बैंक में एप्लीकेशन लिखने के लिए जरूरी बातें (Instructions)
बैंक एप्लीकेशन आपको सफेद पेपर में लिखना चाहिए, जो A4 साइज का होता है।
बैंक एप्लीकेशन लिखते वक्त गलती होने पर उसे काटे नहीं। दूसरा एप्लीकेशन लिखे।
बैंक एप्लीकेशन आप हिंदी या इंग्लिश में लिख सकते है।
बैंक एप्लीकेशन आप क्यों लिख रहे हैं इसके बारे में आपको एप्लीकेशन में लिखना जरूरी है।
बैंक एप्लीकेशन में अपना यूजरनेम, पासवर्ड, पेटीएम पिन, सीवीवी, यूपीआई पिन जैसी जानकारी नहीं लिखनी है।
बैंक एप्लीकेशन मे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी लिख सकते हैं।
किन बातों के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिख सकते हैं
➜ एटीएम अप्लाई करने के लिए।
➜ एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए।
➜ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने के लिए।
➜ बैंक एनओसी पत्र के लिए
➜ बैंक ट्रांसफर करने के लिए।
➜ बैंक अकाउंट बंद करने के लिए।
➜ स्टेटमेंट निकालने के लिए।
जब आप अपने बैंक ब्रांच जाते हैं तो अलग-अलग कामों के लिए बैंक ब्रांच से आप फॉर्म लेकर भरने के बाद सबमिट कर सकते हैं। लेकिन कुछ कामों के लिए बैंक में फॉर्म नहीं होते हैं तो आप उन कामों को बैंक में सबमिट करने के लिए ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे – फॉर्मेट (हिंदी)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
लखनऊ शाखा
विषय:- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
में गौस शाह आपके बैंक का एक खातादारी हूं। श्रीमान मेरा खाता संख्या 9876 543 2100 है। मुझे सैलरी प्रूफ के लिए 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट चाहिए। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरे इस आवेदन को स्वीकार करें।
धन्यवाद आपका विश्वासी
(हस्ताक्षर करें) गौस शाह
तारीख: खाता नंबर: AAA*
मोबाइल नंबर: BBB*
- इस एप्लीकेशन में आपको बैंक का नाम, आपका नाम, ब्रांच नेम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, खुद का लिखना होगा।
- बैंक में एप्लीकेशन सबमिट करने वाली तारीख भी लिखनी होगी।
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे – फॉर्मेट (English)
To,
The Branch Manager,
State Bank of India,
Lucknow Branch.
Subject:- Application for Bank Statement.
Sir,
I am Gouse Shah, an account holder of your bank. My account number is 9876 543 2100. I need a 6 months bank statement for salary proof. So I request you to accept this application of mine.
Yours faithfully Account Number:
Gouse Shah Mobile Number:
(Sign)
Date:
डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन (हिंदी)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
यूको बैंक
इंदौरी शाखा
विषय: एटीएम कार्ड बनाने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं गौस शाह (आपका नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूं, मेरा खाता संख्या: 765427890000 है। महोदय मेरे पास एटीएम कार्ड नहीं होने के कारण पैसे के लेनदेन में काफी परेशानी हो रही है, इसलिए मैं अपने खाते का एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहता हूं।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते का एटीएम कार्ड प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम:
दिनाक:
मोबाइल नंबर:
डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन (English)
To
The Branch Manager
UCO Bank
Indori Branch
Subject: To issue ATM card
Sir,
I Gouse Shah (your name) an account holder of your bank. My account number is: 765427890000. Sir, I am facing a lot of difficulty in transactions, due to not having an ATM card, so I want to apply for an ATM card.
Therefore, I request you to kindly provide an ATM card for our account. I will always be grateful to you.
Your faithful
Name:
Date:
Mobile number:
डेबिट कार्ड अप्लाई करने के आसान तरीके?
एटीएम कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? (हिंदी)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया
शाखा भोपाल
विषय:- एटीएम कार्ड खो जाने हेतु आवेदन पत्र।
मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है और मैं आपके बैंक का खाताधारी हूं। मेरा अकाउंट नंबर है (अपना अकाउंट नंबर लिखें) मेरा एटीएम कार्ड खो गया है, जिसका नंबर (एटीएम कार्ड नंबर लिखें) है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर नया एटीएम कार्ड देने की कृपया करें। इसकेलिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम:
पता:
अकाउंट नंबर:
मोबाइल नंबर:
हस्ताक्षर
एटीएम कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? (English)
To
The Branch Manager
Bank of India
Branch Bhopal
Subject:- Application for lost ATM card.
My name is (write your name) and I am an account holder of your bank. My account number is (write your account number). My ATM card is lost, its number is (write ATM card number).
Therefore, I request you to please block my lost ATM card and give me a new ATM card. I will be grateful to you for this.
Thank you
Your faithfully
Name:
Address:
Account number:
Mobile number:
Signature
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन (हिंदी)
सेवा में
ढोलकपुर शाखा
प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक
विषय:- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने हेतु आवेदन पत्र।
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके बैंक का एक खाता धारी हूं, मेरा खाता नंबर (अपना अकाउंट नंबर लिखें) है। मैं अपने बचत खाते का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलना चाहता हूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते का मोबाइल नंबर (अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें) से बदलकर (अपना नया मोबाइल नंबर लिखें) ये रजिस्टर करें, इस सेवा के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद आपका विश्वासी
दिनांक नाम:
सिग्नेचर करें खाता नंबर:
पुराना मोबाइल नंबर:
नया मोबाइल नंबर:
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन (English)
To
The Dholakpur Branch Manager
HDFC
Subject:- Application for change of mobile number and email ID.
It is my humble request, that I am an account holder of your bank, my account number is (write your account number) I want to change the mobile number and email ID of my savings account.
Therefore I request you to kindly change the mobile number of my savings account from (write your old mobile number) to (write your new mobile number) and register it, I will be very grateful to you for this service.
Thank you Yours faithfully
Date: Name:
Signature Account No:
Old Mobile No:
New Mobile No:
एसबीआई बैंक मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
एड्रेस बदलने के लिए बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
आईसीआईसीआई बैंक
पटना आईपीएस गली ब्रांच
विषय:- बैंक अकाउंट में एड्रेस बदलने हेतु आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का एक खाताधारक हूं । मेरा बैंक अकाउंट नंबर है (अपना अकाउंट नंबर लिखें) आपके शाखा मे (शाखा नाम लिखें)।
मैं हाल ही में अब पुराना पता जो इस बैंक अकाउंट में रजिस्टर है उससे नए पाते में स्थानांतरित हो गया हूं। मेरा नया पता है (नया पता लिखें)। नये पते को अपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे बैंक अकाउंट में पुराने पते को बदलकर नया पता रजिस्टर करने की कृपा करें। इसके लिए में आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम:
मोबाइल नंबर:
अकाउंट नंबर:
एड्रेस बदलने के लिए बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे (English) में
To
The Branch Manager
ICICI Bank
Patna IPS Gali Branch
Subject:- Application for change of address in bank account.
Sir/Madam
It is my humble request that I (your name) an account holder of your bank. My bank account number is (write your account number) in your branch (write branch name).
Recently I have shifted to a new address from the old address which is registered in this bank account. My new address is (write new address). I want to get the new address registered with my bank account.
Therefore, I am requesting you kindly change the old address in my bank account and register the new address. I will be grateful to you for this.
Yours faithfully
Signature
Name:
Mobile number:
Account number:
जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? (हिंदी)
सेवा में
ब्रांच मैनेजर
इंडियन बैंक
न्यू देल्ही
तारीख:
विषय:- जॉइंट अकाउंट से सिंगल अकाउंट में बदलने हेतु आवेदन पत्र।
सर/मैडम,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। आपके ब्रांच में मेरा सेविंग अकाउंट है मेरा और मेरे बच्चे का जॉइंट अकाउंट है। अभी मेरा बच्चा बड़ा हो चुका है और वह सिंगल अकाउंट चला सकता है, इसलिए आपसे निवेदन है कि इस ज्वाइंट अकाउंट को मेरे बेटे के नाम पर सिंगल अकाउंट मे बदले।
मेरे बेटा/बेटी की डिटेल्स है:
- नाम:
- उम्र:
अतः मेरे जॉइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम:
अकाउंट नंबर:
मोबाइल नंबर:
सिग्नेचर
जॉइंट अकाउंट को सिंगल करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? (English)
To
The Branch Manager
Indian Bank
New Delhi
Date:
Subject:- Application to convert a joint account into single account.
Sir/Madam,
My name is (write your name). I have a savings account in your branch. This is a joint account between me and my child. Now my child has grown up and can hold a single account, hence I am requesting you to convert this joint account into a single account in the name of my son.
My son’s details are:
- Name:
- Age:
I will be grateful to you for converting my joint account into a single account.
Yours faithfully
Name:
Account Number:
Mobile Number:
Signature
गलत बैंक अकाउंट में पैसे जाने पर एप्लीकेशन (हिंदी)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
जीरोमाइल शाखा, मुजफ्फरपुर
विषय:- दूसरे के खाते में पैसे चले जाने पर आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखिए) आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मैं गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसे भेज दिया हूं, जिसका खाता नंबर है (बैंक अकाउंट नंबर लिखें)।
मुझे उसके खाते से पैसे वापस लेने हैं ताकि मैं पैसों को सही जगह पर भेज सकूं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे पैसों को वापस लाने में मेरी मदद करें। इस उपकार के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम:
अकाउंट नंबर:
मोबाइल नंबर:
दिनांक:
गलत बैंक अकाउंट में पैसे जाने पर एप्लीकेशन (English)
To
The Branch Manager
Union Bank of India
Zeromile Branch, Muzaffarpur
Subject:- Money transferred to someone else’s account
Sir,
It is humbly requested that I (write your name) an account holder of your bank. I have mistakenly transferred money to someone else’s account whose account number is (write bank account number).
I have to regain my money from his account so that I can transfer the money to the right person.
Therefore, I am requesting you to help me in getting my money back. I will be grateful to you for this favor.
Yours faithfully
Name:
Account number:
Mobile number:
Date:
बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए एप्लीकेशन (हिंदी)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक
औरंगाबाद
विषय:- बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम गौस शाह है, मैं आपके बैंक का खाताधारी हूं, मेरा खता नंबर (अपना खाता नंबर लिखें) है। मेरी नौकरी के ट्रांसफर के कारण मैं अपना बैंक खाते को आपकी शाखा से नई शाखा (नयी शाखा का नाम लिखें), आईएफएससी कोड (आईएफएससी कोड लिखें) है इसमें ट्रांसफर करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा बैंक दूसरे शाखा (शाखा नाम) मे ट्रांसफर करने की कृपा करें।
आपका विश्वासी दिनांक:
नाम
संख्या नंबर:
मोबाइल नंबर:
हस्ताक्षर
बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए एप्लीकेशन (English)
To
The Branch Manager
Punjab National Bank
Aurangabad
Subject:- Application for transfer of bank account to another branch.
Sir,
My name is Gouse Shah, I am an account holder of your bank, my account number is (write your account number).
Due to transfer of my job, I want to transfer my bank account from your branch to new branch (write name of new branch), IFSC code is (write IFSC code).
Therefore, Sir, I am humbly requesting you to kindly transfer my bank account to another branch (branch name).
Yours faithfully
Date:
Name:
Number:
Mobile Number:
Signature
ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करें?
ट्रांजैक्शन फेल होने पर एप्लीकेशन लिखें (हिंदी)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
इंडियन ओवरसीज बैंक
देहरादून
विषय:- बैंक खाते से पैसे कट जाने और नहीं पहुंचने के संबंध में पत्र।
महाशय,
विनम्र निवेदन है कि मैं गौस शाह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं, मैं दो दिन पूर्व (डेट लिखें) को अपने खाते से ₹15,000 इस खाते (खाता संख्या लिखें) मे भेजा था । लेकिन वह पैसे अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंचे हैं और मेरे खाते से पैसे काटे जा चुके हैं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की कृप्या कारण का पता लगाए और उन तक पैसे जल्द से जल्द पहुंचाएं, यह राशि उन तक पहुंचना अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वास
गौस शाह
खाता नंबर:
मोबाइल नंबर:
अपना सिग्नेचर करें
ट्रांजैक्शन फेल होने पर एप्लीकेशन लिखें (English)
To
The Branch Manager
Indian Overseas Bank
Jaipur
Subject:- Regarding money being deducted from bank account and not reaching.
Sir,
It is my humble request that I Gouse Shah an account holder of your bank, I had sent ₹15,000 from my bank account to this account (write account number) two days ago on (write date). But that money has not reached his account yet and money has been deducted from my account.
Therefore, it is my humble request to you is please find out the reason and send the money to him as soon as possible, it is very important that this amount reaches him, for this I will always be grateful to you.
Yours faithfully
Name:
Gouse Shah:
Account number:
Mobile number:
Signature
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन (हिंदी)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ बरोदा
लुधियाना ब्रांच
विषय:- बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम गौस शाह है। मेरा खाता नंबर (अकाउंट नंबर लिखें) है तथा एटीएम नंबर (एटीएम नंबर लिखें) है, जिसे मैं किसी कारण वर्ष चलाने में असमर्थ हूं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा खाता बंद करवायें तथा बकाया राशि मुझे प्रदान करने की कृपा करें।
आपका विश्वासी
गौस शाह
खाता नंबर:
एटीएम नंबर:
मोबाइल नंबर:
हस्ताक्षर
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन (English)
To
The Branch Manager
Bank of Baroda
Ludhiana sector 75 Branch
Subject:- Application for closing bank account.
Sir,
My name is Gouse Shah, my account number is (write account number) and ATM number is (write ATM number), which I am unable to use due to some reason.
Therefore, I request you to close my account and kindly give me the outstanding amount.
Yours faithfully
Gaus Shah
Account number:
ATM number:
Mobile number:
Signature
बैंक एनओसी (NOC) एप्लीकेशन लिखें (हिंदी)
सेवा में
श्रीमान प्रबंधक महोदय
इंडियन बैंक
बैंक का पता
विषय:- ऋृण/लोन पूरा होने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु।
महोदय,
मैं आपके बैंक में बचत खाता (खाता नंबर लिखे) का धारक हूं। मुझे आपके बैंक द्वारा 1,00,000 ऋृण लोन प्रदान किया गया था, जिसको चुकाने की अवधि 5 वर्ष और ब्याज दर प्रतिवर्ष (ब्याज दर प्रतिशत लिखे) प्रतिशत थी। मैं बैंक द्वारा निर्देशित सभी नियमों, शर्तों का पालन करते हुए ऋृण को पूर्ण रूप से जमा कर दिया हूं।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने की कृपया करें। मैं इस आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अटैच कर रहा हूं।
- पासबुक की कॉपी
- लोन चुकता रसीद
आपका विश्वासी
गौस शाह
खाता नंबर:
बैंक एनओसी (NOC) एप्लीकेशन लिखें (English)
To
The Bank Manager
Indian Bank
Bank Address
Subject:- Application For No Objection सर्टिफिकेट (NOC) on completion of loan.
Sir,
I am a holder of savings account (write account number) in your bank. I was provided a loan of Rs. 1,00,000 by your bank, the repayment period of which was 5 years and interest rate was (write interest rate percentage) percent per annum.
I have repaid the loan in full by following all the terms and conditions prescribed by the bank.
Therefore I request you to kindly issue me No Objection Certificate (NOC). I am attaching the following documents with this application.
- Copy of passbook
- Loan repayment receipt
Yours faithfully
Gouse Shah
Account Number:
बैंक मैनेजर को आवेदन लिखते समय ध्यान देने वाली बातें
● जिस कारण की वजह से एप्लीकेशन लिख रहे हैं सिर्फ उसी के बारे में बात करें, एप्लीकेशन में सिर्फ ‘टू द पॉइंट’ बात लिखें।
● एप्लीकेशन लिखने में कोई भी गलती ना करें।
● एप्लीकेशन में अपना बैंक अकाउंट नंबर जरूर लिखें।
● अपनी डिटेल्स में अपना नाम अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर जरूर लिखें।
● एप्लीकेशन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करके सबमिट करें।
● एप्लीकेशन में सबमिट करने वाली डेट लिखें और एप्लीकेशन के आखिर में अपनी सिग्नेचर जरूर करें।
● एप्लीकेशन को हिंदी या इंग्लिश में लिखें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन के साथ कौन सा दस्तावेज चाहिए?
एप्लीकेशन के साथ बैंक मैनेजर को और कौन से दस्तावेज चाहिए यह एप्लीकेशन टाइप पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए अगर आपको अपना एड्रेस चेंज करना है तो आपको अपना एड्रेस प्रूफ यानी आधार कार्ड भी सबमिट करना होता है। इसी तरीके से आप किस कारण से एप्लीकेशन लिख रहे हैं उससे जुड़े ज़रूरी डॉक्युमेंट सबमिट करने होते हैं।
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे भेजें?
बैंक मैनेजर का एप्लीकेशन भेजने के लिए आप बैंक ब्रांच जाकर एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं, इसके अलावा आप डाक या ईमेल के जरिए एप्लीकेशन भेज सकते हैं।
क्या बैंक खाता बंद करने के लिए पासबुक जरूरी है?
जरूरी नहीं है, लेकिन अगर आपके पास पासबुक नहीं है तो खाता बंद करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
क्या किसी भी बैंक का एप्लीकेशन एक जैसा ही होता हैं?
किसी भी बैंक में एप्लीकेशन लिखने के लिए फॉर्मेट एक जैसा ही होता है, हमने ऊपर अलग-अलग कारण के लिए बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं बताया है, बस आपको दी गई जानकारी से अपनी जानकारी बदलना है, बाकी का सब सेम होता है।
- एटीएम कार्ड अप्लाई और ब्लाक करने के लिए एप्लीकेशन?
- किसी भी बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन?
- Generate Any Bank Account Application Online Tool
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।