यूनाइटेड कमर्शियल बैंक- यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर

यूनाइटेड कमर्शियल बैंक- यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर?

यूको बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके

  • इंटरनेट बैंकिंग 
  • मोबाइल बैंकिंग 
  • एसएमएस बैंकिंग 
  • व्हाट्सएप बैंकिंग 
  • टोल फ्री नंबर /मिस्ड कॉल 
  • पासबुक 
  • एटीएम

टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर से यूको बैंक बैलेंस चेक करें

यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर

यूको बैंक मैं अगर आपका बैंक अकाउंट है, तो आप बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो की है 1800 274 0123.

बिना यूको बैंक ब्रांच जाए इस नंबर पर कॉल करके आप बैंक बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं।

यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर इस्तेमाल करने के स्टेप्स: 

  • यूको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर ‘1800 274 0123’ पर कॉल करें। यूको बैंक का ये टोल फ्री नंबर है यानी आपको कोई चार्ज नहीं लगता।
  • यूको बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर है 18002740123। (कई बार इस नंबर पर कॉल करने के बाद कॉल खुद ही कट जाये तो वेट करें आपको मैसेज के द्वारा बैंक बैलेंस मिलता है)
  • कॉल करने के बाद ऑटोमेटेड वॉइस मैसेज सिस्टम (IVR) भी चालू हो जाता है, उसे फॉलो करें।
  •  बताए गए स्टेप्स को ध्यान से सुने और फॉलो करें, बताए गए ऑप्शंस में से आपको बैलेंस इंक्वारी के ऑप्शंस को सेलेक्ट करना है।
  • बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद, ऑटोमेटेड वॉइस आपका यूको बैंक बैलेंस बोलता है।

यूको बैंक बैलेंस इंटरनेट बैंकिंग से चेक करें

इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस होना चाहिए अगर नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।

इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें: 

स्टेप 1: सबसे पहले यूको बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।

स्टेप 2: लोगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें।

स्टेप 3: लोगिन करने के तुरंत बाद जो होम पेज ओपन होता है, वहीं पर आपका नाम और अवेलेबल बैंक बैलेंस दिखाया जाता है।

स्टेप 4: इसके अलावा लोगिन करने के बाद एकाउंट्स के सेक्शन मे जाए और वहां पर भी बैलेंस पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आप अपनी स्क्रीन पर करंट बैंक बैलेंस देख सकते हैं। अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो आप किसी एक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करके उसका बैंक बैलेंस देख सकते हैं।

इस तरह बिना बैंक ब्रांच आए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके यूको बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके यूको बैंक बैलेंस चेक करें

अगर आपके पास यूको बैंक अकाउंट है और आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप्स फॉलो करें: 

स्टेप 1: प्ले स्टोर से ‘यूको एम-बैंकिंग’ (UCO mBanking) ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। (यूको एम-बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा)

स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और एमपपिन का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।

स्टेप 3: लोगिन करने के बाद ‘अकाउंट व्यू’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अगले पेज पर आप अपने बैंक बैलेंस को देख सकते है।

इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल से यूको मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज के लिए यूको एम-बैंकिंग के अलावा दूसरे एप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे:

  1.  यूको एम बैंकिंग प्लस (UCO mBanking plus)
  2.  यूको एम पासबुक (UCO mPassbook)
  3.  यूको पे प्लस (UCO PAY+)
  4.  यूको सिक्योर (UCO Secure) 
  5.  भीम यूको यूपीआई। (BHIM UCO UPI)

एटीएम से यूको बैंक बैलेंस चेक करें

अगर आपके पास यूको बैंक अकाउंट का एक्टिव एटीएम कार्ड है, तो आप इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम पर जाकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं:

स्टेप 1: नजदीकी एटीएम पर जाकर यूको बैंक एटीएम कार्ड को इन्सर्ट (insert) करें।

स्टेप 2: इसके बाद अपनी भाषा चुने और अपना एटीएम पिन इंटर करें जो 4 डिजिट नंबर होता है।

स्टेप 3: अब स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे उनमें से आपको ‘बैलेंस इंक्वारी’ का ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: अगर स्क्रीन पर आपको बैलेंस इंक्वारी ऑप्शन ना मिले तो आप बैंकिंग के सेक्शन में जाकर बैलेंस इंक्वायरी सिलेक्ट कर सकते हैं।

बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर अपना यूको बैंक बैलेंस देख सकते है।

बैलेंस देखने के बाद अपना एटीएम कार्ड जरूर निकालले।

यूपीआई ऐप से यूको बैंक बैलेंस चेक करें

यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किसी भी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे भीम यूको यूपीआई, गूगल पे, फोनपे या पेटीएम।

  • किसी भी यूपीआई ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके ओपन करें।
  • अब यूको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को इसमें एंटर करें और ओटीपी एंटर करें।
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट यूपीआई ऐप में ऐड करना होगा। 
  • बैंक अकाउंट यूपीआई ऐप से लिंक करने के लिए मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें बाकी काम यूपीआई ऐप खुद कर लेगा।
  • बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद यूपीआई आईडी और यूपीआई  पिन बना ले।
  • इसके बाद किसी भी यूपीआई ऐप में चेक बैलेंस या बैंक अकाउंट के सेक्शन में जाकर यूपीआई पिन इंटर करके अपना यूको बैंक बैलेंस कभी भी चेक कर सकते है।

यूको बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें

यूको बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए और इंटरनेट होना चाहिए।

  • सबसे पहले इस ‘8334001234’ नंबर को अपने फोन में ऐड करें।
  • अपना व्हाट्सएप ऐप ओपन करके इस नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।
  • अब आपको व्हाट्सएप पर अपनी भाषा सिलेक्ट करना है। ‘सर्विसेज’ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ‘अकाउंट इनफार्मेशन’ को सेलेक्ट करें।
  • अगले रिप्लाई में आपको ‘अकाउंट बैलेंस’ पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रिप्लाई में आपका बैंक बैलेंस भेजा जाता है।
  • अगर आपके पास इंटरनेट है तो व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करके यूको बैंक बैलेंस चेक करना सबसे आसान तरीका है।

यूको व्हाट्सएप बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट और बैंक ब्रांच लोकेट करना जैसे सर्विसेज का लाभ भी उठा सकते हैं।

एसएमएस के जरिए यूको बैंक बैलेंस चेक करें

एसएमएस करके यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए। सिम से मैसेज भेजने और रिसीव करने का रिचार्ज होना चाहिए।

रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: अपना मैसेजिंग ऐप ओपन करें और ‘56161’ नंबर पर बताए गए फॉर्मेट मैं मैसेज सेंड करें।

स्टेप 2: आपके पास सिर्फ एक यूको बैंक अकाउंट है तो सिर्फ ये मैसेज ‘UCOBAL’ सेंड करें।

स्टेप 3: अगर एक से ज्यादा यूको बैंक अकाउंट है तो ‘UCOBAL <MPIN> <14-digit Account number>’. इस फॉर्मेट में मैसेज भेजना है, 

उदाहरण: ‘UCOBAL 654321 12345678910111’ 

स्टेप 4: MPIN यानी आपकी मोबाइल बैंकिंग पिन जो 4-6 डिजिट नंबर होता है।

स्टेप 5: इसके साथ आपको अपने मैसेज में 14 डिजिट अकाउंट नंबर इंटर करना होगा, जिस अकाउंट का बैक बैलेंस देखना चाहते हैं। 

इस फॉर्मेट में मैसेज भेजने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आप अपने यूको बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।

मिस कॉल करके यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

मिस कॉल करके यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको कोई रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है, बस आपको इस ‘18002740123’ नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना होता है।

पासबुक से यूको बैंक बैलेंस चेक करें

पासबुक से यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपनी पासबुक अपडेटेड रखनी होगी, नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपनी पासबुक को मशीन में डालकर अपडेट कर लें, इस अपडेटेड पासबुक को देखकर बैंक बैलेंस जान सकते हैं। 

बैंक बैलेंस के अलावा पासबुक से सारे ट्रांजैक्शंस की जानकारी जान सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  1. मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके यूको बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

    मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आप आसानी से यूको बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके लिए आप एम-बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं या मिस कॉल करके भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  2. क्या यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कोई नंबर है?

    बिल्कुल आप इस ‘1800-274-0123’ नंबर पर मिस्ड कॉल करके यूको बैंक बैलेंस को मैसेज के द्वारा जान सकते हैं।

  3. बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर से यूको बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

    ऑनलाइन आप बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के यूको बैंक बैलेंस नहीं चेक कर सकते, बिना मोबाइल नंबर के बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपनी पासबुक को अपडेट करके जान सकते हैं।

  4. क्या यूको बैंक बैलेंस चेक करने पर कोई चार्ज लगता है?

    ऑनलाइन आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके यूको बैंक बैलेंस चेक करने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता, चाहे आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल करें या व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करें। लेकिन एसएमएस करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास एसएमएस का रिचार्ज होना चाहिए।

  5. क्या मैं एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके एक से ज्यादा यूको बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकता हूं?

    अगर आपके सारे यूको बैंक अकाउंट में एक मोबाइल नंबर है, तो उस मोबाइल नंबर से आप सारे बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  6. यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने का सबसे बेस्ट ऑनलाइन तरीका कौन सा है?

    आज के समय में ज्यादातर लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, तो आप किसी भी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन यूको बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सएप बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  7. ऑफलाइन यूको बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट तरीका कौन सा है?

    ऑफलाइन यूको बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट तरीका है मिस्ड कॉल करना, इस ‘1800 274 0123’ नंबर पर मिस कॉल करके आप अपने यूको बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

  8. मिस्ड कॉल करके यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    मिस कॉल करके आप आसानी से यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं, बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस ‘09213125125’ नंबर पर मिस कॉल करें, मिस कॉल करने के बाद आपको मैसेज आएगा जिसमे पिछले 5 ट्रांजैक्शंस की जानकारी होगी।

  9.  ऑनलाइन यूको बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके कौनसे है?

    नेट बैंकिंग
    मोबाइल बैंकिंग 
    व्हाट्सएप बैंकिंग 
    कोई भी यूपीआई ऐप

  10. यूको बैंक बैलेंस चेक करने का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

    यूको बैंक बैलेंस चेक करने का व्हाट्सएप नंबर है ‘8334001234’, अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस व्हाट्सएप नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें, उसके बाद सर्विसेज पर जाकर ‘अकाउंट बैलेंस’ को सेलेक्ट करें, आप अपने यूको बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।

  11. क्या यूको बैंक बैलेंस एसएमएस के जरिए चेक करना संभव है?

    एसएमएस के जरिए यूको बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं हमने ऊपर बताया है, अगर एसएमएस के जरिए यूको बैंक बैलेंस मैसेज में नहीं आ रहा है तो आप मिस कॉल कर सकते हैं या फिर हमारे बताए गए दूसरे मेथड का इस्तेमाल करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top