5 मिनट मे ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक कैसे खोलें?

सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल करके आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक आसानी से खोल सकते हैं। बस आपको सही एयरटेल रिटेल शॉप पर जाना होगा, इसके बाद आपके पास एक्टिव मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए केवाईसी कंप्लीट करने के लिए। 

नजदीकी एयरटेल बैंकिंग पॉइंट पर जाने के अलावा आप  ‘एयरटेल थैंक्स एप’ (Airtel Thanks app) के जरिए घर बैठे एयरटेल पेमेंट्स बैंक का अकाउंट खोल सकते हैं। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको फॉर्म 60 भरना होगा। 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक क्या है?

भारती एयरटेल के द्वारा 2017 में एयरटेल पेमेंट्स बैंक को लांच किया गया था। एयरटेल पेमेंट बैंक को पुराने बैंकों की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि ज्यादातर से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जाता है जैसे मोबाइल फ़ोन्स।

एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे

➜ अपने बैंक अकाउंट को यानी एयरटेल पेमेंट्स बैंक को एयरटेल थैंक्स एप (Airtel Thanks app) के जरिए अपने मोबाइल फोन पर कभी भी और कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।

➜ एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं लगते बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।

➜ भारत में अक्सर जो पुराने बैंक हैं वह जितना इंटरेस्ट रेट देते हैं, एयरटेल पेमेंट बैंक भी उतना ही इंटरेस्ट, कस्टमर को देती है।

➜ दूसरे बैंक अकाउंट की तरह एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट से भी आप आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल पेमेंट कर सकते है और रिचार्ज कर सकते हैं।

➜ मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।

➜ एयरटेल पेमेंट बैंक मे वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है।

➜ एयरटेल पेमेंट बैंक आपको व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा भी देता है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?

ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने से पहले अपने पास आधार कार्ड और पैन कार्ड रखें।

स्टेप 1: सबसे पहले एयरटेल थैंक्स एप (Airtel Thanks App) इंस्टॉल करें और ओपन  करें।

स्टेप 2: आपका जो भी मोबाइल नंबर है उस मोबाइल नंबर को इंटर करके ओटीपी एंटर करें। 

➞ आपका मोबाइल नंबर किसी भी टेलीकॉम कंपनी का हो सकता है जिओ, एयरटेल या बीएसएनल।

➞ इसी मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट बनेगा, जो मोबाइल नंबर एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में रजिस्टर करना चाहते हैं उसी को इंटर करें।

स्टेप 3: होम पेज पर आपको ‘शॉप’ (Shop) का ऑप्शन नीचे दिखेगा उस पर क्लिक।

➞ ‘शॉप’ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ‘बाय न्यू सर्विस’ (Buy New Service) के सेक्शन में जाएं।

➞ आपको ‘ओपन बैंक अकाउंट’ (Open bank a/c) ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: ‘डॉक्यूमेंट डिटेल्स’ में पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर एंटर करें।

➞ अब आपका एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस चालू हो चुका है।

➞ डॉक्यूमेंट डिटेल्स में सही ‘पैन नंबर’ और ‘आधार नंबर’ एंटर करें। नीचे कंसेंट (Consent) लिखा होगा उस पर ‘टिक’ करें। टिक करने के बाद ‘नेक्स्ट’ (Next) पर क्लिक करें।

स्टेप 5: नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद कैमरा ओपन करके चेहरे की फोटो लेनी होगी।

➞ आपकी केवाईसी फेच (KYC Fetch) करने के लिए आपको फोटो भेजनी होगी।

➞ ‘गेट स्टार्टेड’ (Get Started) के बटन पर क्लिक करने के बाद कैमरा ओपन होगा, आप कैमरे में देखें, अपने आँखों को एक दो बार बंद/चालू करें, उसके बाद वेरिफिकेशन खुद कंप्लीट होगा।

स्टेप 6: आप कस्टमर डीटेल्स एंटर करें।

➞ यहां पर आप अपना डेट ऑफ बर्थ इंटर करें।

➞ कोई भी 6 डिजिट पिन कोड इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। 

स्टेप 7: डिजिलॉकर (Digilocker) से आधार कार्ड वेरीफाई करें।

➞ अब अपना आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए डिजिलॉकर में लॉगिन करना होगा और आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करना होता है।

➞ डिजिलॉकर गवर्नमेंट की सर्विस है, अगर आप पहली बार ‘डिजिलॉकर’ का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पहले साइन अप (Sign up) करना होगा मोबाइल नंबर इंटर करके। 

 साइन अप करने का तरीका जानें:

➞ मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें।

➞ ‘सिलेक्ट आइडेंटिटी टाइप’ (Select Identity Type) में आपको ‘आधार’ सेलेक्ट करना है और अपना आधार नंबर एंटर करें। 

➞ अपना ‘फुल नेम’ इंटर करना है। ‘डेट ऑफ बर्थ’ इंटर करें।

➞ अब ‘जेंडर’ (Gender) सिलेक्ट करने के बाद कंसट पर ‘टिक’ करें और वेरीफाई पर क्लिक करें।

➞ ‘साइन अप’ करने के बाद आधार नंबर इंटर करने का ऑप्शन आएगा इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।

➞ ये होने के बाद आपको सारी जानकारी देखकर ‘अलाव’ (Allow) पर क्लिक करना है।

स्टेप 8: केवाईसी सक्सेसफुली फेच होने के बाद प्रोसेस पर क्लिक करें।

➞ केवाईसी फेच होने के बाद कंसट पर टिक करें उसके बाद प्रोसेस पर बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अपनी एमपिन (mPIN) सेट करें।

➞ एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में दोबारा लोगिन करने के लिए एमपिन का इस्तेमाल किया जाता है। 

➞ 4 डिजिट एमपिन 2 बार इंटर करने के बाद ‘क्रिएट नौ’ (Create now) के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 10: एमपिन सेट करने के बाद ‘एडीशनल डीटेल्स’ इंटर करें।

➞ एडीशनल डीटेल्स में आपको एनुअल इनकम, मैरिटल स्टेटस, ऑक्यूपेशन, ईमेल आईडी और आप फिजिकली डिसेबल्ड पर्सन है या नहीं पूछेगा ऑप्शन सेलेक्ट करें।

➞ नीचे आपको नॉमिनी ऐड करने का भी ऑप्शन मिलेगा यस (yes) पर क्लिक करके प्रोसीड पर क्लिक करें।

➞ नॉमिनी की डिटेल्स में आप जिसको नॉमिनी बनाना चाहते हैं उनका पूरा नाम लिखें, डेट ऑफ बर्थ लिखे, रिलेशन क्या है आपका उनसे सेलेक्ट करें, नॉमिनी एड्रेस इंटर करें और प्रोसीड पर क्लिक करें। 

 इस तरह अकाउंट सक्सेसफुली सेटअप हो चुका है, बस आपको ₹1 पेमेंट करके अकाउंट को एक्टिवेट करना है।

स्टेप 11: ₹1 पेमेंट करके एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट एक्टिवेट करें।

➞ अब एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए ऐड मनी के ऑप्शन में ₹1 इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें।

➞ पेमेंट करने के लिए आप गूगलपे या फोनपे का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेमेंट कंप्लीट होने के बाद आपका बैंक अकाउंट सक्सेसफुली एक्टिवेट हो जाएगा।

 इस तरह आप अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट को आसानी से ओपन कर सकते हैं।

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट डिटेल्स जानने के लिए होम पेज पर ‘व्यू डीटेल्स’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आप एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट बैलेंस, डेबिट कार्ड, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि देख सकते हैं।

इसके बाद आप एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट को फोनपे या गूगल पे से लिंक करके किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं।

ऑफलाइन एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट कैसे खोलें?

★ आईडेंटिटी प्रूफ के लिए 

☆ आधार कार्ड 

☆ पैन कार्ड 

☆ पासपोर्ट साइज फोटोस 

★ नजदीकी एयरटेल बैंकिंग पॉइंट पर जाएं।

☆ नजदीकी एयरटेल बैंकिंग पॉइंट या एयरटेल स्टोर पर जाएं।

★ स्टोर से एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ले और उसे ध्यान से भरे।

★ ज़रूरी डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करें।

★ बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन कंप्लीट करें।

☆ केवाईसी के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने के बाद आपका सक्सेसफुली एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपन हो जाएगा। अकाउंट ओपन होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ऐड करें?

आप किसी भी डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, यूपीआई एप के जरिए या फिर बैंक से सीधे एयरटेल पेमेंट बैंक या वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते हैं। 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट में पैसे ऐड करने के लिए एयरटेल थैंक्स एप इंस्टॉल करके, लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘ऐड मनी’ के बटन पर क्लिक कर पैसे ऐड कर सकते हैं।

एयरटेल पेमेंट बैंक में आधार कार्ड से पैसे निकालने पर चार्ज?

अगर आपके पास एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट है और आप AEPS सर्विस यानी आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप दिन में सिर्फ 2 ही  ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। एक ट्रांजैक्शन में आप ज्यादा से ज्यादा ₹10,000 निकाल सकते हैं। 

या हर महीने ₹50,000 कैश विड्रोल कर सकते हैं। 

एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 10 ट्रांजैक्शंस ही कर सकते हैं। इन लिमिट का ध्यान रखते हुए अगर आप ट्रांजैक्शंस करते हैं तो आप पर कोई चार्ज नहीं लगता। अगर इन लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शंस करते हैं तो आप पर चार्ज लगता है।  

एयरटेल पेमेंट बैंक के सारे चार्जेज

अकाउंट फैसिलिटेशन चार्ज*₹ 100*
कैश विड्रोल₹ 0 से ₹ 10,000 के बीच में फ्री कॅश विड्रो कर सकते हैं। ₹10,000 से ज्यादा कैश विड्रोल करते हैं तो माउंट का 0.65%.
नेफ्टफ्री (Free)
आइएमपीएसअमाउंट का 1.25% 
इंटरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग से कैश डिपॉजिटफ्री
बैंकिंग पॉइंट्स से कैश डिपॉजिट₹0 से ₹25,000 अमाउंट के लिए फ्री।₹25,000 के ₹50,000 अमाउंट के लिए, अमाउंट का 0.5%.50,000 से ज्यादा के लिए अमाउंट का 0.5% चार्ज कटता है।
कार्डलेस कैश विड्रोल (app only)फ्री
AEPS कैश विड्रोल हर दिन में 2 ट्रांजैक्शंस मैक्सिमम।हर महीने में 10 ट्रांजैक्शंस। याहर महीने ₹50,000 कैश विड्रोल (जो भी काम हो) ₹10,000 मैक्सिमम अमाउंट हर एक ट्रांजैक्शन के लिए।
Source: Airtel Payments Bank

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  1. क्या एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने पर एटीएम कार्ड मिलता है?

    एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के बाद वर्चुअल डेबिट कार्ड को इशू कर सकते हैं इसके अलावा आप फिजिकल डेबिट कार्ड को भी अपने पते पर मंगा सकते हैं।

  2. एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?

    आपको सिर्फ बेसिक आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट लगते हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटोस अगर ऑफलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोल रहे हैं तो। ऑनलाइन आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं है, बस आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी इंटर करनी होती है और आधार बेस्ड केवाईसी करनी होती है।

  3. एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

    अगर आप ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करते हैं तो केवाईसी होने के तुरंत बाद आपका एयरटेल बैंक अकाउंट खुल जाएगा। अगर आप ऑफलाइन बैंकिंग पॉइंट जाकर एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलते हैं तो उसके लिए आपको कुछ घंटे का समय लग सकता है।

  4. बिना एयरटेल रिचार्ज के एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोल सकते हैं?

    अगर आप एयरटेल सब्सक्राइबर नहीं है तो भी आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं।

  5. क्या एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने और मेंटेन करने के लिए फीस लगती है?

    देखा जाए तो एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए कोई फीस नहीं है, लेकिन मेंटेनेंस चार्ज ₹100 और अकाउंट फैसिलिटेशन चार्ज ₹100+ जीएसटी है। एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़े बहुत सारे सर्विसेज के लिए अलग-अलग चार्ज हैं जिनको आप इस पीडीएफ से जान सकते है।

  6. बिना पैन कार्ड के एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट कैसे खोलें?

    बिना पैन कार्ड के आप एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नहीं खोल सकते।

  7. घर बैठे ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट कैसे खोलें?

    घर बैठे ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट्स बैंक का अकाउंट खोलने के लिए एयरटेल थैंक्स एप का इस्तेमाल करें। एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के डिटेल स्टेप्स हमने इस आर्टिकल में ऊपर बताये है।

  8. एयरटेल पेमेंट्स बैंक केवाईसी कैसे करें?

    ऑनलाइन आधार बेस्ड केवाईसी एयरटेल पेमेंट्स बैंक मे कर सकते हैं।

  9. एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

    अगर आप एयरटेल कस्टमर है तो इस 400 नंबर पर कॉल करें अगर आप एयरटेल कस्टमर नहीं है तो 8800688006 इस नंबर पर कॉल करें।

  10. ऑफलाइन एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट कहां पर खोलें?

    ऑफलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए नजदीकी एयरटेल सर्विस सेंटर/बैकिंग पॉइंट पर जाए। ऑनलाइन गूगल से नजदीकी एयरटेल बैंकिंग पॉइंट पता कर सकते हैं। 

  11. एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

    एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर पता करने के लिए आपको ‘एयरटेल थैंक्स एप’ ओपन करना चाहिए, ‘व्यू बैंक डिटेल्स’ के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी अकाउंट की सारी जानकारी देख सकते हैं, अपना अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी।

  12. एयरटेल पेमेंट बैंक आईएफएससी कोड क्या है?

    एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड है AIRP0000001. फिलहाल पुरे भारत के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड एक ही है आप इस आईएफएससी कोड का इस्तेमाल एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं।

  13. एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने में कितना पैसा लगता है?

    एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ऑनलाइन खोलने पर आपको कोई भी फीस नहीं लगती।

  14. एयरटेल पेमेंट बैंक में कितने पैसे जमा कर सकते हैं?

    एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद ज्यादा से ज्यादा ₹2,00,000 अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं। यह आरबीआई की गाइडलाइन है। 

ऑनलाइन सबीआई मे सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?

1 thought on “5 मिनट मे ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक कैसे खोलें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top