SBI KYC फॉर्म भरने का तरीका – पूरी जानकारी

  1. उसी शाखा में जाएँ जहाँ आपने खाता खोला था।
  2. केवाईसी फॉर्म प्राप्त करें।
  3. याद रखें:
    • सारी जानकारी बड़े अक्षरों (CAPITAL LETTERS) में लिखें।
    • सिर्फ नीले या काले पेन का उपयोग करें।

केवाईसी फॉर्म इस तरह भरें

1. शाखा का नाम (Branch Name):

  • फॉर्म के शीर्ष भाग में अपनी शाखा का नाम लिखें।

2. नाम (Name):

  • यदि फॉर्म में पहला नाम (First Name)मध्य नाम (Middle Name) और उपनाम (Surname) के लिए अलग-अलग बॉक्स हैं:
    • सभी को सही-सही भरें।
    • मध्य नाम न होने पर उसे खाली छोड़ दें

3. खाता नंबर (Account Number):

  • अपनी पासबुक से खाता नंबर देखकर लिखें।

4. निवास स्थिति (Residential Status):

  • आवासीय व्यक्ति (Residential Individual) का विकल्प चुनें।

5. व्यवसाय का प्रकार (Occupation Type):

  • इनमें से अपना विकल्प चुनें:निजी क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र, पेशेवर, स्वरोजगार, गृहिणी, छात्र
  • वार्षिक आय (Annual Income) लिखें।

6. आधार और पैन नंबर:

  • आधार नंबर (जैसे: 3333 7777 5555) लिखें।
  • पैन नंबर (जैसे: HINDI3756S) लिखें।

7. आधिकारिक दस्तावेज़ (OVD – Official Valid Document):

  • दिए गए विकल्पों में से एक दस्तावेज़ चुनें (जैसे: ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)।
  • उस पर सही (✓) का निशान लगाएँ और दस्तावेज़ नंबर लिखें।

8. वर्तमान/स्थायी पता (Current/Permanent Address):

  • पता प्रकार में आवासीय (Residential) पर सही (✓) लगाएँ।
  • दस्तावेज़ नंबर फिर से लिखें।
  • पूरा पता बॉक्स में लिखें:
    • शहर, राज्य, देश, पिन कोड अलग-अलग भरें।
  • वर्तमान और स्थायी पता अलग-अलग होने पर दोनों भरें

9. संपर्क विवरण (Contact Details):

  • मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखें।
  • यदि हो तो ईमेल आईडी लिखें।

10. तारीख और स्थान (Date & Place):

  • फॉर्म जमा करने की तारीख लिखें।
  • अपने शहर का नाम लिखें।

11. हस्ताक्षर और फोटो:

  • खाताधारक का अंगूठे का निशान/हस्ताक्षर करें।
  • फोटो निर्धारित बॉक्स में चिपकाएँ।

12. दस्तावेज़ संलग्न करें:

  • फॉर्म के साथ इनकी फोटोकॉपी अटैच करें:पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक
  • शाखा में जमा करें

महत्वपूर्ण नोट:

एसबीआई की विभिन्न शाखाओं में फॉर्म का प्रारूप भिन्न हो सकता है, पर सभी विकल्प समान होंगे। अपनी जानकारी के अनुसार सही (✓) लगाएँ और भरें।

केवाईसी अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट

सेविंग अकाउंट में केवाईसी के लिए इन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ती है: 

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • नरेगा कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड

अगर माइनर अकाउंट है, अकाउंट होल्डर 10 साल से छोटा है तो केवाईसी के लिए जो अकाउंट मैनेज कर रहा है उसकी आईडी प्रूफ लगेगी।

एनआरआई (NRI) अकाउंट मे केवाईसी के लिए डॉक्युमेंट है:

  • इंडियन एम्बेसी
  • नोटरी पब्लिक 
  • फॉरेन ऑफिसेज 

केवाईसी फॉर्म क्या होता है?

अगर आपका बैंक खाता निष्क्रिय (Inactive) हो जाता है या लंबे समय तक उसमें कोई लेन-देन नहीं होता, तो केवाईसी अपडेट करना आवश्यक होता है।

तभी आप दोबारा अपने बैंक अकाउंट को एक्टिव कर पाएंगे और ट्रांजैक्शंस और बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

अपडेट करने के लिए ब्रांच जाकर फॉर्म भरना होता है।

फॉर्म भरने के लिए ज़रूरी बातें।

✔ ब्लू या ब्लैक पेन से ही लिखें।

✔ फॉर्म में आपको सारी जानकारी कैपिटल लेटर्स मे लिखनी है।

✔ ऊपर इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं उन्हें फॉलो करते हुए फॉर्म भरे।

✔ फॉर्म में लिखने के बाद काटे नहीं, क्योंकि रिजेक्ट हो सकता है।

✔ जो डॉक्यूमेंट सबमिट करने वाले है, उन्हीं को देखकर फॉर्म भरें।

फॉर्म डाउनलोड करें।

अगर आप बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म सबमिट करने वाले हैं तो आपको ब्रांच में ही मिल जाएगा। हमारे लिंक पर क्लिक करके भी एसबीआई का केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

ऑनलाइन केवाईसी

ऑनलाइन जानकारी अपडेट करने के दो रास्ते हैं इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग।

फिलहाल इंटरनेट बैंकिंग से आप अपडेट नहीं कर सकते हैं लेकिन मोबाइल बैंकिंग ऐप यानी योनो ऐप से केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।

योनो ऐप से केवाईसी अपडेट करें।

आप ‘योनो एसबीआई ऐप’ का ही उपयोग करें ‘योनो लाइट ऐप’ से जानकारी अपडेट नहीं कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले योनो ऐप को ओपन करें और रजिस्ट्रेशन करके, लॉगिन करें।

स्टेप 2: लोगिन करने के बाद ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें। 

स्टेप 3: अब आपको अपडेट केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: अब आप ‘प्रोफाइल पासवर्ड’ एंटर करके और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब जो जानकारी पूछी जा रहीं है उसे इंटर करें और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

स्टेप 6: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।

केवाईसी अपडेट क्यों करना चाहिए?

अपने बैंक अकाउंट को फ्रीज़ (Freez) होने से बचाने के लिए। लंबे समय तक बैंक में केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज़ होने पर आप एटीएम या चेक बुक से पैसे नहीं निकाल सकते।

आरबीआई की गाइडलाइन है कि अकाउंट होल्डर को अपनी जानकारी अपडेट करना होगा। हर अकाउंट होल्डर को आरबीआई की गाइडलाइंस को मानना और उसे पर फॉलो करना चाहिए।

FAQs

Q1. क्या मैं ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कर सकता हूं?

ऑनलाइन अपडेट करने के लिए योनो ऐप का उपयोग करें।

Q2. क्या किसी भी एसबीआई ब्रांच से जानकारी अपडेट कर सकते हैं?

Q3. बिना ब्रांच जाए केवाईसी अपडेट कैसे करें?

Q4. केवाईसी अपडेट कितने दिन में होता है?

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment