटीएम पर ही जाना होगा?

    नहीं, आप किसी भी बैंक के एटीएम पर जाकर अपना आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  8. एक से ज्यादा आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट होने पर अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

    अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक में एक से ज्यादा अकाउंट है तो एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस तरह मैसेज भेजें: 
    ‘IBAL <आखरी 6 डिजिट अकाउंट नंबर>’ इस नंबर पर भेजे 9215676766.

  9. फोन से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

    मोबाइल से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल सर्विस, मोबाइल बैंकिंग एप, यूपीआई एप व्हाट्सएप बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  10. ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के मेथड कौन से हैं?

    आईसीआईसीआई बैलेंस चेक करने के ऑनलाइन मेथड है नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग और यूपीआई एप।

  11. आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने का इंक्वारी नंबर क्या है?

    आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने का मिस्ड कॉल इंक्वारी नंबर है 9594612612.

  12. आईसीआईसीआई बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?

    आईसीआईसीआई मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए आपको अलग से रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है, एसएमएस बैंकिंग को रजिस्टर करने पर ही मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, एसएमएस बैंकिंग को रजिस्टर करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या बैंक ब्रांच जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।

  13. आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन से मोबाइल बैंकिंग एप का इस्तेमाल करें?

    अगर आप स्मार्टफोन से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आईसीआईसीआई बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘आई मोबाइल’ (iMobile) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  14. क्या सेविंग बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कोई चार्ज लगता है?

    आईसीआईसीआई सेविंग बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की जाती।

  15. क्या आईसीआईसीआई बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए?

    हां, आईसीआईसीआई बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत जरूरी है, बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के आप ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते।

  16. आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

    आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर है 1800 1080.

  17. बिना फोन नंबर के आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

    बिना मोबाइल नंबर के आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नजदीकी एटीएम पर जाकर एटीएम कार्ड की मदद से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके अलावा आप पासबुक का इस्तेमाल करके भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

  18. जल्दी आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा मेथड इस्तेमाल करें?

    सबसे तेजी से आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस पता करने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग या व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top