बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म कैसे भरे?

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म भरने के लिए जरूरी बातें

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म भरने से पहले इन बातों को जरूर याद रखें:

✔ बैंक में किसी भी फॉर्म को सिर्फ ब्लैक या ब्लू पेन से भरना चाहिए।

✔ फॉर्म भरते वक्त सिर्फ कैपिटल (CAPITAL LETTERS) लेटर्स का इस्तेमाल करें।

✔ चाहे आप केवाईसी फॉर्म को किसी भी दिन भरे, लेकिन फॉर्म सबमिट करने वाली डेट ही फॉर्म में लिखें।

✔ अगर आप हमेशा अंगूठा लगाते हैं तो अंगूठा ही लगाए फॉर्म में।

✔ सिग्नेचर करते हैं, तो हमेशा बैंक मे जो सिग्नेचर करते हैं वही करें।

✔ आपके अपडेटेड डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड और पैन कार्ड) में जो जानकारी है वही जानकारी आपके केवाईसी फॉर्म में होनी चाहिए।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म डाउनलोड

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म कैसे भरे?

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म भरने के लिए पहले नजदीकी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ब्रांच जाएं और वहां से केवाईसी फॉर्म हासिल करें।

★ ब्रांच नेम और ब्रांच कोड लिखें। (Branch Name and Branch Code Name )

☆ सबसे पहले आपको ब्रांच नेम और ब्रांच कोड लिखना है।

☆ इन दोनों को आप अपने पासबुक से जान सकते हैं। 

☆ डेट (Date) के ऑप्शन में आप जिस दिन केवाईसी फॉर्म सबमिट करने वाले हैं उस दिन की डेट लिखें।

★ एप्लीकेंट का नाम लिखें। (Applicant Names)

☆ एप्लीकेंट यानी बैंक अकाउंट होल्डर।

☆ फर्स्ट एप्लीकेंट नेम मैं अकाउंट होल्डर का पूरा नाम लिखना है।

☆ अगर जॉइंट अकाउंट है तो सेकंड एप्लीकेंट ऑप्शन में दूसरे अकाउंट होल्डर का नाम भी लिखें।

★ अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर (Account Number and Mobile Number)

☆ अब आपका अकाउंट नंबर लिखना है, पासबुक से देखकर सही अकाउंट नंबर लिखें।

☆ मोबाइल नंबर भी जरूर लिखें।

☆ ‘अकाउंट टाइप’ (Account Type) ऑप्शन मे अगर सेविंग अकाउंट है तो एसबी (SB) ऑप्शन पर टिक करें।

नोट: जिन भी ऑप्शंस के आगे (*) ये निशान होता है उसे भरना ज़रूरी है।

★ एड/अपडेट पर्सनल डीटेल्स (Add/Update Personal Details) 

1.  अपडेट केवाईसी आईडी टाइप (Update KYC ID Type)

इस सेक्शन में आपको ‘अपडेट केवाईसी आईडी टाइप’ पर टिक करना है उसके बाद कौन सा डॉक्यूमेंट इस फार्म के साथ देने वाले हैं उस पर टिक (✓) करें, जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, नरेगा कार्ड।

☆ डॉक्यूमेंट नंबर ऑप्शन में आपने जो डॉक्यूमेंट सिलेक्ट किया था उसका नंबर लिखें।

डॉक्यूमेंट के हिसाब से ‘प्लेस ऑफ इशू’, ‘इशू डेट’ और ‘वैलिड टिल डेट’ ऑप्शन को भी भरना होगा। अगर आप पासपोर्ट डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करते हैं तभी इन ऑप्शंस को भरना होगा। अगर आप आधार कार्ड सेलेक्ट करते हैं तो इन ऑप्शंस को भरने की जरूरत नहीं है।

2. एड्रेस चेंज (Address Change)

इस ऑप्शन से आप अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

अगर आपको अपना एड्रेस चेंज करना है तो इस ऑप्शन पर टिक करके परमानेंट या कॉरेस्पोंडेंस जो एड्रेस चेंज करना चाहते है उस पर टिक करें और नीचे अपना पूरा एड्रेस लिखें।

अपने एरिया का नाम, गांव, जिला, राज्य, देश पिन कोड, आदि जरूर लिखें।

अगर एड्रेस चेंज नहीं करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को खाली छोड़े।

‘डॉक्युमेंट टाइप’ ऑप्शन में एड्रेस चेंज करने के लिए डॉक्यूमेंट देना होता है जो भी डॉक्यूमेंट देने वाले हैं उस पर टिक करें।

अगर आप परमानेंट एड्रेस बदल रहे हैं, तो आपको नीचे ‘मैंडेटरी फॉर परमानेंट एड्रेस चेंज’ के ऑप्शन में जो भी जानकारी पूछी जा रही है उसे भरना होगा।

☆ ऑप्शंस जैसे अपने पिता/माता/ हसबैंड/स्पाउस का नाम लिखना होगा।

☆ पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।

★ ऑक्यूपेशन और सोर्स ऑफ़ इनकम (Occupation and Source of Income)

☆ ऑक्यूपेशन में आप क्या काम करते हैं अपनी जॉब का नाम लिखें। 

☆ ‘सोर्स ऑफ़ इनकम’ मे अलग-अलग ऑप्शंस होते हैं जैसे सैलरी, बिजनेस इनकम, एग्रीकल्चर, इन्वेस्टमेंट इनकम, पेंशन, आप जहां-जहां से पैसे कमाते हैं उस पर टिक करें।

★ कस्टमर डिक्लेरेशन (Customer’s Declaration)

☆ बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म के आखिरी भाग यानी ‘डिक्लेरेशन सेक्शन’ मे आपको ‘डेट’ लिखनी है।

☆ ‘प्लेस’ (Place) में आप जहां रहते हैं शहर का नाम लिखना है। 

☆ अगर फोटो चिपकाने के लिए बॉक्स है तो फोटो भी लगाएं।

☆ थंब /सिग्नेचर करना है। 

केवाईसी करने के लिए बस आपको इतना ही फॉर्म करना है, 

इस फॉर्म में दूसरे सेक्शंस भी हो सकते हैं, जैसे डेबिट कार्ड, चेक बुक, इंटरनेट बैंकिंग, फिक्स्ड डिपॉजिट, सिगनेचर चेंज, पेंशन सर्विसेज, लॉकर सर्विसेज, अगर इनमें से कोई भी सर्विस अगर आपको चाहिए या सर्विस में बदलाव करना है, तो इनको भी भर सकते हैं।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म भरने के बाद पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ अटैच करके नजदीकी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ब्रांच में सबमिट करें।

ये बात याद रखें कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के अलग-अलग ब्रांच में केवाईसी फॉर्म अलग-अलग हो सकते हैं, जिसमे केवाईसी फॉर्म का स्ट्रक्चर अलग हो सकता है या ऑप्शंस आगे पीछे हो सकते हैं या फिर नया केवाईसी फॉर्म मिल सकता है,

लेकिन यही ऑप्शंस मिलेंगे। बस आपको सही ऑप्शंस में सही जानकारी लिखनी है। ऊपर बताया गए सारे ऑप्शंस को समझने के बाद आप किसी भी बैंक आफ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म को भर सकते हैं।

केवाईसी क्यों करना चाहिए?

आरबीआई की गाइडलाइन है के हर बैंक अकाउंट फोल्डर को समय-समय पर केवाईसी अपडेट करना चाहिए। केवाईसी का फुल फॉर्म है ‘नो योर कस्टमर’ (Know Your Customer), बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के जो भी बैंक अकाउंट होल्डर केवाईसी अपडेट नहीं करें है उन्हें करना चाहिए। 

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट

बैंक अकाउंट होल्डर के लेटेस्ट फोटोग्राफ। इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट जिसमें आपकी फोटोग्राफ होगी।

  • पासपोर्ट 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस।

प्रूफ ऑफ़ एड्रेस:

  • इलेक्ट्रिसिटी बिल 
  • टेलीफोन बिल 
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट किसी और बैंक के ।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त पब्लिक अथॉरिटी से लेटर। 

नोट: कुछ स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से राशन कार्ड को एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए मना किया गया है।

वीडियो केवाईसी से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र री-केवाईसी (Re-KYC)

➝ वीडियो केवाईसी का इस्तेमाल करने पर बैंक ब्रांच जाकर कोई भी डॉक्यूमेंट सबमिट करने की जरूरत नहीं पड़ती।

➝ वीडियो केवाईसी प्रोसेस में बैंक के कर्मचारी से आपको वीडियो कॉल पर बात करनी होती है। 

➝ वीडियो केवाईसी करने के लिए बैंक का रजिस्टर मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

➝ वीडियो केवाईसी करने से पहले अपने पास अकाउंट नंबर और आधार नंबर रखें।

➝ वीडियो केवाईसी में अपना ओरिजिनल पैन कार्ड आपको बैंक के कर्मचारियों को दिखाना होता है।

➝ इसके अलावा व्हाइट पेपर पर अपना सिग्नेचर भी दिखाने को कहा जा सकता हैं।

➝ वीडियो केवाईसी शेड्यूल तय करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं। 

➝ इस वेबसाइट पर जाने के बाद अपने डिवाइस का लोकेशन ऑन करें।

➝ वीडियो इंटरेक्शन विथ बैंक ऑफिशल (Video Interaction With Bank Official) ऑप्शन को टिक करें।

➝ ‘टर्म्स एंड कंडीशन’ ऑप्शन पर टिक करें और लास्ट वाले ऑप्शन पर टिक करके ‘स्टार्ट’ बटन पर क्लिक करें।

➝ अगले पेज में आपको रिफरेंस नंबर इंटर करना होगा। नया बैंक अकाउंट खोलने के बाद बैंक की तरफ से एसएमएस के द्वारा रेफरेंस नंबर भेजा जाता है, उसी को यहां पर एंटर करें।

➝ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे इंटर करें अगर ना आए तो रीसेंड बटन का इस्तेमाल करें। 

➝ अब बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के कर्मचारियों के साथ वीडियो केवाईसी के लिए शेड्यूल कर सकते हैं।

अगर आप किसी भी कारण से वीडियो केवाईसी नहीं कर पा रहे हैं तो नजदीकी बैंक ब्रांच से कांटेक्ट करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  1. बैंक केवाईसी क्या है?

    आरबीआई की ऑनलाइन है की हर बैंक को अपने कस्टमर की जानकारी अपडेटेड रखी होगी। इसलिए सारे बैंक अपने  अकाउंट होल्डरस को केवाईसी अपडेट करने के लिए कहते रहते हैं। 

  2. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी न करने पर क्या होगा?

    अगर आप लंबे समय तक बैंक में केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं या बैंक अकाउंट में लंबे समय तक किसी भी प्रकार की एक्टिविटी नहीं करते, तो आपका बैंक अकाउंट सस्पेंड, फ्रीज़ या इन-एक्टिव हो सकता है। वापस अपने अकाउंट का सही से इस्तेमाल करने के लिए केवाईसी अपडेट करना होगा।

  3. क्या ऑनलाइन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी कर सकते हैं?

    ऑनलाइन बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको वीडियो केवाईसी का इस्तेमाल करना चाहिए।

  4. बिना पैन कार्ड के बैंक केवाईसी कैसे करें?

    बिना पैन कार्ड के आप ऑनलाइन वीडियो केवाईसी नहीं कर सकते, सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल करके आप बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी फॉर्म भर के सबमिट कर सकते हैं।

  5. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म कहां से डाउनलोड करें?

    बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म यहां से डाउनलोड करें।

1 thought on “बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र केवाईसी फॉर्म कैसे भरे?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top