1. एटीएम के जरिए बैलेंस चेक

स्टेप 1: एटीएम मशीन पर डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें।
स्टेप 2: चार डिजिट पिन दर्ज करें।
स्टेप 3: ‘बैलेंस इंक्वायरी’ ऑप्शन चुनें।
स्टेप 4: अकाउंट टाइप में ‘सेविंग’ सेलेक्ट करें।
स्टेप 5: स्क्रीन पर उपलब्ध बैलेंस दिखाई देगा।
एटीएम मशीन का उपयोग केवल पैसे निकालने या जमा करने के लिए करें। बैलेंस चेक करने के लिए अन्य तरीकों का उपयोग करना बेहतर है। अतिरिक्त चार्जेज से बचने के लिए एटीएम का उपयोग केवल पैसे निकालने या जमा करने तक सीमित रखें।
2. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बैलेंस कैसे देखें?
स्टेप 1: एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
स्टेप 2: ‘माय अकाउंट्स एंड प्रोफाइल’ सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: ‘अकाउंट समरी’ पर क्लिक करें और ‘क्लिक हियर फॉर बैलेंस’ लिंक चुनें।
स्टेप 4: आपका अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
3. मोबाइल ऐप्स से बैलेंस चेक करने की पूरी प्रक्रिया
1. योनो एसबीआई ऐप
1. योनो एसबीआई ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
2. डेबिट कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
3. लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड या mPIN का उपयोग करें।
4. होम पेज पर ‘अकाउंट्स’ सेक्शन पर क्लिक करें।
2. योनो लाइट ऐप
1. ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
2. पहली बार उपयोग करने पर डेबिट कार्ड से रजिस्ट्रेशन करें।
3. लॉगिन करने के बाद होम पेज पर ‘व्यू बैलेंस’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक करने की गाइड

1. पहले रजिस्ट्रेशन करें। ‘एसबीआई क्विक’ ऐप इंस्टॉल करके प्रक्रिया को आसान बनाएं।
2. रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9223488888 पर ‘REG<space>अकाउंट नंबर’ भेजें।
उदाहरण: REG 09876543211.
3. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं।
4. रजिस्ट्रेशन के बाद, 09223766666 पर ‘BAL’ लिखकर मैसेज भेजें।
5. मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करें

1. रजिस्टर मोबाइल नंबर से +91-9223766666 पर मिस्ड कॉल करें।
2. यह तरीका तेज और आसान है।
3. ‘एसबीआई क्विक’ ऐप इंस्टॉल करें।
4. रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223488888 पर ‘REG<space>अकाउंट नंबर’ भेजें।
उदाहरण: REG 65743829100.
5. कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होने के बाद, 09223766666 पर मिस्ड कॉल करें। आपको बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।
6. व्हाट्सएप के जरिए बैलेंस कैसे चेक करें?
1. रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7208933148 पर ‘WAREG<space>अकाउंट नंबर’ भेजें।
उदाहरण: WAREG 78234598107.
2. 9022690226 नंबर को व्हाट्सएप पर सेव करें और ‘Hi’ मैसेज भेजें।
7. यूपीआई ऐप्स
फोनपे ऐप
1. ऐप डाउनलोड करें और बैंक अकाउंट जोड़ें।
2. यूपीआई आईडी और पिन बनाएं।
3. ऐप में ‘ट्रांसफर मनी’ सेक्शन में ‘चेक बैंक बैलेंस’ पर क्लिक करें।
4. अकाउंट चुनें और यूपीआई पिन डालकर कंफर्म करें।
8. पासबुक से बैलेंस चेक करने का पारंपरिक तरीका
- पासबुक अपडेटेड होनी चाहिए।
- नजदीकी ब्रांच जाकर बैंक टेलर मशीन में पासबुक एंट्री करें।
- अपडेटेड ट्रांजैक्शन और बैलेंस की जानकारी प्रिंट होगी।
9. ब्रांच में जाकर बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया
- नजदीकी एसबीआई ब्रांच जाएं और पासबुक लेकर जाएं।
- बैंक कर्मचारी से बैलेंस चेक करने के लिए कहें।
- यदि फॉर्म भरने को कहा जाए, तो उसे सबमिट करें।
- हालांकि, आजकल ऑनलाइन तरीकों से बैलेंस चेक करना अधिक सुविधाजनक है।
बैंक बैलेंस चेक करना क्यों है जरूरी?
नियमित रूप से बैंक बैलेंस चेक करना जरूरी है ताकि ट्रांजैक्शन करते समय हमें पता हो कि अकाउंट में कितना फंड उपलब्ध है।
जब फंड ट्रांसफर नहीं होता, तो बैलेंस चेक करके यह पुष्टि कर सकते हैं कि पैसे डेबिट हुए हैं या नहीं।
एसबीआई टोल फ्री नंबर
- 1800 1234
- 1800 2100
- 1800 11 2211
- 080-26599990
- 1800 425 3800
फास्टैग बैलेंस चेक करने और रिचार्ज करने का तरीका
- एसबीआई योनो ऐप में ‘फास्टैग’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फास्टैग ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करके बैलेंस चेक करें।
- मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर बैलेंस देखें और रिचार्ज करें।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com