इंटरनेट बैंकिंग
- इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस होना चाहिए।
अगर आपकी इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट नहीं है, तो आपको पहले एक्टिवेट करना होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और जानकारी इंटर करके लॉगिन करें।
स्टेप 2: लोगिन करने के बाद ‘अकाउंट’ के सेक्शन में जाएं।
एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो एक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें बैंक बैलेंस दिख जाएगा।
स्टेप 3: यहीं से बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए ‘डिटेल स्टेटमेंट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
मोबाइल बैंकिंग
- मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
- मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए डेबिट कार्ड, आधार कार्ड या एमपिन की आवश्यकता होती है।
इंडस्मार्ट ऐप से बैलेंस चेक करें
सबसे पहले ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद एमपिन इंटर करके लॉगिन करें।
स्टेप 1: लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘अकाउंट सम्मरी’ के सेक्शन में आप अपनेबैलेंस को देख सकते हैं।
स्टेप 2: अपने अकाउंट स्टेटमेंट को देखने के लिए ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ या ‘एम-पासबुक’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंक का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो, बैलेंस जानने के लिए मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल

- मिस कॉल करने के बाद मैसेज रिसीव करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
- बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर है 96776 33000.
बैंक का कोई भी कस्टमर इस मिस्ड कॉल नंबर पर कॉल करके अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक कर सकता है।
1: अपने रजिस्टर नंबर से बैंक के मिस्ड कॉल नंबर ‘96776 33000’ या ‘8108781085’ पर कॉल करें।
2: इस नंबर पर मिस कॉल करने के बाद बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आपका बैलेंस होगा।
मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आप इन नंबरों पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं 8108781085, 180042500000.
एसएमएस बैंकिंग

- मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर मे रिचार्ज करना चाहिए।
- एसएमएस बैंकिंग नंबर है 9444394443.
1: बैलेंस चेक करने के लिए इस एसएमएस बैंकिंग नंबर ‘9444394443’ पर ये मैसेज करें: ‘BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN>’.
उदहारण: BALAVL 123456789 3377.
रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस करने के तुरंत बाद आपके नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आपके बैलेंस की जानकारी होगी।
2: अगर आपको अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करना है, तो इस ‘9444394443’ नंबर पर ये मैसेज करें: ‘LATRAN <अकाउंट नंबर> <MPIN>’
3: एसएमएस बैंकिंग से मोबाइल बैंकिंग एमपिन बदलना चाहते हैं तो ये मैसेज करें: ‘CHGPIN <New MPIN> <OMPIN>’.
मैसेज में आपको अपना खाता नंबर और मोबाइल बैंकिंग में उपयोग की जाने वाली MPIN दर्ज करनी होगी।
अगर आपके पास एमपिन (MPIN) नहीं है तो आपको मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना होगा, ये आप अपने डेबिट/आधार कार्ड की मदद से ऑनलाइन कर सकते हैं।
यदि आप एसएमएस बैंकिंग या मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, तो अन्य ऑनलाइन तरीकों का उपयोग करें।
यूपीआई ऐप
- यूपीआई ऐप से बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में किसी भी यूपीआई ऐप को इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: यूपीआई ऐप में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करके ओटीपी एंटर करें। उसके बाद यूपीआई ऐप से अपना बैंक अकाउंट लिंक करें।
स्टेप 3: बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बना ले।
स्टेप 4: अब आप ‘चेक बैलेंस’ ऑप्शन मे जाकर अपनी यूपीआई पिन इंटर करके अकाउंट बैलेंस देख सकते है।
अगर आपके पास सिर्फ रजिस्टर मोबाइल नंबर और इंटरनेट है तो आपको व्हाट्सएप बैंकिंग इस्तेमाल करना चाहिए।
व्हाट्सएप बैंकिंग
- मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और इंटरनेट होना चाहिए।
1: अपने स्मार्टफोन में इस ‘8754424242’ व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को सेव करें।
2: व्हाट्सएप ऐप पर जाएं और इस नंबर पर ’Hi’ सेंड करें।
3: इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए ‘बैलेंस इंक्वारी’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, शेष राशी दिख जाएगी।
एटीएम
- बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
अगर आपके पास बैंक का डेबिट कार्ड है तो आप एटीएम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाएं और अपना एटीएम कार्ड इन्सर्ट करें।
भाषा चुनने के बाद अपने एटीएम पिन इंटर करें, अब आपको ‘बैलेंस इंक्वारी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर आपका बैलेंस दिखेगा।
पासबुक
- अपडेटेड पासबुक होना चाहिए।
यदि आपके पास इंटरनेट या मोबाइल नंबर नहीं है, तो बैलेंस चेक करने का सबसे तेज़ तरीका पासबुक का उपयोग करना है।
इसी पासबुक का इस्तेमाल करके आप अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं लेकिन आपकी पासबुक अपडेटेड होनी चाहिए। पासबुक अपडेट करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाएं और पासबुक अपडेट करने के लिए बैंक की पासबुक प्रिंटिंग मशीन का उपयोग करें।
क्या इलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक एक है?
1 अप्रैल 2020 में इलाहाबाद बैंक, चूंकि इलाहाबाद बैंक अब इंडियन बैंक में मर्ज हो चुका है, इसलिए इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों को इंडियन बैंक के माध्यम से बैलेंस चेक करना होगा। इसके कई तरीके हैं।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com