बैंक ऑफ़ बड़ौदा केवाईसी फॉर्म कैसे भरें? ऑनलाइन केवाईसी करें

जैसा कि आपको पता होगा कि आरबीआई गाइडलाइन के मुताबिक हर बैंक को समय-समय पर अपने बैंक अकाउंट होल्डर की केवाईसी अपडेट करते रहना होगा।

नया अकाउंट खोलते वक्त केवाईसी डॉक्यूमेंट देने ही है, लेकिन अगर आप पुराने कस्टमर है तो भी आपको री-केवाईसी समय पर करते रहना चाहिए।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा री-केवाईसी डॉक्यूमेंट कैसे सबमिट करें?

जो इंडिविजुअल रेजिडेंट कस्टमर (Individual Resident Customers) है माइनर (minors) को छोड़के और जिनके पास आधार नंबर है, वह ऑनलाइन री-केवाईसी कर सकते हैं।

इंडिविजुअल रेजिडेंट कस्टमर (Individual Resident Customers) जिनके पास आधार नंबर और पैन कार्ड भी है वह वीडियो री-केवाईसी कर सकते हैं। वीडियो केवाईसी ऑनलाइन वीडियो कॉल से होती है।

अपने होम ब्रांच जाकर री-केवाईसी फॉर्म भरके, वैलिड डॉक्युमेंट अटैच करके सबमिट कर सकते हैं। बैंक ब्रांच जाकर कोई भी अपने बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट कर सकता है।

अगर केवाईसी अपडेट में एड्रेस चेंज नहीं करना है तो आप ईमेल, पोस्ट, कोरियर, फिजिकल डिलीवरी इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में केवाईसी फॉर्म के साथ कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

बैंक ऑफ बड़ौदा केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट है: 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटोस

बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी फॉर्म कैसे लिखते हैं इंस्ट्रक्शंस (Instructions) जाने?

✓ कभी भी किसी भी बैंक के किसी भी फॉर्म को भरने के लिए ब्लैक या ब्लू (Blue) पेन ही इस्तेमाल करें।

✓ अक्सर फॉर्म के ऊपर कुछ इंस्ट्रक्शंस दिए जाते हैं आपको उन्हें फॉलो करना होता है।

✓ फार्म में जानकारी हमेशा कैपिटल लेटर्स (CAPITAL LETTERS) में ही लिखें।

✓ लिखे हुए को कट ना करें, वरना आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

✓ फॉर्म भरना कंप्लीट होने के बाद सिग्नेचर और फोटोस ग्राफ बॉक्स ढूंढ कर सिग्नेचर करना और फोटो चिपकाना ना भूले।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?

सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी फॉर्म हासिल करें या फिर आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

★ कस्टमर आइडिया और अकाउंट टाइप (Customer ID Account Type)

अगर आपके पास कस्टमर आईडी है तो उसे लिखें अगर नहीं है तो खाली छोड़े, आपका अकाउंट टाइप नॉर्मल है या माइनर है इस पर टिक (✓) करें। 

  • अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो आपका नॉर्मल अकाउंट है, अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो माइनर अकाउंट है।

★ आधार ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी (Aadhar OTP based e-KYC)

ई-केवाईसी यानी आपके आधार के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर ई केवाईसी अपडेट की जाती है। अगर आप यह करना चाहते हैं तो टिक (✓) करें अगर नहीं करना चाहते हैं तो ना करें।

★ कस्टमर नेम और फादर नेम (Customer Name and Father/Spouse/Mother Name)

अब आपको अपना पूरा नाम लिखना है फर्स्ट नेम, मिडल नेम और लास्ट नेम के लिए अलग-अलग बॉक्स है तो उन बॉक्सेस मे ही अपना फर्स्ट मिडिल और लास्ट नेम लिखें। 

अपना फादर नेम मे, पिता का नाम पूरा लिखे फर्स्ट नेम मिडिल नेम और लास्ट नेम।

  • (Father/Spouse/Mother Name) इस तरह के ऑप्शंस में आप अपने पिता का नाम लिख सकते हैं, अपने हस्बैंड का नाम लिख सकते हैं और अपने मां का नाम भी लिख सकते हैं।

★ डेट ऑफ बर्थ और जेंडर (Date of Birth and Gender)

अपना डेट ऑफ बर्थ सही से बॉक्स में लिखें और आप फीमेल है या मेल है टिक (✓) करें।

★ पेन कार्ड या फॉर्म 60 (PAN card or Form 60)

आपके पास पैन कार्ड है तो पैन कार्ड (PAN Number) ऑप्शन बॉक्स में अपना पैन कार्ड नंबर लिखें और अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको फॉर्म 60 भरके के इस बॉब केवाईसी फार्म के साथ सबमिट करना होगा।

★ सीकेवाईसी नंबर (CKYC Number)

अगर आपके पास सीकेवाईसी नंबर है तो यहां पर लिखे अगर नहीं है तो खाली छोड़े।

★ प्रूफ ऑफ़ आईडेंटिटी एंड एड्रेस डॉक्यूमेंट (Proof of   Identity and Address Document Provided)

बैंक अकाउंट खोलते वक्त या फिर अकाउंट खोलने के बाद कभी आईडेंटिटी प्रूफ दिया है जिसमें आपका एड्रेस है, तो यस (Yes) पर टिक (✓) करें।

यस पर टिक करने के बाद डॉक्यूमेंट नाम के आगे उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखे जैसे आधार कार्ड पहले दिया था तो आधार कार्ड (Adhaar Card) लिखें। 

अगर पहले डॉक्यूमेंट नहीं दिया था तो ‘नो’ (No) पर टिक (✓) करें।

★ ऑक्यूपेशन और इनकम (Occupation & Income)

☆ ऑक्यूपेशन 

इस ऑक्यूपेशन ऑप्शन मे बहुत सारे ऑप्शंस होंगे आप क्या काम करते हैं उस पर टिक करें, जैसे सालारिड, सेल्फ एंप्लॉयड, रिटायर्ड, स्टूडेंट, हाउसवाइफ, पॉलिटिशियन, प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक सेक्टर, गवर्नमेंट आदि।

  • इसके अलावा सेल्फ एंप्लॉयड सिंस (Self Employed Since), नेचर ऑफ़ बिजनेस (Nature of Business), टाइप ऑफ़ कंपनी फर्म (Type of Company Firm), आदि ऑप्शन मे भी अपने मुताबिक सही ऑप्शन पर टिक करें।

☆ अगर आपने ‘सेल्फ एंप्लॉयड’ (Self Employed) पर टिक किया है तो आपको ‘सेल्फ एंप्लॉयड प्रोफेशनल’ (Self Employed Professional) ऑप्शन में जॉब पर टिक करना होगा 

जैसे डॉक्टर, आईटी कंसलटेंट, लॉयर, आर्किटेक्ट, आदि। इनमें से कोई भी नहीं है तो वहां पर लिखने का ऑप्शन होगा आप वहां पर अपनी जॉब का नाम  लिख भी सकते हैं।

☆ ग्रॉस एनुअल इनकम (Gross Annual Income)

इस ऑप्शन में आप साल मे कितना पैसा कमाते हैं उस पर टिक करें। यहां पर ‘<50000’ से कम, 50000 से 1 लाख,1 लाख से 3 लाख, आदि इस तरह के ऑप्शन होंगे आपको अपनी इनकम पर टिक करना है।

☆ रेजिडेंस टाइप (Residence Type)

इस ऑप्शन में आपके नाम पे घर है या रेंट पर रहते हैं सेलेक्ट करना है, यहां पर ऑप्शंस ओनद (Owned), रेंटल/लीज, एन्सेस्ट्राल/फॅमिली (Acestral/Family), कंपनी प्रोवाइड (Company Provided)। इनमें से किसी एक ऑप्शन पर टिक करें।

★ परमानेंट एड्रेस और मैलिंग/करंट ऐड्रेस 

 इस सेक्शन में आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे 

  1. (There is no change in my mailing/permanent address contact number)
  2. (I wish to change my mailing/permanent address contact details as below)

अगर परमानेंट एड्रेस को चेंज नहीं करना चाहते है तो फर्स्ट वाले ऑप्शन पर टिक करें और अगर आप इस केवाईसी फॉर्म से अपना एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

☆ परमानेंट एड्रेस लिखें 

अब आपको अपना पूरा परमानेंट एड्रेस लिखना है फ्लैट नंबर, रोड नेम, लैंडमार्क, सिटी, स्टेट, मोबाइल नंबर, पिन कोड, कंट्री और ईमेल आईडी है तो वह भी लिखें।

☆ मेलिंग/करंट ऐड्रेस लिखें 

अगर आपका परमानेंट एड्रेस और करंट एड्रेस अलग-अलग है तो आपको अलग-अलग लिखना होगा अगर एक ही है तो सिर्फ परमानेंट एड्रेस लिखें और करंट एड्रेस में ‘सेम अस अबोव’ (Same as Above) लिखें।

★ डिक्लेरेशन (Declaration)

☆ बैंक ऑफ़ बरोदा केवाईसी फॉर्म के आखिरी भाग  डिक्लेरेशन मे आपको पैन कार्ड नंबर लिखना है, अगर पैन कार्ड नहीं है तो ‘फॉर्म 60’ ऑप्शन पर टिक करें। 

☆ प्लेस (Place) के ऑप्शन में आपको जगह का नाम लिखना है, डेट (Date) की जगह पर आपको फॉर्म सबमिट करने का डेट लिखना है और सिग्नेचर (Signature) भी जरूर करें। सिग्नेचर करने के बाद आपको ‘फोटो बॉक्स’ के ऑप्शन में पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकना है।

इस तरह आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं।

हर बैंक ब्रांच में केवाईसी फॉर्म आपको अलग मिल सकता है, इसका स्ट्रक्चर अलग हो सकता है या ऑप्शंस आगे पीछे हो सकते है , लेकिन यही ऑप्शंस मिलेंगे इसलिए इन ऑप्शन को समझने के बाद, आप किसी भी बैंक ऑफ़ बरोदा केवाईसी फॉर्म को भर सकते हैं।

ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बरोदा री-केवाईसी कैसे करें?

आधार कार्ड से बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी अपडेट करने के लिए इस मेथड का इस्तेमाल करें। 

ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ोदा री-केवाईसी करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल पर जाए और सर्च करें ‘बॉब री केवाईसी’ (Bob Re-KYC)।

स्टेप 2: बैंक ऑफ़ बड़ौदा की जो पहले वेबसाइट (Periodic Updation of KYC (ReKYC) आएगी उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: वेबसाइट ओपन होने के बाद थोड़ा स्क्रॉल करें नीचे आपको ‘ऑनलाइन री-केवाईसी थ्रू वेब पोर्टल’ (Online Re KYC through Web Portal) लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब री-केवाईसी करने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ोदा पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपना ‘अकाउंट नंबर’ और ‘मोबाइल नंबर’ इंटर करना है। (आपके बैंक का रजिस्टर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का रजिस्टर मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए, उसी नंबर को इंटर करें)

स्टेप 5: अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद ‘जेनरेट ओटीपी’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उसे इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अगले पेज में आपको अपनी कस्टमर आईडी सेलेक्ट करना है।

स्टेप 8: अब आपको फॉर्म फिल करना होगा उसके बाद इस फॉर्म को सबमिट करें।

स्टेप 9: अगर आपको केवाईसी की जरूरत नहीं है तो यह मैसेज आएगा, (Great! you are not due for Re-KYC).

इस तरह आप आधार कार्ड से ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा री-केवाईसी कर सकते हैं।

अगर आप आधार कार्ड और पैन कार्ड से अपना बैंक ऑफ़ बरोदा केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो आपको वीडियो केवाईसी का इस्तेमाल करना चाहिए। 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उसी पोर्टल से वीडियो केवाईसी भी कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा विडियो केवाईसी कैसे करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा विडियो केवाईसी कैसे करें 
Source: BoB Bank

वीडियो केवाईसी बैंक ऑफ़ बड़ोदा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें: 

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल पर जाएं और ‘बैंक ऑफ़ बड़ोदा री-केवाईसी पोर्टल’ सर्च करें।

स्टेप 2: अब बैंक ऑफ़ बड़ोदा री-केवाईसी पोर्टल पर जाकर स्क्रॉल करें नीचे आपको ‘वीडियो केवाईसी’ (Video KYC) ऑप्शन लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: वीडियो केवाईसी का प्रोसेस चालू करने के बाद ‘कंसेंट’ पूछा जाएगा ‘ओके’ (OK) पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपको ‘कस्टमर आईडी’ इंटर करनी है उसके बाद ‘मोबाइल नंबर’ इंटर करना है, इसके अलावा जो भी जानकारी पूछी जा रही है उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 5: बैंक ऑफ़ बड़ोदा वीडियो केवाईसी के लिए सबमिट करने के बाद तीन दिनों के अंदर आपको वीडियो केवाईसी के लिए कॉल आएगा बैंक की कर्मचारी की तरफ से।

स्टेप 6: सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:00 तक आपको कभी भी वीडियो केवाईसी कॉल आ सकती है।

स्टेप 7: वीडियो केवाईसी कॉल आने से पहले आप अपने पैन कार्ड और एक वाइट पेपर के साथ रेडी रहे।

स्टेप 8: वीडियो केवाईसी शुरू होने के बाद आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होता है वीडियो में और व्हाइट पेपर पर सिग्नेचर करके भी दिखाना होता है ब्लू या ब्लैक पेन से।

इतना करने के बाद आपकी बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट में वीडियो केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा री-केवाईसी पोर्टल जाकर जानकारी इंटर करने के बाद अगर आपको यह मैसेज (You are not due for ReKYC) आ रहा है तो आपके बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट को केवाईसी की जरूरत नहीं है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  1.  बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

    अगर बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास केवाईसी फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक कॉपी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोस होना चाहिए।
    अगर आप वीडियो केवाईसी से अपने केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
    ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ोदा री-केवाईसी पोर्टल से केवाईसी करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ आधार कार्ड, अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत है।

  2. क्या मै बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी ऑनलाइन कर सकता हूँ? 

    हां कर सकते हैं, ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी पोर्टल पर जाकर केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। 

  3. केवाईसी नहीं करूंगा तो क्या होगा?

    आरबीआई की गाइडलाइन है कि हर अकाउंट होल्डर को अपना केवाईसी समय-समय पर अपडेट करना चाहिए। अगर आपके बैंक अकाउंट को केवाईसी की जरूरत है और आपकी केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं, तो आपका बैंक अकाउंट में ट्रांजैक्शन करना मुश्किल हो सकता है। आपका बैंक अकाउंट एनएक्टिव (Inactive) हो सकता है। फिर अपने बैंक अकाउंट को सही से इस्तेमाल करने के लिए यह एक्टिव करने के लिए केवाईसी करना पड़ेगा।

2 thoughts on “बैंक ऑफ़ बड़ौदा केवाईसी फॉर्म कैसे भरें? ऑनलाइन केवाईसी करें”

    1. बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने के लिए अपने बैंक ब्रांच से कांटेक्ट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top