अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की ज़रूरत है।
स्टेप 1: सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप इंस्टॉल करें और खोलें।
स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और प्राप्त OTP भरें।
➞ आपका मोबाइल नंबर किसी भी टेलीकॉम कंपनी का हो सकता है (जैसे जिओ, एयरटेल या बीएसएनल)।
➞ अकाउंट इसी मोबाइल नंबर से बनेगा, इसलिए जिस नंबर को रजिस्टर करना चाहते हैं, वही डालें।
स्टेप 3: होम पेज पर नीचे ‘शॉप’ (Shop) का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
➞ ‘शॉप’ पर क्लिक करने के बाद ‘बाय न्यू सर्विस’ (Buy New Service) सेक्शन में जाएँ।
➞ ‘ओपन बैंक अकाउंट’ (Open bank a/c) का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 4: दस्तावेज़ विवरण (Document Details) में पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
➞ अब आपका अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
➞ सही पैन नंबर और आधार नंबर डालें। नीचे ‘सहमति’ (Consent) लिखा होगा, उस पर टिक करें। टिक करने के बाद ‘आगे’ (Next) पर क्लिक करें।
स्टेप 5: ‘आगे’ पर क्लिक करने के बाद कैमरा खोलकर अपने चेहरे की फोटो लें।
➞ आपकी KYC पूरी होने के बाद फोटो सबमिट करनी होगी।
➞ ‘शुरू करें’ (Get Started) बटन क्लिक करने पर कैमरा खुलेगा। कैमरे में देखें, आँखें बंद करें और खोलें, उसके बाद सत्यापन अपने आप पूरा हो जाएगा।
स्टेप 6: अपना ग्राहक विवरण (Customer Details) दर्ज करें।
➞ यहाँ अपनी जन्म तिथि (Date of Birth) डालें।
➞ कोई भी 6 अंकों का पिन कोड बनाएँ और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 7: डिजिलॉकर (DigiLocker) से आधार कार्ड वेरिफाई करें।
➞ आधार कार्ड वेरिफाई करने के लिए डिजिलॉकर में लॉगिन करें। आधार पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें।
➞ डिजिलॉकर सरकारी सुविधा है। पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले साइन अप करें:
➞ मोबाइल नंबर डालें → OTP वेरिफाई करें → ‘आइडेंटिटी टाइप’ में ‘आधार’ चुनें → आधार नंबर डालें।
➞ पूरा नाम, जन्म तिथि और लिंग (Gender) चुनें → सहमति पर टिक करें → वेरिफाई करें।
➞ आधार नंबर डालकर सबमिट करें → सारी जानकारी देखकर ‘अनुमति दें’ (Allow) पर क्लिक करें।
स्टेप 8: KYC सफलतापूर्वक फ़ेच होने के बाद ‘प्रोसेस’ पर क्लिक करें।
➞ सहमति पर टिक करें → ‘प्रोसेस’ बटन दबाएँ।
स्टेप 9: अपनी एमपिन (mPIN) सेट करें।
➞ अकाउंट लॉगिन के लिए इसका इस्तेमाल होगा।
➞ 4 अंकों की एमपिन 2 बार डालें → ‘अभी बनाएँ’ (Create Now) पर क्लिक करें।
स्टेप 10: अतिरिक्त विवरण (Additional Details) भरें:**
➞ वार्षिक आय (Annual Income), वैवाहिक स्थिति (Marital Status), पेशा (Occupation), ईमेल आईडी डालें।
➞ नॉमिनी जोड़ें (Yes) पर क्लिक करें → नॉमिनी का पूरा नाम, जन्म तिथि, रिश्ता (Relation) और पता डालें → ‘आगे बढ़ें’ (Proceed) क्लिक करें।
स्टेप 11: ₹1 का भुगतान करके अकाउंट एक्टिवेट करें।
➞ ‘पैसा जोड़ें’ (Add Money) में ₹1 डालें → ‘आगे बढ़ें’ क्लिक करें।
➞ गूगल पे या फोनपे से भुगतान करें। पेमेंट पूरा होते ही आपका बैंक अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
खाता सक्रिय होने के बाद:
➞ खाते की जानकारी देखने के लिए होम पेज पर ‘विवरण देखें’ (View Details) के विकल्प पर क्लिक करें।
➞ यहाँ आप बैंक बैलेंस, डेबिट कार्ड, खाता नंबर, और IFSC कोड देख सकते हैं।
भुगतान के लिए खाता जोड़ें:
➞ खाता खुलने के बाद इसे फोनपे या गूगल पे से जोड़कर भुगतान कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक क्या है?
भारती एयरटेल के द्वारा 2017 में एयरटेल पेमेंट्स बैंक को लांच किया गया था। एयरटेल पेमेंट बैंक पारंपरिक बैंकों की तुलना में मुख्यतः डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित होता है।
एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे
➜ अपने बैंक अकाउंट को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर कभी भी और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।
➜ अकाउंट खोलने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं लगते बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
➜ दूसरे बैंक अकाउंट की तरह एयरटेल पेमेंट अकाउंट से भी आप आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल पेमेंट कर सकते है और रिचार्ज कर सकते हैं।
➜ मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।
➜ बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड भी उपलब्ध होता है।
➜ इसमें आपको व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा भी देता है।
ऑफलाइन एयरटेल पेमेंट्स सेविंग अकाउंट खोलें
आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
☆ आधार कार्ड
☆ पैन कार्ड
☆ पासपोर्ट साइज फोटोस
नजदीकी एयरटेल बैंकिंग पॉइंट पर जाएं।
☆ नजदीकी एयरटेल बैंकिंग पॉइंट या एयरटेल स्टोर पर जाएं।
☆ स्टोर से अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ले और उसे ध्यान से भरे।
☆ ज़रूरी डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करें।
☆ बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन कंप्लीट करें।
☆ केवाईसी के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने के बाद आपका सक्सेसफुली अकाउंट ओपन हो जाएगा। अकाउंट ओपन होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।
एयरटेल अकाउंट में पैसे कैसे जोड़ें?
आप किसी भी डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, यूपीआई ऐप के जरिए या फिर बैंक से सीधे बैंक या वॉलेट में पैसे जोड़ सकते हैं।
अकाउंट में पैसे जोड़ने के लिए एयरटेल ऐप इंस्टॉल करके, लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘ऐड मनी’ के बटन पर क्लिक कर पैसे जोड़ कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक में आधार कार्ड से पैसे निकालने पर चार्ज?
यदि आपके पास एयरटेल पेमेंट्स अकाउंट है और आप AEPS सर्विस यानी आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप दिन में सिर्फ 2 ही लेन-देन कर सकते हैं। एक ट्रांजैक्शन में आप ज्यादा से ज्यादा ₹10,000 निकाल सकते हैं।
या हर महीने ₹50,000 कैश विड्रोल कर सकते हैं।
एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 10 ट्रांजैक्शंस ही कर सकते हैं। इन लिमिट का ध्यान रखते हुए यदि आप ट्रांजैक्शंस करते हैं तो आप पर कोई चार्ज नहीं लगता। यदिइन लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शंस करते हैं तो आप पर चार्ज लगता है।
एयरटेल पेमेंट बैंक के सारे चार्जेज
अकाउंट फैसिलिटेशन चार्ज* | ₹ 100* |
कैश विड्रोल | ₹ 0 से ₹ 10,000 के बीच में फ्री कॅश विड्रो कर सकते हैं। ₹10,000 से अधिक निकासी पर 0.65% शुल्क लिया जाएगा। |
नेफ्ट | फ्री (Free) |
आइएमपीएस | अमाउंट का 1.25% |
इंटरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग से कैश डिपॉजिट | फ्री |
बैंकिंग पॉइंट्स से कैश डिपॉजिट | ₹0 से ₹25,000 अमाउंट के लिए फ्री।₹25,000 के ₹50,000 अमाउंट के लिए, अमाउंट का 0.5%. ₹50,000 से अधिक की जमा राशि पर 0.5% शुल्क लिया जाएगा। |
कार्डलेस कैश विड्रोल (app only) | फ्री |
AEPS कैश विड्रोल | हर दिन में 2 ट्रांजैक्शंस मैक्सिमम।हर महीने में 10 ट्रांजैक्शंस। याहर महीने ₹50,000 कैश विड्रोल (जो भी काम हो) ₹10,000 मैक्सिमम अमाउंट हर एक ट्रांजैक्शन के लिए। |
FAQs
Q1. क्या एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने पर एटीएम कार्ड मिलता है?
अकाउंट खोलने के बाद वर्चुअल डेबिट कार्ड को इशू कर सकते हैं इसके अलावा आप फिजिकल डेबिट कार्ड को भी अपने पते पर मंगा सकते हैं।
Q2. खता खोलने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?
आपको सिर्फ बेसिक आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट लगते हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटोस यदि ऑफलाइन अकाउंट खोल रहे हैं तो। ऑनलाइन आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं है, बस आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होती है और आधार बेस्ड केवाईसी करनी होती है।
Q3. एयरटेल पेमेंट्स अकाउंट एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?
यदि आप ऑनलाइन खाता खोलते हैं, तो केवाईसी पूरी होते ही आपका एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट सक्रिय हो जाएगा। यदि आप ऑफलाइन बैंकिंग पॉइंट जाकर अकाउंट खोलते हैं तो उसके लिए आपको कुछ घंटे का समय लग सकता है।
Q4. क्या बिना एयरटेल सिम के बैंक खाता खोला जा सकता है?
यदि आप एयरटेल सब्सक्राइबर नहीं है तो भी आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं।
Q5. क्या एयरटेल पेमेंट खता खोलने और मेंटेन करने के लिए फीस लगती है?
देखा जाए तो अकाउंट ओपन करने के लिए कोई फीस नहीं है, लेकिन मेंटेनेंस चार्ज ₹100 और अकाउंट फैसिलिटेशन चार्ज ₹100+ जीएसटी है। एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़े बहुत सारे सर्विसेज के लिए अलग-अलग चार्ज हैं जिनको आप इस पीडीएफ से जान सकते है।
Q6. बिना पैन कार्ड के अकाउंट कैसे खोलें?
बिना पैन कार्ड के आप नहीं खोल सकते।
Q7. केवाईसी कैसे करें?
ऑनलाइन आधार बेस्ड केवाईसी एयरटेल पेमेंट्स बैंक मे कर सकते हैं।
Q8. एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
यदि आप एयरटेल कस्टमर है तो इस 400 नंबर पर कॉल करें यदि आप एयरटेल कस्टमर नहीं है तो 8800688006 इस नंबर पर कॉल करें।
Q9. बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
अकाउंट नंबर पता करने के लिए आपको ‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ ओपन करना चाहिए, ‘व्यू बैंक डिटेल्स’ के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी अकाउंट की सारी जानकारी देख सकते हैं, अपना अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी।
Q10. एयरटेल पेमेंट बैंक आईएफएससी कोड क्या है?
बैंक का आईएफएससी कोड है AIRP0000001. फिलहाल पुरे भारत के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड एक ही है आप इस आईएफएससी कोड का इस्तेमाल अकाउंट में पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं।
Q11. अकाउंट ओपन करने में कितना पैसा लगता है?
ऑनलाइन अकाउंट खोलने पर आपको कोई भी फीस नहीं लगती।
Q12. एयरटेल पेमेंट बैंक में कितने पैसे जमा कर सकते हैं?
आप अधिकतम ₹2,00,000 जमा कर सकते हैं (RBI गाइडलाइन के अनुसार)।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com