एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के 7 बेस्ट तरीके?

मुझे क्यों अपनी एसबीआई बैंक बैलेंस को हमेशा चेक करते करना चाहिए?

हमें अपने एसबीआई बैंक बैलेंस को लगातार चेक करते रहना चाहिए क्योंकि ट्रांजैक्शंस करते समय हमें पता होना चाहिए कि हमारे बैंक अकाउंट में कितना पैसा है।

जब आपको पैसा भेजा जाता है तो यह कंफर्म करने के लिए बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

जब फंड ट्रांसफर नहीं होता है, तो पैसे डेबिट हुए हैं या नहीं यह आप बैंक बैलेंस चेक करके पता कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के अलग-अलग तरीके 2024

एसबीआई कस्टमर के तौर पर आप इन तरीकों से अपने बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं:

1. बैंक ब्रांच

2. एटीएम कार्ड

3. इंटरनेट बैंकिंग 

4. मोबाइल बैंकिंग 

  • योनो एसबीआई 
  • योनो लाइट एसबीआई 

5. मिस्ड कॉल नंबर

6. एसएमएस बैंकिंग 

7. यूपीआई पेमेंट एप्स 

  • गूगल पे 
  • फोनपे 
  • पेटीएम

8. एसबीआई पासबुक

9. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग 

10. यूएसएसडी कोड

1. एसबीआई बैंक ब्रांच जाकर बैलेंस चेक करें

  • सबसे पहले एसबीआई बैंक ब्रांच जाएं, पासबुक लेकर।
  • वहां पर बैंक के कर्मचारि को अपना बैंक बैलेंस देखना है यह कहें।
  • अगर वे कोई फॉर्म भरने को कहे तो बैंक बैलेंस फॉर्म भरे और उसे सबमिट करें।
  •  फिर वह आपसे पासबुक कॉपी मांग सकते है फिर आपका बैंक बैलेंस बताएं।

आजके समय में कोई भी बैंक जाकर बैलेंस नहीं चेक करता क्यूंकि घर बैठे एसबीआई बैंक बैलेंस देखने के बहुत सारे तरीके मौजूद है।

2. एसबीआई एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें

एसबीआई एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें

एसबीआई बैंक अकाउंट होल्डर एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: एटीएम मशीन पर जाकर अपना डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें।

स्टेप 2: अब आपको ‘चार डिजिट एटीएम पिन’ इंटर करना है।

स्टेप 3: बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे उनमें से ‘बैलेंस इंक्वारी’ ऑप्शन पर क्लिक करें 

स्टेप 4: अब अकाउंट टाइप मे ‘सेविंग’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5:  अब आप एटीएम मशीन स्क्रीन पर ‘अवेलेबल बैलेंस’ देख सकते हैं। 

लेकिन यह बात याद रखें की एटीएम से कितने ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं इस पर आरबीआई के द्वारा लिमिट लगाई गई है, आप एटीएम से बैंक बैलेंस चेक करें या पैसे निकाले इसे ट्रांजैक्शंस के रूप में ही देखा जाता है।

इसलिए आपको जितना हो सके उतना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कम करना चाहिए एटीएम मशीन में, और बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको दूसरे मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए।

चार्जेज लगने से बचने के लिए आपको एटीएम मशीन का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने और डिपाजिट करने के लिए ही करना चाहिए।

3. इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद लॉगिन करके इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट मैं अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 2: लोगिन करने के बाद ‘माय अकाउंट्स एंड प्रोफाइल’ (My Account & Profile) के सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3: अब आपको यहां पर ‘अकाउंट समरी’ ऑप्शन पर क्लिक करना है और ‘क्लिक हियर फॉर बैलेंस’ (Click Here for Balance) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा।

जब आप लॉगिन करते हैं तो डिफॉल्ट पेज पर आप अपना अकाउंट नंबर और बैंक बैलेंस देख सकते हैं।

4. एसबीआई मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के दो ऐप है योनो एप और योनो लाइट ऐप दोनों से बैंक बैलेंस चेक करने के स्टेप्स जाने।

योनो ऐप से बैंक बैलेंस चेक करें

सबसे पहले योनो एसबीआई ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।

अब आपको योनो एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और अपनी डेबिट कार्ड की मदद से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा।

उसके बाद लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड और एंटर करें या ‘मपिन’ (mPIN) का इस्तेमाल करके लोगिन करें।

लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘अकाउंट्स’ के सेक्शन पर क्लिक करें। इस पेज पर आप अपना एसबीआई बैंक बैलेंस देख सकते हैं। 

योनो लाइट ऐप से बैंक बैलेंस चेक करें

सबसे पहले योनो लाइट एसबीआई ऐप को डाउनलोड करें और लॉगिन करें।

अगर आप पहली बार योनो एसबीआई ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है। 

लोगिन करने के बाद होम पेज पर आपको ‘व्यू बैलेंस’ (View Balance) ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 

5. एसएमएस (SMS) करके एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें

एसएमएस (SMS) करके एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें

अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें:

एसएमएस के जरिए एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पहले आपको रजिस्टर करना होगा।

एसएमएस और मिस्ड कॉल रजिस्ट्रेशन आसानी से करने के लिए ‘एसबीआई क्विक’ (SBI Quick) ऐप इंस्टॉल करें।

अपने बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 9223488888 पर ‘REG<space>अकाउंट नंबर’ सेंड करें। 

उदाहरण: REG 09876543211.

इतना करने पर एसएमएस करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा। 

अब आपको सिर्फ एक मैसेज भेजना है, अपने बैंक बैलेंस को देखने के लिए, अपने मोबाइल नंबर से इस नंबर 09223766666 पर ‘BAL’ मैसेज करें।

ये सेंड करने के बाद आपको मैसेज के द्वारा आपका बैंक बैलेंस भेजा जाएगा। इस तरह बिना इंटरनेट के एसएमएस का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।

6. मिस्ड कॉल (Missed Call) से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें

मिस्ड कॉल (Missed Call) से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें

मिस्ड कॉल से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का मोबाइल नंबर है +91-9223766666.

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करना एक बहुत ही आसान और फास्ट तरीका है।

एसएमएस और मिस्ड कॉल रजिस्ट्रेशन आसानी से करने के लिए ‘एसबीआई क्विक’ (SBI Quick) ऐप इंस्टॉल करें।

लेकिन इसके लिए भी आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा, रजिस्टर करने के लिए ‘REG<space> अकाउंट नंबर’ इस मोबाइल नंबर 09223488888 पर सेंड करें। 

बिना इंटरनेट के मिस्ड कॉल के जरिए एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका बेस्ट।

उदाहरण: REG 65743829100. 

इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 09223766666 पर मिस कॉल करें आपको अपना बैंक बैलेंस मैसेज के द्वारा बताया जाएगा।

7. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) से बैंक बैलेंस चेक करें

अगर आपके पास इंटरनेट है तो व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक करना सबसे बेस्ट तरीका है। 

व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए भी एक बार रजिस्टर करना होगा, रजिस्टर करने के लिए बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर से 

‘WAREG<space>अकाउंट नंबर’ इस 7208933148 नंबर पर सेंड करें।

उदाहरण: WAREG 78234598107

अब व्हाट्सएप से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस 9022690226 व्हाट्सएप नंबर को सेव करें और व्हाट्सएप पर ‘Hi’ सेंड करें।

8. पॉपुलर यूपीआई पेमेंट ऐप से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें

ऑनलाइन आप जिस ऐप से पेमेंट करते हैं उसी से अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

फोनपे (Phonepe) यूपीआई ऐप से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें

अगर आप पहली बार फोनपे यूपीआई ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो मोबाइल नंबर इंटर करके अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा, यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बनाना होगा। 

  • अब फोनपे ऐप ओपन करने के बाद आपको ‘ट्रांसफर मनी’ के सेक्शन में ‘चेक बैंक बैलेंस’ पर क्लिक करना है।
  • अब जिस अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • आखिर मे अपनी यूपीआई पिन इंटर करना है, उसके बाद ओके पर क्लिक करें। आपको बैंक बैलेंस दिख जाएगा।

गूगल पे (Google Pay) यूपीआई ऐप से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें

गूगल पर यूपीआई ऐप से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको गूगल पे में रजिस्टर करना होगा, अपना मोबाइल नंबर इंटर करके बैंक अकाउंट ऐड करें, यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बना ले।

  • गूगल पे ओपन करने के बाद स्क्रॉल करें नीचे आपको ‘मैनेज मनी’ के सेक्शन में ‘चेक बैंक बैलेंस’ का ऑप्शन दिखेगा, क्लिक करें।
  • अब जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
  • अब उसकी ‘यूपीआई पिन’ इंटर करें, अब आपको अपना बैंक बैलेंस दिख जाएगा।

पेटीएम (Paytm) यूपीआई ऐप से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें

पेटीएम यूपीआई ऐप से भी एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको पहले बैंक अकाउंट ऐड करना होगा। 

बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद यूपीआई पिन और यूपीआई आईडी बनाना होगा।

  • आपको पेटीएम के होम पेज पर ‘बैलेंस एंड हिस्ट्री’ (Balance & History) का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • बैंक अकाउंट के सामने ‘चेक बैलेंस’ का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना यूपीआई पिन डालकर अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं।

9. एसबीआई पासबुक (Passbook) से बैंक बैलेंस चेक करें

एडवांस बैंकिंग सर्विसेज होने के बावजूद आज भी कई सारे लोग ग्रामीण में अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक का इस्तेमाल करते हैं। 

अपने सारे क्रेडिट और डेबिट की जानकारी अपने पासबुक से पता करते हैं। एसबीआई पासबुक से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपकी पासबुक अपडेटेड हो।

पासबुक से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको रेगुलरली अपने पासबुक को अपडेट करते रहना चाहिए: 

  • नजदीकी एसबीआई ब्रांच पहुंचे और वहां पर बैंक टेलर मशीन में अपनी पासबुक एंट्री करें।
  • पासबुक एंट्री करने के बाद आपके पासबुक पर अपडेटेड ट्रांजैक्शंस की डिटेल प्रिंट होती है साथ में बैंक बैलेंस भी प्रिंट होता है।
  •  इस तरह बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल फोन के पासबुक के जरिए अपना एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

10. एसबीआई यूएसएसडी कोड (USSD Code) से बैंक बैलेंस चेक करें

यूएसएसडी कोड के ज़रिये एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन अगर आप ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के सर्विसेज में रजिस्टर कर चुके हैं तो आप यूएसएसडी फैसिलिटी का इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

अगर आपको यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करके एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करना है तो आपको पहले ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने की सर्विसेज को डी-रजिस्टर (de-register) करना होगा।

यह भी याद रखें के हर मोबाइल, यूएसएसडी सर्विस को सपोर्ट नहीं करता है।

  • एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस *595# यूएसएसडी कोड को डायल करें।
  • उसके बाद यूजर आईडी एंटर करें।
  • कई सारे ऑप्शंस में से आपको ‘बैलेंस इंक्वारी’ या ‘चेक बैलेंस’ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  •  उसके बाद ‘एमपिन’ (MPIN) इंटर करें। 
  •  इस तरह यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करके एसबीआई बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है।

अपने एसबीआई बैंक बैलेंस को चेक करने के लिए यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको हमारे दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए।

एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर

कस्टमर को एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने में कोई भी प्रॉब्लम आ रही है, तो एसबीआई के टोल फ्री नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं:

  • 1800 1234
  • 1800 2100
  • 1800 11 2211
  • 080-26599990
  • 1800 425 3800

एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करना क्यों जरूरी है

कोई भी ट्रांजैक्शन करते वक्त आपको यह पता होता है कि आपके बैंक अकाउंट में कितना फंड है।

अपने एसबीआई बैंक में पैसे डेबिट या क्रेडिट होने पर, बैंक बैलेंस चेक करके कंफर्म कर सकते हैं।

आपके बैंक अकाउंट में इंटरेस्ट डिपॉजिट हुआ है या नहीं जान सकते हैं।

ऑनलाइन एसबीआई फास्टैग (FASTag) बैलेंस कैसे चेक करें?

  • ऑनलाइन एसबीआई योनो ऐप में जाकर फास्टैग ऑप्शन पर क्लिक करके बैलेंस चेक कर सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं।
  • फास्टैग ऐप मे जाकर लॉगिन करके बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • एसबीआई की फास्टैग वेबसाइट पर जाकर अपनना मोबाइल नंबर और पासवर्ड एंटर करके फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  1. क्या यूएसएसडी ऑप्शन से एसबीआई बैलेंस चेक कर सकते हैं?

    अगर आप ऑनलाइन सर्विसेज से बैंक बैलेंस चेक करते हैं तो यूएसएसडी ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

  2.  क्या एसबीआई क्विक ऐप के जरिए हर बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?

    अगर आपके पास सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, कैश क्रेडिट अकाउंट है तो ही आप एसबीआई क्विक ऐप के जरिए बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  3. क्या बैंक बैलेंस को चेक करने के लिए एसबीआई टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर सकता हूं?

    एसबीआई बैंक बैलेंस को चेक करने के तरीको के बारे में जानने के लिए आप एसबीआई बैंक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है।

  4. क्या एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कोई फीस देनी पड़ती है? 

    एसबीआई बैंक अकाउंट चेक करने के लिए आप ऑनलाइन किसी भी मेथड का इस्तेमाल करें कोई रिचार्ज नहीं लगता।

  5. मेरे एसबीआई सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस कितना है कैसे पता करें?

    आज के समय में एसबीआई सेविंग अकाउंट मे मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।

  6. क्या एसबीआई क्विक ऐप को बिना इंटरनेट के इस्तेमाल सकते हैं?

    बिना इंटरनेट के अपने बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट को देखने के लिए एसबीआई क्विक ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

  7. मोबाइल नंबर से एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

    एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल एसएमएस करके, मिस्ड कॉल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग और योनो ऐप से करसकते है।

  8. एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?

    एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपने कस्टमर के लिए टोल फ्री नंबर है, जिपर कस्टमर एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल कर सकते हैं या एसएमएस कर सकते हैं।

  9. मेरा मोबाइल नंबर एसबीआई अकाउंट में रजिस्टर नहीं है तो क्या करें?

    एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए या किसी भी ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए। अगर नहीं है तो ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करें।

  10. ऑफलाइन एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे बेस्ट मेथड कौन सा है?

    अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो ऑफलाइन एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको मिस्ड कॉल बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं हमने ऊपर बताया है।

  11. एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे बेस्ट ऑनलाइन तरीका कौन सा है?

    एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का ऑनलाइन सबसे बेस्ट तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करना और यूपीआई पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करना। 

  12. एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका?

    अगर इंटरनेट है, तो एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है यूपीआई पेमेंट ऐप। अगर इंटरनेट नहीं है तो मिस्ड कॉल बैंकिंग सबसे आसान तरीका है।

  13. एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे अच्चा तरीका?

    एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे अच्छा तरीका है योनो एसबीआई ऐप।

  14. नियमित रूप से बैंक बैलेंस क्यों चेक करते रहना चाहिए? 

    अपने बैंक बैलेंस को नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए, क्योंकि इससे कोई भी अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शंस (unauthorised transaction) होने पर हमें जल्दी पता लग जाता है। 

  15. क्या मैं एसबीआई क्विक ऐप का इस्तेमाल एक से ज्यादा एसबीआई बैंक अकाउंट के लिए कर सकता हूं?

    एक वक्त पर एक ही एसबीआई बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस आप एसबीआई क्विक ऐप से पता कर सकते हैं। दूसरे एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको पहले वाले बैंक अकाउंट को एसबीआई ‘क्विक ऐप’ से डि-रजिस्टर (deregister) करना होगा उसके बाद दूसरे बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top