एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोज/कैंसिल करने के कारण
बहुत सारे लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो उनके लिए सर दर्द का काम करता है। कई लोगों के लिए ज़ियादा क्रेडिट कार्ड को एक साथ मैनेज करना मुश्किल हो जाता है, इसलिए लोग क्रेडिट कार्ड को क्लोज करना चाहते हैं।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने की कोई भी वजह हो यह जरूरी है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद/क्लोज करने का सहीं तरीका पता होना चाहिए।
अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोज करने का सही तरीका पता नहीं है तो और आप कुछ बातों को समझे बिना क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं तो इससे आपकी मुश्किल बढ़ती है।
ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?
ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड को क्लोज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करके ‘कार्ड क्लोजर रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें।
आपको एक ऑफिशल ईमेल लिखकर क्रेडिट कार्ड क्लोज करने की रिक्वेस्ट भेजना होगा।
इतना होने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर यूनिक इंटरेक्शन नंबर भेजा जाएगा, इस नंबर का इस्तेमाल करके आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोजर रिक्वेस्ट को पूरा कर सकते हैं।
ऑफलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें?
एसबीआई बैंक ब्रांच
नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच जाकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड को क्लोज कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट अपने साथ ले जाए।
बैंक के कर्मचारियों को क्रेडिट कार्ड बंद करने की रिक्वेस्ट करें वह आपको फॉर्म भरने के लिए कह सकते हैं, उसके बाद जरूर डॉक्यूमेंट मांगेंगे। इस तरह बैंक ब्रांच जाकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं।
एसबीआई कस्टमर केयर नंबर
एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं। एसबीआई के कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर्स है 18001801290 और 39020202.
इस नंबर पर कॉल करके एसबीआई के रिप्रेजेंटेटिव से बात कर सकते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। कॉल करने के बाद आपको अपने कार्ड की जानकारी उन्हें देनी होगी और अपनी पर्सनल डिटेल्स जो मांग रहे हैं आपको बताना होगा।
क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए लेटर/एप्लीकेशन
एसबीआई बैंक में आप क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए लेटर भी लिख सकते हैं। इस लेटर को अपने जरूरी पर्सनल डिटेल्स के साथ लिखना होगा, कार्ड की जानकारी जैसे नाम, कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एड्रेस अरे और कांटेक्ट नंबर।
लेटर लिखने के बाद नजदीकी बैंक ब्रांच मैं इस एप्लीकेशन को सबमिट करें, ताकि वह आपकी क्रेडिट कार्ड को बंद करने के प्रक्रिया को चालू कर सके।
ऑनलाइन मोबाइल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?
ऑनलाइन मोबाइल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- एसबीआई के ऑफिशियल एसबीआई डेबिट कार्ड के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद लॉगिन करें।
- इसी अप में सर्विसेज के ऑप्शन में जाकर क्रेडिट कार्ड क्लोजर रिक्वेस्ट ऑप्शन से क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते हैं।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट कैसे बंद करें?
- बैंक ब्रांच जाकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं।
- ईमेल भेज कर एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं, sbicorporate.services@sbicard.com.
- ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड क्लोज कर सकते हैं।
- ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड के मोबाइल ऐप से क्रेडिट कार्ड क्लोज कर सकते हैं।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैंसिल करने से पहले इन बातों को जाने?
आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को तभी क्लोज कर सकते हैं, जब आप अपने सारे ‘आउटस्टैंडिंग दूज’ (outstanding due), बैलेंस, इएमआई को क्लियर करते हैं।
किसी भी तरीके की ऑटोमेटिक पेमेंट्स को जो कार्ड पर सेट है उसे कैंसिल करें।
अपने लेटेस्ट क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को चेक करें, किसी भी गलत ट्रांजैक्शन को पहचानने के लिए।
क्रेडिट कार्ड से नई चीजों को खरीदने से बच्चे, वरना फ्रेश स्टेटमेंट निकलती है जिसको क्लोज करने से क्लियर करना पड़ेगा।
सारे जमा हुए रीवार्ड प्वाइंट्स को रिडीम करले।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोज होने के बाद तो कंफर्मेशन होता है उसे आपको सेव करके रखना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद करने पर क्रेडिट कार्ड स्कोर पर फर्क पड़ता है।
क्या क्रेडिट कार्ड को बंद करने पर सिविल स्कोर पर असर पड़ता है?
हाँ, क्रेडिट कार्ड को बंद करने पर सिबिल स्कोर पर असर पड़ता है।
आरबीआई के क्रेडिट कार्ड क्लोजर पर नए रूल्स
कस्टमर के पास क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एक से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स होने चाहिए जिसमें इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग, कस्टमर केयर नंबर, ईमेल एड्रेस और मोबाइल एप आदि।
कार्ड होल्डर के सारे दूज क्लियर होने के बाद अगर वह क्रेडिट कार्ड क्लोजर के लिए रिक्वेस्ट करता है, तो 7 वर्किंग डेज के अंदर क्रेडिट कार्ड क्लोज होना चाहिए।
अगर 7 वर्किंग डेज के अंदर क्रेडिट कार्ड क्लोज नहीं होता है तो डिले (delay) हुए हर दिन के लिए बैंक को ₹500 देने होंगे।
अगर क्रेडिट कोई कार्ड एक साल के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो कार्ड इशू करने वाले बैंक, कार्ड होल्डर को नोटिफी देना होगा अगर 30 दिन के अंदर कार्ड होल्डर कोई जवाब नहीं देता है, तो क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद किया जाएगा।
अगर कोई कार्ड होल्डर के अकाउंट में क्रेडिट अमाउंट बचा हुआ है तो वो कार्ड होल्डर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाना चाहिए।
Note: क्रेडिट कार्ड बंद करने के बाद उसे रिएक्टिवेट नहीं कर सकते। नया कार्ड दूसरे नंबर के साथ शुरू होगा। क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने पर कार्ड अकाउंट बंद नहीं होता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
क्या मैं ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकता हूं?
ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड के वेबसाइट पर जाकर सर्विसेज के ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड क्लोजर रिक्वेस्ट पर क्लिक करके, एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं।
क्या एसबीआई मेरा क्रेडिट कार्ड अकाउंट को बिना परमिशन के बंद कर सकता है?
हां कर सकता है, एसबीआई आपके क्रेडिट कार्ड को क्लोज करेगा या नहीं ये आपकी स्थिति पर निर्भर है, 1 साल के लिए अगर अकाउंट इनएक्टिव (Inactive) होता है या मल्टीप्ल डिफाल्टस पेमेंट होते हैं।
एप्लीकेशन लिखकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?
एप्लीकेशन लिखकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए आपको फॉर्मल लेटर लिखना होगा, इसमें आपको क्रेडिट कार्ड बंद करने का रिजन बताना होगा और कार्ड से जुड़ी पर्सनल डिटेल्स लिखनी होगी, इस लेटर को अपने बैंक ब्रांच भेजना होगा।
क्या मुझे एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कैंसिल करना चाहिए, अगर इस्तेमाल में नहीं आता है?
अगर आपका क्रेडिट कार्ड बहुत लंबे समय के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया है और आपको एक्स्ट्रा क्रेडिट लिमिट की भी जरूरत नहीं है तो आप इसे कैंसल कर सकते हैं।
अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को परमानेंटली कैसे बंद करें?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड को परमानेंटली बंद करने के लिए आपको कैंसिलेशन रिक्वेस्ट रजिस्टर करनी होगी, यह आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के मोबाइल ऐप या वेबसाइट से कर सकते हैं या फिर बैंक ब्रांच पर जाकर लेटर लिखकर भी कर सकते हैं।
मेरा एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद हुआ है ये मुझे कैसे पता चलेगा?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद करने के लिए रिक्वेस्ट रजिस्टर करने के बाद, बैंक के द्वारा आपकी रिक्वेस्ट को प्रोसेस किया जाता है उसके बाद आपको एसएमएस या ईमेल के द्वारा इसकी जानकारी दी जाती।
सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद मेरा क्रेडिट कार्ड कब बंद होगा?
आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक, जब आप क्रेडिट कार्ड क्लोजर के लिए रिक्वेस्ट करते हैं और आप अपने सारे दूज (dues) को क्लियर कर चुके हैं, तो उसके 7 दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड बंद होना चाहिए और उसकी जानकारी कार्ड होल्डर को देनी चाहिए।
क्या क्रेडिट कार्ड कैंसिल होने के बाद किसी काम का नहीं रहता?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के बाद आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिलता है एसएमएस के द्वारा या ईमेल द्वारा। उसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड को तोड़कर नष्ट करना चाहिए।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।